पुलिस मुख्यालय दफ्तर से लगे गरियाबंद शहर का डाकबंगला वार्ड बन गया है अपराध का लैण्डमार्क
■ अपराधी लगातार दे रहे है छोटे-बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम
■ 10 दिनों के भीतर तीन चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले 6 मुजरिमों को भेजा गया है जेल
गरियाबंद शहर जो लगभग 6 लाख की आबादी वाला जिले का मुख्यालय है और इस जिले को प्राकृतिक सुंदरता और घने जँगलों के लिए छत्तीसगढ़ में जाना जाता है , किन्तु कुछ वर्षों से यहाँ अपराधों का ग्राफ़ बढ़ता ही जा रहा चोरी-लूट, नशाखोरी, अवैध नशा का कारोबार, तश्करी, अवैध वन्यप्राणियों का शिकार, हीरा एवं बहुमूल्य खनिज की तश्करी और अवैध मादक तत्वों का व्यापार बहुत अधिक बढ़ गया है ; बेशक ही जिला पुलिस बल ने बड़ी-बड़ी कार्यवाहियों के द्वारा इन पर नकेल कसने का सिलसिला भी शुरू किया है जिसमें नक्सली जैसे बेहद गंभीर समस्या पर लगभग सफलता प्राप्त भी किया गया है।
लेकिन जिला मुख्यालय के शहर के बिल्कुल बीच में घनी आबादी वाले इलाके डाकबंगला जो पुलिस मुख्यालय के बेहद करीब है और लगभग सिटी कोतवाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामान दूरी में आता है जो पिछले कुछ वर्षों से अपराधियों के लिए अपराध का गढ़ बन चुका है, पिछले कुछ वर्षों से शहर के इस इलाके में आपराधिक गतिविधयाँ बहुत बढ़ चुकी है, शहर एवं उस वार्ड के निवासियों के लिए डर जैसा माहौल रहता लोग अपने घरों में स्वयं एवं अपने वाहन और मूल्यवान चीजों के प्रति बेहद डरे हुए होते हैं कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए, पुलिस बल एवं उच्चाधिकारियों के रहते हुए भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहें है।
लोगों का पुलिस प्रशासन से मांग है कि संबन्धित और संवेदनशील इलाके में चिन्हित या आदतन अपराधियों को लगातार अपने राडार में रखकर उनसे पूछताछ होती रहे और रात्रिगश्त संवेदनशील इलाकों में अधिक से अधिक हो एवं चिन्हित क्षेत्रों में पुलिसबल की मौजूदगी हमेशा रहे ताकि अपराधी किसी भी अपराध करने के बारे में न सोंचे और उन्हें अपराध करने से पूर्व अपराध के प्रति डर हो।
हाल ही में सिटी कोतवाली क्षेत्र में तीन चोरी के वारदात हुए है जिसमें 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है जिसमें 13 जुलाई के एक चोरी प्रकरण के चोर को पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है
मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत डाकबंगला पारा गरियाबंद का है जहां के प्रार्थी मो० अल्ताफ मेमन पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 50 साल निवासी डाकबंगला पारा के द्वारा अपने घर बाहर रखे स्कूटी क्र. सीजी 04-केयू-8227 को दिनाँक 13.07.2021 के दोपहर करीबन 2-3 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 193/2021 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान पारुल माथुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर डाकबंगला निवासी नन्चु उर्फ फलेश्वर बघेल को पुलिस हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना तथा ग्राहक की तलाश करते देवभोग जाना एवं ग्राहक नहीं मिलने पर स्कूटी को कोयला भट्ठा राईस मिल के पीछे डोंगरीगांव के पास झाड़ियों में छिपकर रखना स्वीकार किया गया जिसे आरोपी के नाशनदेही पर बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड ने माननीय न्यायालय गरियाबंद में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियो, उप निरीक्षक चन्दन मरकाम, प्र०आर० कुबेर बंजारे, आर० मुरारी यादव, शिवलाल तिर्की,अश्विनी पटेल, नगर सैनिक रविशंकर सोनवनी की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:-
फलेश्वर पिता भुवन लाल बघेल उम्र 24 साल निवासी डाकबंगला पारा गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद(छ०ग०)
Leave A Comment