- Home
- छत्तीसगढ़
-
कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने की जिम्मेदारी होगी कार्यालय प्रमुख की
31 मई तक शासकीय कार्यालय आम जनता के लिए प्रतिबंधित
गरियाबंद 18 मई 2021/ कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज अधिकारियों की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक उपायों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। 31 मई तक शासकीय कार्यालयों में आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित है। जिले के सभी एस.डी.एम, सभी जनपद सी.ई.ओ और विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन बैठक में जुडे़ थे। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिले में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने पर जोर देते हुए कहा कि टीकाकरण केन्द्र में पहुंचने वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाये, चाहे व अंत्योदय, बी.पी.एल, ए.पी.एल किसी भी वर्ग का हो। उन्होंने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को भी अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिये। इस हेतु कर्मचारियों का ऑनलाईन पंजीयन कराई जाये। कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने की पूरी जिम्मेदारी विभाग प्रमुख अधिकारी की होगी। इस संबंध में सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारी अधिनस्थ कर्मचारियों को वैक्सीन लग चुके होने संबंधी प्रमाण पत्र 01 जून से पहले कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने सभी एस.डी.एम को इस सप्ताह भी लाॅकडाउन के दौरान कड़ाई बरकरार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में बच्चों में संक्रमण फैलने की सम्भावना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को बच्चों का भी एंटीजन टेस्ट कराने निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी एस.डी.एम को टेस्टिंग बढ़ाने प्रति दिवस 2 हजार टेस्टिंग का लक्ष्य निर्धारित करने कहा। जिले में टेस्टिंग ज्यादा होने से संक्रमण का प्रतिशत कम होगा। कलेक्टर ने अवगत कराया कि 18 प्लस से 44 वर्ग आयु समुह के लिए पंजीयन के आधार पर शासन स्तर से वैक्सीन उपलब्ध कराया जायेगा। जिले को प्राप्त वैक्सीन विकासखंडों को भी वहां हुए पंजीयन के आधार पर ही दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग का पंजीयन मोबाईल नम्बर के बिना भी किया जा सकता है। टीकाकरण केन्द्र में जो भी वर्ग के लोग वैक्सीन लगाने आ रहे है,उन्हें वैक्सीन लगाई जाये। कलेक्टर ने कहा कि 45 प्लस आयु वर्ग के छुटे लोगों को भी कोरोना टीका लगवाने सभी एस.डी.एम विशेष रूप से ध्यान देवंे। शासकीय कार्यालयों में आम जनता के आवाजाही के संबंध में कलेक्टर ने अवगत कराया कि लाॅकडाउन के दौरान 31 मई तक सभी शासकीय कार्यालयों में आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित है। कार्यालयीन कार्यो के परपस में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कर्मचारियों के रोटेशन आधार पर कार्यालय खुलेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय में कर्मचारी धनात्मक पाये जाने पर अन्य लोग संक्रमित न हो इस हेतु स्टाफ के सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराई जाये। यह जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रमुख की होगी। कलेक्टर ने जिले में कोरोना से हुई मृत्यु के कारणों पर ध्यान देने सी.एम.एच.ओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों जिले में कोरोना से किसी का मृत्यु न हो इसके लिए सभी एस.डी.एम और चिकित्सकों का प्रयास होना चाहिए। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को ध्यान में रखते हुए पूर्व कार्ययोजना अभी से सुनिश्चित कर लेने सी.एम.एच.ओ को निर्देशित किया। उन्होंने सभी एस.डी.एम को प्राकृतिक आपदा/फसल क्षति/ मकान क्षति के संबध में आर.बी.सी 6-4 के तहत समय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सभी एस.डी.एम बाढ़ आपदा प्रबंधन के संबंध में कार्य योजना बनाकर जिला कार्यालय को अवगत कराये। विकासखंड हेतु नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को कोरोना से हुई मृत्यु के संबंध में संबंधित एस.डी.एम और परिवार से मिलकर विस्तृत जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध कराने कहा गया। बैठक में सी.एम.एच.ओ ने बताया कि 18 प्लस से 44 वर्ष आयु वर्ग टीकाकरण हेतु अभी तक 20 हजार 957 पंजीयन हुआ है। इसी प्रकार उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में अभी तक 6 हजार मीट्रिक टन खाद और 14 हजार 500 क्विंटल खरीफ धान बीज का भंडारण किया जा चुका है। वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने जिले में आगामी जुलाई माह से विभाग द्वारा वृक्षारोपण के प्रस्तावित कार्ययोजना से अवगत कराते हुए सभी विभागों से पौधरोपण हेतु चयनित स्थल की जानकारी आगामी तीन दिवस में वन विभाग को उपलब्ध कराने कहा। बैठक में ए.डी.एम श्री जे.आर. चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
-
कोरोना गाइडलाइन के साथ मंडी खोलेने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ।
सुनील यादवगरियाबंद/राजिम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कोरोना गाइडलाइन के साथ कृषि उपज मंडी खोलने की मांग करते हुए कहा है कि किसानों की ग्रीष्मकालीन रबी फसल कटाई जोरो पर है । और अब किसानों के सामने लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थिति में अपनी उपज बेचने की समस्या हो रही है।ऐसे में मंडी को शुरू करना जरूरी है।क्षेत्र के किसान स्वयं के ट्यूबवेल एवं जलाशयों से सिंचाई के माध्यम से ग्रीष्मकालीन धान का फसल लगाए थे । वह अब कटाई के बाद बेचने के लिए तैयार है,परंतु आज परिस्थिति विपरीत है। शासन द्वारा कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगने से कृषि उपज मंडी बंद होने से उपज बेचने की समस्या हो रही है। मौजूदा लाॅकडाउन में कृषि उपज मंडी को भी बंद रखा गया है।क्षेत्र के किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू को बताया कि आज इस क्षेत्र के किसान लॉक डाउन के चलते किन परिस्थिति का सामना कर हालात से गुजर रहे हैं इसे को ही जानते हैं । किसानों की समस्या से रूबरू होकर श्री साहू ने मुख्यमंत्री छ.ग. शासन एवं जिला के कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)राजिम द्वारा पत्र भेजकर कहा कि हमारे किसान कृषि उपज मंडी बंद होने के कारण लाकडाउन में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते ओने पौने दाम पर अन्यत्र स्थानों पर धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं जिससे उनको वास्तविक लागत नहीं मिल पा रही है। लाकडाउन के कारण किसानों को धान बेचने की समस्या उत्पन्न हो रही है। शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कृषि उपज मंडी में भी किसानों को धान खरीदी जल्द शुरू कराया जाए जिससे रबी फसल के धान को कृषक सही मूल्य पर बेंच सकें।अभी लागातार माह भर से ज्यादा समय से लाकडाउन में किसानों को कृषि कार्य करने में एवं परिवार का भरण पोषण करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। उपज का मूल्य मिलने के समय में कृषि उपज मंडी बंद रखने से किसानों के सामने धान बेचने में समस्या हो रही है।रोहित साहू ने मंडियों में काम करने वाले हमालों के रोजगार को लेकर भी गंभीरता दिखाते हुए कहा कि यदि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए कृषि उपज मंडी को खोला जाता है तो इससे हमालों को भी रोजगाार मिलेगा और किसान भी अपनी फसल सही भाव पर बेच पाएंगे। -
ग्राम पारागांव(धवलपुर) में कहीं बाहर से घूमते-घामते बाहर आयी एक मानसिक विक्षिप्त महिला जो कि घरों में माँग कर अपना पेट भरती है और उसके पास खाने पीने का कोई सामान नहीं है यह सब देख कर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल पसीज गया और उन्होंने तत्काल ब्लॉक युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष अभय ठाकुर एवं वैद्यराज संघ जिला सचिव, कॉंग्रेस कमेटी गरियाबंद जिला सचिव मोहदा ग्राम के युवा ग्राम अध्यक्ष नूतन मरकाम, दिनेश यादव कार्यकता घठौद संजय प्रधान, भूपेंद्र निषाद कुलेश्वर यादव सौरभ यादव सहित मिलकर उस मानसिक विक्षिप्त महिला को खाने का सामान दिया गया जिसमें उनके दैनिक कार्य के लिए कपड़े धोने का साबुन, पाउडर, नहाने का साबुन, खाने का सामान, बिस्किट इत्यादि को उस महिला को कॉंग्रेस कार्यकताओं द्वारा जान है तो जहान है के वाच्य से दिया गया।
-
गरियाबंद । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गरियाबंद के चंद्रशेखर आजाद डोली के कार्यकर्ताओं द्वारा गाँवों में स्वास्थ सर्वेक्षण किया जा रहा है जिसमें शरीर के तापमान की जाँच,ऑक्सिजन की जाँच,वैक्सीनेशन की जानकारी,कोरोना से कैसे बचा जा सकता है व कोई भी लक्षण दिखने पर कोरोना की जाँच कराना व सही दवायी लेना जैसे बातें बतायी जा रही है अभाविप का कहना है कि बस्तियों में रहने वाले व्यक्तियों को अबतक कोरोना से बचाव के उपाय की जानकारी नहीं है इसीलिए अभावपि के कार्यकर्ताओं ने उनकी स्वास्थ ठीक रहे इस उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें कोरोना से बचाव की जानकारी और कोरोना हो जाने पर क्या क्या एहतियात बरतना है यह बता रहे है अभाविप के कार्यकर्ता अलग-अलग टोली में बंट कर अलग-अलग बस्तियों में जा रही है व लोगों को कोरोना को लेकर वैक्सीन को लेकर जागरूक कर रही है,अभाविप का मानना है की समाज के प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ की चिंता करना भी हमारी ज़िम्मेदारी है अभाविप हमेशा समाजहित में काम करती है और आगे भी करेगी। अभियान के विषय में जानकारी देते हुए गरियाबंद ईकाई के अभियान प्रमुख शुभम वर्मा ने बताया कि हम गरियाबंद के आसपास के सभी गांव एवं गरियाबंद के सभी वार्डो तक पहुंचने का कार्य करेंगे एवं वहां जाकर लोगों को वैक्सीनेशन एवं कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरूक करेंगे। अभाविप के नगर मंत्री शैलेंद्र देवांगन ने कहा कि हमने यह अभियान देश एवं समाज हित में अपने हाथों में लिया है हम इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण अंचलों के लोगों को जागरूक करना चाहते हैं एवं अगर ग्रामीण अंचल में किसी व्यक्ति को कोरोनावायरस के लक्षण दिखता है तो उन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह हमारे द्वारा दी जा रही है । हमारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा हमने यह संकल्प लिया है की गांव गांव जाबो कोरोना मुक्त बनाबो वहीं इस अभियान में चन्द्रशेखर आजाद टोली से पलक सहारे , विजय राजपूत , सुषमा यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
-
गरियाबंद ब्यूरो/राजिम
*राजिम थाना की बड़ी कार्यवाही छेड़छाड का आरोपी गिरफतार*
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के आदेशानुसार, उच्च् अधिकारियो के निर्देशन में महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है उक्त परिपालन में थाना राजिम के अपराध क्रमांक 65/2021 धारा 354,294,323,506 भादवि के मामले में दिनांक 10-03-2021 को नेतराम सतनामी प्रार्थीया को आये दिन बुरी नियत से हाथ बांह को पकडकर , मारपीट करते हुए गंदी गंदी अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी दिया है, कि रिपोर्ट अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था घटना दिनांक 10-03-2021 से आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था जो अपने सकुनत से लगातार फरार चल रहा था कि आज दिनांक 16-05-2021 केा फरार आरोपी नेतराम सतनाती पिता गोविंद राम सतनामी उम्र 30 साल साकिन बरोण्डा को उसके निवास स्थान ग्राम बरोण्डा से घेराबंदी कर गिरुफतार कर माननीय न्यायालय राजिम पेश कर जेल दाखिल किया गया
,इस कार्य में थाना प्रभारी श्री विकास बघेल सउनि देव कुमार वर्मा प्रधान आरक्षक 123 कृष्णा कुमार गिलहरे प्रधान आरक्षक 270 रवि लहरे आर0 146 टेमन दुबे आरक्षक 228 प्रमोद यादव महिला आरक्षक 502 सविता खरे का विशेष योगदान रहा ।फ़ोटो संलग्न:-
-
गरियाबंद । जिले में कोरोना का कहर जारी है । कोरोना की खतरनाक होती लहर के बीच संक्रमित लोगो की मृत्यु का का आंकड़ा कम होता दिख रहा है फिर भी राज्य सरकार ने कोई जोखिम नही लेते हुए राज्य में एक बार फिर लौकडौन को 31 तक बढ़ाने का सभी जिला के कलेक्टरों को सुझाव दिया है अभी तक राज्य के 18 जिलाओ में लौकडाउन को बढ़ाया जा चुका है इसी तारतम्य में जिला गरियाबंद दंडाधिकारी ने पुनः 31 तक लौकडौन को बढ़ाने का आदेश जारी किया है
*क्या-क्या छूट मिली ?*
- किराना और दैनिक जरूरतों, सब्जियों और फलों से संबंधित केवल व्यक्तिगत दुकानें खोलने, होम डिलीवरी की छूट रहेगी.
