अधियाँ, बटियाँ, रेगहा में पंजीयन कराने में सहमति के लिए नहीं होगी जटिलता- भगत ; देखें वीडियो
- गरियाबंद जिला पहले से संपन्न, प्राकृतिक सुंदरता एवं सड़के अच्छी
- अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिश के लिए, दिए कलेक्टर को निर्देश
- पंजाब कंटेण्ड फोर्टिफाइड धान का उठाव ही बचा, राज्य कोटे का उठाव हुआ पूरा
- छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसदों के रहते मोदी जी ने मन्त्रिमण्डल में दिया गोल लड्डू
//पत्रकारों के सवाल पर//
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिला पहले से ही सम्पन्न जिला है सड़के अच्छी है और प्राकृतिक सुंदरता मनमोहक है, वही किसानों के धान बेचने के पंजीकरण प्रक्रिया को जटिल बनाए जाने के संबन्ध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें किसानों को कोई कठिनाई नही होगी भुइयाँ रिकार्ड को कैरी फॉरवर्ड किया जाता है, वन अधिकार पट्टा के पंजीयन में जो दिक्कत आती थी उनको सुधार कर लिया गया है और इस बार नए कॉलम के पंजीयन के अनुसार कुल रकबा में दलहन, तिलहन, पौधरोपण, किया गया उनका पंजीयन होगा और अधियाँ, बटिया, रेगहा बोने वाले किसानों का पंजीयन और नम्बरदार किसान को भी सहमति लेकर पंजीयन करवाने में भी कोई दिक्कत नही होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा खाद्य सुरक्षा समिति का होगा, जिले में निर्माण राजिम विधायक को जिमेदारी दी एवं समीक्षा बैठक में अकारण अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर सख्ती से पेश आते हुए कहा कि मैंने कलेक्टर को निर्देशित कर दिया है कारण बताओ नोटिश जारी करने के लिए, महत्वपूर्ण बात छत्तीसगढ़ के भाजपा राजनेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर बोले कि सभी संभागों में 9 सांसद चुने जाने वाले छत्तीसगढ़ के भाजपाइयों को पता चलना चाहिए कि केंद्र में कितनी अहमियत है छग के नेताओ की जो मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में गोल-गोल लड्डू दिए हैं।
Leave A Comment