ब्रेकिंग न्यूज़

छिंदौला हाई स्कूल भवन निर्माण माँग के लिए प्रभारी मंत्री के पास मानिकपुरी के साथ पहुँचे ग्रामवासी

बुधवार को गरियाबंद जिले के नये प्रभारी मंत्री, छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का प्रथम प्रवास हुआ जिसमें उसके  ऐतिहासिक स्वागत के लिए असंख्य कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया जिसमे गरियाबंद से 6 किमी पर लगे ग्राम पंचायत छिंदौला के ग्राम निवासी एवं कॉंग्रेसी कार्यकता सुरेश मानिकपुरी जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस गरियाबंद के साथ प्रभारी मंत्री से ग्रामीणों ने हाई स्कूल में भवन के लिए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को मुलाकात कर ज्ञापन सौपा जिसमें छिंदौला में संचालित हाई स्कूल को आज पर्यंत तक आनन फानन संचालन माध्यमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष में हो रहा है, जो पर्याप्त नहीं है और भवन नहीं होने की स्थिति में हाई स्कूल संचालन में  बच्चों सहित शिक्षकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही अप्रैल 2020 से हाई स्कूल छिंदौला को संकुल का दर्जा भी मिल गया है । संकुल बनने के बाद संकुल संचालन हेतु कमरों  की आवश्यकता और भी बढ़ गई है जिसको प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने संज्ञान में लेते हुए अतिशीघ्र भवन निर्माण का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है, ज्ञापन सौपने हेतु मानिकपुरी के साथ ग्रामीण सहित तुलश सोनवानी ब्लाक अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस भगवानी साहू ब्लाक उपाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस डिगेश साहू, याद राम साहू ,लीलेश्वर साहू ,सरजू दास,तुलशी सोनवानी,हेमलाल,भुखन लाल सोनवानी,तीरथ दास, ललित सूर्जाल आदि उपस्थित रहे।

संबंधित तस्वीर

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).