- केवल मांस, मुर्गी पालन, अंडे, मछली, दूध, दूध उत्पाद बेचने वाली दुकानें खुलेंगीं. यहां होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाएगा.
- सभी सरकारी निर्माण गतिविधियां,मनरेगा, श्रम सुरक्षा और कोरोना एसओपी प्रोटोकॉल की शर्त पर लागू होंगे.
- अस्पताल, दवा की दुकानें, पीडीएस दुकानें
- पेट्रोल पंप (आम जनता के लिए नहीं)
- डाकघर को पार्सल/लेटर
- होटल और रेस्तरां से होम डिलीवरी की अनुमति रात 09:00 बजे तक दी जाएगी.
- दूध की होम डिलीवरी, पालतू जानवरों की दुकानें
- एलपीजी, समाचार पत्र, फल, सब्जी
- लोक सेवा केंद्र 8 बजे से 12 बजे तक
- चश्मे की दुकान 8 बजे से 12 बजे तक
- बुक स्टाल/ स्टेशनरी दुकान
- रात 9:00 बजे तक भोजन का ऑर्डर लिया जा सकता है.
- माल, थोक सब्जियों और फलों की लोडिंग और अनलोडिंग किसी भी समय रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच की जा सकती है.
- बाजार दैनिक आधार पर खोले जा सकते हैं, लेकिन ऑड-ईवन नंबर की दुकानें वैकल्पिक दिनों में खुल सकती हैं.
- विवाह और अंत्येष्टि में अधिकतम 10 व्यक्तियों की अनुमति होगी.
*पूरी तरह से बंद*
- मैरिज हॉल, सिनेमा हॉल, जिम पर पाबंदी
- मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, सुपर मार्केट, पार्क बंद
- धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
- सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक सभा और धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध
- कोचिंग कक्षाएं बंद रहेगी.
- स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए बंद
- शराब की दुकानें बंद सिर्फ होम डिलीवरी
- भोजनालय, चौपाटी, ठेला और भोजनालय बंद.
- सैलून और स्पा सेंटर बंद रहेंगे.
- बड़ी मंडी और सब्जी बाजार जनता के लिए बंद
- हर रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
18 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन*
- रायपुर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया
- बिलासपुर में 24 मई तक तालाबंदी
- बलौदाबाजार 24 मई तक लॉक
- जशपुर में 23 मई तक तालाबंदी
- जांजगीर चांपा में 25 मई तक लॉकडा
- बेमेतरा में 17 से 31 मई तक लॉकडाउन
- सरगुजा में भी 31 तक सब कुछ बंद
- कांकेर में 16 मई से 1 जून तक लॉक
- कोरबा में 31 मई तक तालाबंदी
- धमतरी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
- बालोद 31 मई तक लॉक
- राजनांदगांव 31 मई तक लॉक
- मुंगेली में भी 31 मई तक बढ़ा तालाबंदी
- बस्तर में 31 मई तक प्रतिबंध
- गौरेला पेंड्रा मरवाही 31 मई तक तालाबंदी
- रायगढ़ में 31 मई तक
- बीजापुर में 1 जून तक तालाबंदी
- दंतेवाड़ा में 31 तक लॉकडाउन
आदेश देखे नीचे
-
गरियाबंद। स्व: बल्दीबाई जो गरियाबंद जिले की कमार जनजाति एवं सभी पिछड़े समुदाय विशेष की पहचान थी जिसने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी के गरियाबंद कुल्हाड़ीघाट सपत्नीक प्रवास के दौरान घने जंगलों में पाए जाने वाले कन्दमूल को स्वयं अपने हाथों से खिलाया था, जिसने कोरना को 92 वर्ष की आयु की आयु में मात देकर रायपुर से घर लौटी थी, लेकिन विधि के विधान के सामने सब नतमस्तक हैं उन्होंने कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को परास्त करके अपने घर सकुशल वापस आकर हृदयाघात आने से स्वर्ग सिधार गयी, जिसके 18 मई को दशगात्र कार्यक्रम के लिए कमार विकास प्राधिकरण द्वारा श्री एल आर कुर्रे के निर्देश पर सांख्यकी अधिकारी कंवर जी एवं कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी द्वारा कार्यक्रम के लिए बल्दी बाई के पौत्र धनसाय सोरी को आवश्यक सामान, दाल, चाँवल देकर पूरे परिवार जन को सांत्वना दिया गया और बल्दी बाई को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
-
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तो तब होती है जब ठान लिया जाता है।
सुनील यादवगरियाबंद । वैश्विक महामारी के इस दौर में सहायक जनसंपर्क अधिकारी पोषण साहू गरियाबंद ने लोगों को एक बहुत ही अच्छा संदेश देते हुए कहा है कि महामारी के इस दौर में एक आम आदमी को विश्वास और हौसला ही तो चाहिए।हौसले के बल पर वह अपनी जिंदगी में बहुत आसानी से नया रंग भर देंगे । जहां चारों तरफ हाहाकार और अफरा-तफरी मची हुई है,वहीं जीने का जज्बा भी कम नहीं हुआ है। करोना के इस वैश्विक महामारी के काल में हर तरफ बेबसी और कराह सुनाई दे रही है।जीना कितना कठिन है। लोग अपने घरों में ही दुबक कर जिंदगी जी रहे हैं। उम्मीद की रोशनी तो है लेकिन कोरोना की विभीषिका और काली छाया ने जैसे हर उम्मीदों और हौसलों पर ग्रहण ही लगा दिया है ।फिर भी इंसान की खूबी है कि वो गिरकर उठता है, उठकर खड़ा होता है और संभलकर दौड़ के लिए फिर तैयार होता है । इंसान बार-बार यही करता है,वह हार कर भी जीत जाता है,इस बार भी जीतेंगे।भय और आशंका के इस समंदर में अथाह गहराई है लेकिन कहीं ना कहीं तट पर आने की जिद भी,हमारी ही है ।अभी राज्य में पिछले 1 सप्ताह से कुछ राहत देखने को मिली है। संक्रमण दर 12% तक गिरकर आ गया है । यह लगातार गिरते हौसले के लिए किसी ऊंचाई से कम नहीं है। राज्य के गरियाबंद जिले की बात करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की पॉजिटिविटी रेट मेंउतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है,लेकिन यहां भी संक्रमण दर 15 प्रतिशत के आसपास है। फिलहाल बीते दिन 172 पॉजिटिव मरीज मिले थे ।जिले में कुल 17809 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से अस्पताल से भी करीब 3219 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। इस तरह 15400 मरीज टोटल डिस्चार्ज भी हुए हैं जो अच्छा संकेत है। अभी 2243 सक्रिय मरीज है। जिसमे लगातार कमी आ रही है।इस महामारी में 167 लोग मौत के मुंह में भी समा गए हैं । यह एक बड़ी क्षति है। लेकिन यह भी सही है की इसी अस्पताल में नई जिंदगीयों ने भी दस्तक दिया है ।