- Home
- करिअर
-
छत्तीसगढ़िया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी श्री बीरेंद्र ठाकुर सभापति, जनपद पंचायत गरियाबन्द एवं ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस गरियाबन्द से मुलाकात कर छत्तीसगढिया आदिवासी कला मंच के स्थापना के बारे अवगत कराया। श्री ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि छतीसगढिया आदिवासी कला मंच एक ऐसा माध्यम बनेगा जो आदिवासी फनकारों को देश दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करेगा तथा ये मंच उपलब्धि हासिल करेगा। छतीसगढिया आदिवासी कला मंच के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि छत्तीगढिया आदिवासी कला मंच का गठन किया जा चुका है। पूरे छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला मंच है जहाँ पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासी फनकारों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।इस मंच के माध्यम से लेखन गायन नृत्य चित्रकला के अलावा सभी प्रकार के कलाकारों को मंच देने का प्रयास किया जाएगा।
श्री ठाकुर द्वारा 4000 रुपये सहयोग राशि प्रदाय किया गया। उक्त भेट में जितेंद्र नेताम, पूरणमल ध्रुव, कमलेश मांझी "उजाला", तरकेश मरकाम, उमेश तिरधारी, मेमन मरकाम सामिल रहे । -
कभी अंतरिक्ष (Space) से धरती (Earth) की तो कभी धरती से अंतरिक्ष की तस्वीर हमेशा ही लोगों को रोमांच से भर देती है. बिल्कुल ऐसे ही धरती से ली गईं सूरज की तस्वीरें बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसी बीच एक एस्ट्रोफोटोग्राफर ने सूरज की बेहद साफ और अद्भुत तस्वीर ली है. आप जान कर दंग रह जाएंगे कि यह तस्वीर एक लाख तस्वीरों से मिल कर बनाई है.
अब तक की सबसे साफ तस्वीर
आप इस तस्वीर को देख सकते हैं यह इतनी साफ है कि इसमें बना विस्फोट (solar flare) भी साफ दिख रहा है. इस तस्वीर को एस्ट्रोफोटोग्राफर ऐंड्रू मैककार्थी (Andrew McCarthy ) ने लिया है और उनका कहना है कि 230 मेगापिक्सल की यह तस्वीर उनकी ली हुई अब तक की सबसे साफ तस्वीर है. आपको बता दें कि ऐंड्रू मैककार्थी तीन साल से सूरज और चांद की तस्वीर ले रहे हैं.
-
UPSC Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने प्रिंसिपल के 363 पदों पर निकाली गई भर्ती को स्थगित कर दिया है। इस सीधी भर्ती के जरिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के 363 पद भरे जाने थे। रोजगार समाचार में यह विज्ञापन (No.7/2021) 24 अप्रैल को प्रकाशित किया गया था। आयोग ने देश में कोविड-19 महामारी की भयावह स्थिति के चलते यह फैसला लिया है।
आयोग ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कहा, 'कोरोना वायरस के प्रसार के कारण पैदा हुईं परिस्थितियों के कारण रोजगार समाचार में 24 अप्रैल को प्रकाशित विज्ञापन संख्या 07/2021, वैकेंसी नंबर 21040701324 को स्थगित किया जाता है। इसे बाद में प्रकाशित किया जाएगा।'
उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें।
सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू और EPFO समेत कई एग्जाम भी हो चुके हैं स्थगित
इससे पहले यूपीएससी ने कोरोना के चलते 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहे सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए हैं। इसके अलावा 9 मई, 2021 को होने जा रही ईपीएफओ इंफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा को भी टाल दिया गया है। आयोग ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों (कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन) में इंटरव्यू और भर्ती परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं होगा। आयोग ने 20 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच होने वाले आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2020 (इंडियन इकोनॉमिक सर्विस/ इंडियन स्टैटिस्किल सर्विस एग्जामनेशन 2020) को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। आयोग ने कहा है कि जहां भी भर्ती परीक्षाएं और इंटरव्यू होने हैं और जहां उम्मीदवारों व सलाहकारों को यात्राएं करनीं हैं, वहां की स्थितियों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। भर्ती परीक्षाओं और इंटरव्यू का रिवाइज्ड शेड्यूल यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। टाली गईं परीक्षाओं और इंटरव्यू शुरू होने से 15 दिन पहले उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा।