- Home
- मनोरंजन
-
बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस Suchandra Dasgupta अब नहीं रहीं. एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया. एक्ट्रेस की मौत से उनके परिवारवालों को गहरा सदमा लगा है. एक्ट्रेस की मौत की खबर से उनके फैंस का भी दिल टूट गया है.
कैसे हुई मौत?जानकारी के मुताबिक, सुचंद्रा शनिवार रात शूटिंग से घर लौट रही थीं. घर वापस आने के लिए उन्होंने एप से बाइक बुक की थी. लेकिन रास्ते में एक साइकिल सवार शख्स सड़क पार कर रहा था, जो अचानक बीच में आ गया. बाइक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लिया, तो एक लॉरी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर लगने पर 29 वर्षीय एक्ट्रेस सुचंद्रा बाइक से नीचे गिर गईं और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में तनाव का माहौल हो गया. कुछ देर के लिए गाड़ियों की आवाजाही भी बाधित हो गई थी.
ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
बाद में बारानगर पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति सामान्य की. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. एक्ट्रेस के निधन से बंगाली फिल्म जगत में गहरा शोक छा गया है.
कौन थीं सुचंद्रा दासगुप्ता ?
सुचंद्रा दासगुप्ता बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. उन्होंने कई फेमस बंगाली टेलीविजन शो में काम किया था. 'गौरी' में सपोर्टिंग रोल प्ले करके उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग थी. उनके यूं अचानक चले जाने से फैंस काफी उदास हैं और नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं.
-
नन्दामुरी तारक राम राव यानी जूनियर एनटीआर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. जूनियर एनटीआर, तेलुगू सिनेमा में अपने दादा सीनियर एनटीआर की लीगेसी को तो कई सालों से आगे बढ़ा रहे हैं. मगर ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR से उनकी पॉपुलैरिटी एक अलग लेवल पर पहुंच गई है. RRR से उनकी न सिर्फ पैन इंडिया फॉलोइंग बढ़ी, बल्कि ग्लोबल लेवल पर जनता उनके काम की फैन हुई है.
हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि जूनियर एनटीआर अब अपना ग्रैंड बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया कि ऋतिक रोशन की शानदार ब्लॉकबस्टर 'वॉर' के सीक्वल में जूनियर एनटीआर की एंट्री होने जा रही है. बीच में ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं कि ये बात केवल अफवाह है और 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर की एंट्री नहीं हो रही. लेकिन अब जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने अपनी विश से ये साफ हिंट कर दिया है कि 'वॉर 2' में दोनों स्टार्स साथ आने वाले हैं.जूनियर एनटीआर के लिए ऋतिक की विश
ऋतिक ने जूनियर एनटीआर उर्फ तारक को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे तारक! इस खुशी भरे दिन और आने वाले एक्शन भरे साल के लिए मेरी शुभकामनाएं. युद्धभूमि पर तुम्हारा इंतजार रहेगा मेरे दोस्त. दुआ है कि तुम्हारे दिन खुशियों और शांति भरे हों.' ऋतिक ने अपनी पोस्ट के साथ आंख मारने वाला इमोजी लगाते हुए आगे लिखा, 'हमारी अगली मुलाकात तक.' उन्होंने तेलुगू में भी जूनियर एनटीआर को जन्मदिन के लिए बधाई दी.
'वॉर 2' की तैयारी है शुरू
रिपोर्ट्स में सामने आया था कि इस साल के अंत तक ऋतिक और जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' के लिए शूट शुरू करने वाले हैं. दोनों स्टार्स को उनकी जबरदस्त ऑनस्क्रीन एनर्जी के लिए जाना जाता है. ऐसे में एक ही फिल्म में दोनों का साथ आना फैन्स के लिए एक जबरदस्त ट्रीट होगी. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर का किरदार निगेटिव शेड्स वाला होगा. इसलिए दोनों को स्क्रीन पर फेस-ऑफ में देखना थिएटर्स का माहौल ही बदल देगा.
जूनियर एनटीआर की बात करें, तो उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अगली फिल्म का टाइटल कन्फर्म किया गया है. उनकी 30वीं फिल्म जिसे फैन्स JrNTR 30 कह रहे थे, उसका टाइटल अब 'देवरा' फाइनल कर दिया गया है. तेलुगू में इस शब्द का मतलबी होता है देव या भगवान. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी नजर आने वाले हैं. इसके बाद तारक, KGF बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म में लीड रोल में दिखेंगे.
#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor
-
बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' की शानदार कमाई अब भी जोरदार स्पीड से जारी है. दूसरे हफ्ते में फिल्म की शुरुआत बहुत दमदार रही और दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने पहले शुक्रवार से भी कहीं ज्यादा कलेक्शन किया. अब गुरुवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, जो बताती हैं कि फिल्म आराम से 200 करोड़ की तरफ बढ़ रही है.
अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. पहले वीकेंड में ही ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी इस फिल्म ने गुरुवार को थिएटर्स में दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. दूसरे वीकेंड में फिल्म को जिस तरह का सॉलिड जंप मिला उसने रिकॉर्डतोड़ कमाई का रास्ता साफ कर दिया.
अब गुरुवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ गई हैं. बुधवार यानी 13वें दिन दिन पर आकर फिल्म का कलेक्शन ओपनिंग डे से थोड़ा नीचे गया. लेकिन इसके बावजूद दूसरे हफ्ते का टोटल पहले हफ्ते के मुकाबले अच्छा खासा ज्यादा है. फिल्म की रफ्तार बता रही है कि ये जल्दी ही साल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म होने वाली है जिसका कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा होगा.गुरुवार की कमाई
बुधवार को 7.9 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ, पहली बार 'द केरल स्टोरी' की कमाई ओपनिंग डे से नीचे गई. अदा शर्मा की फिल्म को पहले दिन 8 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर मिला था. 13वें दिन फिल्म ने पहले दिन से थोड़ी सी कम कमाई की जो किसी भी फिल्म के लिए एक शानदार बॉक्स ऑफिस ट्रेंड है.
बॉक्स ऑफिस के अनुमान बताते हैं कि गुरुवार को, यानी 14वें दिन यानी 'द केरल स्टोरी' ने 6 करोड़ से 7 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. बुधवार तक 164 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी फिल्म ने दो हफ्ते में 171 करोड़ के करीब कमाई कर ली है.
जल्द पार होगा 200 करोड़ का आंकड़ा
शुक्रवार से 'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता शुरू हो रहा है और नए वीकेंड में शुक्रवार से फिल्म का कलेक्शन एक बार फिर से बढ़ सकता है. शुक्रवार अगर गुरुवार जितनी कमाई लेकर आया, तब भी शनिवार-रविवार को बड़ा जंप मिलना तय है. अनुमान कहते हैं कि तीसरे वीकेंड में 'द केरल स्टोरी' 30 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर सकती है और इसलिए तीन वीकेंड्स के बाद इसके 200 करोड़ क्लब में शामिल होने का पूरा चांस है.
कोई नहीं है टक्कर में
रविवार को अगर 'द केरल स्टोरी' 200 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंच पाती है तो भी सोमवार तक तो ऐसा होना लगभाग तय है. इस शुक्रवार भी थिएटर्स में 'द केरल स्टोरी' के सामने कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसलिए इस वीकेंड भी ये थिएटर्स जाने वालों की पहली चॉइस रहेगी. गुरुवार को हॉलीवुड की पॉपुलर एक्शन फ्रैंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' का 10वां पार्ट थिएटर्स में रिलीज हुआ है. 'द केरल स्टोरी' को थोड़ा बहुत चैलेंज इसी फिल्म से मिल सकता है, हालांकि दोनों फिल्मों की ऑडियंस बहुत अलग है.
दो हफ्ते में ही 'द केरल स्टोरी', 2023 की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. इससे आगे सिर्फ 'पठान' है, जिसके 540 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर पाना किसी भी नई फिल्म के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज है. मगर फिर भी छोटे बजट और कम पॉपुलर स्टारकास्ट वाली 'द केरल स्टोरी' साल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म होने जा रही है जिसका कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा होगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि थिएटर्स से हटने तक अदा शर्मा की फिल्म कुल कितनी कमाई करती है.
#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor
-
धर्मेंद्र हेमा मालिनी से शादी से पहले से शादीशुदा थे. कभी हेमा मालिनी शादी के बाद धर्मेंद्र के घर नहीं गईं. हालांकि एक बार ईशा देओल ने उनके घर में कदम रखा था.
