- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षाओं में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। रायपुर की रहने वाली छात्रा रेशम खत्री ने संघर्ष कर सफलता अर्जित की है। रेशम खत्री ने 12वीं क्लास के मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है। उन्हें 12वीं क्लास में 96 फीसदी मार्क्स मिले हैं। रेशम खत्री की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने बताया कि परिवार चलाने के लिए पिता सब्जी बेचते हैं। रेशम ने कहा कि इसके बाद भी हमारे पिता ने कभी पढ़ाई के लिए कभी कमी नहीं आने दी। रेशम 12वीं क्लास में पढ़ने के साथ-साथ कोचिंग भी पढ़ाती हैं।
रेशम ने बताया कि उनके पिता सब्जी बेच कर परिवार का गुजारा करते हैं। रेशन अपने घर में अपनी बड़ी बहन के साथ पहली क्लास से 12वीं क्लास तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं। बड़ी बात ये है कि रेशम जिस क्लास में पढ़ती हैं उसी क्लास के बच्चों को कोचिंग देती हैं। बेटी के मेरिट लिस्ट में आने से मां भावुक हो गई और रोने लगी।रिजल्ट देखकर खुश
रेशम खत्री ने कहा कि रिजल्ट आने के बाद परिवार के लोग खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने रिजल्ट से खुश हूं। उन्होंने कहा कि मैंने खुद नहीं सोचा था कि मेरा नाम मेरिट लिस्ट में आएगा। हां यह उम्मीद जरूर थी कि अच्छे मार्क्स आएंगे। मैं स्कूल में जो पढ़ाया जाता था उसे घर में आकर अच्छे से रिवाइज करती थी। मैंने अपनी पूरी पढ़ाई घर में ही की। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जिस दिन रिजल्ट आना था उसके एक दिन पहले अजीब तरह की घबराहट थी। मैं पूरी रात सो नहीं सकी।
रोज पढ़ाती थी ट्यूशन
रेशम के पिता ने बताया कि पढ़ाई करने के साथ-साथ वह बच्चों को रोज ट्यूशन पढ़ाती थी। उन्होंने बताया कि रेशम ने कभी भी स्कूल मिस नहीं किया। वह रोज स्कूल जाती थी। स्कूल से आने के बाद हर दिन दोपहर से शाम 7 बजे तक ट्यूशन पढ़ाती थी। उसके बाद वो अपनी पढ़ाई करती थी। उन्होंने बताया कि पढ़ाई करने के लिए वो हर दिन सुबह 5 बजे उठती है। आज उसका रिजल्ट देखकर हमें खुशी हुई।
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में फारेस्ट गॉर्ड भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख (बॉडी मेजरमेंट) और दक्षता परीक्षा हेतु मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ ने टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। प्रारंभ में कुल 291 पदों के लिए दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा एवं कोरबा वनमण्डल अन्तर्गत आवेदन मंगाए गये थे। जिसमें से दिनांक 22/05/2023 से 02/07/2023 तक केवल दुर्ग, रायपुर एवं बिलासपुर वनमण्डल के कुल 151 पदों हेतु 1,18,231 पात्र अभ्यर्थियों का शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन नि.लि. 5 परीक्षा केंद्र के माध्यम से किया जाएगा। शेष वनमण्डल बस्तर, सरगुजा एवं कोरबा जिले के 140 पदों पर शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा की कार्यवाही पृथक से की जाएगी।
1) 8 वीं बटालियन छग. सशस्त्र बल ग्राउंड, राजनांदगांव।
2) कवर्धा स्टेडियम, जिला कबीरधाम।
3) खेल परिसर महासमुंद।
4) बी.आर. यादव स्टेडियम बहरतराई स्टेडियम, बिलासपुर।
5) रायगढ़ स्टेडियम, रायगढ़।देखिये आदेश :-
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
-
अगर आपका मोबाइल गुम हो जाये या चोरी हो जाये तो नीचे दिए गए साइट पर जाकर ऑनलाइन ब्लॉक् करा सकते है।।
जिससे आपके गोपनीय जानकारी , फ़ोटो , वीडियो , कॉन्टेक्ट का कोई दुरुपयोग नही कर पायेगा।
जानकर बनो, लोगो को जानकारी दो।।
आइये जुड़े रायपुर पुलिस से।
सजग रायपुर सतर्क रायपुर, सुरक्षित रायपुर।
#chhattisgarhpolice #chhattisgarh #cgpsc #world #raipur #chhattisgarhnews #police #gk #chhattisgarhdiaries #kerala #like #follow #best #handwrittennotes #worldenvironmentday #competitive #english #dailyycapture #rishabhpurwar #currentaffairsquiz #narendramodi #pmmodi #banking #ssc #railway #currentaffairs #generalknowledge #durgpolice #chhattisgarhtourism #raipurpolice -
*गरियाबंद :-* तेरह दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत के जन्मदिवस पर उनके समर्थकों ने विविध आयोजन किए। गरियाबंद के निकट सियान सेवा सदन वृद्धाश्रम भिलाई में असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी के नेतृत्व में समर्थकों द्वारा उनका जन्मदिन मनाया गया तथा कई समाजिक सरोकार के कार्यों का भी संपादन किया गया। इस दौरान वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को शॉल भेंट किया गया एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वृद्धजनों की उपस्थिति में केक काटकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का जन्मदिन मनाया व उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी ने कहा कि बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर मन को शांति मिलती है और सच्चे आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है और इन स्थानों पर खुशियां बांटने से जन्मदिन की खुशी और बढ़ जाती है। जन्मदिन समारोह में चंद्रभूषण चौहान, राजेश साहू,बीरेंद्र सेन सहित सियान सेवा सदन के वृद्धजन मौजूद रहे।
-
दुर्ग जिले में लगातार अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है,जिसकी समय समय पर शिकायत की जाती है परंतु इसके बावजूत भी प्लाटिंग का खेल धडल्ले से चल रहा है।
