- Home
- खेल
-
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं, लेकिन अब इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी पड़ाव पर है। आईपीएल लीग चरण के अब केवल चार से पांच मैच बचे हैं, इसके बाद क्वालीफायर और एलिमिनेटर खेले जाएंगे। 28 मई को आईपीएल का फाइनल होगा और इसी दिन पता चला जाएगा कि आईपीएल की इस साल की चैंपियन टीम कौन सी होगी। इसके बाद सात जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंग्लैंड के द ओवल में आमने सामने होंगी। ये मैच 11 जून को खत्म हो जाएगा। अगर बारिश ने व्यवधान डाला तो मैच 12 जून को भी हो सकता है। इसके बाद टीम इंडिया क्या करेगी। हालांकि अभी तक का जो शेड्यूल है, उसके अनुसार भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी, उसमें अभी देरी है, इस बीच खबर है कि भारतीय टीम जून में ही एक और सीरीज खेलेगी। हालांकि अभी तक इसका शेड्यूल तो नहीं आया है, लेकिन संभावित तारीखें जरूर सामने आई हैं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान से खेल सकती है तीन मैचों की वनडे सीरीज
डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम जून में ही अफगानिस्तान से वनडे सीरीज खेलने की प्लानिंग कर रही है। बताया जाता है कि सीरीज के लिए बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयार हो गए हैं, जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इसी साल अक्टूबर से लेकर नवंबर तक भारत में ही वन डे विश्व कप खेला जाएगा, इसको ध्यान में रखते हुए सीरीज तय की गई है। सीरीज भारत में ही खेली जाएगी और इसमें तीन वनडे मुकाबले होने की बात सामने आ रही है। इससे जहां अफगानिस्तान के प्लेयर्स को भारत में खेलने का मौका मिलेगा, वहीं टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए प्रैक्टिस का अच्छा मौका होगा। खास बात ये भी है कि आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में इस सीरीज का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है। पता चला है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 16 जून से शुरू हो सकती है, यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब चार से पांच दिन बाद। हालांकि इसमें बदलाव की भी संभावना कहीं न कहीं बनी हुई है, लेकिन इतना तय है कि जून के आखिर तक ही ये सीरीज खत्म हो जाएगी। अभी ये साफ नहीं है कि इस सीरीज के मैच भारत में किस चैनल पर दिखाए जाएंगे, लेकिन पता चला है कि शेड्यूल तय होते ही बीसीसीआई की ओर से इस बारे में ऐलान किया जा सकता है।
भारत बनाम अफगानिस्तान सीरीज में टीम इंडिया के बड़े प्लेयर्स को मिल सकता है आराम
इस बीच सीरीज के लिए टीम इंडिया की बात की जाए तो इसमें कुछ सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया जा सकता है। क्योंकि भारत के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी अभी आईपीएल खेल रहे हैं और उसी में से 15 खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेंगे। ऐसे में हो सकता कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इसमें रेस्ट करें और आईपीएल के इस सीजन में जिन प्लेयर्स ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है, उन्हें सीरीज के लिए मौका दिया जाए। जिसमें यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह के नाम प्रमुख हो सकते हैं। हालांकि अभी भारत बनाम अफगानिस्तान सीरीज शुरुआती स्तर पर है और बहुत सारे ऐलान किए जाने बाकी हैं। देखना होगा कि आगे इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई की ओर से क्या ऐलान किए जाते हैं।
#cricket #ipl #viratkohli #rohitsharma #msdhoni #india #t #icc #cricketlovers #cricketfans #love #cricketer #indiancricket #indiancricketteam #dhoni #worldcup #teamindia #rcb #csk #bcci #cricketlover #sports #klrahul #lovecricket #cricketfever #cricketmerijaan #dream #instagram #cricketlife #psl
-
आईपीएल 2021 के 19वें मुकाबले में रवींद्र जडेजा का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने वानखेड़े के मैदान पर चौके और छक्कों की जमकर बरसात की। जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को 37 रन जड़े। हर्षल ने इस दौरान एक नो बॉल भी फेंकी और उसको भी जड्डू ने बाउंड्री के पार पहुंचाया। जडेजा ने महज 28 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली। जडेजा का बैटिंग करने का यह अंदाज ट्विटर पर फैन्स को काफी पसंद आया है।
