- Home
- करिअर
-
नई दिल्ली SBI Vacancy: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है। दरअसल देश के सबसे बड़ें बैंक SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काफी शानदार मौका है। युवा इन पदों पर हो रही भर्ती के लिए 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना बेहद ही जरुरी है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप SBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आवेदकों को इंटरव्यू राउंड के लिए इनवाइट किया जाएगा। जहां पर सेलेक्ट होने पर मैरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
जानें कितनी होगा वेतन
SBI में जारी भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदावारों को प्रत्येक माह 36 हजार रुपये से लेकर 78,230 रुपये तक की सैलरी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
एसबीआई के द्वारा जारी भर्ती में 18 साल से लेकर 42 साल तक की आयु के लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क की बात करें तो इसमें जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन करने पर 750 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
जानें कैसे करें आवेदन
- अगर आप एसबीआई की जारी भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
- इसके बाद होम पेज पर करिअर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसमें एसबीआई में विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों की भर्ती पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई सारी जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करक लॉगइन करें।
- इसके बाद भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म को भरें।
- आवेदन करने ते बाद सभी डॉक्यूमेंट्स को आपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सेव कर लें।
- भविष्य के लिए इसकी एक फोटों कॉपी जरुर रख लें।
#sbibank #sbi #sbipo #sbiclerk #bank #ibpspo #banking #upsc #ibpsclerk #india #ssccgl #ibps #stockmarket #ssc #statebankofindia #nifty #hdfcbank #banks #sharemarket #axisbank #memes #icicibank #banknifty #sbirecruitment #sarkarinaukari #stockmarketindia #bankingexams #indianbank #sharemarketindia #ias
-
अगर आप किसी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. आपके लिए शानदार मौका आने वाला है. दक्षिण अफ्रीका की सनलाम ग्रुप की कंपनी श्रीराम जनरल इंश्योरेंस (एसजीआई) 1.50 लाख लोगों की भर्ती करने जा रही है. क्योंकि श्रीराम जनरल इंश्योरेंस अगले कुछ सालों में कारोबार बढ़ाने और अधिक क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए अपने एजेंटों की संख्या बढ़ाकर दो लाख करने का लक्ष्य बना रही है. अभी पाइंट ऑफ सेल्सपर्सन सहित इसके 57 हजार एजेंट हैं. कंपनी ने हर साल ब्रांच नेटवर्क को 20 फीसदी बढ़ाने की योजना भी बनाई है. फिलहाल इसकी 235 शाखाएं हैं.
जयपुर की इस बीमा कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) पिछले वित्त वर्ष में 29 फीसदी बढ़कर 2,266 करोड़ रुपए रहा जबकि बीमा इंडस्ट्री की वृद्धि 16 फीसदी ही रही. एसजीआई के एमडी एवं सीईओ अनिल अग्रवाल ने कहा कि वह बिजनेस प्लान को लेकर काफी उत्साहित हैं. ग्रोथ इंजन बहुत मजबूत है. हमारी योजनाओं के मुताबिक, हम पाइंट ऑफ सेल्सपर्सन सहित 1.50 लाख से ज्यादा एजेंटों की नियुक्ति करेंगे.
इसके अलावा कहा कि ब्रोकरों और एग्रीगेटर प्लेटफॉर्मों की तुलना में व्यक्तिगत नए प्रीमियम को बढ़ाने के लिए अपने एजेंटों पर भरोसा क्या जाता है. हमारे एजेंट हमारी ताकत हैं. हमारे पास अपने ग्राहकों के साथ एक संबंध मॉडल है, जिसमें हम जोखिम भागीदारों के रूप में प्रगति की सही दिशा दिखाने वाले हर महत्वपूर्ण समय पर उनके जीवन यात्रा में उनके साथ हैं. वे हमारे विकास के एक महत्वपूर्ण इंजन है. हमने पिछले साल लगभग 14,000 एजेंटों के रूप में नियुक्त कर रोजगार दिया था.
