कोविड-19 के बावजूद कृषि निर्यात में 30 प्रतिशत वृद्धि दर्ज
कोविड-19 की स्थिति के बावजूद भारत ने पिछले वर्ष कृषि निर्यात में वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एम. अंगामुथु ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि पिछले वित्त वर्ष में एक दशमलव तीन लाख करोड़ रुपये का कृषि निर्यात किया गया जबकि इसके पिछले वर्ष में यह एक दशमलव एक लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी ने भारत को दुनिया भर में विश्वसनीय और पौष्टिक अनाज उपलब्ध कराने का अवसर दिया। डॉ अंगामुथु ने आशा व्यक्त की कि इस वित्त वर्ष में भारत का कृषि निर्यात 20 से तीस प्रतिशत बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जैविक उत्पादों के निर्यात में भी 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई। डॉ अंगमुथु ने बताया कि यूरोप, अमरीका और पश्चिम एशिया में जड़ी-बूटियों और औषधीय उत्पादों की भारी मांग बढ़ी है और भारत इन उत्पादों के निर्यात की सभी विकल्पों का पता लगाएगा।
Leave A Comment