आईपीएल में इससे पहले क्रिस गेल ने साल 2011 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ प्रशांत परमेस्वरन के ओवर में तीन छक्के और तीन चौके की मदद से 37 रन बटोरे थे। आईपीएल के इतिहास में हर्षल पटेल ने अबतक का सबसे महंगा 20वां ओवर फेंका। हर्षल अपनी लाइन लैंथ से भटके हुए नजर आए जिसके जडेजा ने पूरा फायदा उठाया। जडेजा ने महज 28 गेंदों में 62 ठोके और 4 चौके और 5 लंबे सिक्स लगाए। उन्होंने इस दौरान 5 छक्के और एक चौका और रन लिए।
जडेजा के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड ने 33 रनों का योगदान दिया। हर्षल ने अपने चार ओेवर में तीन विकेट चटकाए और 51 रन लुटाए। युजवेंद्र चहल ने आरसीबी की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 24 रन देकर एक विकेट झटका।
देखे वीडियो
-
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जिस टीम के लिए खेलते हैं उस टीम के लिए अपना सौ फीसदी देते हैं. वह बल्ले, गेंद और फील्ड़िंग हर तरह से मैच में अहम रोल निभाते हैं और हर तरह से मैच पलट सकते हैं. इसी कारण उन्हें मौजूदा समय के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में गिना जाता है. आईपीएल-2021 (IPL 2021) में भी रविवार को जडेजा ने खेल के तीनों विभागों में दमदार प्रदर्शन कर अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ जीत दिलाई. यह बैंगलोर की इस सीजन की पहली हार. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को हार का दुख तो है लेकिन उन्होंने इस हार के जिम्मेदार जडेजा की भी प्रशांसा की है.
जडेजा ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में 37 रन बटोरे जिसके कारण टीम 191 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई. इसके बाद उन्होंने गेंद से बेहतरीन योगदान दिया. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में एक मेडेन के साथ 13 रन देकर तीन विकेट निकाले. इन तीन विकेटों में बैंगलोर के दो बड़े बल्लेबाज- फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स थे. वहीं उन्होंने डेन क्रिस्टियन को रन आउट भी किया.
जडेजा बेहतरीन खिलाड़ी
भारतीय कप्तान कोहली को हालांकि इससे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि उनकी निगाहें इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप पर लगी हैं. बल्कि कोहली भारतीय टीम के साथी खिलाड़ी के चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी से काफी खुश दिखे. कोहली ने मैच के बाद कहा, “उसकी (जडेजा) की काबिलियत हर कोई देख सकता है. मैं उसे बल्ले और गेंद और मैदान पर प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत खुश हूं.”
उन्होंने कहा, “दो महीनों के बाद वह भारतीय टीम के लिए खेलेगा और आपके मुख्य ऑलराउंडर को बल्ले से अच्छा करते हुए देखना हमेशा सुखद होता है. जब वह अच्छा खेलता है और आत्मविश्वास से भरा होता है तो इससे कई मौके मिलते हैं.”
हर्षल पटेल का किया बचाव
कोहली ने अपने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का भी समर्थन किया जिन्होंने अंतिम ओवर में रिकॉर्ड 37 रन गंवा दिए जिससे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया. चेन्नई की टीम अंतिम ओवर से पहले चार विकेट पर 154 रन के स्कोर पर थी लेकिन जडेजा ने हर्षल के अंतिम ओवर में कुल पांच छक्के जड़कर 37 रन जोड़े. कोहली ने कहा, “हर्षल ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उसका समर्थन करते रहेंगे. हम उसे जिम्मेदारी देंगे, उसने जमे हुए दोनों बल्लेबाजों को आउट किया.”
-
दिल्ली कैपिटल्स ने 25 अप्रैल को आईपीएल 2021 के पहले सुपर ओवर एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (39 गेंद, सात चौके, एक छक्का), कप्तान ऋषभ पंत के 37 रन और स्टीव स्मिथ के नाबाद 34 रन, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 28 रन से चार विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिये न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक छोर पर डटे रहे जिन्होंने 51 गेंद में आठ चौके से नाबाद 66 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 20 ओवर में सात विकेट विकेट पर 159 रन बनाये और मैच सुपर ओवर में चला गया.
सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर तक पहुंचाने में जगदीश सुचित (16 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 15 रन) ने भी अहम भूमिका निभायी. अंतिम ओवर में छह गेंद में 16 रन चाहिए थे, जिसमें टीम ने विलियमसन के चौका और सुचित के छक्के से 15 रन जोड़े. दिल्ली ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी जो कोविड-19 से उबरने के बाद खेल रहे हैं जिन्होंने दो विकेट भी झटके. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और विलियमसन ने मिलकर सात रन बनाये. आखिरी गेंद पर शॉर्ट रन हो गया, वर्ना आठ रन होते. अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिये राशिद खान गेंदबाजी के उतरे जबकि दिल्ली के लिये पंत और धवन क्रीज पर थे जिन्होंने छह गेंद में आठ रन बनाकर टीम को जीत दिलायी.
आखिर तक डटे रहे विलियमसन
सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान वॉर्नर (06) और बेयरस्टो (38 रन, 18 गेंद, तीन चौके और चार छक्के) के विकेट पावरप्ले में गंवा दिये थे. हालांकि उसके और दिल्ली कैपिटल्स (बिना विकेट गंवाये 51 रन) के पावरप्ले के स्कोर में रनों के लिहाज से ज्यादा फर्क नहीं रहा, बस विकेट का अंतर रहा. उसने छह ओवर में दो विकेट पर 56 रन बना लिये थे. अब विलियमसन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए बीच बीच में शाट लगाते हुए रन जोड़ना जारी रखा, पर दूसरे छोर पर विराट सिंह 14 गेंद में महज चार रन जोड़कर आवेश खान (34 रन देकर तीन विकेट) का दूसरा शिकार बने, जिन्होंने बेयरस्टो की पारी भी खत्म की थी. केदार जाधव को अमित मिश्रा ने आउट किया.
अंतिम पांच ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 50 रन की जरूरत थी. इस दौरान विलियमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिये उन्होंने 42 गेंद खेली और छह चौके लगाये. पटेल ने फिर अपने अंतिम ओवर में दो विकेट झटके, इससे सनराइजर्स का स्कोर छह विकेट पर 117 रन हो गया. विजय शंकर के आउट होने के बाद सुचित क्रीज पर थे, जिन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 14 रन बनाये.
दिल्ली के लिए पृथ्वी की तूफानी पारी
इससे पहले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (39 गेंद पर 53 रन, सात चौके, एक छक्का) की अर्धशतकीय पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शॉ ने पारी की पहली तीन गेंदों पर चौके लगाकर हाथ खोले. अगले ओवर में भी टीम के खाते में तीन चौके से 14 रन जुड़े. सनराइजर्स हैदराबाद का आत्मविश्वास पिछले चार में से तीन मैच गंवाकर गिरा हुआ था लेकिन टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराकर पहली जीत दर्ज की. टीम ने तीसरे ओवर में धवन को कैच आउट करने का मौका गंवाया जब केदार जाधव के हाथ से कैच छूट गया.
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह अंतिम एकादश में शामिल बाएं हाथ के स्पिनर जगदीश सुचित (चार ओवर में 21 रन) ने अपने पहले ओवर में केवल तीन रन दिये. फिर आल राउंडर विजय शंकर (तीन ओवर में 19 रन) का ओवर भी अच्छा रहा जिसमें केवल पांच रन बने. धवन ने अपनी पारी को रफ्तार देने के प्रयास में आठवें ओवर में जगदीश सुचित पर लगातार दो चौके जमाये. कप्तान डेविड वार्नर ने नौवें ओवर में अफगानिस्तानी लेग स्पिनर राशिद खान को गेंदबाजी के लिये उतारा.
शॉ ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन बनाकर 35 गेंद में सात चौके और एक छक्के से अर्धशतक पूरा किया. हालांकि रन गति थोड़ी धीमी हो रही थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 10 ओवर में बिना विकेट गंवाये 80 रन था. इससे बड़े स्कोर की उम्मीद थी, पर ऐसा नहीं हुआ.
आखिरी ओवरों में स्मिथ ने खेली अहम पारी
इसके बाद टीम ने 11वें और 12वें ओवर में धवन और शॉ के विकेट खो दिये. राशिद ने पहले फार्म में चल रहे धवन के स्टंप उखाड़कर दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका दिया जिससे उनके और शॉ के बीच 81 रन की भागीदारी खत्म हो गयी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ के बजाय अब कप्तान पंत क्रीज पर थे, पर शॉ रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गये जबकि जॉनी बेयरस्टो स्टंपिंग का मौका चूक गये थे. स्मिथ बल्लेबाजी के लिये उतरे. पंत और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिये 42 गेंद में 58 रन जोड़ लिये थे. पर 19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने पहले पंत और फिर शिमरोन हेटमायर का विकेट झटक लिया.