गरियाबंद में ही अभी तक 9 जिंदगीयों ने जन्म लिया है । यह घोर अंधेरे के बीच एक अदद रोशनी की आस है,एक नाउम्मीद के बीच उम्मीद की किरण है।यह भी सत्य है की प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा और टीकाकरण के लिए सारा जोर लगा दिया है। लगातार टीकाकरण जारी है जानकारी के मुताबिक फ्रंटलाइन वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को लगभग 90% से अधिक टीकाकरण किया जा चुका हैवही 45 साल से ऊपर के लोगों को भी 78 प्रतिशत टीका पूर्ण हो गया है । उम्मीद है जनप्रतिनिधि,आम जनता और प्रशासन के समन्वय से हम यह जंगजरूर जीत जाएंगे,और जीत रहे हैं। फिर से एक खुशनुमा वातावरण में हम सांस ले पाएंगे ।इस विकट संकट से निकलने की आहट सुनाई दे रही है।बस हम एक दूसरे को हौसला देते रहें और कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते रहें ।हम जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहने,लोगों से मिलते समय 2 गज की दूरी का पालन करें,खाने से पहले और किसी भी चीज को छूने के बाद हाथों की साबुन से सफाई करें। फिर देखिए कोरोना कैसे मुंह मोड़कर लौटने पर मजबूर होता है। एक बार फिर हम इस स्वस्थ वातावरण में उन्मुक्त होकर सांसे ले पाएंगे, अपनों को गले लगा पाएंगे और फिर से जी भर कर मुस्कुरा पाएंगे । -
भिलाई:- संगठन के संरक्षक एवं संगठन के जन्मदाता हसमत आलम के निर्देशन में व उमाशंकर दिवाकर एवं छत्तीसगढ़ के विशेष संगठन प्रभारी विजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संगठित पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का वर्चुअल बैठक आयोजित किया गया। जिसमें विनोद बघेल ,गौरव चंद्राकर, सुधीर चौहान, नितेश सिन्हा,संत कुमार धर्य, अवधेश टंडन, इस तरह प्रदेश के 90 विधानसभा के संगठन के
सदस्यों ने वर्चुअल बैठक में शामिल हुए।वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से कोरोना संक्रमण बीमारी से कैसे निजात कैसे पाया जाए पर विशेष चर्चा की गई इस बीमारी के लिए सभी पत्रकार साथी अपने-अपने जिलों में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने कैसे लाएं इस पर मुख्य चर्चा की गई।प्रदेश की जनता को कोरोना टीकाकरण कराने जागरूकता अभियान
संगठित पत्रकार संघ के सदस्यों को वर्चुअल मीटिंग में जा भी रखा गया वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर के फैली भ्रांतियों से आम जनता को जागरूक करते हुए टीकाकरण करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही गई जिसमें प्रदेशभर के जिला संवाददाता अपने जिले के समाज सेवकों से मिलकर के नई रणनीति तैयार कर टीकाकरण अभियान में गति लाने के लिए शासन प्रशासन सहयोग करने की बात सामने आई। -
सुनील यादव
गरियाबंद।राज्य शासन के निर्देश पर गरियाबंद जिले में भी लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाए जाने की संभावना है। विश्वत जानकारी के अनुसार वर्तमान कंटेनमेंट जोन की अवधि 17 मई तक समाप्त होने वाली थी ,जिसे 31मई तक बढ़ा दी जाएगी । इस संबंध में आदेश जल्दी ही जारी हो सकता है। जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना के वर्तमान संक्रमण को देखते हुए फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा लाकडाउन में ज्यादा राहत नहीं दी जाएगी। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी जिले में संक्रमण दर 15 से 17% के बीच है। शासन के निर्देशानुसार 10% से नीचे संक्रमण दर होने पर ही लॉक डाउन हटाना बेहतर होगा। साथ ही बच्चों एवम ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को देखते हुए भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा ।वर्तमान छूट के अलावा कुछ और चीजों में राहत दी जा सकती है ,लेकिन सख्त लॉकडाउन जारी रहेगारविवार को मेडिकल और पेट्रोल पंप को छोड़कर लॉकडाउन यथावत रहेगा। इस सम्बंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा आदेश जल्दी ही जारी हो सकता है। -
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना महामारी को देखते हुए एवं कुछ दिनों से संक्रमित लोगों
में गिरावट को देखते हुए रायपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन की अवधि को सशर्त 31 मई तक बढाने का आदेश जारी किया है जिसमें
कुछ कार्यालयों को 50℅ के रोटेशन पर ऑफिस खोलने की अनुमति दी गयी है एवं कुरियर सेवा को शाम 5 बजे तक डिलीवरी करने की
छूट दी गयी है, और दुकानों को ऑड इवन की तर्ज पर 50 प्रतिशत दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है जिसमें अति विशेष
जरूरत वाले दुकान शामिल है, इस खबर को देखते हुए गरियाबंद में भी 17 मई को लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो जाएगी जिससे
जिले में लॉकडाउन बढ़ने ने की आंशका जताई जा रही है।
आदेश देखे नीचे
-
सुनील यादव
गरियाबंद। नगर के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता शिक्षक के पद पर पदस्थ अर्चना वर्मा का आकस्मिक निधन हो गया। रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका देहावसान हो गया। जिससे कि शिक्षा और पत्रकार जगत सहित नगर में शोक की लहर है।व्याख्याता अर्चना वर्मा नगर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा की धर्मपत्नी थी एवं प्रदीप वर्मा,अरुण वर्मा, संजय वर्मा की भाभी और लक्ष्मण वर्मा,सुरेश वर्मा एवं रामकुमार वर्मा अधिवक्ता की बहु थी। इस दुखद घटना को लेकर आंचलिक पत्रकार संघ के सदस्यों सहित भाजपा,कांग्रेस के नेताओं और शुभचिंतकों ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की है। -
सुनील यादव