वर्कफोर्स का भी विस्तार कर रही कंपनी
एसजीआई के एमडी एवं सीईओ ने कहा कि वह केवल एजेंसी को ही नहीं बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपने वर्कफोर्स का भी विस्तार कर रहे हैं. चालू वित्त वर्ष में 750 और अगले 3 साल में 5000 कर्मचारियों की भर्ती की योजना है. कंपनी के पास वर्तमान में 3,705 कर्मचारी हैं. एसजीआई का सॉल्वेंसी अनुपात 4.9 फीसदी है जबकि रेग्युलेटरी जरूरत 1.5 फीसदी की है. इसके प्रमोटरों ने कंपनी में अब तक 259 करोड़ रुपए इक्विटी के रूप में निवेश किए हैं. कंपनी 14 वर्षों में लाभांश के रूप में 2,200 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है. साथ ही इस साल भी फायदे में रही है.
क्लेम निपटान पर रहेगा फोकस
कंपनी अपने दावों के निपटान को बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है. अधिकांश ग्राहक कॉमरशियल ट्रक चालक समुदाय से संबंधित हैं, इसलिए स्वयं के नुकसान के दावों का तेजी से निपटान उनकी आजीविका को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. कर्मचारियों और एजेंटों की संख्या बढ़ाने के साथ तकनीक में हमारा निवेश हमें अपनी व्यावसायिक प्रक्रिया को तेज करने में मदद करता है, तकनीक को संचालित करने के लिए एक सक्षम टीम की भी आवश्यकता होती है और साथ ही हम अभी भी फिजिटल मॉडल में भी हैं. इसके पास लुधियाना और जयपुर में दो महिला ब्रांच भी हैं जो जनरल इंश्योरेंस इंडस्ट्री मेंपहलीबारहै.
#job #work #jobs #jobsearch #business #career #hiring #love #recruitment #o #instagood #employment #life #motivation #instagram #jobseekers #loker #recruiting #marketing #jobfair #working #careers #nowhiring #resume #follow #jobvacancy #like #lowongankerja #photography #jobopportunity
-
रायपुर/: CG Patwari Vacancy 2023 कैबिनेट से स्वीकृत हो चुके ऐसे पदों की जानकारी हम आपको देने वाले है, जिसका आने वाले समय में आपको नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा। इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा आपको CGVYAPAM औऱ CGPSC के माध्यम से किया जाना है। लेकिन इन सभी भर्तियों को आरक्षण के फैसले का इंतजार था और अब सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण पर हाईकोर्ट की ओर से लगी रोक को हटा दिया है और कहा है कि जल्द से जल्द भर्ती और प्रमोशन का नोटिफिकेशन जारी किया जाए।
बता दें कि 12400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। B.Ed और D.Ed पास युवा जो शिक्षक बनना चाहते हैं, वो इस पद के लिए योग्य होंगे। वहीं सहायक प्राध्यापक औऱ प्राध्यापक के भी 1800 पद स्वीकृत हैं। मेडिकल फील्ड से जुड़े युवाओं के लिए डाक्टरों औऱ पैरामेडिकल स्टाफ के 3500 पद, होम गार्ड के भी 1600 पद आने वाले हैं। पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1000 पदों पर भी भर्ती होनी है। वेटनरी फील्ड ऑफिसर के 150 पद है।
वहीं, मत्स्य निरीक्षक के 150 पद, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में 40 पद तथा स्नातक पास युवाओं के लिए विभिन्न विभाग में संयुक्त भर्ती परीक्षा के आधार पर 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। वनरक्षक के 600, वन परिक्षेत्र अधिकारी के 70 पद, आयुष विभाग में 1431, महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के 300 पद आने है, पीएससी के 210 पद ,व्यवहार नयायाधीश के 48 पद व अन्य विभागों में 1500 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव है। वहीं, करीब 500 से अधिक पद पटवारी के भी प्रस्तावित हैं।
बता दे कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना। इसलिए भर्ती की प्रक्रिया 6 महीने में ही पूरी कर ली जाएगी। व्यापमं औऱ सीजीपीएससी के पद पहले से सृजित है, अन्य विभागों ने भी अपने प्रस्ताव बना रखे है। आरक्षण विवाद में देरी की स्थिति में बिना आरक्षण रोस्टर के ही पदों का विज्ञापन देखने को मिल सकता है। वहीं आरक्षण की स्थिति साफ होते ही पदों का वर्गवार विभाजन किया जाएगा।
