- Home
- छत्तीसगढ़
-
मैनपुर । गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग अब ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मदद से कोरोना जांच के सेंटर ग्रामीण इलाकों में भी लगा रहा है. ताकि ग्रामीण इलाकों के लोगों के कोरोना टेस्ट किया जा सके.एवं लोगो को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक अभियान चला रही है, शुक्रवार को तुहामेटा के आश्रित ग्राम कोनारी में स्वास्थ्य विभाग ने स्थानिय जनप्रतिनिधियों की मदद से तुहामेटा के ग्राम कोनारी में कोरोना टेस्ट शिविर लगाया है. जिसमे कुल 10 लोगो का टेस्टिंग सैंपल लिया गया जिसे एंटीजेन टेस्टिंग किया इसमे सभी ग्रामीणों का सैंपल निगेटिव रहा।
सभी ग्रामीणो का सैंपल निगेटिव
ग्रामीणों एवं युवा नेता पिलेश्वर सोरी ने स्वास्थ्य विभाग धन्यवाद ज्ञापित किया की स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम में आकर शिविर लगाकर कोरोना संदिग्घ लोगो की टेस्टिंग किया एवं लोंगो को जगरूक किया। इस शिविर में पिलेश्वर सोरी सदस्य कमार विकास अभिकरण गरियाबंद , धरमीन सोरी ग्राम पंचायत तुहामेटा उपसरपंच , देवराम नागेश ग्राम पंचायत तुहामेटा सचिव , रोजगार सहायक चैनसिग मरकाम, मैनपुर अस्पताल से डा पारेश्वर नागेश,नरेश गौरी चौहान नरेश श्यामा नागेश एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
-
यह घटना गरियाबंद के आमदीपारा का है जहां एक कोरोना मरीज़ होम आइसोलेशन में रहते हुए बुधवार को रात तकरीबन 3 बजे मरीज़ की मृत्यु हो गयी, मुस्लिम समाज के समाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि मृतक की हालत रात 2 बजे अत्यधिक बिगड़ गयी, जिसे किसी तरह अस्पताल लाया गया जहाँ उसका ऑक्सीजन लेवल बहुत ही कम होने के कारण इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गयी और उनका अंतिम संस्कार करने के लिए उनके घर में मृतक का पिता बुजुर्ग और बीमार है औऱ वहीं उनका भाई भी दिव्यांग होने कारण अंतिम संस्कार करने में असमर्थ था,
घर में सभी लोग बीमार होने के कारण और अंतिम संस्कार करने में असमर्थ होने से घर वालों ने मदद की गुहार लगाई जिसमें किसी ने मदद नही और मुस्लिम समाज के युवकों को यह बात पता लगने से उनके सदस्य सहितघर वालों की सहमति से पार्थिव शरीर को पीपीई किट पहन कर पूरे हिन्दू रीति रिवाज़ के साथ सुपुर्दे ख़ाख किया गया जमात के सदस्यों ने जानकारी दी कि वे अब तक 10 से अधिक पार्थिव देह का हिन्दू परम्परा अंतर्गत अंतिम संस्कार कर चुके हैं।और इस मानव धर्म के बारे में जब लोगों ने सुना तो मुस्लिम जमात के युवकों की सभी जगह सराहना की जा रही है। -
छतीसगढ़ में कॉंग्रेस की सरकार बनते ही लगातार यहाँ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जनहित में कई कार्य किये ह कॅरोना महामारी में जहाँ सभी राज्य रोकथाम रोकने के लिए छतीसगढ़ से पीछे है और केंद्र ने वेक्सीनेशन पर युवाओ में जो भार डाला था , *ऐसे समय मे छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के युवाओ को फ्री वेक्सिनेशन की पहल से पूरे देश मे छतीसगढ़ की इस पहल की सराहना हो रही है ।*
*जुल्फिकार ने बताया कि युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष कोको पाढ़ी जी के नेतृत्व में* ,युवा कॉंग्रेस का एक एक कार्यकर्ता एक मई को युवाओ को वेक्सिनेशन लगवाने की मुहिम से जोड़ेगी ओर 30 अप्रैल को आभार *भूपेश सरकार के नाम से छतीसगढ़ में सोसल मीडिया के माध्य्म से छतीसगढ़ सरकार ओर मुख्यमंत्री जी का आभार करेगी*
साथ ही *जुल्फिकार ने युवाओ से अपील की है आप सभी वेक्सिनेशन जरूर लगाए और युवाओ को प्रेरित भी करे* धन्यवाद
टीकाकरण के तीसरे चरण की 1 मई से शुरुवात
18 वर्ष के ऊपर सभी का होगा टीकारण
covid Vaccination के लिए 28 अप्रेल से रजिस्ट्रेशन प्राम्भ हो चुका है
विजिट करे https://t.co/gExGcGEBYJ
आभार भूपेश सरकार
आभार छतीसगढ़ सरकार -
मैनपुर । युवा कांग्रेसी नेता एवं कमार विकाश अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने आज से सरकार द्वारा प्रारंभ होने वाले 18+ वैक्सीनेसन कार्यक्रम का स्वागत किया है उन्होंने क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घर से ही अपने मोबाइल के जरिये ऑनलाइन वेक्सिनेशन पंजीयन के लिए आज ही व वेबसाइट www.cowin.gov.in में जाकर अपने एवं अपने परिवार के लोगो ऑनलाइन स्लोड का पंजीयन करे , उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर युवाओ में भी देखा जा सकता है 18 वर्ष से 44 वर्ष के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए उन्होंने बताया की वैक्सीनेशन के लिए 18 साल से ऊपर वाले लोग आज शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 1 मई से टीका लगेगा अबतक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे लेकिन 1 मई से देश में 18 साल और इससे ऊपर का हर व्यक्ति टीका लगवाने के लिए पात्र होगा। 18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा जो बुधवार यानी आज शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा। अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी पूरी की जा सकेगी। कोविन ऐप और आरोग्य सेतु के जरिए कोई व्यक्ति परिवार के चार सदस्यों का कोरोना वैक्सीनेशन करवा सकता है। सोरी ने बताया कि 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प पहले की तरह मौजूद है। सरकारी केंद्रों में यह टीका मुफ्त में लगेगा लेकिन निजी/प्राइवेट अस्पतालों में लगवाने पर 250 रुपये प्रति खुराक देना होगा।
-
1 मई से 18 प्लस लोगों का वैक्सिनेशन होना है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को एक मई से वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सिनेशन का यह तीसरा चरण होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल, बुधवार से शुरू हो रहा है. इस नई व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार ने नई पॉलिसी तैयार की है. 18 से 45 वर्ष के बीच के युवा बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगवा पाएंगे. रजिस्ट्रेशन मैनडेटरी यानी आवश्यक होगा.
बता दें कि देश में फिलहाल दो तरह की वैक्सीन लगाई जा रही है कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशिल्ड (Covishield). यह जरूरी है कि जिस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई हो, नंबर आने पर दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगवानी होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय समेत केंद्र सरकार की कई विंग की ओर से बताया जा चुका है कि वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या होगी.कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन?
