छत्तीसगढ़ कला मंच के पदाधिकारियों ने की जनपद सदस्य बीरेंद्र ठाकुर से सौजन्य भेट
छत्तीसगढ़िया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी श्री बीरेंद्र ठाकुर सभापति, जनपद पंचायत गरियाबन्द एवं ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस गरियाबन्द से मुलाकात कर छत्तीसगढिया आदिवासी कला मंच के स्थापना के बारे अवगत कराया। श्री ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि छतीसगढिया आदिवासी कला मंच एक ऐसा माध्यम बनेगा जो आदिवासी फनकारों को देश दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करेगा तथा ये मंच उपलब्धि हासिल करेगा। छतीसगढिया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि छत्तीगढिया आदिवासी कला मंच का गठन किया जा चुका है। पूरे छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला मंच है जहाँ पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासी फनकारों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।इस मंच के माध्यम से लेखन गायन नृत्य चित्रकला के अलावा सभी प्रकार के कलाकारों को मंच देने का प्रयास किया जाएगा।
श्री ठाकुर द्वारा 4000 रुपये सहयोग राशि प्रदाय किया गया। उक्त भेट में जितेंद्र नेताम, पूरणमल ध्रुव, कमलेश मांझी "उजाला", तरकेश मरकाम, उमेश तिरधारी, मेमन मरकाम सामिल रहे ।
Leave A Comment