#job #work #jobs #jobsearch #business #career #hiring #love #recruitment #o #instagood #employment #life #motivation #instagram #jobseekers #loker #recruiting #marketing #jobfair #working #careers #nowhiring #resume #follow #jobvacancy #like #lowongankerja #photography #jobopportunity
-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में दसवीं, आईटीआई पास बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए Railway Sarkari Naukri नोटिफिकेशन जारी किया है। दरअसल हाल ही में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर में विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना प्रकाशित किया है। एसईसीआर रेलवे बिलासपुर भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले SECR Railway Online Form सबमिट कर सकते हैं। इस पद के लिए विभाग द्वारा अभ्यार्थियों की चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जावेगा साथ ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह सैलरी प्रदान किया जावेगा। SECR Bilaspur Recruitment की ऑफिशल नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, सिलेबस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती
- संस्था का नाम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर
- पद का नाम अपरेंटिस
- पदों की संख्या 548 पद
- योग्यता 10वीं, आईटीआई पास
- प्रारंभिक तिथि 03/05/2023
- अंतिम तिथि 03/06/2023
SECR रेलवे भारती के लिए आवश्यक दस्तावेज
यहां हमने कुछ कॉमन डॉक्यूमेंट्स लिस्ट दी हैं, जिन्हें SECR Railway Vacancy 2023 के लिए अप्लाई करना है :-
- » शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- » पासपोर्ट साइज फोटो
- » निवास प्रमाण पत्र
- » जाति प्रमाण पत्र
- » रोजगार पंजीयन
- » जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- » पहचान पत्र
- » हस्ताक्षर
- » अन्य दस्तावेज
SECR बिलासपुर जॉब ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
एक बड़ी प्रक्रिया है जिसे किसी भी सरकार के लिए आवेदन करने के लिए पालन करने की आवश्यकता है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए SECR Railway Bilaspur Online Form नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन सबमिट कर सकते हैं। ये चरण कुछ भर्ती में भिन्न हो सकते हैं, क्योंकि यह विशेष नौकरी के प्रकार पर निर्भर करता है।- सबसे पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
- उसके बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फार्म लिंक को क्लिक करें।
- अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें जैसे - नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
- उसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट बटन को क्लिक करें।
- अब आपके फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है।
- भविष्य के लिए आवेदन फार्म एक प्रति प्रिंट करके रख लेवे।
पूछे जाने वाले प्रश्न सेकर रेलवे नौकरी अधिसूचनाप्रश्न 1 : साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में कितने पदों पर भर्ती निकली है?
उत्तर: SECR Railway Recruitment 2023 के अंतर्गत 548 पदों पर Government Job In Railway जारी हुआ है।
प्रश्न 2 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा क्या है?
उत्तर: SECR Railway Bilaspur Vacancy के लिए अभ्यार्थी को 10वीं, आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए हैं। इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होना चाहिए।
प्रश्न 3 : एसईसीआर रेलवे बिलासपुर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर SECR Railway Bilaspur Online Form सबमिट कर सकते हैं।
प्रश्न 4 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जॉब में सैलरी कितनी मिलती है?