सरकार की ओर से पीआईबी ने रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस बताया है. कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पहले की ही तरह है. आपको कोविन पोर्टल (https://selfregistration.cowin.gov.in/) पर या आरोग्य सेतु ऐप के जरिये वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.ये रहा पूरा प्रॉसेस:
- https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा.
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा. इसे 180 सेकेंड के अंदर डालना होगा.
- फिर सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है.
- फोटो पहचान के लिए आधार के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड और वोटरआईडी का विकल्प है.
- कोई एक विकल्प चुन कर अपना आईडी नंबर डालना है.
- फिर अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी.
- इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा.
- सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधानुसार उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं.
- जब आपका नंबर आए तो जाकर वैक्सीन लगवा लें.
-
सितानदी उदन्ती अभ्यारण्य के रिसगाव रेन्ज मे कल से ही हाथियो का आगमन हो गया था जहा आसपास के ग्रामीण फसल बचाने हाथियो के साथ छेडछाड करते रहे ढोल नगाडे फटाके फोड कर हाथियो को भगाते रहे वही आज फिर पुनः राजापडाव के जंगल से हाथियो को रिसगाव के जंगल की ओर भगाया गया था जहा जंगल मे हाथी विचरण कर रहे थे आसपास के रिसगाव ,आमाबहार ,जोरातरई, करका ,ढोलसरई, कुशियारबरसा व आसपास के ग्रामीण फीर हाथियो को भगाने आये जहा वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही वन विभाग के अधिकारियो द्वारा बार बार हिदायत भी दिया जा रहा था की हाथियो के पास मत जाओ हाथी उग्र है कभी भी हमला कर देगे वही ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर ब्लाक के ढोलसरई का युवक अशोक कुमार मरकाम हाथी के नजदीक पहुच गया हाथी को आता देख भागने लगा जहा पैर फिसलने के कारण गिर गया जिसे हाथी ने सूड से उठा कर कीसी फुटबाल की भाति पटक दिया जहा मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई
वही वन विभाग के उप निदेशक आयुस जैन ने बताया की रिसगाव के कक्ष क्र 408 मे यह घटना हुई ग्रामीणो को वन विभाग के टीम द्वारा बार बार समझाया जा रहा था नजदीक न जाये इतने मे एक युवक नजदीक पहुच गया युवक के गिरने यह घटना हुआ अभी युवक को हास्पिटल ले गये है डाक्टर की पुष्टी के बाद ही बता पाऊंगा। -
अरुण सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित कोविड आइसोलेशन केअर सेंटर में बैठक आयोजित कर एक सप्ताह के कार्यों की समीक्षा की गई ।बैठक में प्रशाशन,निगम व स्वस्थ विभाग के सहयोग और उपलब्धता पर संतोष प्रकट किया गया साथ ही डाक्टर,नर्सिंग स्टाफ,अटेंडेंट,सुरक्षा,वोलेंटियर्स ने अपना अपना फीड बैक दिय्या ,साथ ही मरीजो को मिलने वाले भोजन ,चाय,नाश्ता,और गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया गया,सबसे महत्वपूर्ण घर जैसी सुविधा और परिवारजनों से उनके फीड बैक लेने की बेहतर व्यवस्था को सबने सराहा और अटेंडेंट और अरुण सिंह सिसोदिया ने नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर के लगातार राउंड पर जा कर हाल जानने के प्रक्रिया को और मजबूत करने हेतु सुझाव दिया।आज की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में डॉक्टर प्राची वानखेड़े,डाक्टर शानू मसीह,मेडिकल कंसलटेंट इमानुअल जी,सेंटर प्रबंधक राजीव यादव,सह प्रबंधक राजू पाल,कोविड सेंटर संचालक टीम गौरव श्रीवास्तवा,सुमित सिंह,स्वप्निल जैन,सरसिज घोष,माशु अस्मत आलम,आसिफ अंसारी,राहुल गुप्ता,सत्यप्रकाश व पूरे नर्सिंग स्टाफ ने उपस्तित हो अपने विचार और जानकारियां उपलब्ध कराई।
-
महासमुंद/ महामारी का प्रकोप आज समूचे पूरे प्रदेश भर में व्यापक रूप धारण कर चुका है । और महासमुन्द जिले मे भी बढ़ता ही जा रहा है । इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लगातार पूरी कोशिश की जा रही है। इस महामारी की रोकथाम के लिए पंचायत प्रतिनिधि भी अपने अपने तरीके से प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी मे बेल्सोंडा सरपंच एवम् भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल की अध्यक्ष श्रीमती भामिनि पोखन चंद्राकर की पहल पर सरपंच संघ महासमुन्द ने कलेक्टर डोमन सिंह एवम् जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा को कोरोना पीड़ितों की सहायता हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदी हेतु 40,000/ का चेक भेंट किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती चंद्राकर के साथ अध्यक्ष सरपंच संघ महासमुन्द वीरेंद्र चंद्राकर,सरपंच कांपा गजानंद साहू,सरपंच साराडीह साजन यादव तथा ग्राम बेल्सोंडा की उपसरपंच एवम् भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी जितेंद्र चंद्राकर एवम् खरोरा के सरपंच प्रतिनिधि देवदत्त चंद्राकर उपस्थित थे।
-
राज्य शासन के द्वारा जारी किए गाइडलाइंस में कोरोना जाँच के बाद लक्षण दिखने वाले मरीजों की जाँच रिपोर्ट में विलंब होने पर प्राथमिक दवाई के विवरण दिए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है जिसमें मितानिन कार्यकर्ता अपने गाँव की कमान संभालेंगी जिसमें गरियाबंद जिले की लगभग 2500 मितानिन कार्यकर्ता शामिल होंगी, वैसे 2 साल से मितानिन कार्यकर्ता अपने अपने गाँव में कोरोना महामारी के प्रति लोगो को जागरूक कर रही हैं जिसमें शारिरिक दूरी, मास्क और हाथ धोना शामिल है, और वर्तमान में कोरोना जांच के लिए प्रेरित भी कर रही हैं जो कि यह सभी काम निःस्वार्थ सेवा भाव के माध्यम से विगत कई वर्षो से स्वास्थ्य के प्रति करती आ रही हैं।
अब ग्राम के पारा एवं मोहल्ले के मितानिन दीदी अपने गाँव की कमान कोरोना दवाई वितरण के लिए भी संभालेंगे वे चिन्हित संक्रमित व्यक्ति एवं उनके संपर्क में आए लोगों को और लक्षण दिखने वालों को कोरोना किट दवाई दे सकेंगे।जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मितानिन को 20 किट दवाई उपलब्ध करायी जा रही है। जो अपने गांव में दवाई का वितरण करेंगी। जो किसी संक्रमित के सम्पर्क में आये हों या जिनमे लक्षण दिखाई दे रहे हो उन्हें प्रारंभिक तौर पर गांव में दवाई उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार से मितानिनों को दवाई वितरण का काम शुरू हो गया है। सीएचएमओ ने बताया कि इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। एक तो उन्हें दवाई के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नही पड़ेगी दूसरा दवाई लेने में लोगो की शंका दूर होगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन की इस पहल से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा और कोरोना महामारी से एक बार फिर जंग जितने में आसानी होगी।आंकड़ो पर गौर करे तो बीते कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है। लोग बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे है। आंकड़ा कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहा है। सही जानकारी और समय पर उपचार नही मिलना भी इसका बड़ा कारण माना जा रहा है।ऐसे में यदि गांव में लोगो को दवाई उपलब्ध होगी तो लोगो को समय पर उपचार मिल जाएगा और लोग संक्रमित होने से बच जाएंगे। - गरियाबंद ।■ *थाना पीपरछेड़ी की त्वरित कार्यवाही*मामला थाना पीपरछेड़ी अंतर्गत ग्राम कोपेकसा का है जहां के एक प्रार्थी ने थाना पीपरछेड़ी में आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक व्यक्ति दवाई बेचने की बात करते हुए नाम पता पूछ लिया और घर आकर पिस्टल दिखाकर इनके बेटे और बेटी को अपने पार्टी में ले जाने की धमकी देने लगा जिस पर प्रार्थी के द्वारा मना करने पर इनके बेटे और बेटी को पार्टी में न ले जाने की एवज में रकम उगाही करने लगा जिस पर प्रार्थी द्वारा क़िस्त क़िस्त में क्रमसः 30 हजार, 35 हजार तथा 27 हजार कुल 92 हजार रुपये दिया गया कि रिपोर्ट पर थाना पीपरछेड़ी में अपराध क्रमांक 03/2021 धारा 384, 386 भादवि कायम किया गया।मामले की जानकारी जिला के आला अधिकारियों को दी गयी जिसके उपरांत पुलिस कप्तान गरियाबंद भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित कर थाना प्रभारी पीपरछेड़ी के नेतृत्व में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने जुर्म कबूल कर बताया कि इनके द्वारा स्वयं को नक्सली बताकर पिस्टल दिखाकर प्रार्थी से 92 हजार रुपये की उगाही की है। जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि पीताम्बर प्रधान, प्र०आर० लाखेश्वर निषाद, रामेश्वर महिलांगे, आर० कुलीप ठाकुर, महताब अहमद, संतोष जांगड़े की सराहनीय भूमिका रही।गिरफ्तार आरोपी-विष्णु क्षत्रि पिता जीतू क्षत्रिय उम्र 32 साल निवासी नवापारा महासमुंद जिला महासमुंद (छ०ग०)
-
गरियाबंद जिला ब्यूरो
रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से रायपुर और दुर्ग संभाग के नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका अधिकारी से चर्चा की और पालिका क्षेत्र की समस्याओ और जरूरतो को लेकर जानकारी ली। उनके साथ वीसी में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और विभागीय सचिव भी मौजुद थे। वीसी में गरियाबंद नगर पालिका से नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन एवं नगर पालिका अधिकारी सुश्री संध्या वर्मा वीसी में जुड़े थे।वीसी में चर्चा के दौरान सीएम ने गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओ, व्याप्त समस्याओ और जरूरी मांगो के संबंध में जानकारी ली। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण और गर्मी के दिनो को देखते हुए सभी पालिका क्षेत्र में नगर की सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी संसाधन की कमी हो तो पत्राचार करे शासन तत्काल उपलब्ध करायेंगी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने सीएम से चर्चा करते हुए उन्हे नगर पालिका क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी और आवश्यक मांग भी रखी। इसके अलावा उन्होने गरियाबंद जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो की जानकारी देते हुए गरियाबंद जिले के लिए सीटी स्कैन मशीन, आक्सीजन प्लांट और आक्सीमीटर की मांग की। सीएम ने विश्वास दिलाया कि 15वें वित की राशि में प्रावधान कर इन सभी मांगो की पूर्ति की जाएगी। इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने उन्होने तत्काल विभागीय सचिव को निर्देशित भी किया। वही सीएम ने इन सुझाव भी सराहना भी की और कहा कि प्रत्येक जिलो में सीटी स्कैन मशीन और नगर पालिका क्षेत्र में एक दो आक्सीमीटर की व्यवस्था की जाएगी।
-
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस पूरी तरह से बेकाबू है. संक्रमण की रफ्तार ने जोर पकड़ लिया है, जिसका नतीजा यह है कि राज्य में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. बिगड़ते हालातों के चलते राज्य में पाबंदियां बढ़ाई जा रही है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अब छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. इसी प्रकार गरियाबंद जिले में कलेक्टर ने आदेश में जिले के लौकडाउन को आगे 5 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. स्ट्रीट वेंडर्स, किराना, राशन, फल और सब्जी के लिए आंशिक छूट मिलेगी. लेकिन बिना काम के लोगों को घर से बाहर निकलने की मनाही है.
-
गरियाबंद जिले में लॉकडॉउन 26 अप्रेल से बढ़कर लॉकडॉउन 5 मई तक बढ़ा
-
मेडिकल,पशु आहार,अस्पताल,क्लीनिक,पशु चिकित्सालय को खोलने की छूट
-
उचित मूल्य की दुकान को सुबह 10.30 से 4.30 तक सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए खोंलेने की अनुमति
-
मंडी,ग्रासरी,थोक दुकानो को समान लोडिंग अनलोडिंग करने की समय रात्रि 11 से सुबह 4 बजे तक छूट
-
किराना,मांस,अंडे,मछली,सब्जी दुकानों को सशर्त होम डिलीवरी सुबह 6 से 2 बजे तक छूट
इसके अलवा रायपुुर ,काकेर,बेमेतरा, सूरजपुर और जशपुर में भी लॉकडाउन को 5 मई तक बढ़ाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेंगी. राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे के भीतर की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. इन जिलों के अलावा भी राज्य के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन बढ़ने के आसार हैं. फिलहाल बाकी जिलों में कलेक्टरों को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए पाबंदी लगाने का फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. -
अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर एवम जिला दंडाधिकारी का आदेश देखे
-
-
छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को अपने जिले में स्थिति को देखकर लॉकडाउन लगाने के लिए निर्देश दिए थे जो कि गरियाबंद में भी लॉकडाउन लगने से भयंकर कोरोना महामारी की बढ़ती रफ़्तार कुछ हद तक धीमी हुई है और इस को देखते हुए राजधानी में लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है, गरियाबंद में यह अवधि 26 अप्रैल तक है जिसे युवा कॉंग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अभय ठाकुर ने लॉकडाउन को जिले में और बढ़ाने का निवेदन किया है जिससे कि कोरोना के बढ़ते स्प्रेड को रोक सकें, और युकां अध्यक्ष ने तंज कसते हुए भाजपा नेताओं को कहा है कि इस समय राज्य की जनता को मदद की आवश्यकता है और राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए किन्तु वे राजनीतिक स्वार्थ उनके मन में इतनी हावी हो चुकी है कि वे घर में बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
युकां अध्यक्ष ने राज्य के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि गरीब जनता के हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 58 लाख गरीब परिवारों को राज्य सरकार अपने वहन से दो माह का निःशुल्क खाद्यान्न मुहैय्या करा कर गरीबों की मदद कर रही है क्योंकि लॉकडाउन और कोरोना के कारण गरीबों के पास राशन की समस्या उत्पन्न हो गयी थी और यह बात भाजपा नेताओं को पच नही रही है। -
गरियाबंद । गरियाबंद कोरोना के कहर से जूझ रहा है और इस वक्त सब अपने अपने घरों में बैठे और यहाँ कोरोना मरीज़ो के साथ ऐसी स्थिति भी निर्मित हो जाती है कि वे अपने परिजन की मदद भी नहीं कर पा रहे हैं, किन्तु वही इस घातक महामारी में नगर में कुछ लोग है जो ऐसे विपदा के समय में मदद के लिए स्वयं से सामने आ रहे है कोरोना के इस न्यू म्युटेट स्ट्रेन में देखा गया है की अधिकांश मामलों में ऑक्सीजन की जरूरत मरीज को पड़ रही है और पूरे देश में इसकी किल्लत है जिसे देखते हुए गरियाबंद नगर के युवा कॉंग्रेसी नेता अहसन मेमन सिर्फ एक फोन कॉल से लोगों की मदद कर रहे हैं वे अब तक कईयों मरीज़ो को हॉस्पिटलीज़ कराने से लेकर ऑक्सीजन कैन दिलाने तक कि मदद कर चुके हैं, अहसन मेमन अपने फोन नम्बर को एक हेल्पलाइन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं चाहे मरीज़ दोपहर की चिलचिलाती धूप में मदद के लिए गुहार लगाये या रात के 12 बजे उनके द्वारा जितना मदद हो सकता है वे यह कार्य निस्वार्थ और निःशुल्क कर रहे हैं उन्होंने मरीज़ो को रेफर करने हेतु परिवहन की आवश्यकता होने पर यह व्यवस्था का कार्य भी मेमन के द्वारा किया जा रहा है, वे इस कार्य को निःस्वार्थ भावना से जनता की सेवा भावना के मन से कर रहे हैं और वर्तमान में कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 18 वर्ष की उम्र से सभी को निःशुल्क कोरोना टीका लागये जाने की घोषणा को सराहनीय पहल बताया और मुख्यमंत्री को इसके लिए आभार प्रकट किया है।
-
*निधन*
_________________________*गरियाबंद नगर वार्ड नंबर 01 की निवासी श्रीमती श्याम बाई ठाकुर 80 वर्ष का आकस्मिक निधन आज शनिवार को हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार कार्यक्रम 25 अप्रैल को होगा ।**वह गिरधर ठाकुर प्रधान पाठक संकुल रावनडीग्गी की माता जी थी।* -
सुनील यादव
गरियाबंद/ वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जीवन पूरी तरह से सिमट के रह गया है। जिले में लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव लोगो की संख्या के कारण कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा गरियाबंद जिला को पुर्णतः लॉकडाउन 13 अप्रेल से 26 अप्रेल तक घोषित किया गया है ताकि महामारी के संक्रमण को कम किया जा सके। इस महामारी में चन्द्रकांत वर्मा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के सतत निर्देषन में जिलें में गठित बिहान अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा करोना वारियर्स की भूमिका निभाया जा रहा है। जहां एक तरफ महिलाएं अपनी आजीविका को सुचारू रूप से संचालित कर रही है वही अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी बखूबी रूप से निभा रही है।लॉकडाउन में बिहान की दीदियों के द्वारा किया गया कार्यसमूह की महिलाओं की चार दल जिला स्तर पर बनाया गया है जो कि नगर पंचायत के साथ समन्वय स्थापित कर जिला के शासकीय भवनों,जिला पंयायत इत्यादि में सतत सेनिटाइजेषन का कार्य किया जा रहा। सम्पूर्ण जिले में समूह द्वारा लगातार लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। बिहान की दीदियों के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए घर घर की दिवालो में कोरोना से बचाव के नारे का किया गया जिससे आम जनता पढ़कर जागरूक हो सके । हाथ धुलाई करके लोगो को जागरूक करना। गरियाबंद ब्लाक की बिहान की दीदियों के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए हाथ धुलाई का कार्य, सैनीटायजर का उपयोग, मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बना कर रखने और आवश्यकता पडने पर ही घर से बहार निकलने के लिए प्रेरित किया गया । छुरा विकासखंड की कनिसिंघी संकुल संगठन की अध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर द्वारा एक करोना जागरूकता व उपाय पर वीडियो जारी कर सभी दीदीयों को व ग्रामीण जनों को सुरक्षित व घर में रहने का अनुरोध किया गया है।कोविड-19 टीकाकरण में बिहान की दीदियो का सहयोग नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लगातार कार्य किया जा रहा है। बिहान की दीदियो के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने के साथ साथ विभिन्न ग्राम पंचायतो के टीकाकरण केन्द्रों में बैंक सखी और सीआरपी दीदियो के द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का फार्म भरना, ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर किया जा रहा है । टीकाकरण का मुख्य उददेश्य कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकना एवं लोगो का इस महामारी से बचाव करना है । इसके साथ ही महिलाओं द्वारा टीकाकरण के फायदे व इससे जुडी अन्य आवष्यक जानकारी भी लोगो नियमित रूप से दी जा रही है।इस लंबे समय तक चल रहे महाबंद की स्थिति में ग्रामीणों के समक्ष दैनिक रूप से कम हो रहे आर्थिक स्थिति के कारण बुनियादी आवष्यकताओं की पूर्ति की विकराल समस्या एक चुनौती बन कर सामने खडी हो गयी थी। उनके खातों में पैसे थे, पेंषन की राषि, मनरेगा की राषि व अन्य रूप से राषि थी परंतु बैंको की षाखाएं या तो षहर में स्थित थी या तो गांवो से काफी दूरी पर थी जहां पर आम ग्रामीणों का पहुच पाना काफी कठिन था। ऐसे समय में ग्रामीणों के लिए बिहान से जुडी बैक सखियां वरदान साबित हुई। ये बैंक सखियां न केवल ग्रामीणों क्षेत्रों में पैसे की कमी को पूरा कर रही हैं बल्कि बुजुर्ग, दिव्यागों व असहाय लोगों के घरों तक पहुंच कर अपनी सेवाएं दी जा रही है ताकि पैसो की कमी से उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पडे। वर्तमान लाकडाउन की स्थिति में जिले में कार्यरत कुल 150 बैंक सखियों ने 50 लाख से अधिक की राषि का वितरण इस मुष्किल समय में किया गया।इस महासंकट में शहरों की भांति ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा रही थी। लोगो की आजीविका गंभीर संकट काल के दौर से गुजर रही थी। इस स्थिति में कालाबाजारी, महगाई भी धीरे धीरे अपना पैर ग्रामीण क्षेत्रों में पसार रही थी। जो ग्रामीणजनों को और ज्यादा हासिए पर ले जाने की स्थिति थी।इस दौर में पंचायत व ग्रामीण विकास योजना ग्रामीणों का सहाराविषेषकर मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्य, बिहान के आजीविका के कार्य व छत्तीसगढ़ शासन की महत्वांकाक्षी योजना नरवा, घुरूवा, गरवा, बाडी है। इससे न केवल व्यक्ति स्वंय की आजीविका को सुचारू रूप से चला रहा है वरन समाज को भी उसका लाभ प्राप्त हो रहा है। जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा गौठानों में वर्मी व नाडेप खाद का संग्रहण, बाडी में जैविक सब्जियों व फलों का उत्पादन के साथ साथ समूह की दीदियों द्वारा मासाला निर्माण, सेनेटरी पैड निर्माण, मास्क निर्माण, साबुन निर्माण, विभिन्न खाद्यान इत्यादि जैसे अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है।. लॉकडाउन में सब्जी वेंडर के रूप में कार्यगरियाबंद ब्लाक में बिहान की दीदियो के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने के साथ साथ सब्जियों की पूर्ति करने के लिए सब्जी वेंडर के रूप में स्थानीय गाव में ही ठेले एवं गाड़ी के द्वारा टमाटर, धनिया, भिंडी, लैाकी, मिर्ची, आलू, विभिन्न प्रकार की भाजी आदि सब्जियों का विक्रय किया गया जिससे की लोगो को लॉक डाउन में घर से भर न निकलना पडे और संतुलित फ्रेश सब्जियों उनके द्वार तक प्राप्त हो जाये।कोविड-19 से बचाव का ऑनलाइन प्रशिक्षण राज्य व जिला स्तर से नियमित रूप से प्रदान किया जा रहा है। बिहान की दीदियो के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए ब्लाक स्टाफ के द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया जिसमे वैक्सीन के बारे में जानकारी, सामाजिक दूरी, मास्क लगाना, संतुलित आहार, सामान्य लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर के पास जा के टेस्ट करवाना, बेवजह बहार न निकलना आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया और उनके द्वारा पूछे गये सवालों का निराकरण किया गया । -