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र प्रोफेशनल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासी चर्चाओं में रहे. उनकी अपनी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं रही. जब धर्मेंद्र को पहली पत्नी प्रकाश कौर से चार बच्चे थे उस वक्त उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया. हेमा भी उनकी प्यार में पागल थीं. हालांकि धर्मेंद्र के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे और धर्मेंद्र-हेमा का प्यार आगे ना बढ़े इसके लिए तमाम कोशिशें कर रहे थे. धर्मेंद्र के माता-पिता ने तो सेट पर रहकर उन पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. हालांकि फिर भी धर्मेंद्र और हेमा एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए. इस दौरान धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक नहीं दिया था. ऐसे में दूसरी शादी के लिए धर्मेंद्र को इस्लाम धर्म कबूल करना पड़ा.
इस शादी के बाद कभी हेमा मालिनी धर्मेंद्र के पहले घर में नहीं गईं. धर्मेंद्र ने शादी के बाद हेमा के साथ रहने के लिए दूसरा घर लिया था. वो धर्मेंद्र से शादी के बाद कभी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से भी नहीं मिलीं. न ही उनकी बेटियां प्रकाश कौर के घर गईं. हालांकि इस नियम को एक बार उनकी बेटी ईशा देओल ने तोड़ा था और उनकी पत्नी प्रकाश कौर से भी मिली थीं.
धर्मेंद्र की पहली पत्नी से मिलीं हेमा मालिनी के बेटी ईशा देओल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार ईशा देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से मिली थीं. हुआ यूं कि एक बार धर्मेंद्र के भाई अजित कौर काफी बीमार थे और उन्हें धर्मेंद्र की दोनों छोटी बेटियों ईशा और अहाना से मिलने की काफी इच्छा थी. उस वक्त ईशा उनसे मिलने धर्मेंद्र के पहले घर पर गई थीं.
सौतेली मां का ईशा से मिलने पर ऐसा था रिएक्शन
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की मुलाकात जब ईशा देओल से हुई तो उन्होंने बेहद गर्मजोशी से ईशा का स्वागत किया. ईशा को धर्मेंद्र के भाई अजित से उनके सौतेले भाई सनी देओल ने मिलवाया था.
#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor
-
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम राहत कोष में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना योगदान दिया है. अब खास बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट के जरिये बॉलीवुड के इन सितारों का आभार जताया है. यही नहीं, पीएम मोदी ने बॉलीवुड के सितारों के अलावा अन्य कुछ खास लोगों की भी दान देने के लिए तारीफ की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अजय देवगन , नाना पाटेकर , शिल्पा शेट्टी , कार्तिक आर्यन , रैपर बादशाह, रणवीर शौरी और गुरु रंधावा को टैग करते हुए ट्वीट किए हैं. पीएम मोदी के यह ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘देश को सेहतमंद रखने के लिए देश के सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे न सिर्फ जागरुकता फैलाने में अहम किरदार अदा कर रहे हैं बल्कि पीएम केयर में योगदान भी कर रहे हैं. अजय देवगन , नाना पाटेकर , शिल्पा शेट्टी , कार्तिक आर्यन .’
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट किया है, ‘सभी क्षेत्र के लोगों ने पीएम केयर में अपना योगदान दिया है. कोविड-19 के खिलाफ जंग और गहन करने के लिए यह लोग अपनी मेहनत की कमाई दे रहे हैं. मैं बादशाह, रणवीर शौरी और गुरु रंधावा का शुक्रिया अदा करता हूं. यह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में मदद करेगा.’
-
कोरोना वायरस से पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है। बाकी क्षेत्रों की तरह ही कोरोना का बड़ा असर सिनेमा पर भी देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कोरोना की वजह से कई ऐसे बदलाव देखने को मिले हैं, जो पहली बार हुए हैं। ऐसे में एक नजर उन पहलूओं पर जिससे सिनेमा और सितारों का इतिहास बदल गया है।
बॉक्स ऑफिस पर जीरो कलेक्शन
सिनेमाघर में करीब एक- डेढ़ महीने से एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में पहली बार ऐसा हुआ है जब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जीरो रहा है। याद दिला दें कि न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज भी टाली गई है।सलमान खान के फैंस भी निराश
साल 2007 से सलमान खान के घर के बाहर सोमवार से गुरुवार गरीब मरीजों की लाइन लगती रही है, जहां इनके इलाज की मुफ्त व्यवस्था करवाई जाती है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये लाइन लगना भी अब बंद हो गई है। बता दें कि गरीब मरीजों से डॉक्टर्स मिलते हैं और इसके बाद उनके इलाज के लिए खर्चे की राशि सलीम खान को बताई जाती है। इसके बाद सलीम, सलमान की संस्था बीइंग ह्यूमन की ओर से उस राशि का चेक मरीज को देते हैं, जो संबंधित अस्पताल के नाम पर होता है। पिछले एक महीने से लॉकडाउन के चलते यह सिलसिला थमा हुआ है।
52 साल बाद कैंसिल हो सकता है कान्स
12 से 23 मई के बीच फ्रांस के कान्स शहर में आयोजित होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल के भी कैंसिल होने के आसार हैं। बता दें कि अगर ऐसा होता है तो पिछले 52 साल में पहली बार ऐसा होगा। याद दिला दें कि 19 मार्च को कान्स के आयोजकों ने इसके टालने का एलान किया था, हालांकि इसकी नई तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें कि मौजूदा हालात में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कान्स फिल्म फेस्टिवल भी कैंसिल हो सकता है।फैंस से दूर अमिताभ बच्चन
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 37 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब करीब डेढ़ महीने से अमिताभ बच्चन अपने फैंस से नहीं मिले। दरअसल 1982 से हर रविवार जलसा (बंगला) के बाहर फैंस का तांता लगता था और अमिताभ उनका अभिवादन करते थे। लेकिन करीब 15 मार्च से कोरोना वायरस की वजह से अमिताभ अपने फैंस से नहीं मिले हैं।रद्द हुआ सलमान खान का ‘द बैंग’ टूर
सलमान खान का फेमस ‘द बैंग’ भी रद्द हो गया है। याद दिला दें कि साल 2017 में सालाना टूर ‘द बैंग’ लॉन्च किया था। ऐसे में तीन साल इसका सफल आयोजन किया गया लेकिन चौथे साल इसका आयोजन टाल दिया गया है। इस साल यह टूर 3 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच होने वाला था। इसके लिए यूस और कनाडा को चुना गया था। एटलांटा, डेट्रॉइट, बोस्टन, टोरंटो, डलास, हॉस्टन, सैन जोस और सीएटल में परफॉर्म करने वाले थे।21 साल में पहली बार टाला गया आईफा
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड भी 21 सालों में पहली बार टाल दिया गया है। बता दें कि आईफा का 21वां संस्करण मध्य प्रदेश में होने वाला था। 21 अप्रैल को भोपाल में इसकी ओपनिंग होनी थी और 27 से 29 मार्च के बीच इंदौर में इसकी मुख्य सेरेमनी होने वाली थी। लेकिन इसको भी अब अनिश्चितकालीन के लिए टाल दिया गया है। हालांकि इसके पीछ एक वजह मध्यप्रदेश की सियासत भी सामने आई थी। -
आपको बता दें कि अगर यह फिल्म बनती है तो यह रणबीर कपूर के लिए दूसरा ऐसा मौका होगा जब वे संजय लीला भंसाली के साथ काम करेंगे. संजय के साथ पहली बार उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म सांवरिया में काम किया था. इसमें रणबीर की दमदार एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. बॉलीवुड फिल्मों में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में खबर है कि दर्शकों को जल्द ही यह जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है.
लॉकडाउन के खत्म होते ही इस मूवी को लेकर बात बढ़ेगी क्योंकि संयज लीला भंसाली ने लॉकडाउन से पहले रणबीर और दीपिका से बात की थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लग गया और बॉलीवुड का पूरा प्रोग्राम ठप हो गया. खुद संजय लीला भंसाली ने खुद अभी इसको लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की है.खबरों के मुताबिक, दिपिका और रणबीर संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित ‘बैजू बावरा’ में एक साथ दिखेंगे. फिलहाल रणबीर और दीपिका दोनो ने ही फिल्म को साइन नहीं किया है. लेकिन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) दोनों से इसे लेकर बात कर रहे हैं.
इस फिल्म के लिए शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) तक का नाम आ चुका है, लेकिन संजय दीपिका के साथ रणवीर सिंह को चौथी बार पर्दे पर सामने नहीं लाना चाहते हैं, इसलिए वे दीपिका के साथ रियल लाइफ पार्टनर रणवीर (Ranveer Singh) की जगह रणबीर कपूर के साथ उनकी जोड़ी बनाना चाह रहे हैं.