स्मिथ ने अंतिम ओवर में एक छक्का लगाया जिससे वह 25 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 34 रन बनाकर नाबाद रहे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिये कौल ने 31 रन देकर दो जबकि राशिद ने 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम लिविंगस्टोन के बाद अब तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। राजस्थान के पास अब विदेश खिलाड़ियों के तौर पर सिर्फ चार ही खिलाड़ी बचे हैं, जबकि इतने ही प्लेयर्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
Applause. Encouragement. Appreciation.राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि एंड्रयू टाय ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है और वह ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। राजस्थान की टीम के लिए यह बेहद बड़ा झटका है। हाल में ही लियाम लिविंगस्टोन ने बायो-बबल से हो रही थकान का हवाला देते हुए घर लौटने का फैसला किया था। वहीं, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर अपनी इंजरी के चलते इस टी-20 लीग से पहले ही बाहर हो चुके हैं। राजस्थान ने अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हराते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।राजस्थान की तरफ से क्रिस मौरिस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर चार बड़े विकेट झटके। शुभमन गिल और कप्तान इयोन मोर्गन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे। कप्तान संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। राजस्थान ने यह इस सीजन की दूसरी जीत रही, जबकि केकेआर को पांचवें मुकाबले में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी। कोलकाता की टीम अब प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है।
-
दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए आईपीएल-2021 (IPL 2021) अभी तक अच्छा नहीं रहा है. टीम ने पांच मैच खेले हैं और सिर्फ एक में उसे जीत मिली है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अंकतालिका में वो सबसे नीचे आठवें स्थान पर है. कोलकाता को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार मिली और यह उसकी इस सीजन की चौथी हार थी. लगातार हार से परेशान टीम प्रबंधन अब टीम में बड़े बदलाव कर सकता है और इसकी गाज कुछ खिलाड़ियों पर गिर सकती है. टीम के मेंटॉर डेविड हसी ने इस बात के संकेत दिए हैं.
टीम की तरफ से जो संकेत मिले हैं उसके मुताबिक एक खिलाड़ी का टीम में आना तय लग रहा है और अब देखना होगा कि अगर वह खिलाड़ी आता है तो कौन बाहर जाता है. वहीं टीम के एक तूफानी बल्लेबाज के क्रम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. कोलकाता को अपना अगला मैच सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है और इस मैच में हो सकता है टीम इन बदलावों के साथ उतरे.
इन दो खिलाड़ियों पर होगा अहम फैसला
डेविड हसी ने संकेत दिए हैं कि टीम प्रबंधन आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी ऑर्डर में ऊपर भेज सकती है, जबकि कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. हसी ने कहा, ” हमें अहम समय साझेदारी निभाने की जरूरत है. हो सकता है कि आंद्रे रसेल नंबर तीन या नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. रसेल 15 गेंदों पर 30 या 40 रन बना सकते हैं. मुझे लगता है कि अगर रसेल नंबर तीन पर उतरते हैं तो हम 200 का स्कोर बना सकते हैं. लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हो सका. हमें सभी रणनीतियों पर विचार करना होगा.”
हसी ने फर्ग्यूसन को अंतिम एकादश में शामिल करने का संकते देते हुए कहा, ” हां, वह शामिल हो सकते हैं. वह न्यूजीलैंड के शानदार गेंदबाज हैं. पिछले साल भी उन्होंने कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और अब बाकी बचे मैचों में भी उनका चयन हो सकता है. कुछ बचे मैचों को जीतने के लिए हमें मुश्किल निर्णय लेने होंगे.”
-
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण सुधार देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) उन्हें अधिक मौका देना चाहते हैं जिससे मैच के समीकरण बदल सकते हैं. जडेजा ने एक तरह से अपने दम पर सीएसके को IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 25 अप्रैल को 69 रन से जीत दिलाई. उन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, तीन विकेट लिए और एक रन आउट किया. धोनी ने जडेजा को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया.
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘जड्डू अपने दम पर मैच का रुख पलट सकता है. पिछले कुछ सालों में हमने उनकी बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण बदलाव देखे और इसलिए उन्हें अतिरिक्त गेंद और अतिरिक्त समय देने में भलाई हैं.’ बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ एक और पहलू जुड़ा है कि जब वे चलते हैं तो उन्हें रोकना आसान नहीं होता है. जडेजा ने हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन बटोरकर इसे सही साबित किया. धोनी ने कहा, ‘गेंदबाजों को बाएं हाथ के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में मुश्किल होती है और इससे भी मदद मिली.’
धोनी बोले- जडेजा के रनों से हुआ फायदा
धोनी ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में साल 2017 के बाद पहली बार किसी कप्तान ने ऐसा किया. इस बारे में धोनी ने कहा, ‘जब हम यहां आए तो हमने बात की थी कि बैटिंग करे या बॉलिंग. यह अच्छा विकेट था लेकिन मुझे लगा कि स्पिनर्स यहां पर कारगर साबित हो सकते हैं. मुझे लगता है कि जडेजा के बनाए एक्स्ट्रा रनों से मदद मिली. 165 रन यहां पर अच्छा स्कोर होता और जब आप 25 रन ज्यादा बना लेते हैं तो फिर सामने वाली टीमों के ज्यादा मेहनत करनी होती है. आप अनुमान के आधार पर रणनीति नहीं बनाते हैं. कुछ मैचों में ज्यादा रन बने तो कुछ में कम. हर मैच का निष्कर्ष निकालना होता है और हमने बैटिंग करने का सही फैसला किया.’
प्रोसेस पर है सीएसके का ध्यान
सीएसके का प्रदर्शन आईपीएल 2020 में काफी खराब रहा था. टीम इतिहास में पहली बार लीग स्टेज से बाहर हो गई थी. लेकिन अबकी बार चेन्नई की गाड़ी सरपट भाग रही है. इस बारे में पूछे जाने पर धोनी का जवाब था, ‘हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे जो पिछली बार नहीं हुआ था. मैं और स्टीफन फ्लेमिंग लगातार कहते रहे है कि हमारा ध्यान प्रोसेस पर है. जब आप दबाव में होते हैं तो भी अपने रास्ते पर चलते जाते हैं तो आपको सम्मान मिलता है. मुझे लगता है कि इससे सभी को भरोसा मिला है.’
- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने काफी तेज पारी खेली और महज 28 गेंदों में 221.42 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए. एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने उनकी तारीफ की है.
नई दिल्ली: आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 19वें मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तहलका मचा दिया. उनके सामने बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने घुटने टेक दिए.
20वें ओवर में 37 रन बने
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 20वें ओवर में ताबड़तोड़ पाड़ी खेलते हुए हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने हर्षल पटेल (Harshal Patel) के इस ओवर में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से खुद तो 36 रन बनाए, लेकिन एक नो बॉल की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स के खाते में कुल 37 रन जुड़ गए.
-
रविवार को दिल्ली और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले ने फैंस का दिन बना दिया। इस सीजन में पहली बार सुपर ओवर देखने को मिला और वो भी रोमांच से भरपूर। दिल्ली ने आखिर में जीत हासिल की और हैदराबाद की टीम के हाथ निराशा लगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सुपर संडे के डबल हेडर का हर किसी को इंतजार रहता है। दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले ने फैंस का दिन बना दिया। इस सीजन में पहली बार सुपर ओवर देखने को मिला और वो भी रोमांच से भरपूर। दिल्ली ने आखिर में जीत हासिल की और हैदराबाद की टीम के हाथ निराशा लगी।
मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केन विलियमसन की नाबाद 66 रन की बदौलत हैदराबाद ने 7 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच टाई कराया। सुपर ओवर में हैदरबाद की टीम ने 8 रन का स्कोर खड़ा किया जिसे दिल्ली ने आखिरी गेंद पर हासिल कर जीत दर्ज की।
इस मैच में पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने हैदराबाद की टीम के सुपर ओवर में जॉनी बेयरस्टो से बल्लेबाजी ना कराने पर हैरानी जताई। उनका मानना था कि यह मैच टीम की हार का एक कारण यह गलत फैसला भी रहा। सहवाग ने मैच खत्म होने के तुरंत बात मजाकिया ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या बेयरस्टो टॉयलेट में थे।