सुनील यादव
गरियाबंद– गरियाबंद जनपद पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गरियाबंद कलेक्टर निलेश छीरसागर जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा,जनपद पंचायत सीईओ शीतल बंसल तथा जनपद पंचायत गरियाबंद की जनपद अध्यक्ष लीलेशवरी ठाकुर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जुड़े थे । प्रधानमंत्री द्वारा इस अवसर पर रिमोट से बटन दबाकर पुरस्कार राशि 25 लाख रुपए गरियाबंद जनपद पंचायत के खाते में सीधे हस्तांतरित किया गया ।वहीं पुरस्कार का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर से दिखाया जिसे कुछ ही दिनों में गरियाबंद भिजवाया जाएगा । यह पुरस्कार शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा पारदर्शिता के लिए गरियाबंद जनपद पंचायत को दिया गया है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय पंचायत मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर देश की अन्य कई पंचायतों के साथ गरियाबंद को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया । कार्यक्रम ऑनलाइन तरीके से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर पुरस्कार राशि तत्काल जनपद पंचायत के खाते में हस्तांतरित की और सभी विजेताओं को इसके लिए बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि अच्छा कार्य करने वाले ग्राम पंचायत,जनपद पंचायत और जिला पंचायत को पुरस्कृत करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है इन्होंने ऐसा काम कर दिखाया है जो दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस को अपने गांव में घुसने से रोकने के लिए हर तरह से जरूरी उपाय करें। पिछली बार ग्राम पंचायतों में कोरोनावायरस संकट से लड़ते हुए इसके रोकथाम के लिए आपका योगदान रहा इस बार भी अगर ग्रामीण इलाकों को इस महामारी से बचा लिया जाए तो यह सभी के लिए राहत की बात होगी । इसके लिए जो उचित लगे सब कुछ करें ग्रामीणों को सख्त हिदायत दें सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पूरी तरह पालन करवाएं तथा अपने गांव के लोगों को इससे सुरक्षित रखें। प्रधानमंत्री ने ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित रहने की अपील करते हुए उन्होंने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमेशा संघर्षशील रहने को भी कहा।________________________________________इस कार्यक्रम के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जनपद पंचायत को मिलने वाले प्रमाण पत्र को लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाकर गरियाबंद जनपद पंचायत को इसके लिए बधाई दी तथा इसी तरह के कार्य आगामी समय में जारी रखने को कहा गया । उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जनपद पंचायत और जिला पंचायत तारीफ के काबिल है बाकी लोगों को भी इनकी तरह कार्य करना चाहिए ।________________________________________इसलिए हुए पुरस्कृत.......9 बिंदुओं पर पुरस्कार के लिए देश भर के सभी जनपद पंचायतों का आकलन किया गया ।जिसमे महिला सशक्तिकरण और सामाजिक आर्थिक सकारात्मक परिवर्तन सामान्य सभा के माध्यम से जरूरी मुद्दे तथा अभिसरण को मजबूती से उठाने के लिए स्वच्छता पेयजल महिला बाल विकास से जुड़ी कार्य आजीविका संवर्धन के साथ ही ई पंचायत का बेहतर क्रियान्वयन तथा ज्यादातर पंचायतों में लागू करने के चलते आई पारदर्शिता के कारण अच्छे कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है ।------------------------------------------------------------------ -
लॉकडाउन की वजह से नहीं हो रही हैं शादियां , शादियां नहीं होने से टेंट-केटरिंग बिजनेस ठप 15 अप्रेल से प्रभावित है टेंट और डीजे, धूमाल, केटरिंग कारोबार
गरियाबंद। अप्रैल का महीना है, सड़कें सूनी पड़ी हैं, पिछले मार्च में भी कुछ ऐसा ही नजारा था. याद कीजिए, बीते वर्षों के मार्च-अप्रैल महीने को, हर किसी के घर या रिश्तेदारी में कई शादियां होती थीं. इस साल भी शादियां होनी थीं, कईयों की तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी. टेंट से लेकर फॉर्म हाउस ,डीजे,धुमाल,तक बुक थे. लेकिन कोरोना ने सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया.-
मई तक शादियों पर ग्रहण
दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से 15 अप्रेल से लेकर फिलहाल 3 मई तक के सभी आयोजन टल गए हैं, खासकर शादियां टल गई हैं. क्योंकि शादी-विवाह से लेकर बर्थ-डे पार्टी में पब्लिक गेदरिंग होती है, जिस पर सख्त पाबंदी है. ऐसे में जिन घरों में शादियां हैं, वो तो कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है, बस एक ही जवाब होता है कि सबकुछ ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.गरियाबंद जिले के टेंट हाउस एवं साउंड संघ के जिला अध्यक्ष वीरू यादव का कहना है कि सरकार को अब हम लोगों के बारे में सोचना चाहिए, धीरे-धीरे ही सही कारोबार को शुरू करने की सोसल डिस्टेंस संबंधी नियम बनाकर कम से कम 200 लोगो की इजाजत देनी चाहिए. अब यदि काम चालू नही होगा तो टेंट एवं साउंड , कैटरिंग वाले की स्थिति रोड में आने जैसे हो जायेगी अगला 6 महीना हमारे लिए बेहद कठिन रहेगा और हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
उनका कहना है कि शादी के लिए अप्रैल में 8-9 बुकिंग मिली थी. लेकिन कोरोना संकट की वजह से लोग एडवांस वापस मांग रहे हैं. अब उन्हें पैसा कहां से वापस दें, उन्होंने जो पैसे दिए थे वो स्टाफ और केटरिंग वालों को हमने भी एडवांस कर दिया है.उनकी मानें तो मार्च से लेकर मई के बीच उन्हें कम से कम 45 दिन की बुकिंग मिलती थी. लेकिन इस बार कुछ भी उम्मीद नहीं है. 3 मई तक की सभी बुकिंग कैंसिल है, और आगे बुकिंग मिलने की उम्मीद भी नहीं है. उनका कहना है कि इसका असर नवंबर-दिसंबर की शादियों पर भी पड़ेगा.-
टेंट ,साउंड , लाइट,एवं फालोवर डेकोरेशन के छोटे एवं बड़े व्यापारी इस वर्ष के शादी सीजन को देखते हुए लाखो रुपये कर्ज लेकर एवं टेंट के एजेंसी से उधारी में ला चुके है समान, सभी शादी बुकिंग कैंसल होने की स्थिति दोनों ओर से असमंजस
-
सरकारी मदद आस भी नही
सभी व्यापारिक वर्ग को सरकार से व्यापार करने के लिए छूट दिया जा रहा है पर टेंट,धुमाल,डीजे,कैटरिंग वाले कि कोई सुनने वाला नही है। सबसे ज्यादा भीड़ तो राजनीतिक रैली एवं शासकीय कार्यक्रमों में होता है जाना कोई नियमो का पालन नही किया जाता है। सरकार को अब चाहिए कि टेंट एवं साउंड संबंधीत व्यापारियों की भी सुने और उन्हें व्यापार करने की इजाजत दे। सरकारी मदद की आस भी नहींखासकर गरियाबंद और इसके आसपास के इलाकों में फरवरी से लेकर मई के बीच हर गली-चौराहे पर हर रोज डीजे और शहनाई की गूंज सुनाई पड़ती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं. कोरोना खौफ की वजह से गरियाबंद समेत पूरे देश में टेंट, बारात घर और केटरिंग,डीजे,धुमाल जैसे बिजनेस तबाह हो गए हैं, और फिलहाल इनतक कोई सरकारी मदद भी नहीं पहुंच पाई है.