गरियाबंद/ गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने होम आइसोलेशन में कोरोना से जंग लड़ रहे कई मरीजों एवं उनके परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए चर्चा की और उनका कुशलक्षेम जाना।श्री मेमन ने मरीजों के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सतर्कता और सावधानी के साथ कोरोना से लड़ सकते है,कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप समय से मेडिसिन लेवे, सुबह शाम भाप लेवे, भोजन में पौष्टिक आहार ले, संभवतः योग सुबह शाम योग भी करें। इससे जल्दी स्वस्थ होकर कोरोना से मुक्त हो सकते है। इसके अलावा नपा अध्यक्ष ने आइसोलेट मरीजों को घर में परिवार के सदस्यों से शारीरिक दूरी बनाए रखने विशेष ध्यान देने की अपील की।इस दौरान नपा अध्यक्ष ने उन्हें नगर पालिका परिषद की ओर से होम आइसोलेशन मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आप नगर पालिका के हेल्पलाइन नंबर में संपर्क करके आइसोलेशन अवधि हेतु ऑक्सीमीटर, भाप मशीन और थर्मामीटर प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा कोई भी दैनिक जरूरत का सामान या दवाई पहुंचाने के लिए भी पालिका प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल नगरपालिका परिवार लगाकर नगरवासियों की सेवा में समर्पित और तत्पर हैं, सभी मरीज उनकी प्राथमिकता में है और जल्दी स्वस्थ हो जाए इसके लिए पूरा पालिका परिवार हमेशा प्रार्थना भी करता है। उन्होंने कहा कि आप सभी को किसी प्रकार की परेशानी हो तो पालिका के हेल्पलाइन नंबर या सीधे मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर आइसोलेट मरीजों और उनके परिजनों ने आक्सीमीटर, थर्मामीटर और भाप मशीन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नपा अध्यक्ष गफ्फु मेमन को धन्यवाद भी दिया, परिजनों ने भी कहा कि संकटकाल में नगरपालिका बहुत ही सराहनीय सेवा कार्य कर रहा हैं। हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं इसके सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारी को बधाई। -
एनएसयूआई के युवा नेता एवं यंग मुस्लिम कमेटी के सदस्य अहसन मेमन ने विज्ञप्ति जारी करके कहा कि हमारे मुल्क में कोरोना जैसी महामारी फैली है जिसके कारण ईद की नमाज़ भी घर में अब अदा करना होगा . साथ ही ये हर बार ईद में लोग नए नए कपड़े ख़रीदते हैं, और तरह तरह की खुशियाँ मनाने के लिए इंटेमजात किए जाते है किंतु मुस्लिम जमात के सक्रिय और जिम्मेदार सदस्यों ने इस बार हिंदुस्तान में जो ईद मनाई जाएगी उस पर पुराने कपड़ों और साथ ही उसी पैसे को गरीबों और जरूरतमंदों की मदद और आर्थिक सहायता देकर उनके घरों में भी ईद मनाए जाने का निर्णय लिया है और सभी जमात के जिम्मेदार नागरिकों को गरीबों की मदद करने साथ ही साथ ईद में दुआ करने का आव्हान किया है ताकि हमारा हिंदुस्तान कोरोना मुक्त हिंदुस्तान हो इसके साथ अहसन मेमन ने ईद की मुबारकबाद दी है।
-
अंत्योदय एवं बीपीएल कार्ड धारी कोरोना का टीका खुद लगवाएं औरों को भी प्रेरित करें -रोहित साहू
सुनील यादवगरियाबंद/जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू अपने धर्म पत्नी भुनेश्वरी साहू और पुत्री पायल साहू के साथ टिकाकरण केंद्र पहुँच कर शासन द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगों को उपलब्ध कराई गई कोरोना वैक्सीन की सुविधा का लाभ लेते हुए ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर में स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचे जहां सहपरिवार द्वारा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाने पश्चात रोहित साहू ने सभी लोगों से खास कर ग्रामीण क्षेत्रों के अंत्योदय एवं बीपीएल कार्ड धारी परिवारों से अपील कर कहा है कि बिलकुल भी ना घबराये अपने नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में जाकर सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पैमाने के अनुसार सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं,किसी भी तरह के अफ़वाह में कोई ना आये,इसे लगवाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती एवं ना ही स्वास्थ्य में किसी तरह का प्रभाव पड़ता है,अगर किसी के स्वस्थ्य में किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह डॉक्टर को जरूर बताये। कोई भी डरे नहीं सभी आगे आकर कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज अभी एवं दूसरी डोज निर्धारित किए गए दिनों में लगवाएं इससे किसी तरह का कोई नुकसान या परेशानी नहीं होती है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखकर किसी तरह की लापरवाही न करें और इसका डोज सभी लोग अवश्य लगवाएं। कोविड 19 से बचने के लिए वैक्सीन ही संजीवनी है और कोई उपाय नहीं है। वैक्सीन सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगा। मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर का उपयोग सोशल डिस्टेंस का पालन सभी अवश्य करें एवं बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले क्योंकि कोरोना वायरस का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है । यदि ज्यादा ही जरूरी हो तो मास्क लगा कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घर से बाहर निकले अन्यथा बेवजह बाहर ना निकले।साथ ही रोहित साहू द्वारा सुचारू रूप से चलाये जा रहे टीकाकरण कार्य की सराहना करते हुए टीकाकरण केंद्र की सुविधाओं तथा किये गये व्यवस्था के लिए विकासखण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी,कर्मचारीयों और समस्त कोरोना वारियर्स को बधाई व धन्यवाद दिया गया। -
*दुबई में लहराया था जीत का तिरंगा*
सुनील यादव
*गरियाबंद - फुटबॉल टीम के कोच आरिफ़ मेमन का (52) साल की उम्र में निधन। उन्होंने सोमवार को रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे दो बच्चे व पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।**उनकी असामयिक मौत की खबर सुन खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।*
*विनयी स्वभाव के अच्छे खिलाड़ी के साथ वे मिलनसार व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए थे ।*
*वह फुटबॉल खिलाड़ी होने के साथ साथ कोच के तौर पर भी सफल रहे। गरियाबंद फुटबॉल टीम उनके नेतृत्व में कई बार चैंपियन का सेहरा अपने सिर बांधा है। उन्होंने रेफरी के रूप में भी कई खेलो का नेतृत्व किया। गरियाबंद ज़िले में फुटबॉल के विकास में उनके योगदान को कतई भुलाया नहीं जा सकाता।**श्री मेमन छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ के ज़िलाध्यक्ष भी थे जिन्होंने हर समय अपने संघ की माँग को लेकर दमदारी से प्रशासन के समक्ष रखे,इसके साथ ही वे खेल जगत में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनाए हुए थे । वे प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय खेल खेलने के लिए दुबई भी गए और अपनी हुनर दिखाते हुए प्रदेश सहित ज़िले का नाम भी रोशन कर दुबई में भी जीत का तिरंगा लहराए थे । फ़ुटबाल से उनका लगाव बहुत ही प्राथमिकता के साथ रहा जो जगजाहिर है ।* *उन्होंने गरियाबंद में फुटबॉल के विकास के लिए बहुत ज्यादा मेहनत किया । उनके कई अनगिनत खिलाड़ीयो ने नेशनल लेवल पर गरियाबंद की पहचान बनाई,वे कुछ दिनो से बीमार चल रहे थे जिसके चलते रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान ज़िंदगी की जंग हार गए ।*
*फ़ुटबाल के साथ सभी खेलो में उनका सहयोग रहा है,वे हमेशा हर खेल के हर वर्ग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाने के प्रयास करते थे।*_______________________
नोडल अधिकारी संजू साहू ने कहा
*आरिफ़ भाई का जाना हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है । उनकी मौत की खबर सुन हतप्रभ हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे यूं चले जाएंगे। हमदोनों जब भी मिलते थे,फुटबॉल के विकास पर ही चर्चा होती थी।पिछले तीन दशक तक हमने सुख - *दुख में एक दूसरे के साथ खड़े रहे।आज वे चले गए तो खुद को अकेला महसूस कर रहा हूं।*
_________________________
वालीबाल कोच – सूरज महाडिक
*शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि वे इस तरह दुनिया को अलविदा कर देंगे। आज भी उनका मुस्कुराता चेहरा नजरों से हट नहीं रहा है।गरियाबंद फ़ुटबाल टीम ने ना जाने उनके मार्गदर्शन कितनी ट्राफ़ीया अपने नाम किए हैं,*
*वह हर समय आगे बढ़कर जिम्मेवारियों का निर्वाह करते थे। उनके जाने से गरियाबंद फुटबॉल में जो रिक्त स्थान पैदा हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता।*
---------------------------------------आनंद झा कोच-
*ऐसे शानदार खिलाड़ी और अच्छे कोच का जाना हम सबके लिए एक गहरा शोक का विषय है स्वर्गीय मेमन खेल के साथ साथ हर समाज के हर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करते थे ।*
_________________________ए चौबे -स्पोर्ट्स आफ़िसर
*कुछ दिन पहले ही उनसे मिला था। वे स्वस्थ नजर आ रहे थे। वे गरियाबंद फुटबॉल के पर्याय थे। आरीफ़ भाई ने हमेशा खिलाड़ियों के हित के लिए अपना 100% दिया है,उनकी कमी हमेशा खलेगी।*
_________________________
प्रदेश महामंत्री और गरियाबंद जिला प्रभारी हरमेश चावड़ा
ने कहा
*आरीफ़ भाई का खेल और खिलाड़ियों के प्रति लगाव देखते बनता था । हमारे बीच से आज एक बेहतरीन खिलाड़ी और कोच का जाना बेहद दुःखद है, एक तरह से कहें तो सदी में ऐसा खिलाड़ी एक ही बार पैदा होता है। फुटबॉल के विकास में उनके योगदान को कतई भुलाया नहीं जा सका।*
_________________________
खिलाड़ी एवं पार्षद संदीप सरकार ने कहा – *उनके नेतृत्व में हमने कई मैच जीते हैं वे मेरे कोच ही नहि आरीफ़ भाई मेरे लिए पितातुल्य थे। उनके इस तरह से चले जाना हम सभी को झकझोर कर दिया है।*
_________________________
ब्लाक उपाध्यक्ष सलीम मेमन-
ने कहा- *आरिफ़ मेमन जी हामरे साथी तो थे ही इसके अलावा उनमे अच्छा नेतृत्व भी था । जिसके चलते हमें अपनी माँग और समस्या से कभी परेशानी नहि हुई उनका जाना बेहद दुखद घटना है ।*
*इस तरह सारे खेल जगत में उनके निधन से शोक व्याप्त है ।* -
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश को लेकर किसानों के प्रति चिन्ता व्यक्त किया है उन्होंने राज्य में किसानों द्वारा बोये गए फसलों के क्षति के निरीक्षण एवं आँकलन के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि प्रदेश में किसानों द्वारा लगाए गए फसल धान, सब्जी एवं अन्य फसलों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करे।
-
गरियाबंद नगर में बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप एवं लोगों में जागरूकता लाने के सतत प्रयास के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के नगर इकाई सदस्य छात्रों ने अपने कदम आगे बढ़ाए और पूरे नगर में भ्रमण कर सेनेटाइजेशन का कार्य किया, वैसे हम आपको बता दें कि नगर के एबीवीपी के छात्र हमेशा मुश्किल समय में नगर की सेवा, लोगों में जागरूकता लाने हेतु दूसरे संगठन की अपेक्षा एक कदम आगे रहते है उसी तारतम्य में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गरियाबंद नगर इकाई के द्वारा सेवा कार्य के निमित्त दिन सोमवार नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दवाई दुकान, सब्जी ,फल बाजार ,सदर रोड़ ,तिरंगा चौक से सुभाष चौक तक विभिन्न वार्डों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया इस अवसर पर नगर मंत्री शैलेन्द्र देवांगन, नगर अध्यक्ष शुभम वर्मा, पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रोमी सिन्हा, नगर उपाध्यक्ष पलक सहारे, शुभम दीवान, महाविद्यालय प्रमुख विजय राजपूत, सह महाविद्यालय प्रमुख जय प्रकाश कुटारे, विद्यालय प्रमुख प्रवीण सिन्हाउपस्थित थे।
-
युवा कांग्रेसी नेता एवं कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी एवं ग्राम पंचायत तुहेमेटा के उपसरपंच धर्मिन बाई सोरी के संयुक्त आव्हान पर ग्राम तुहामेटा के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार लोगों को कोरोना वेक्सीन लगवाए जाने के लिए जागरूक किया एवं अपने साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने मैनपुर स्वस्थ केंद्र जाकर कोविड-19 वैक्सिनेशन का टीका लगवाया गया । इस दौरान ग्राम के लोगो को उपसरपंच ने और भी ग्राम के लोगो को कोविड 19 वैक्सिनेशन का टीका लगवाने की अपील करते हुए कोविड-19 से बचाव व सावधानियां बरतने एवं मास्क।का प्रयोग करने सहित सरकार की कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन की पालन करने की अपील की, जिसमें पिलेश्वर सोरी और उपसरपंच ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के सभी लोग अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाये और 45 से अधिक वर्ष के लोगों ने दूसरा डोस और जिन्होंने पहला डोस नही लगवाया वो भी अपना टीका स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बारी बारी से लगवाए किसी भी अफवाह में न आ आये टीका सुरक्षित है और कोरोना से बचने में सहायक है उक्त बात कमार विक्स प्राधिकरण के सदस्य एवं उपसरपंच ने कहा।
-
गरियाबंद । युवा कॉंग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अभय ठाकुर ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का बेड़ा उठाया है और 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण एवं 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है और क्षेत्र के गांवों में जहाँ कोरोना संक्रमण की संभावना है वहाँ ग्रामीणों का कोरोना जाँच शिविर के माध्यम से उनके ही गाँव मे लगाए जाने का प्रयास कर रहे हैं, और ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष की इस भूमिका से प्रेरित हो रहे हैं और स्वयं से जाकर अपने आपबक एवं परिवार का जांच करवा रहे है, इसी क्रम में आज रामपुर में भी कोरोना जाँचकर्ताओं द्वारा शिविर लगाया गया था जिसमें लोगों के मदद के लिए एवं उन्हें अफवाह से दूर करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष अभय ठाकुर ने अपनी सराहनीय भूमिका अदा की।
-
गरियाबंद के समीपस्थ कोचवाय फीडर अंतर्गत आँधी तूफान आने के कारण हाईटेंशन तार टूट गया एवं जिससे कल शाम से ही इलाके में विद्युत प्रवाह तारों में रुक गयी है, विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गरियाबंद के आसपास ही कोई तार पंचर होने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई जिसे वे ढूँढ लिए है और जल्दी से ठीक कर पुनः बिजली गॉंवों तक पहुँच जाएगी किन्तु 36 घण्टें बीत जाने के बाद उन लोंगो का रवैय्या जस का तस बना हुआ है दो दर्जन से अधिक गाँवों में बिजली की सप्लाई बंद होने से पानी की सर्वाधिक समस्या बनी हुई है क्योंकि गर्मी के दिनों में यहाँ सभी कुआँ-तालाब सूख जाते हैं और पानी का एकमात्र साधन ट्यूबवेल पम्प के सहारे निस्तारण करना पड़ता है, सबसे बड़ी समस्या जानवरों मवेशियों के लिए होती है कि तालाबों और नदी-नालों में पानी नही होने से इतनी चिलचिलाती गर्मी में पानी कहाँ से पिलाये, रोजमर्रा की निस्तार की समस्या वो अलग इन बातों को दरकिनार रखते हुए बिजली बोर्ड के अधिकारी इन तमाम समस्याओं से दूर जनता का दर्द समझने में नाकामयाब रहते हैं क्योंकि यह पहला मामला नहीं है अक्सर थोड़ी बारिश या आँधी से हमेशा क्षेत्रवासियों को यह ब्लैकआउट की समस्या को भुगतना पड़ता है, जिन अधिकारी कर्मचारी के घरों में जो शहरों में बैठे है और उन्हें इन समस्याओं से जूझना नही पड़ता वो इस दर्द को नही समझने वाले, वही राज्य की सरकार आधी बिजली बिल माफ और सरप्लस बिजली, बिजली उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापितकर रही है और उनका तो यहां तक कहना है कि अगर कुछ कुछ घण्टों में बिजली की समस्या दूर नही की गई तो विभाग को फाइन भी देना होगा मगर ये सारे वादे बिजली विभाग के सामने धरातल पर फेल हो जाते हैं।
-
परमेश्वर यादव
रसेला-जिला गारियाबंद ,वि.ख. छुरा के ग्राम पंचायत रसेला में पेयजल एवं निस्तारी की गंभीर समस्या उपन्न हो गई है ।रसेला की जनसंख्या दो हज़ार के करीब है,कहने को तो यह 10 से 12 तालाब मगर किसी में निस्तारी एवं मवेशियों के लिए एक बूंद पानी नहीं है। पेयजल एवं निस्तारी के लिए रसेलावासी तरस रहे है,लोगो में मारा-मारी एवं तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी है।सभी नदी नालो,तालाबो में निस्तारी सुविधा हेतु पानी नहीं है, सभी तालाब पुन रूप से सुख चुके है निस्तारी की समस्या काफी गंभीर है इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद चुप्पी सादे हुए है।इस क्षेत्र में कही भी बड़े बांध नहीं है जिससे तालाबो में पानी भरा जा सके। जिसके कारण रसेला में निस्तारी की गंभीर समस्या उपन्न हो गई है ,ग्रामीणों में काफी आक्रोश है जो कभी भी एक विशाल आन्दोलन का रूप लेकर उभर सकता है 'मरता नहीं क्या करता 'की स्थिति बन गई है। हमेशा निस्तारी के लिए हैंडपंपो में पुरुष और महिलाएं बारी-बारी से निस्तारी कर रहे है। ज्ञात हो कि 4 मई को सखाराम यादव का निधन होने के बाद अंत्येष्टि में शामिल होने वाले सभी लोग बोर चालू कर बोर के पानी से श्रद्धांजलि दी गई ।रसेला का दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस गांव में अंत्येष्टि एवं दशगात्र में पानी देने के कही भी पानी नहीं है ।लोगो को हैण्डपंपो में घंटो लाइन लगाकर पानी के लिए लड़ते देखा जा सकता है स्थिति विकराल रूप धारण कर चुके है ।मवेशियों के पीने के पानी की व्यवस्था दूभर हो गया है ।ग्रामीण जन उग्र आन्दोलन के लिए विवश हो जायेंगे ।ग्राम रसेला के ग्राम पंचायत उपसरपंच परमेश्वर यादव ,ग्राम पटेल लोकराम यादव ,ग्राम प्रमुख् डी.आर. यादव,भावसिंग मरकाम,कमल नायक,वेदव्यास निषाद,देवलाल भुजिया,रामायण ठाकुर,रमेश सिन्हा,यशवंत सेन,तुलुराम यादव,बशीर खान,कंशराम,सगुन दास, डायमंड ध्रुव,कैलाश यादव,हेमंत सेन ,चंद्रपाल ठाकुर,संतराम ,नेमिन यादव,यास्मीन सेन,सरिता ठाकुर,साधना जायसवाल,सारधा बाई यादव,भुनेश्वर ठाकुर,सुमित्रा सोरी, धनमोतिन ठाकुर,सरस्वती बाई,तुलसी बाई कुर्रे सहित ग्राम वासियो द्वारा शासन- प्रशासन से स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीघ्र ही निस्तारी की व्यवस्था करने की मांग की गई है।
