ब्रेकिंग न्यूज़

इस कंपनी के शेयर में 10 दिन में आई 45% की तेजी,दनादन लग रहा अपर सर्किट

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर फिर अपर सर्किट में हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 13.67 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों में करीब 24 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर पिछले दिनों 28 अप्रैल 2023 को अपने 52 हफ्ते के लो लेवल 9.35 रुपये पर पहुंच गए थे। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 72 रुपये है।

10 दिन में कंपनी के शेयरों में 45% का उछाल

ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों में पिछले 10 दिन में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 10 दिन में 45 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9.27 रुपये के स्तर पर थे। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर गुरुवार 11 मई 2023 को बीएसई में 13.67 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप का मार्केट कैप बढ़कर 2758 करोड़ रुपये हो गया है।

2 साल में 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड पिछले 2 साल में 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने अगस्त 2021 में शेयरहोल्डर्स को 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 4 शेयर पर 1 बोनस स्टॉक दिया है। ब्राइटकॉम ग्रुप ने मार्च 2022 में 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए।

दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा ने लगाया है बड़ा दांव

दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा के पास ब्राइटकॉम ग्रुप के 2,50,00,000 शेयर या 1.24 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शंकर शर्मा की हिस्सेदारी की करेंट वैल्यू 34.15 करोड़ रुपये के करीब है। ब्राइटकॉम ग्रुप में प्रमोटर की हिस्सेदारी 18.47 पर्सेंट है। जबकि बाकी की पब्लिक शेयरहोल्डिंग है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 


#sharemarket #stockmarket #nifty #sensex #investing #trading #nse #bse #stockmarketindia #stocks #indianstockmarket #investment #stockmarketnews #banknifty #finance #money #intraday #intradaytrading #investor #niftyfifty #dalalstreet #sharemarketindia #sharemarketnews #stockmarketinvesting #business #sharemarkettips #stock #india #indiansharemarket #rakeshjhunjhunwala

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).