-
साउंड वालो को भी परमिशन नही
जब संबंधित व्यापारी या शादी घर वाले लोग साउंड का परमिशन मांगने जाते है तो उन्हें ये कहकर मना कर दिया जाता है कि अभी कोरोना काल है परमिशन नही मिलेगा साउंड व्यापारियों का कहना है कि साउंड से कोरोना है नही बढ़ता है प्रशासन अपना धौस दिखने के लिए सिर्फ आम लोगो के ऊपर पाबंदी लगती है, शासकीय एवं राजनीतिक कार्यक्रम में उन्हें कैसे साउंड की अनुमति दे दी जाती है। दोनों वर्ग के लिए अलग नियम क्यो?
-
अधिकांश साउंड व्यापारी बैंक से लोन लेकर या अपनी प्रोपेर्टी या खेत , जमीन बेचकर कर रहे है धंधा।
-
रायपुर एवं अन्य जिलों में साउंड सम्बधी नियम अलग?
जहां रायपुर में खुले आम डीजे,धुमाल बज रहे है वही अन्य जिलों में साउंड की अनुमति के लिए लोगो को गोल मोल घुमा कर कहा जाता है कि कोरोना के चलते साउंड की परमिशन नही दे सकते। बिना साउंड, बजा के शादी कैसे ?
-
बड़े राजनीतिक पहुँच व रासुखदारो के यह उड़ती है नियमो की धज्जिया
विगत कुछ दिनों पहले एक विधायक के यहां का शादी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे लोगो की भीड़ डीजे ने थिरक रही थी, नही सोसल डिस्टेन्स था नही कोरोना संबंधी नियमो का पालन हो रहा है। ऐसे में आम आदमी और छोटे व्यापारी कैसे करे नही उनका व्यापार चल पा रहा है नही आम आदमी के यहां शादी हो पा रहा है। आखिरकार भेदभाव कब तक?
-
अधिकांस टेंट साउंड वाले बैंक एवं प्रायवेट लोन कर्जे से है।
-
पिछले वर्ष लॉकडाउन में कई टेंट,साउंड वाले कर चुके है आत्महत्या।
अब हालात सुधरते ही शासन एवम प्रशासन को चाहिए कि टेंट एवं साउंड व्यापारियों की भी सुने। कम से कम 200 लोगो की विवाह में सिम्मिलित होने एवं डीजे साउंड की परमिशन दे ताकि वे व्यापरी में अपने एवं अपने परिवार एवं अपने अंदर कम करने वालो कर्मचारियों की भी पेट पाल सके।
-
- रवि की धान की फसल की बालियाँ अब सुनहरी हो गयी है, कोरोना ने गाँवों में दस्तक दे रखा है जिससे लोग भयभीत है क्योंकि जिले में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में आतंक मचा के रखा, अधिकत्तर गाँव हॉट स्पॉट बने हुये है लोग अपने घरों में ही कैदी बने हुए है, एक परिवार अपने ही परिजन को छूने से डर रहा है, इस बार ऐसा तांडव देखने को मिल रहा जो कभी देखा न कभी सुना है, हालांकि 45 वर्ष उम्र तक के ऊपर के लोगों ने टीका लगना शुरू हो गया है और 1 मई से केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर उम्र के नागरिकों को टीका लगना शुरू हो जाएगा जो छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी टीका लगवाने वाले छत्तीसगढ़ के नागरिकों को मुफ़्त में राज्य शासन टीका का व्यय शासन ने उठाने का फैसला लिया है, जो एक सराहनीय पहल है। किंतु कुछ मामलों में देखा गया है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों ख़ुराक लगा ली है उन्हें भी कोरोना ने संक्रमित कर दिया है।इसलिए लोग अब भी पूरी तरह से टीके के ऊपर निर्भर नहीं है बहरहाल स्वास्थ्य मंत्रलाय दिल्ली ने एडवायजरी जारी कर कहा है कि टिका लग जाने पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है। लेकिन क्षेत्र में रबी की धान की बालियाँ निकल कर तैयार है और किसान अपनी अपनी जमा पूँजी खेतों में निवेश कर बैठे है, किसी ने कर्ज लेकर खेती किया तो कोई अपने गहने गिरवी रख बीज और दवाइयों पर निवेश कर बैठा है, किसान को भरोसा है कि उनकी कमाई रंग लाएगी और उन्हें उनके पसीने की पूरी कीमत मिलेगी लेकिन होली त्योहार के बाद से कोरोना ने जिले मे और भी भयंकर रूप धारण कर सब गाँव शहर कस्बों को ग्रास कर लिया है।किसान को चिंता है कि वे खेतों से धान की कटाई कैसे करेंगे मजदूर मिलना तो इस साल सपना हो जाएगा और जो घर में खुद आइसोलेशन में है वे न ही खुद जा पाएंगे और न ही मजदूर को बोल पाएंगे, विकल्प था तो केवल एक हार्वेस्टर लेकिन यहाँ हार्वेस्टर मशीन अधिकत्तर पंजाब या अन्य राज्य से आते अगर हार्वेस्टर मशीन लोकल यही का हो तब भी हार्वेस्टिंग करने वाला ऑपरेटर दूसरे राज्य से आता है किंतु लॉकडाउन लगने से और अन्य राज्य में भी संक्रमण अत्यधिक होने राज्य की सीमा सील हो जाने से यश विकल्प भी किसानों के पास नही रहेगा। रबी की धान की फसल अब 1 सप्ताह या 15 दिनों में कटने को तैयार है लेकिन किसान के सामने सिर्फ एक ही प्रश्न है क्या हो पाएगी कोरोना में कटाई ?
-
सुनील यादव
गरियाबंद। भारतीय जनता पार्टी जिला गरियाबंद के कार्यकर्ता शनिवार 24 अप्रैल को अपने अपने घरों के सामने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूर्ण रूप से विफल प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि प्रदेश सहित गरियाबंद जिले में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर आ गया है । परंतु कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में प्रारम्भ से ही लापरवाह छत्तीसगढ़ सरकार अब भी व्यवस्था सुधारने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने,बिस्तर,ऑक्सीजन और वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने एवं जीवन रक्षक दवाओं और रेमडेसिवीर इंजक्शन उपलब्ध करवाने एवं संक्रमण की दर को कम करने कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही है।श्री साहू ने जिले में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मंडलवार जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को सौंपते हुए नामों की घोषणा की है,जिनके नेतृत्व में धरना प्रदर्शन होगा ।भाजपा मंडल देवभोग- विधायक डमरूधरपुजारी, श्रीमती नेहा सिंघल,कुंजबिहारी बेहरा,भागीरथी मांझी, चंद्रशेखर सोनवानी,लूद्राक्ष साहू। मंडल झाखरपारा- देशबंधु नायक,श्रीमती शकुंतला नायक,खीरलाल नागेश,सीताराम यादव। मंडल गोहरापदर- पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी,श्रीमती विभा अवस्थी, रामरतन मांझी,पुनीत राम सिन्हा,श्रीमती नूरमती मांझी,श्रीमती मोहना नेताम,गुरुनारायण तिवारी, योगीराज कश्यप। मंडल मैनपुर- योगेश शर्मा ,श्रीमती कांति मरकाम,दुलार सिन्हा। मंडल गरियाबंद - अनिल चंद्राकर,बलदेव सिंह हुंदल,मुरलीधर सिन्हा,अब्दुल गफ्फार मेमन,श्रीमती मिलेश्वरी साहू,श्रीमती लालिमा ठाकुर,राधेश्याम सोनवानी,सुरेंद्र सोंनटेके,आसिफ मेमन। मंडल छुरा- राजेश साहू,खोमन चंद्राकर, चिरंजीव देवांगन,श्रीमती केसरी ध्रुव,श्रीमती तोकेश्वरी मांझी,पीलू यादव,प्यारे सिंह दीवान। मंडल राजिम- पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय,संदीप शर्मा,राम कुमार साहू,महेश यादव, राहुल सेन,कमल सिन्हा,श्रीमती अंजू नायक।मंडल पांडुका- छतर सिंह ठाकुर,संदीप पांडेय। मंडल फिंगेश्वर - भागवत हरित,श्रीमती मंजूलता हरित,गोप चंद्र बनर्जी,जगदीश यादव, गजेश्वर सिन्हा,प्यारेलाल सोनकर इत्यादि भाजपा नेताओं के अगवाई में सरकार को जगाने भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अपने अपने निवास के बाहर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में लापरवाह व विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जगाने का प्रयास करेंगे । भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी,बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता अपने अपने निवास पर धरने पर बैठेंगे। -
गरियाबंद । जिले में कोरोना वायरस के केस बढ़ने का सिलसिला जारी है. पिछले कुछ दिनों में जिले के अधिकतर हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में गरियाबंद जिले में नाइट कर्फ्यू, बाहर से आने वाले नागरिकों के टेस्ट और शादी समारोह में जुटने वाली भीड़ को लेकर कई कदम उठाए हैं.
गुरुवार को गरियाबंद दंडाधिकारी नेे भी शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की लिमिट कम करते हुए 10 कर दी है। गरियाबंद की तरह पहले ही कई कई जिलों ने शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों पर लिमिट लगा दी है. मेहमानों को लेकर नियम बनाए हैं और वहां कितने लोगों की लिमिट है, दंडाधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर ने आदेशित किया कि जिले में होने वाली शादी में नियमो का कड़ाई से पालन किया जाए एवम आदेश का पालन कराने हेतु ग्रामो के पटवारी, कोटवार , सचिव ,रोजगार सहायक को प्राधिकृत किया।
-
■ रात के 11 बजे तक अपने पति को लेकर ऑक्सीजन के लिए भटकती रही
■ 9 वर्ष से अधिक समय से गरियाबंद जिला बनने के बाद भी सरकार ने नही उठाया स्वास्थ्य के प्रति कोई ठोस कदम
गरियाबंद में गुरुवार को फिर हुई एक हृदय विदारक घटना गरियाबंद को लगभग एक दशक जिला बन जाने पर भी यहाँ के 50 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में कोई उच्च स्तरीय चिकित्सिय सुविधा और अधोसंरचना का विकास नही हो पाया है और न ही सरकार ने यहां के जनसंख्या के मुताबिक चिकित्सक मुहैया करा पाया है, जिसके कारण जिले ग़रीब और असहाय लोग इसका खामियाजा भुगतने के लिए मजबूर हो रहें है, भगवान भरोसे चल रहे जिला अस्पताल में कोई भी इमरजेंसी केस आता है तो उसे ज्यादातर संसाधन के अभाव में रायपुर रेफ़र कर दिया जाता है, लेकिन वर्तमान परिदृश्य में रायपुर के निजि और सरकारी अस्पताल में पेशेंट के लिए बेड उपलब्ध नहीं होंने से जिले के लोग अन्यत्र कहीं और ले जाने में असमर्थ हो रहें जिसका खामियाजा उनके पूरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है।ऐसे ही एक मामला गुरुवार रात को एक मरीज़ को लेकर आयी महिला के साथ हुआ जिसमें गरियाबंद के पास के ग्राम से अपने 45 वर्षीय पति को रात में जिला अस्पताल लेकर आयी जिसमें महिला के पति की हालत बेहद नाजुक था जिसे ऑक्सीजन की बहुत जरूरत थी, महिला ने जिला अस्पताल में मरीज़ को दाख़िल करवाना चाहा किन्तु डॉक्टर ने अस्पताल में ऑक्सीजन नही होने के कारण रेफर करने को कहा किन्तु लॉकडाउन और किसी भी निज़ी अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था और बेड उपलब्ध नही होने के कारण, और ले जाने के लिए वाहन की अनुपलब्धता के कारण और मुख्य रूप से अपने पति के प्राथमिक उपचार हो जाये तदुपरांत वो सुबह कैसे भी रायपुर अस्पताल ले जाने को लेकर चित परिचितों से मदद की गुहार लगाई ।आनन फानन में नगर के गणमान्य हस्ती और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद ऑक्सीजन के साथ मरीज को भर्ती किया गया:-नगर पालिका अध्यक्ष और अन्य गणमान्य नागरिकों के मदद के लिए साथ आने पर ऑक्सीजन के साथ मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया किन्तु मरीज़ की हालत बहुत खराब होने के कारण और चिकित्सा के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध नही होने के कारण उसने रात में ही दम तोड़ दिया।
आखिर कब तक अभाव में ऐसे ही बिना इलाज के बेमौत मरते रहेंगे जिले के रहवासी
रायपुर से 90 किमी दूर और गरियाबंद जिला जिसमें जिला मुख्यालय से 125 किमी दूर देवभोग जिसमें न ही अच्छी सड़क की सुविधा है और न ही कोई अन्य साधन गरियाबंद जिला मुख्यालय में संचालित एकमात्र 50 बिस्तर का नाममात्र अस्पताल जिसमें न ही स्पेसलिस्ट डॉक्टर स्टॉफ और न ही गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए डायग्नोसिस की व्यवस्था सरकार आते गया सरकार बदलते गया लेकिन गरियाबंद स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसे अधोसंरचना के लिए तरसता और विकास से कोसो दूर गरियाबंद। - भिलाई:- आज भिलाई में श्री रामनवमी के इस पवन अवसर पर कोरोना पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन सहित आइसोलेशन व उपचार हेतु जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सेवार्थ सेंटर प्रारम्भ किया जिसमें जिला प्रशाशन व नगर पालिक निगम प्रशाशन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा इस सेंटर में क्वालिफाइड डाक्टर प्रशिक्षित व अनुभवी नर्स व योग्य टेक्निशियंस के द्वारा संचालित किया जा रहा जो कि 24 घंटे सभी के निशुल्क इलाज रहने व भोजन की व्यवस्था करेगा।इस महत्वपूर्ण अवसर पर दुर्ग-भिलाई में 150 बेड की क्षमता के साथ एक और ऑक्सीजन युक्त कोविड आइसोलेशन सेंटर शुरूजोहार चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से लाइवलीहुड कॉलेज को कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया गया जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी तैयारियों के अंतिम क्षणों में है आज दिनांक 21/04/21 शाम 5 बजे छ.ग के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी द्वारा इस कोविड सेंटर का लोकार्पण किया गया है जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट एक सामाजिक संस्था है अरुण सिंह सिसोदिया जी इरफान खान जी और अतुल साहू जी जिसके संस्थापक है इस संस्था से शहर की बहुत से समाजसेवी लोग जुड़े हुए है इस कोविड सेंटर को अनुभवी चिकित्सिक व पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी में मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाएगाआज उपस्तित लोगो मे श्री देवेंद्र यादव विधायक बदरुद्दीन कुरैशी,पूर्व मंत्री जितेंद्र साहू ,प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया,आशीष अग्रवाल जी,अतुल चंद साहू जीराकेश मिश्रा जी,दादू नागदेवे,राजीव यादव जी,सनिर साहू जी,राजू पाल जी,गौरव श्रीवास्तवजी,स्वप्निल जैन,सरसिज घोष,आसिफ अंसारी,रमेश पटेल,अमन सिंह,मोंटू तिवारी,प्रदीप श्रीवास्तव,आयुश ठाकुर,सतीश रजक,दीपक कुमार,मोनू यादव,सेहबाज खान,अस्लान अंसारी,पूर्व पार्षद साकेत चंद्राकर आदि उपस्थित थे।जिलाधीश सर्वेश्वर भूरे जी,निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी,जोन कमिश्नर प्रीति सिंह,स्वेता जी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ
गृह मंत्री श्री तामृध्वज साहू जी के हाथों शुरू किए गए जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित कोरोना आइसोलेशन सेंटर सेक्टर 6 A मार्किट के पास शुरू किए गया है इसमें निम्न वोलेंटियर्स को आप संपर्क करके मरीजो की मदद कर सकते है।
1 राजीव यादव-+9188781288882 - अनूप डे-+9187709035173- दादू नागदेवे-+9179747514304- प्रेम साहू-99074730745- मुकुंद भाऊ-+9197136773776- राजू पाल-+9195890732337-बोरकर जी-93291267698-अल्बर्ट स्मिथ-+9196911585059-लालचंद वर्मा-+91738987130310- हसमत आलम (माशु)-+919111121444आप मरीज़ भर्ती और सहयोग के लिए उपरोक्त नंबरों पर सीधा संपर्क कर सकते है -
मैनपुर । कमार विकास अभिकरण के सक्रिय सदस्य पीलेश्वर सोरी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराए. प्रदेश में अभी प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में फिर वृद्धि देखी जा रही है. नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम संबंधी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.
-
लक्षण दिखते ही कराएं जांच
सर्दी, खांसी, बुखार, छींक, गले में खराश या दर्द, स्वाद और सुगंध न आने जैसे लक्षण दिखाई देने पर खुद से दवाई लेने या डॉक्टर के पास जाने से पहले कोरोना जांच जरूर करवाएं. देरी से जांच कराने पर कोरोना का संक्रमण बढ़ जाता है. संक्रमण बढ़ने से मौत भी संभावित है. कोरोना संक्रमण के प्रसार और इसके खतरे को देखते हुए मास्क के उपयोग के साथ ही शारीरिक दूरी के नियमों का पालन अनिवार्य है. हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोते रहें या सेनिटाइज करें. किसी से भी मिलते समय दो गज की दूरी बनाएं रखें. भीड़-भाड़ वाले स्थानों में अनावश्यक रूप से जाने से बचें.-
वेक्सिनेशन के लिए किया जगरूक
सोरी ने लोगो से अपील किया कि 60 साल से अधिक के नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु के को-मोर्बिलिटी वाले व्यक्तियों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर जल्द टीका लगवा लेने की अपील की है, जिसमें तुहामेटा के आश्रित ग्राम कोनारी, कच्छारपारा, खजरायनपारा, भालुकोना, घोटियाबाहरा, गेगरामारा ग्राम एवं अन्य क्षेत्र पर लोगों को अपील किया जिसमें पीलेश्वर सोरी सदस्य कमार विकास अभिकरण ,सचिव देवराम नागेश ,पटवारी लेखनी कंवर, कोटवार लोकेश जगत, कोटवार शिवकुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृत लाल नागेश के द्वारा सराहनीय भूमिका अदा किया। -
-
वैश्विक महामारी कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच दूसरी लहर तूफान बनकर कहर बरसा रहा है।
विश्व हिन्दू परिषद नगर बजरंग दल संयोजक रोमी सिन्हा ने केंद्र सरकार द्वारा 1 मई से 18 वर्ष उम्र के युवाओं एवं उससे अधिक के नागरिकों को टीकाकरण की वृहद सौगात पात्रता दिए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत कर ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।कोविड 19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में वैक्सीन कारगार, मददगार साबित होगा ,टीकाकरण अभियान देशभर में निरंतर व्यापक अभियान केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, बुजुर्गों की सुरक्षा, अथवा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को शामिल कराने का प्रयास क्रमशः क्रमबद्ध 1 किया जा रहा है इसी तारतम्य में अब अब 1 मई से जिन युवाओं को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के है उन्हें शामिल किया जाना केंद्र सरकार की दूरदृष्टि और बेहतर प्रबंधन क्षमता का उदाहरण के साथ ही संजीवनी प्राण रक्षक होगा।