Viral Photo Of Sun In Red: सूरज की लाल रंग की सिंदूरी तस्वीर हुई वायरल
कभी अंतरिक्ष (Space) से धरती (Earth) की तो कभी धरती से अंतरिक्ष की तस्वीर हमेशा ही लोगों को रोमांच से भर देती है. बिल्कुल ऐसे ही धरती से ली गईं सूरज की तस्वीरें बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसी बीच एक एस्ट्रोफोटोग्राफर ने सूरज की बेहद साफ और अद्भुत तस्वीर ली है. आप जान कर दंग रह जाएंगे कि यह तस्वीर एक लाख तस्वीरों से मिल कर बनाई है.
अब तक की सबसे साफ तस्वीर
आप इस तस्वीर को देख सकते हैं यह इतनी साफ है कि इसमें बना विस्फोट (solar flare) भी साफ दिख रहा है. इस तस्वीर को एस्ट्रोफोटोग्राफर ऐंड्रू मैककार्थी (Andrew McCarthy ) ने लिया है और उनका कहना है कि 230 मेगापिक्सल की यह तस्वीर उनकी ली हुई अब तक की सबसे साफ तस्वीर है. आपको बता दें कि ऐंड्रू मैककार्थी तीन साल से सूरज और चांद की तस्वीर ले रहे हैं.
Leave A Comment