उत्तर: South East Central Railway Jobs के अंतर्गत नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह सैलरी प्रदान किया जाता है।
#ssc #railwayjob #government #job #currentaffairs #sscjobs #ssccgl #generalknowledge #reasoning #privatejob #bankjobs #upsc #governmentexam #govermentjob #aptitude #gateexam #ssccglquestion #bankclerk #sbiclerk #itjobs #generalawareness #ibpsclerk #ibpspo #bankpo #naukri #sarkaarinaukri #sbipo #questionpapers #railway #jobs
-
सशस्त्र सीमा बल भर्ती। SSB Recruitment | Sashastra Seema Bal Job | बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, वेकेंसी जारी।
सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती के लिए SSB Vacancy 2023 जारी किया गया है। इसके लिए स्थानीय/जिले के मूल निवासियों से अंतिम तिथि तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मंगाया गया है। Sashastra Seema Bal द्वारा जारी किये गये SSB Bharti 2023 पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
समस्त उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे किसी भी सरकारी नौकरी अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें। Rojgar Samachar से संबंधित विभिन्न विवरण जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी इस पेज में प्राप्त कर सकते हैं। www.jobskind.com पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पब्लिश की जाती है। अत: Latest Employment News के लिए प्रतिदिन www.jobskind.com पर विजिट करें।
विभाग/संस्था/संगठन का नाम (Name of Department) :-
सशस्त्र सीमा बल
पदों के नामसहायक उप निरीक्षक (ग्रुप-सी)
पदों की संख्या
कुल 30 पद
पदों की श्रेणी
All India Job
वेतनमान
इस All India Rojgar Samachar पर चयनित उम्मीदवारों को 29200-92300 रूपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। वेतनमान संबंधी सटिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
SSB Recruitment 2023 पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10th/ 12th/ Diploma/ Graduation अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।
आयु सीमा
SSB द्वारा जारी किये गये इस भर्ती अधिसूचना पर सम्मिलित होने के लिए आवेदक की आयु निर्धारित तिथि की स्थिति में कम से कम 20 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आप विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश का अवलोकन कर आयु सीमा में छूट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आरक्षण
SSB Vacancy 2023 भर्ती पदों पर वर्गवार आरक्षण नियमानुसार लागू रहेगी। अत: आरक्षण एवं पदों की वर्गवार जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन चेक करें।
आवेदन प्रक्रिया
इस रोजगार समाचार पर उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप में Online माध्यम से विभाग को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन करने संबंधी सटिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का निरीक्षण करें और निर्देशों का पालन करते हुए विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें।
आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग (Gen) –100 रूपये।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 100 रूपये।
अजा/अजजा/दिव्यांग वर्ग (SC/ST/PwD) – – रूपये।
SSB Vacancy 2023 पर आवेदन/परीक्षा शुल्क संबंधी सटिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करें एवं निर्देशानुसार दिये गये माध्यम से आवेदन/परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम
प्रारंभिक तिथि – 10-05-2023
अंतिम तिथि – विज्ञापन जारी होने के 30 दिवस के भीतर
चयन प्रक्रिया
SSB Bharti 2023 पर योग्य उम्मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/मेरिट सूची/समूह चर्चा/साक्षात्कार (जो भी लागू हो) आयोजित की जावेगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा। सशस्त्र सीमा बल भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक से विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म प्रारूप का अवलोकन करें।
बाहरी लिंक
All India Rojgar Samachar अंतर्गत जारी किये गये SSB Vacancy 2023 से संबंधित विभिन्न विवरण जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया आदि की सटिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक से विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म प्रारूप डाऊनलोड करें।
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
-