-
रायपुर । राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शराब प्रेमियो के लिए आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अच्छे संकेत दिए है बंद कर दी गई शराब की होम डिलीवरी सुविधा फिर से राज्य सरकार शुरू करने जा रही है. इस संबंध में आबकारी मंत्री कवासी लखमा की ओर से विभागीय अधिकारियों को शराब की होम डेलीवरी के निर्देश दे दिए हैं. बिलासपुर और रायपुर में हाल ही में हुई घटनाओं ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में फिर से शराब की होम डिलीवरी की सुविधा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. माना जा रहा है कि प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी की सेवा सोमवार से शुरू हो सकती है
-
पार्षद की पहल से बरसात के पहले ही नगर के मुख्य नाली की सफाई
गरियाबंद । पिछले 25 दिन से अधिक दिनों से लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन लागू होने से शहर में बाजार बंद रहने से चारों और सूना-सूना दिखाई देता है। ऐसे में नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद रितिक सिन्हा की पहल पर शहरी क्षेत्र में मुख्य नाला की साफ सफाई बारिश से पहले ही शुरू की गयी। लॉकडाउन के चलते कई दिनों से नगर क्षेत्र अंतर्गत नालों की साफ सफाई नहीं हो पायी थी। बारिश के दिनों में हल्की बारिश में ही सड़क पर नाला का पानी जमा हो जाता था। दुकान के आगे पानी के जमाव होने से आम लोगों सहित व्यवसायियों की परेशानी बढ़ जाती थी। कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में भी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद रितिक सिन्हा ने इस समय बरसात से पहले ही अपने वार्ड में शहर के मुख्य नालों की ही साफ सफाई करवानी शुरू कर दी। हालांकि कई वार्डों में वार्ड पार्षद खुद खड़े होकर साफ सफाई में दिलचस्पी नही लेते । शनिवार को शहर के ग्रामीण बैंक के मुख्य सडक के नाला की साफ सफाई में वार्ड पार्षद ने समक्ष खड़े होकर करवाया। नाला का कचरा बेहतर ढंग से नाला से निकलवाकर साफ कराया गया जिस पर सभी वार्ड , व्यापारियों एवं नगर वासियो ने हर्ष व्यक्त किया है
देखे वीडियो
-
नपा अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने टीका केन्द्र का किया निरीक्षण,लोगों को दी है बधाई.....
सुनील यादव
गरियाबंद/ हाईकोर्ट के दखल के बाद आज से सभी वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। उत्साह के साथ युवा वर्ग टीका लगाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पहुंच रहे हैं। जिला मुख्यालय गरियाबंद के जिला अस्पताल में दोपहर 12:00 बजे से नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन की उपस्थिति में टीकाकरण की शुरुआत की गई।इस अवसर पर श्री मेमन ने अस्पताल में आए सभी लोगों को टीका लगाने की अपील करते हुए बधाई भी
दी । श्री मेमन ने कहा कि आप सभी अपने परिवारजनों और अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें क्यों कि कोरोना महामारी के विरुद्ध टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षा विकल्प है। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है लोगों को किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं हैं। संशय होने पर आप चिकित्सीय सलाह भी ले सकते हैं। श्री मेमन ने सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से 44 वर्ष से आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की शुरूआत की है,आप सभी अवश्य टीका लगाएं और टीकाकरण के पश्चात भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में 18+ का वैक्सीनेशन शुरु हो गया है। वहीं गरियाबंद के जिला अस्पताल में बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर में आज शनिवार को बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोग पहुंच रहे हैं। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों का उत्साह दिख रहा है । वैक्सिंग लगाने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है। गरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन भी टीकाकरण सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे हैं। वैक्सीनेशन की शुरुआत 18 वर्ष के नवयुवक से की गई । निरीक्षण में पहुंचे पालिका अध्यक्ष द्वारा जिला अस्पताल के सामने टिका लगवाने आए हितग्राहियों के सुविधाओं के लिए गर्मी का ध्यान रखते हुए कूलर लगवाने और पानी की व्यवस्था करने को निर्देश दिया गया । मौके पर
नगर पालिका के सीएमओ संध्या वर्मा,स्वास्थ सभापति वंश गोपाल सिन्हा,मंजू मिश्रा,अश्वनी वर्मा, वसिम सिद्दीकी,दुष्यंत साहू,पुरषोत्तम चन्द्राकर,जितेंद्र जांगड़े उपस्थित थे ।
________________________________________
राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को टीका लगवाएं, मै हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करता हूं । संक्रमण अमीरी गरीबी देखकर नहीं फैलता, ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार का यह निर्णय पूरी तरह राजनीति से प्रेरित नजर आता है ।
राज्य सरकार सभी वर्ग की चिंता करते हुए 18 प्लस को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था करें,भेदभाव की राजनीति और वर्ग व्यवस्था के आधार पर छत्तीसगढ़ के लोगों को आपस में बांटना बंद करें।*नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन*
________________________________________