इस सम्बंध में युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव सादिक़ रजा ने बताया की अवैध प्लाटिंग पर समय-समय मे शिकायत कर के कार्यवाही का दबाव अधिकारियों पर बनाया जाता है,परंतु अब तो हद हो गई कि यह प्लाटिंग सी. एम. हाउस के समीप बिना डर के की जा रही है और अधिकारी इससे अनिभगय है,आगे जानकारी देते हुई बताया कि मूल खसरा न. 389/3 389/4,389/5,389/10,289/13 इत्यादि लगभग 5 एकड़ जमीन, ग्राम-चरोदा,तहसील पाटन,जिला दुर्ग में अग्रीमेंट एजेंटों द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर लगभग आधी जमीन को बेच दिया गया है,इसका न तो इनका टी एन सी अप्रूवल है और न ही रेरा से अप्रूवल है,मुझे लगता है कि इस प्लाटिंग में कही न कही अधिकारियों का मिलीभगत है,इस प्लाटिंग का साक्ष्य के साथ शाशन व प्रशासन से शिकायत कर इन्ही रजिस्ट्री को बैन कर इनके खिलाफ़ नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 292 के तहत अधिग्रहण की कार्यवाही की मांग की जावेगी,अवैध प्लाटिंग से एक तो सरकार के राजस्व का नुकसान होता ही है,इसमें साथ कि इस कॉलोनी में सुविधाएं देंने के लिए शाशन- प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है,भोले भाले लोग सस्ते प्लाट के चक्कर मे अवैध प्लाटिंग करने वाले का शिकार हो जाते है।सादिक़ रजा ने बताया गया कि हम सभी को जमीन लेने से पहले अच्छे से कागजात की जांच कर लेनी चाहिए कहि यह जमीन कृषि भूमि तो नही है, बाद में मकान बनाने के लिए नगर निगम द्वारा बिल्डिंग परमिशन के लिए चक्कर लगाना लड़ता है साथ ही अनजाने में प्लाट खरीदने वाला दंड का भागीदार बन जाता है। - छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएम अवस्थी महोदय ने कहा कि पुलिस के जवान लगातार अच्छा कार्य करते रहते है, उनके द्वारा किए गए कार्य को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है यदि उन्हें उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया जाता है तो उन्हें देखकर पुलिस विभाग के और भी कर्मचारी अच्छे कार्य करने के लिए अपना मन बनाते हैं और अच्छे कार्य करने की चेष्टा रखतेहैं ।डीजीपी डीएम अवस्थी महोदय ने सोमवार को पुलिस आफिसर मेस रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों को उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी सम्मान से सम्मानित किया ।।डीजीपी डीएम अवस्थी महोदय के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी०श्रवण सर के अनुशंसा पर जिला के अंतिम छोर पर स्थित ओर संवेदनशील थाना बोरतलाव के थानेदार अब्दुल समीर जिन्हे लगातार सराहनीय ओर बेहतर कार्य के परिणामस्वरूप 4 बार माननीय राष्ट्रपति महोदय के वीरता पदक ओर अन्य वरिष्ट अधिकारियों द्वारा नगद ओर प्रशंसा से सम्मानित किया गया है, ओर उनके लगातार अच्छे कार्यों को देखते हुए पुलिस सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है डीजीपी डीएम अवस्थी ने उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी सम्मान समारोह में उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी के रूप में सम्मानितकिया ।।आइए अब हम आपको बोरतलाव थाना प्रभारी अब्दुल समीर के बारे में कुछ विशेष जानकारी देते हैं यह ऐसे थानेदार हैं जिनको लगातार उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता रहा है कभी गांव के पिछड़े वर्गों को लेकर काम करते हैं तो कभी महामारी के दौरान लोगों की सेवा करते नजर आते हैं ओर आसपास लगातार खेल आयोजन ओर सतत प्रोत्साहित करने के कारण बच्चों और युवाओं में लोकप्रिय है, जिस थाने में भी पदस्थ रहे है उस थाने में इनके उत्कृष्ट कार्यों की चर्चाएं हमेशा चलती रहती है इन के उच्च अधिकारी भी इनके सामाजिक और विभागीय कार्यों को लेकर इनकी सराहना करते नजर आते हैं ।।
-
गरियाबंद अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान पर अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह जी के दिशा निर्देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में असंगठित कामगार कांग्रेस के पदाधिकारी किया हैं दिल्ली कूच। लगातार असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ एवं सभी प्रदेशों के श्रमिकों के लिए राहत राशि की गुहार लगाई गई थी, जिसमे ऑटो रिक्शा चालकों ईएमआई माफ करने की बात कही गई थी। मजदूरों के खाते में दस- दस हजार रुपये दिये जाने की मांग की गई थी,लेकिन केंद्र सरकार पर किसी प्रकार का कोई असर नही हुआ। केंद्र मैं बैठी बीजेपी सरकार द्वारा मजदूरों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसके चलते सभी प्रदेशों के अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी सदस्यगण 7 एवं 8 अगस्त को दिल्ली कूच किये हैं। जहां 9 अगस्त को संगठन द्वारा संसद का घेराव किया गया ,aiuwc का नारा है मजदूर बचाओ मोदी हटाओ, संगठन की मुख्य मांगे किसानों मजदूरों फुटकर व्यवसायियों ऑटो चालको को लेकर हैं, जिस पर केंद्र सरकार आंखें बंद कर बैठी है, लाखों की संख्या में असंगठित कामगार के पदाधिकारी संसद घेराव दिल्ली में किये , और यह आंदोलन लगातार जब तक मजदूरों को उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक लड़ाई चलती रहेगी, इसके बाद भी अगर केंद्र सरकार की आंखें नहीं खुलती है, तो पार्टी उग्र रूप से अपना प्रदर्शन करेगी, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी दिल्ली के लिए कुच किये हैं, जिसमें विशेष सुरेश मानिकपुरी जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस एवं अब्दुल रहीम खान जिलाउपाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस एवं पदाधिकारी दिल्ली पहुचे थे।
-
गरियाबंद:- छत्तीसगढ़ प्रदेश निषाद समाज द्वारा रायपुर के सिटी ब्लड बैंक में रविवार को महा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें गरियाबंद जिले से निषाद समाज के युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया जिसमें निषाद समाज के युवा भीम निषाद एवं कृष्णा निषाद के द्वारा रक्तदान किया गया एवं भीम निषाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय प्रथम बार महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपना बहुमूल्य रक्त का दान किया साथ ही भीम निषाद ने समाज के उत्थान के लिए युवाओं को समाज सेवा व सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने का अपील किया व समाज में एकजुटता व समाज कल्याण के लिए युवाओं को जागरूक रहने व समाज के लोगों को किसी भी प्रकार का रक्त की समस्या ना हो इसके लिए रक्तदान कर स्टोर किया गया है ताकि सामाजिक बंधुओं को रक्त की समस्या ना हो । शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम जी का छायाचित्र पर आरती कर किया गया आज कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री दान सिंग निषाद, श्री श्याम लाल निषाद, श्री नारद निषाद, श्री लोकेश निषाद, रायपुरा, महादेवघाट से अजय निषाद, संपादक गणेश राम केवट, श्री विनायक धुरंधर, श्री गोपीचंद निषाद, गिरिराज निषाद, अजय निषाद, रामेश्वर निषाद, ललित निषाद, राधेश्याम निषाद, राकेश निषाद, कृष्णा निषाद, भीम निषाद, मनोज निषाद, डोमेश, राहुल के साथ ही महानगर महिला समिति से श्रीमती मीना निषाद, मनीषा निषाद, जयंती निषाद, तिलेशवरी निषाद, पूर्णिमा निषाद, मालती निषाद, सुमन निषाद, गायत्री नाविक, आप सबने आज के कार्यक्रम में भाग लिया।
-
गरियाबंद :- गरियाबंद ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव एवं एसटी एससी ओबीसी संयुक्त मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भीम निषाद ने स्कूल, शिक्षा एवं अनुसूचित जनजाति एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय प्रेम साय सिंह टेकाम जी से उनके निवास में सौजन्य मुलाक़ात कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं अनेक समस्याओं से अवगत कराया सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने बताया कि सामाजिक मुद्दों को लेकर गरियाबंद जिले में हो रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया व गरियाबंद जिले में आने का न्योता भी दिया मंत्री जी ने मनीष ध्रुव एवं भीम निषाद को आश्वस्त किया कि गरियाबंद जिले से उनका विशेष लगाव है और जितना हो सके वे जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे गरियाबंद जिले के तीन ब्लॉक आदिवासी ब्लॉक में आता है जहां निवासरत आदिवासी विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को सरकार की योजनाओं को प्रत्येक परिवारों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
-
छत्तीसगढ़िया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी द्वारा आज जनपद अध्यक्ष गरियाबंद श्रीमती लालिमा ठाकुर एवं श्री पारस ठाकुर प्रथम उपाध्यक्ष, जिला पंचायत गरियाबन्द से मुलाकात कर छत्तीसगढिया आदिवासी कला मंच की स्थापना के बारे अवगत कराया की मंच कां प्रमुख उद्देश्य अंचल में लुप्त हो रहे आदिवासी नृत्य , संगीत,गायन, के अस्तित्व को बनाये रखना है साथ ही विमुख हो रही पीढ़ी को अपने संस्कृति मूल्यों से जोड़कर लोक कलाकारों को उचित मंच देने एवं अंचल के आदिवासीयो के विभिन्न वर्गों के बीच मौलिक सांस्कृतिक परम्पराओ एवम रीति रिवाजो के आदान प्रदान करना है छतीसगढिया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आदिवासी समाज मे ऐसे अनमोल हीरे बिखरे पड़े है जिनको एक मंच देकर समाज को गौरवान्वित करने का ऐसा शुभ अवसर आ चुका है। इस क्रांति का आगाज छत्तीगढिया आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ गठन करके किया जा चुका है। पूरे छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला मंच है जहाँ पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासी फनकारों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस मंच के माध्यम से लेखन गायन नृत्य चित्रकला के अलावा सभी प्रकार के कलाकारों को मंच देने का प्रयास किया जाएगा।
श्रीमती ठाकुर ने प्रशन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छतीसगढिया आदिवासी कला मंच आदिवासी फनकारों को एकसूत्र में जोड़ने का काम करेगा तथा आदिवासी फनकारों को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा।उक्त भेट में जितेंद्र नेताम, पूरणमल ध्रुव, कमलेश मांझी "उजाला", तरकेश मरकाम, उमेश तिरधारी, मेमन मरकाम सामिल रहे ।
-
गरियाबंद । अंचल के छत्तीसगढ़िया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी द्वारा श्री संजय नेताम अध्यक्ष, एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना जिला गरियाबन्द एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबन्द से मुलाकात कर छत्तीसगढिया आदिवासी कला मंच की स्थापना के बारे अवगत कराया। छतीसगढिया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी द्वारा श्री नेताम को अवगत कराया गया कि आदिवासी समाज तीर कमान के साथ कलम और कला को साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए कदम बढ़ा रही है। आदिवासियों के पहचान जल जंगल जमीन तो है ही अब एक नई क्रांतिकारी लाने के लिए समाज के युवाओं ने कमर कस ली है । आदिवासी समाज मे ऐसे अनमोल हीरे बिखरे पड़े है जिनको एक मंच देकर समाज को गौरवान्वित करने का ऐसा शुभ अवसर आ चुका है। इस क्रांति का आगाज छत्तीगढिया आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ गठन करके किया जा चुका है। पूरे छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला मंच है जहाँ पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासी फनकारों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।इस मंच के माध्यम से लेखन गायन नृत्य चित्रकला के अलावा सभी प्रकार के कलाकारों को मंच देने का प्रयास किया जाएगा।
श्री नेताम द्वारा हर्ष व्यक्त कर बधाई देते हुए कहा कि छतीसगढिया आदिवासी कला मंच आदिवासी फनकारों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगा, आदिवासियों में प्रतिभा की कोई कमी नही है ये मंच उनकी प्रतिभा को देश दुनिया समक्ष पेश करने में मदद करेगा।
उक्त भेट में जितेंद्र नेताम, पूरणमल ध्रुव, कमलेश मांझी "उजाला", तरकेश मरकाम, उमेश तिरधारी, मेमन मरकाम आदि मौजूद रहे।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम मंडल आयोग में नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है. लंबे समय से ये सूची अटकी हुई थी. शुरुआती ढाई साल में 29 निगम-मंडलों में नियुक्तियां हुई थीं. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को निगम-मंडलों में बची हुई नियुक्तियों की सूची जारी करने के लिए कहा गया था. आलाकमान से मुहर लगने के बाद सूची जारी की गई है.
- ■ साल के आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में देवी शीतला को प्रसन्न और रोगमुक्ति के लिए मनाया जाता हैइन दिनों ग्रामीण अंचलों में देवी शीतला मंदिरों में जुड़वास पर्व पूजा की बड़ी धूम है यह पर्व प्रत्येक वर्ष साल के आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष या यूँ कहे कि महाप्रभु जगन्नाथ जी के रथयात्रा पर्व के बाद गुप्त नवरात्रि में मनाया जाता है, छत्तीसगढ़ की धरती त्यौहार और पर्वो की धरा मानी जाती है और यहाँ पर्व और त्यौहारों की कमी नहीं है, इसी कड़ी में शीतला जुड़वास या माता पहुँचनी का विशेष महत्व होता है, माता शीतला का मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गाँव में होता है और इसे ग्राम देवी के नाम से जाना जाता है और मान्यता के अनुसार मुख्य रूप से गांवों में सुख-शांति और समस्त रोगों का निवारण का प्रतीक माना जाता है और इसकी पूजा से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।गरियाबंद क्षेत्र में इन दिनों शीतला मन्दिरो में माता शीतला की जुड़वास पूजा हो रही है जिसमें ग्रामीणों द्वारा माता की पूजा अर्चना हो रही है और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है जिसमें शीतला मंदिर के पुजारी से ग्रामीण प्रसाद तथा समस्त रोगों के निवारण के लिए माता शीतला से मन्नत माँगी जा रही है और साथ ही साथ खरीफ के फसल की बुआई सम्पन्न करके फसल को रोगमुक्त रखने और अपने अपने परिवार को रोगों से दूर करने के लिए दुआएँ अर्पित कर रहे हैं, इस वर्ष माता शीतला का जुड़वास इसलिए खास है क्योंकि देश पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इस दूसरे लहर से ग्रामीण अंचल को खासा प्रभावित किया है इसलिए लोग माता से प्रार्थना कर रहें हैं कि इस कोरोना रूपी महामारी बीमारी को दूर करे और सभी के जीवन में पहले जैसे सुख शांति आये यही दुआएँ मांग कर श्रद्धालु मन्दिरो में आशीष ले रहे हैं।
-
■ अपराधी लगातार दे रहे है छोटे-बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम
■ 10 दिनों के भीतर तीन चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले 6 मुजरिमों को भेजा गया है जेलगरियाबंद शहर जो लगभग 6 लाख की आबादी वाला जिले का मुख्यालय है और इस जिले को प्राकृतिक सुंदरता और घने जँगलों के लिए छत्तीसगढ़ में जाना जाता है , किन्तु कुछ वर्षों से यहाँ अपराधों का ग्राफ़ बढ़ता ही जा रहा चोरी-लूट, नशाखोरी, अवैध नशा का कारोबार, तश्करी, अवैध वन्यप्राणियों का शिकार, हीरा एवं बहुमूल्य खनिज की तश्करी और अवैध मादक तत्वों का व्यापार बहुत अधिक बढ़ गया है ; बेशक ही जिला पुलिस बल ने बड़ी-बड़ी कार्यवाहियों के द्वारा इन पर नकेल कसने का सिलसिला भी शुरू किया है जिसमें नक्सली जैसे बेहद गंभीर समस्या पर लगभग सफलता प्राप्त भी किया गया है।लेकिन जिला मुख्यालय के शहर के बिल्कुल बीच में घनी आबादी वाले इलाके डाकबंगला जो पुलिस मुख्यालय के बेहद करीब है और लगभग सिटी कोतवाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामान दूरी में आता है जो पिछले कुछ वर्षों से अपराधियों के लिए अपराध का गढ़ बन चुका है, पिछले कुछ वर्षों से शहर के इस इलाके में आपराधिक गतिविधयाँ बहुत बढ़ चुकी है, शहर एवं उस वार्ड के निवासियों के लिए डर जैसा माहौल रहता लोग अपने घरों में स्वयं एवं अपने वाहन और मूल्यवान चीजों के प्रति बेहद डरे हुए होते हैं कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए, पुलिस बल एवं उच्चाधिकारियों के रहते हुए भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहें है।लोगों का पुलिस प्रशासन से मांग है कि संबन्धित और संवेदनशील इलाके में चिन्हित या आदतन अपराधियों को लगातार अपने राडार में रखकर उनसे पूछताछ होती रहे और रात्रिगश्त संवेदनशील इलाकों में अधिक से अधिक हो एवं चिन्हित क्षेत्रों में पुलिसबल की मौजूदगी हमेशा रहे ताकि अपराधी किसी भी अपराध करने के बारे में न सोंचे और उन्हें अपराध करने से पूर्व अपराध के प्रति डर हो।हाल ही में सिटी कोतवाली क्षेत्र में तीन चोरी के वारदात हुए है जिसमें 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है जिसमें 13 जुलाई के एक चोरी प्रकरण के चोर को पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैमामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत डाकबंगला पारा गरियाबंद का है जहां के प्रार्थी मो० अल्ताफ मेमन पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 50 साल निवासी डाकबंगला पारा के द्वारा अपने घर बाहर रखे स्कूटी क्र. सीजी 04-केयू-8227 को दिनाँक 13.07.2021 के दोपहर करीबन 2-3 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 193/2021 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान पारुल माथुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर डाकबंगला निवासी नन्चु उर्फ फलेश्वर बघेल को पुलिस हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना तथा ग्राहक की तलाश करते देवभोग जाना एवं ग्राहक नहीं मिलने पर स्कूटी को कोयला भट्ठा राईस मिल के पीछे डोंगरीगांव के पास झाड़ियों में छिपकर रखना स्वीकार किया गया जिसे आरोपी के नाशनदेही पर बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड ने माननीय न्यायालय गरियाबंद में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियो, उप निरीक्षक चन्दन मरकाम, प्र०आर० कुबेर बंजारे, आर० मुरारी यादव, शिवलाल तिर्की,अश्विनी पटेल, नगर सैनिक रविशंकर सोनवनी की सराहनीय भूमिका रही।गिरफ्तार आरोपी:-फलेश्वर पिता भुवन लाल बघेल उम्र 24 साल निवासी डाकबंगला पारा गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद(छ०ग०) -
छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है जिनका लाभ छतीसगढ़ के सभी छात्र उठा रहे है।
भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वैशाली नगर विधानसभा में इंग्लिश मीडियम स्कूल की मांग चल रही थी जिससे वैशाली नगर विधानसभा व आस पास के छात्र उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर सके।इन्ही सब मांग को देखते हुए एल्डरमैन मोहम्मद शादाब ने नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन देकर वैशाली नगर विधानसभा की इस मांग से अवगत कराया।ताजा जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन ने इस मांग पर विचार कर वैशाली नगर विधानसभा के फरीद नगर वार्ड में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है।इस मंजूरी को आशीर्वाद समझते हुए एल्डरमैन मोहम्मद शादाब जी ने छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी , श्री ताम्रध्वज साहू जी गृहमंत्री , दुर्ग जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर जी , श्री रविन्द्र चौबे जी कैबिनेट मंत्री , श्री देवेंद्र यादव जी विधायक भिलाई नगर ,और श्रीमति तुलसी साहू जी अध्यक्षा भिलाई जिला कांग्रेस का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद किया।वैशाली नगर विधानसभा के लोगो को मुबारकबाद दी। -
बुधवार को गरियाबंद जिले के नये प्रभारी मंत्री, छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का प्रथम प्रवास हुआ जिसमें उसके ऐतिहासिक स्वागत के लिए असंख्य कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया जिसमे गरियाबंद से 6 किमी पर लगे ग्राम पंचायत छिंदौला के ग्राम निवासी एवं कॉंग्रेसी कार्यकता सुरेश मानिकपुरी जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस गरियाबंद के साथ प्रभारी मंत्री से ग्रामीणों ने हाई स्कूल में भवन के लिए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को मुलाकात कर ज्ञापन सौपा जिसमें छिंदौला में संचालित हाई स्कूल को आज पर्यंत तक आनन फानन संचालन माध्यमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष में हो रहा है, जो पर्याप्त नहीं है और भवन नहीं होने की स्थिति में हाई स्कूल संचालन में बच्चों सहित शिक्षकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही अप्रैल 2020 से हाई स्कूल छिंदौला को संकुल का दर्जा भी मिल गया है । संकुल बनने के बाद संकुल संचालन हेतु कमरों की आवश्यकता और भी बढ़ गई है जिसको प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने संज्ञान में लेते हुए अतिशीघ्र भवन निर्माण का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है, ज्ञापन सौपने हेतु मानिकपुरी के साथ ग्रामीण सहित तुलश सोनवानी ब्लाक अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस भगवानी साहू ब्लाक उपाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस डिगेश साहू, याद राम साहू ,लीलेश्वर साहू ,सरजू दास,तुलशी सोनवानी,हेमलाल,भुखन लाल सोनवानी,तीरथ दास, ललित सूर्जाल आदि उपस्थित रहे।
-
- गरियाबंद जिला पहले से संपन्न, प्राकृतिक सुंदरता एवं सड़के अच्छी
- अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिश के लिए, दिए कलेक्टर को निर्देश
- पंजाब कंटेण्ड फोर्टिफाइड धान का उठाव ही बचा, राज्य कोटे का उठाव हुआ पूरा
- छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसदों के रहते मोदी जी ने मन्त्रिमण्डल में दिया गोल लड्डू
बुधवार को गरियाबंद जिला प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का दौरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें अपने जाने पहचाने तेज तर्रार अंदाज़ में जिले के सभी अधिकारियों से औपचारिक परिचय लिया एवं कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लिया जिसमें उसने जिले में प्रशानिक कसावट करते हुए सभी विभागों से जानकारी लिया लगभग 4 घण्टे के मैराथन बैठक में उन्होंने एक एक विभाग से सिलसिलेवार जानकारी ली और जहाँ उनको कमी नजर आयी वहाँ उन्होंने उसे ठीक करने के निर्देश भी दिए राजिम विधायक शुक्ल और गरियाबंद जिले के उनके निकटतम माने जाने वाले कॉंग्रेसी नेता जनक राम ध्रुव सहित जिला पंचायत अध्यक्षा स्मृति ठाकुर उपाध्यक्ष संजय नेताम और जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उनके साथ सभाकक्ष में उपस्थित रहे, उन्होंने प्रमुख रूप से लोकसेवा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले कार्य जिसमें बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण जैसे कार्य सुपेबेड़ा में किडनी पीड़ितों के इलाज, सोलर लाइट, शुध्द पेयजल, लो-वोल्टेज की समस्या से निदान और मुख्य रूप से सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से निपटने के लिए ग्रामीण स्तर पर मितानिनों के पास दवाई की उपलब्धता के संबन्ध में जानकारी ली जिसमें अमितेष शुक्ल ने कहा कि जिले में अगर कोई भी समस्या आती है तो प्रभारी मंत्री के संज्ञान में अवश्य लाएँ ताकि तत्काल समस्या को हल किया जा सके।//पत्रकारों के सवाल पर//
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिला पहले से ही सम्पन्न जिला है सड़के अच्छी है और प्राकृतिक सुंदरता मनमोहक है, वही किसानों के धान बेचने के पंजीकरण प्रक्रिया को जटिल बनाए जाने के संबन्ध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें किसानों को कोई कठिनाई नही होगी भुइयाँ रिकार्ड को कैरी फॉरवर्ड किया जाता है, वन अधिकार पट्टा के पंजीयन में जो दिक्कत आती थी उनको सुधार कर लिया गया है और इस बार नए कॉलम के पंजीयन के अनुसार कुल रकबा में दलहन, तिलहन, पौधरोपण, किया गया उनका पंजीयन होगा और अधियाँ, बटिया, रेगहा बोने वाले किसानों का पंजीयन और नम्बरदार किसान को भी सहमति लेकर पंजीयन करवाने में भी कोई दिक्कत नही होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा खाद्य सुरक्षा समिति का होगा, जिले में निर्माण राजिम विधायक को जिमेदारी दी एवं समीक्षा बैठक में अकारण अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर सख्ती से पेश आते हुए कहा कि मैंने कलेक्टर को निर्देशित कर दिया है कारण बताओ नोटिश जारी करने के लिए, महत्वपूर्ण बात छत्तीसगढ़ के भाजपा राजनेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर बोले कि सभी संभागों में 9 सांसद चुने जाने वाले छत्तीसगढ़ के भाजपाइयों को पता चलना चाहिए कि केंद्र में कितनी अहमियत है छग के नेताओ की जो मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में गोल-गोल लड्डू दिए हैं।
देखे विडियो नीचे -
गरियाबंद । जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में नव पदस्थ प्रथम महिला अधिकारी पारुल माथुर ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारो से रूबरू चर्चा दौरान कहा कि महिलाओं से सम्बन्धी मामलों को प्राथमिकता , मुख्य धारा में जुड़ने पर नक्सलियों को प्रोत्साहन दिया जयेगा , सी आर पी एफ व पुलिस की सँयुक्त टीमो के साथ गस्त बढाने , पर्यटन स्थलों में विशेष दस्ता टीम तैनात कर जिले में आम नागरिकों के सहयोग से अपराधो पर प्राथमिकता सेअंकुश लगाया जाएगा।
बुधवार को एसपी कार्यालय सभा कक्ष में नव पदस्थ एसपी पारुल माथुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर औपचारिक परिचयात्मक चर्चा दौरान पत्रकारों से कहा कि जिला मुख्यालय सहित दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में आपराधिक गतिविधियों पर योजनाबध्द पेट्रोलिंग किये जाने सभी थानों को सख्त कार्यवाही निर्देशित किया गया हैं। इस दौरान एडिशनल एसपी द्वेय सुखनंदन राठौर , सन्तोष महतो एवं जिला मुख्यालय के पत्रकार मौजूद रहे।, श्रीमती माथुर ने कहा कि यह जिला नया हैं उनका अब तक कार्यकाल मैदानी क्षेत्रों में रहा है इस वनाच्छादित एवं नक्सल क्षेत्रो में कार्य करने का नया अनुभव मिलेगा।नक्सलियों से सम्बंधित बातों पर कहा कि नक्सली मुख्य धारा से जुड़ने के इच्छुक हैं तो उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा , सीआरपीएफ व पुलिस की सयुक्त टीम बना कर गस्त और बढ़ाया जयेगा , वन अंचल क्षेत्रो पर्यटन स्थल हैं जहाँ आम नागरिकों की सुरक्षा दृष्टिगत सुरक्षा दस्ता तैनात किया जाएगा । इसके अलावा पेंडिंग मामलों को भी जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपराध निकाल और चालान पेश करने के निर्देश भी जारी कर दिए है। -
गरियाबंद जिले के नए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के गरियाबंद प्रथम आगमन पर गरियाबंद जिले के युवा नेता आबिद ढेबर एवं गरियाबंद नगर पालिका के युवा पार्षद रितिक सिन्हा द्वारा प्रभारी मंत्री जी का जोशीला स्वागत किया गया है प्रभारी मंत्री जी का गज हार से स्वागत किया गया साथ ही प्रभारी मंत्री को धान से तोल कर खुमारी व तीर कमान भेट कर सम्मानीत किया गया आपको बता दे की गरियाबंद के युवा नेता आबिद ढेबर पूर्व में गरियाबंद बलॉक कांग्रेश कमेटी का अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके है वे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बघेल के करीबी माने जाते है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप गोलू चंद्राकर मनीष ध्रुव भीम निषाद अवनीश तिवारी गुलाम मेमन निरंजन प्रधान दुलेश ध्रुव दौलत मंडावी सफीक खान (बाशाह) वेद राम निषाद परमेश्वर निषाद झनक सिन्हा अहसान मेमन सोहन ध्रुव मोतीराम दीवान छत्रपाल ध्रुव दिनेश ध्रुव भूपेंद्र ध्रुव कमल दीवान रूपेंद्र चंद्राकर रूपलाल निषाद लक्ष्मण ध्रुव समीर ध्रुव उत्तम ध्रुव निखिल जगत ओमन मरकाम कामदेव निषाद तूकेश्वर निषाद आदित्य त्रिवेदी कन्हैया प्रधान ऋषभ चौहान अविनाश शर्मा अनीश मेमन वारिश वर्षी विकाश कश्यप करण सिन्हा संतोष खिलेश्वर सरफ़राज़ खान अभय प्रताप असद खान तरुण सहदेव टिकेश साहू मुजाहिद शाद हिंगोरा अकरम रज़ा जग्गू लल्ला साहू बिल्ला आयुष राजपूत गोल्डी रात्रे अनमोल तिवारी पंकज यादव प्रमोद कुंजाम शिवकुमार ध्रुव मयंक मंडावी निलेश नेताम ऋतुराज मंडावी घनश्याम ध्रुव भोला लोकेश यशवंत चंदन बालू हरीश ध्रुव रोशन राठौर निखिल जगत बिसाहू सिन्हा रामदयाल शाहिद मेमन हिमांशु रामटेके निराम चिन्ह चंदन नागेश संतराम सोनवानी मुकेश ठाकरे भोला विश्वकर्मा राधे लाल यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- बुधवार को छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, संस्कृति एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत को गरियाबंद जिला प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद गरियाबंद जिला मुख्यालय में पहली बार आगमन हुआ, जिसमें केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे नगर के तिरंगा चौक पहुँचे जिसमें कॉंग्रेस के जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा प्रभारी मंत्री का जमकर आतिशबाजी के साथ स्वागत हुआ जिसमें प्रभारी मंत्री के साथ राजिम विधायक अमितेश शुक्ल नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक पर अमरजीत भगत को जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा धान से तौलकर उनका स्वागत किया गया जिसमें जनक ध्रुव एवं संजय नेताम सहित कार्यकर्ता शामिल थे जिनमें हाल में ही कॉंग्रेस पार्टी के दामन थामने वाले नगर के नेता सन्नी मेमन का होना महत्वपूर्ण रहा।स्वागत वंदन के बाद प्रभारी मंत्री विश्व प्रसिध्द शिवलिंग भूतेश्वर के आशीर्वाद लेने पहुँचे जिसमें उन्होंने कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ प्रदेश सहित जिले की मंगलकामना की।ततपश्चात मंत्री जी सर्किट हाउस पर पहुँच जिले के कार्यकर्ताओं से मिले और जिले से आये लोंगों की समस्याऒं को गंभीरता पूर्वक सुना और लोगों द्वारा सौपें गए ज्ञापन को लिया।अपने निर्धारित कार्यक्रम के साथ जिला कलेक्टर के सभागार कक्ष में प्रभारी मंत्री भगत ने जिले के सभी अधिकारीयों से परिचय लिया जिसमें कलेक्टोरेट पहुँचते ही जिले के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने आगवानी में मंत्री जी का कलेक्टोरेट परिसर में पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं ततपश्चात कलेक्टर ने सभी अधिकारियों का परिचय करवाया जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल डीएफओ मयंक अग्रवाल, उदंती सीतानदी डीएफओ आयुष जैन, एवं अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया सहित जिले के डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और पुलिस महकमे के साथ सभी अधिकारी बैठक में शामिल थे, मंत्री जी ने सभी से एक एक करके परिचय लिया और जिले में चल रहे कामकाज की समीक्षा की जिसमें उन्होंने प्रदेश के महत्वकांक्षी योजना नरूवा, गरुवा, घुरवा, बारी योजना के संबन्ध में विस्तृत जानकारी ली, रोजगार गारंटी के भुगतान और जिले में राशन दुकानों में राशन की उपलब्धता के बारे जानकारी ली।जिले के कॉंग्रेसीयों में दिखा प्रभारी मंत्री के आगमन पर भी उत्साह की कमीपहली बार आये गरियाबंद एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति, संस्कृति मंत्री के पहली बार आगमन पर भी जिले के कई बड़े दिग्गज नेता अनुपस्थित दिखे जो कॉंग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और किसी भी कॉंग्रेस के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है, मंत्री जी के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम पर उनकी अनुपस्थिति कॉंग्रेसी खेमा में अवश्य प्रश्न चिन्ह लगाती दिखाई दे रहा है।
-
सुनील यादव रिपोर्टर
गरियाबंद / अखिल भारतीय यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 4 जुलाई को समय11:00 बजे से यादव सामुदायिक भवन बाराडेरा रायपुर में आयोजित किया गया है ।अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता अखल राम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 4 जुलाई दिन रविवार को समय 11 बजे से यादव सामुदायिक भवन बाराडेरा, कचना के आगे रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक श्री डी.आर.यादव एवं प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा छ.ग. की अध्यक्षता में होगी । जिसमे प्रदेश भर से महासभा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम में मुख्य एजेंडा पर चर्चा होगी ।जिसमे पूर्व प्रांताध्यक्ष स्व.वृन्दावन यादव एवं कोरोना के कारण समाज के दिवंगत लोगो को श्रद्धांजलि ।अध्यक्ष स्वागत,अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के सभी पदाधिकारियों सहित प्रदेश महिला अध्यक्ष,युवा अध्यक्ष का कार्यकाल आगामी चुनाव होने तक जारी रखने का प्रस्ताव एवं संगठन को आगे बढ़ाने तथा सक्रियता लाने हेतु ग्राम स्तर जिला स्तर तक अभियान चलाने पर गहन विचार व चर्चा से लेकरमहासभा में रिक्त पदाधिकारियों को नियुक्त करने के संबंध अन्य विषय पर बैठक आहूत की जानी है । - गरियाबंद तहसील के समीपस्थ ग्राम कोचवाय एवं कसेरू के कोविड वैक्सिनेशन सेंटर पर गुरुवार शाम को कलेक्टर गरियाबंद नीलेश क्षीरसागर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद(रा.) के मार्गदर्शन पर अचानक औचक निरीक्षण पर नायाब तहसीलदार पहुँचे और उन्होंने गांव में लगे टीका केंद्र का निरीक्षण किया और टीका केंद्र के टीकाकरण प्रभारी महिला बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता शिप्रा दास कोचवाय एवं कसेरू के आशा श्रीवास से कोविड वैक्सिनेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी ली, और वैक्सिनेशन के कार्य में सहायता दे रहे ग्राम के मितानिन कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से गाँव तथा पंचायत के आश्रित गाँव के लोगों को जो 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग हैं उन्हें भी आने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया।आपको बता दें कि अप्रेल महीने के शुरू से ही 45 वर्ष के अधिक लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है जिसमें बहुत लोगों ने टीके की पहली डोज़ लगवा ली है और जिन्होंने दूसरी डोज़ नहीं लगायी है, उन्हें दूसरी डोज़ के लिए सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नायाब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी ने प्रेरित करने को कहा है, और ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या में 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के युवक-युवतियों को जो टीका लगवाने के पात्र हैं उन्हें टीकाकरण के लिए नायब तहसीलदार ने अपील किया है और लोगों को अपील किया है कि कोविड वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है लोग किसी भी फैलाये गए अफवाह में न आए 21 जून से जारी टीकाकरण के महाभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।
-
सुनील यादव
गरियाबंद/छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद की जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देशन में एवम प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान,प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर सँभाग प्रभारी देवनाथ साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारिक,प्रदेश संगठन सचिव योगेश सिंह ठाकुर के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ने बताया कि जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन के निधन के पश्चात जिलाध्यक्ष का पद रिक्त होने के कारण उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष का चयन संघ के बायलॉज के अनुसार जिला प्रबन्ध कार्यकारिणी के द्वारा किया गया जिसमें परमेश्वर निर्मलकर को निर्विरोध जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।साथ साथ नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को पूर्व कार्य कारिणी द्वारा एक सप्ताह के अंदर समस्त प्रभार सौपने निर्देशित एवम नवीन जिला कार्यकारिणी का विस्तार करने हेतु अधिकृत किया गया।इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान प्रदेश व उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ने प्रांतीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक पश्चात उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारियों ने दिवंगत आरिफ मेमन के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया।आज की बैठक में प्रदेश संयुक्त सचिव यशवंत बघेल,संगठनसचिव विनोद सिन्हा, प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू,संजीव साहू,आई टी सेल गिरीश शर्मा,धमतरी जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर, प्रांतीय जिला प्रतिनिधि लता ध्रुव,ब्लॉक अध्यक्ष हुलास साहू, सन्तोष साहू,ब्लॉक, लतीफ खान, गोविंद पटेल,छन्नूलाल सिन्हा,भुवन यदु,छगन पचभिये,घनश्याम दिवाकर,दिनेश निर्मलकर,जितेंद्र सोनवानी,नंदकुमाररामटेके,नितिन बखारिया,टिकेन्द्र यदु,दिनेश्वरसाहू, दीपक सरवैया, सलीम मेमन,छगन दीवान,अवनीश पात्र, रवि अग्रवार,आशुतोष पात्र,डगेश्वर ध्रुव,सुंदर कश्यप,सनत कुमार यादव,महेंद्र प्रधान,मुराली लाल साहू,जितेंद्र सोनवानी,घनश्याम देवांगन,केसव सेन,कमल ध्रुव,छगन सिंह दीवान,गिरधारी पटेल,मोहम्मद एजाज मेमन,मुकेश कुमार ठाकुर,मोहम्मद आसिफ मेमन,धवलेश्वर बेहेरा,मुकुंद कूटारे, संजय यादव, सन्तोष पटेल,टीकम सिंह पटेल,शेख इमामुद्दीन,जशमीर कुरैशी,घनश्याम यादव,यशवंत नेताम,योगेंद्र कुमार साहू,यादराम साहू,भारत राम साहू,गोवर्धन यदु, लोकेश सोनवानी,सुरेश केला,होरीलाल साहू व जिले के शिक्षकों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी है। -
छत्तीसगढ़ कैडर के पांच ट्रेनी आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग ख़त्म होने के बाद बुधवार को उन्हें एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जितेन्द्र यादव को भानुप्रतापपुर, नम्रता जैन को सराईपाली, रेना जमील को सारंगढ़, ललितादित्या नीलम को मोहला और और विश्वदीप को गरियाबंद में एसडीएम का प्रभार दिया गया है। यह सभी अधिकारी ट्रेनिंग पीरियड में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे।
आपको बता दें कि श्री विश्वदीप (भा.प्र. से) पूर्व में प्रशिक्षण के दौरान सरगुजा के सहायक कलेक्टर के रुप में पदस्थ थे।
-
रिक्शा मरम्मत नहीं होने के चलते विकलांग परेशान
नपा अध्यक्ष ने दिया आश्वासन,विकलांगों की इस परेशानी के लिए समाज कल्याण विभाग से करेंगे चर्चा।
सुनील यादव गरियाबंदगरियाबंद/प्रशासन ने विकलांगों को ई रिक्शा तो वितरण कर दिया किंतु गरियाबंद जिले भर इसकी मरम्मत का कहीं कोई साधन नहीं है,जिसके चलते विकलांगों को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसी स्तिथि मे समाज कल्याण विभाग की ओर से भी ई रिक्शा के रिपेयरिंग या उसे बदले जाने जैसा कोई सुविधा नहीं मिल रहा है।इस सुविधा के अभाव के चलते ये अपाहिज अत्यधिक परेशान हो जाते हैं। ई रिक्शा खराब हो जाए तो उसके सुधार का साधन कहीं नहीं है । ऐसे में ये अपाहिज चलते चलते जिस जगह इनका रिक्शा खराब हो उसी जगह पर खड़े रह जाते हैं और इन्हें कोई मदद नहीं मिल पाता । आज ऐसे ही एक अपाहिज का ई रिक्शा खराब हो गया,पिछले कई दिनों से लगातार वह अपाहिज अपनी ई रिक्शा के खराब हो जाने की परेशानी से जूझ रहा है किंतु समाज कल्याण विभाग को कहने पर भी इस अपहिज की कोई मदद नहीं किया गया है ।आज इस समस्या से नगर पालिका अध्यक्ष अ. गफ्फार मेमन गरियाबंद को अवगत कराया गया। जिसपर नगर पालिका अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि इसके लिए वे समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से चर्चा करेंगे । श्री मेमन ने कहा कि यदि विभाग द्वारा कोई पहल नहीं होती है तो वे खुद विकलांग को ई रिक्शा के लिए सहयोग प्रदान करेंगे ।