ब्रेकिंग न्यूज़

गरियाबंद में 4 हजार डोस वैक्सीन के साथ शुरू हुआ तीसरे चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अंत्योदय कार्डधारी को 18 से 44 वर्ष टीकाकरण में मिलेगी पहले प्राथमिकता

 
 गरियाबंद जिले में तीसरे चरण का टीकाकरण 1 मई, शनिवार  से प्रारंभ हो जाएगा । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है । कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने बताया कि आज  जिले को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिये  वैक्सीन का 4 हजार डोज़ प्राप्त हुए हैं । कलेक्टर  क्षीरसागर ने बताया कि आज मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में तीसरे चरण की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी  कर ली गई है । 1 मई के लिए  वैक्सीन  के 4 हजार  डोज़ प्राप्त हो गए हैं । इसके लिए जिले के  पांचों विकासखंड में डोज़  दिए जाएंगे । आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने  निर्देशित किया कि अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवारों को पहले टीकाकरण किया जाए। जिले में लगभग 45 हजार अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवार हैं। जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पहले  क्रम में वैक्सीनेशन किया जाएगा । शेष को भी वेक्सीन दिया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र तक के आयु वर्ग के लोगों से अपील की है कि  टीकाकरण अवश्य करवाएं एवं समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों को टीकाकरण हेतु सहयोग करें । ज्ञात है कि जिले में  45 वर्षों से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण भी जारी है। शुक्रवार शाम आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल , स्वास्थ्य  मंत्री श्री टी एस सिंहदेव  ,मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं  वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे  ।
जिला स्तरीय वीसी कक्ष में कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल , जिला पंचायत सीईओ  चंद्रकांत वर्मा,अपर कलेक्टर  जे आर चौरसिया, पुलिस उप अधीक्षक  सुखनंदन राठौर, सीएमएचओ नवरत्न एवं डीपीएम  डॉ रीना मौजूद थे ।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).