ब्रेकिंग न्यूज़

अधियाँ, बटियाँ, रेगहा में पंजीयन कराने में सहमति के लिए नहीं होगी जटिलता- भगत ; देखें वीडियो
  •  गरियाबंद जिला पहले से संपन्न, प्राकृतिक सुंदरता एवं सड़के अच्छी

  • अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिश के लिए, दिए कलेक्टर को निर्देश

  •  पंजाब कंटेण्ड फोर्टिफाइड धान का उठाव ही बचा, राज्य कोटे का उठाव हुआ पूरा

  • छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसदों के रहते मोदी जी ने मन्त्रिमण्डल में दिया गोल लड्डू
  बुधवार को गरियाबंद जिला प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का दौरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें अपने जाने पहचाने तेज तर्रार अंदाज़ में जिले के सभी अधिकारियों से औपचारिक परिचय लिया एवं कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लिया जिसमें उसने जिले में प्रशानिक कसावट करते हुए सभी विभागों से जानकारी लिया लगभग 4 घण्टे के मैराथन बैठक में उन्होंने एक एक विभाग से सिलसिलेवार जानकारी ली और जहाँ उनको कमी नजर आयी वहाँ उन्होंने उसे ठीक करने के निर्देश भी दिए राजिम विधायक शुक्ल और गरियाबंद जिले के उनके निकटतम माने जाने वाले कॉंग्रेसी नेता जनक राम ध्रुव सहित जिला पंचायत अध्यक्षा स्मृति ठाकुर उपाध्यक्ष संजय नेताम और जिला  कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उनके साथ सभाकक्ष में उपस्थित रहे, उन्होंने प्रमुख रूप से लोकसेवा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले कार्य जिसमें बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण जैसे कार्य सुपेबेड़ा में किडनी पीड़ितों के इलाज, सोलर लाइट, शुध्द पेयजल, लो-वोल्टेज की समस्या से निदान और मुख्य रूप से सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से निपटने के लिए ग्रामीण स्तर पर मितानिनों के पास दवाई की उपलब्धता के संबन्ध में जानकारी ली जिसमें अमितेष शुक्ल ने कहा कि जिले में अगर कोई भी समस्या आती है तो प्रभारी मंत्री के संज्ञान में अवश्य लाएँ ताकि तत्काल समस्या को हल किया जा सके।
 
 

//पत्रकारों के सवाल पर//

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिला पहले से ही सम्पन्न जिला है सड़के अच्छी है और प्राकृतिक सुंदरता मनमोहक है, वही किसानों के धान बेचने के पंजीकरण प्रक्रिया को जटिल बनाए जाने के संबन्ध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें किसानों को कोई कठिनाई नही होगी भुइयाँ रिकार्ड को कैरी फॉरवर्ड किया जाता है,  वन अधिकार पट्टा के पंजीयन में जो दिक्कत आती थी उनको सुधार कर लिया गया है और इस बार नए कॉलम के पंजीयन के अनुसार कुल रकबा में दलहन, तिलहन, पौधरोपण, किया गया उनका पंजीयन होगा और अधियाँ, बटिया, रेगहा बोने वाले किसानों का पंजीयन और नम्बरदार किसान को भी सहमति लेकर पंजीयन करवाने में भी कोई दिक्कत नही होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा खाद्य सुरक्षा समिति का होगा,  जिले में निर्माण राजिम विधायक को जिमेदारी दी एवं समीक्षा बैठक में अकारण अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर सख्ती से पेश आते हुए कहा कि मैंने कलेक्टर को निर्देशित कर दिया है कारण बताओ नोटिश जारी करने के लिए, महत्वपूर्ण बात छत्तीसगढ़ के भाजपा राजनेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर बोले कि सभी संभागों में 9 सांसद चुने जाने वाले छत्तीसगढ़ के भाजपाइयों को पता चलना चाहिए कि केंद्र में कितनी अहमियत है छग के नेताओ की जो मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में गोल-गोल लड्डू दिए हैं।

 
देखे विडियो नीचे
 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).