नई दिल्लीः पैसा कमाने के लिए अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब कई ऐसे ऑफर चलाए जा रहे हैं जो हर किसी का दिल जीत रहे हैं। देश का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक एसबीआई इन दिनों कई ऑफर चला रहा है, जो हर किसी का दिल जीतने का काम कर रहा है।
आपके पास कोई जॉब नहीं और पैसा कमाने का सपना संजोए बैठे हैं तो फिर अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। एसबीआई देशभर में अब देशभर में एटीएम की फ्रेंचाइजी बांटने का काम कर रहा है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है। आप भी एटीएम की फ्रेंचाइजी प्राप्त कर हर महीना 60,000 रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं।
एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए जानिए जरूरी बातें
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ने अपने एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए कई जरूरी शर्तें तय की गई हैं। इसके लिए सबसे पहले तो आपके पास 80 से 100 वर्ग फुट जमीन का होना जरूरी है। इसके साथ ही यहां लिंटर की छत और दूसरे एटीएम की दूरी 100 वर्ग मीटर होनी आवश्यक है।
यह जमीन रिहायशी इलाके में होना बहुत ही आवश्यक है, जो लोगों की कमाई का जरिया बन रही है। इसके साथ ही आप आराम से एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको अगर एटीएम की फ्रेंचाइजी मिल जाती है तो फिर हर महीना 60,000 रुपये का सपना साकार कर सकते हैं। इस हिसाब से हर साल 7 लाख 20 हजार रुपये की इनकम कर सकते हैं।
इन कागजों के साथ करें आवेदन
एसबीआई का एटीएम प्राप्त करने के लिए आप आराम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की पासबुक, बिजली कनेक्शन, बिजली बिल की रसीद का होना बहुत जरूरी है। आवेदन के बाद आपको एटीएम की फ्रेंचाइजी मिलने का मैसेज आ आजाएगा, जिससे हर महीना मोटी इनकम शुरू होगी।
#sbi #upsc #ibps #ssc #bank #ias #ssccgl #ips #india #rrb #mpsc #gk #ibpsclerk #currentaffairs #generalknowledge #education #motivation #facts #sscchsl #ifs #lbsnaa #cds #exam #gktricks #sbipo #studygram #upscexam #pcs #clerk #bpsc
-
58 साल की उम्र के बाद कर्मचारी को पीएफ खाते में जमा रकम एकमुश्त मिल जाती है, लेकिन उसकी पीएफ की राशि उसके कॉन्ट्रीब्यूशन के आधार पर एक फॉर्मूले के तहत तय की जाती है। आइए जानते हैं इस आसान फॉर्मूले से आपको रिटायरमेंट के बार कितनी पेंशन मिलेगी।
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को ईपीएफओ (EPFO) कई तरह की सुविधाएं देता है. ईपीएस EPFO की तरफ से चलाई जाने वाली पेंशन स्कीम है. दरअसल हर महीने PF खाते में कर्मचारी की बेसिक सैलरी + डीए का 12 फीसदी जमा होता है. एम्प्लॉयर का योगदान भी इतना ही होता है.
इसमें से 8.33% राशि कर्मचारी के पेंशन फंड (EPS Fund) में जाती है और बाकी 3.67% की राशि ही पीएफ खाते में जाती है. 58 साल की उम्र के बाद कर्मचारी को पीएफ खाते में जमा रकम एकमुश्त मिल जाती है, लेकिन उसकी पीएफ की राशि उसके कॉन्ट्रीब्यूशन के आधार पर एक फॉर्मूले के तहत तय की जाती है. आइए आपको बताते हैं कि वो फॉर्मूला क्या है और रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी पेंशन मिलेगी? यहां जानें इसका कैलकुलेशन.
ये है पेंशन का फॉर्मूला
रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी पेंशन मिलेगी इसके लिए फॉर्मूला है - कर्मचारी का मासिक वेतन = पेंशन योग्य वेतन X पेंशन योग्य सेवा /70. मौजूदा नियमों के अनुसार किसी भी कर्मचारी की सैलरी का 8.33% उसके पेंशन खाते में जमा होता है. हालांकि, पेंशन योग्य सैलरी की अधिकतम सीमा 15 हजार रुपए है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 15000 रुपए है तो 15000 X 8.33 /100 = 1250 रुपए हर महीने उसके पेंशन खाते में जाएंगे.
पेंशन के फॉर्मूले के हिसाब से अब अगर कैलकुलेशन की जाए तो अगर किसी की मंथली सैलरी (आखिरी 60 महीनों की सैलरी का औसत) 15 हजार रुपए है और नौकरी की अवधि 20 साल है तो 15000X 20/70 = 4286 रुपए मासिक पेंशन होगी. वहीं अगर व्यक्ति नौकरी की अवधि 25 साल है तो 15000 X 25/70 = 5357 रुपए और 30 साल की अवधि होने पर इस फॉर्मूले के हिसाब से उसकी मासिक सैलरी 6428 रुपए बनेगी. अगर 15 हजार की लिमिट हट जाती है और आपकी सैलरी 30 हजार है तो आपको फॉर्मूले के हिसाब से जो पेंशन मिलेगी वो ये होगी. (30,000 X 30)/70 = 12,857
ये है पेंशन के लिए जरूरी शर्तें
EPF सदस्य होना जरूरी.कम से कम रेगुलर 10 साल तक नौकरी में रहना जरूरी.
58 साल के होने पर मिलती है पेंशन. 50 साल के बाद और 58 की उम्र से पहले भी पेंशन लेने का विकल्प.
पहले पेंशन लेने पर घटी हुई पेंशन मिलेगी. इसके लिए फॉर्म 10D भरना होगा.
कर्मचारी की मौत होने पर परिवार को मिलती है पेंशन.
सर्विस हिस्ट्री 10 साल से कम है तो उन्हें 58 साल की आयु में पेंशन अमाउंट निकालने का ऑप्शन मिलेगा.
#epf #ipf #powerlifting #deadlift #squat #benchpress #powerliftingmotivation #powerlifter #kwsp #fitness #sbd #personaltrainer #pinjamanperibadi #training #gym #loan #eleiko #sport #pinjaman #strongman #raw #titan #bullstorinopowerlifting #gear #torino #italia #cus #bullsproject #igstrongest #adidas
-
अगर आपको घर बैठे हैं काम करने की जरूरत है और चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम करना तो हम आपके लिए ऐसी work from home Jobs लेकर आया जिसे सभी अभ्यर्थियों को जानना बहुत जरूरी है। आप इस भर्ती में घर बैठे सिर्फ अपने कंप्यूटर या मोबाइल से इस जॉब में काम कर पाएंगे। इस वर्क फ्रॉम होम जॉब में व्यक्ति को अच्छी खासी सैलरी भी दी जाएगी जिसमें ₹10000 से लेकर ₹20000 तक व्यक्ति की क्वालिफिकेशन के आधार पर शैली दिया जाएगा। बता दें कि यह वर्क फ्रॉम होम जॉब्स tech Mahindra bps कंपनी द्वारा जारी की गई है इसमें आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी इसलिए के नीचे दी गई है। जो अभ्यर्थी work from home jobs 2023 के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे उन्हें इस जॉब में एक बार आवेदन जरूर करना चाहिए।
Data entry Work from home jobs
यह नौकरी महिंद्रा कंपनी द्वारा डाटा एंट्री और बैक ऑफिस वर्क के लिए जारी की गई है जिसमें अभ्यर्थियों को अपने कंप्यूटर द्वारा घर पर काम करना होगा। जो व्यक्ति डाटा एंट्री काम के लिए सिलेक्ट किए जाएंगे उन्हें ₹16000 से लेकर ₹19000 तक कंपनी द्वारा वेतन दिया जाएगा। कंपनी में आवेदन बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा कोई भी आवेदन देने की जरूरत नहीं है। आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है अब भारतीय डायरेक्ट क्लिक करके रजिस्ट्रेशन के पेज पर पहुंच जाएंगे ।
अभ्यर्थी के लिए यह होनी चाहिए जरूरी चीजें
इस भर्ती में डाटा एंट्री काम पर 1 अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा जिन पर लैपटॉप या कंप्यूटर है और विंडो इंस्टॉल है। अभ्यर्थी को टाइपिंग का नॉलेज होना चाहिए और इसी के साथ कंप्यूटर जानकारी अनिवार्य होगी। अभ्यर्थियों को हिंदी और इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। इस भर्ती में महिलाएं व पुरुष दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिलेगा। अभ्यर्थी इच्छा अनुसार।
अभ्यर्थियों को अपना आवेदन कैसे करना होगा
Work from home jobs भर्ती में पूरे ऑल इंडिया ओवर से कोई भी अभ्यर्थी आवेदन। आवेदन का लिंक नीचे दिया है जिस पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पेज पर पहुंच जाएंगे। आवेदन की कोई भी फीस नहीं ली जाएगी अभ्यर्थी को यह बात ध्यान में रखनी है। आवेदन फॉर्म मांगे सभी जरूरी जानकारी भरें
जरूरी सूचना –
इस भर्ती के लिए किसी को आवेदन शुल्क नहीं देना है। यह भर्ती बिल्कुल निशुल्क आवेदन कराए जाएंगे। आपको कहीं भी अपनी बैंक या डेबिट कार्ड संबंधित जानकारी नहीं देनी है यह बात सभी अभ्यर्थियों को ध्यान में
#workfromhome #dirumahaja #wfh #covid #entrepreneur #stayathome #business #stayhome #motivation #success #money #staysafe #work #onlinebusiness #love #socialdistancing #makemoneyonline #digitalmarketing #homeoffice #networkmarketing #smallbusiness #marketing #coronavirus #financialfreedom #workfromhomelife #businessowner #affiliatemarketing #instagram #makemoney #lockdown
-
छत्तीसगढ़िया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी श्री बीरेंद्र ठाकुर सभापति, जनपद पंचायत गरियाबन्द एवं ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस गरियाबन्द से मुलाकात कर छत्तीसगढिया आदिवासी कला मंच के स्थापना के बारे अवगत कराया। श्री ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि छतीसगढिया आदिवासी कला मंच एक ऐसा माध्यम बनेगा जो आदिवासी फनकारों को देश दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करेगा तथा ये मंच उपलब्धि हासिल करेगा। छतीसगढिया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि छत्तीगढिया आदिवासी कला मंच का गठन किया जा चुका है। पूरे छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला मंच है जहाँ पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासी फनकारों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।इस मंच के माध्यम से लेखन गायन नृत्य चित्रकला के अलावा सभी प्रकार के कलाकारों को मंच देने का प्रयास किया जाएगा।
श्री ठाकुर द्वारा 4000 रुपये सहयोग राशि प्रदाय किया गया। उक्त भेट में जितेंद्र नेताम, पूरणमल ध्रुव, कमलेश मांझी "उजाला", तरकेश मरकाम, उमेश तिरधारी, मेमन मरकाम सामिल रहे । -
कभी अंतरिक्ष (Space) से धरती (Earth) की तो कभी धरती से अंतरिक्ष की तस्वीर हमेशा ही लोगों को रोमांच से भर देती है. बिल्कुल ऐसे ही धरती से ली गईं सूरज की तस्वीरें बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसी बीच एक एस्ट्रोफोटोग्राफर ने सूरज की बेहद साफ और अद्भुत तस्वीर ली है. आप जान कर दंग रह जाएंगे कि यह तस्वीर एक लाख तस्वीरों से मिल कर बनाई है.
अब तक की सबसे साफ तस्वीर
आप इस तस्वीर को देख सकते हैं यह इतनी साफ है कि इसमें बना विस्फोट (solar flare) भी साफ दिख रहा है. इस तस्वीर को एस्ट्रोफोटोग्राफर ऐंड्रू मैककार्थी (Andrew McCarthy ) ने लिया है और उनका कहना है कि 230 मेगापिक्सल की यह तस्वीर उनकी ली हुई अब तक की सबसे साफ तस्वीर है. आपको बता दें कि ऐंड्रू मैककार्थी तीन साल से सूरज और चांद की तस्वीर ले रहे हैं.
-
UPSC Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने प्रिंसिपल के 363 पदों पर निकाली गई भर्ती को स्थगित कर दिया है। इस सीधी भर्ती के जरिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के 363 पद भरे जाने थे। रोजगार समाचार में यह विज्ञापन (No.7/2021) 24 अप्रैल को प्रकाशित किया गया था। आयोग ने देश में कोविड-19 महामारी की भयावह स्थिति के चलते यह फैसला लिया है।
आयोग ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कहा, 'कोरोना वायरस के प्रसार के कारण पैदा हुईं परिस्थितियों के कारण रोजगार समाचार में 24 अप्रैल को प्रकाशित विज्ञापन संख्या 07/2021, वैकेंसी नंबर 21040701324 को स्थगित किया जाता है। इसे बाद में प्रकाशित किया जाएगा।'
उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें।
सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू और EPFO समेत कई एग्जाम भी हो चुके हैं स्थगित
इससे पहले यूपीएससी ने कोरोना के चलते 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहे सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए हैं। इसके अलावा 9 मई, 2021 को होने जा रही ईपीएफओ इंफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा को भी टाल दिया गया है। आयोग ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों (कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन) में इंटरव्यू और भर्ती परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं होगा। आयोग ने 20 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच होने वाले आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2020 (इंडियन इकोनॉमिक सर्विस/ इंडियन स्टैटिस्किल सर्विस एग्जामनेशन 2020) को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। आयोग ने कहा है कि जहां भी भर्ती परीक्षाएं और इंटरव्यू होने हैं और जहां उम्मीदवारों व सलाहकारों को यात्राएं करनीं हैं, वहां की स्थितियों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। भर्ती परीक्षाओं और इंटरव्यू का रिवाइज्ड शेड्यूल यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। टाली गईं परीक्षाओं और इंटरव्यू शुरू होने से 15 दिन पहले उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा।