- Home
- विदेश
-
यूरोपीय संघ ने चीन से कहा है कि वह दक्षिण चीन सागर में शांति को खतरे में न डाले। यूरोपीय संघ ने सभी संबंधित पक्षों से अंतर्राष्ट्रीय ट्राइब्यूनल के 2016 के फैसले का पालन करने का आग्रह किया है। इस फैसले के तहत दक्षिण चीन सागर में चीन के दावे को खारिज कर दिया गया था, लेकिन चीन इसे नहीं मानता।
यूरोपीय संघ ने एक बयान में कहा कि हाल ही में विटसन रीफ में चीन के विशालकाय जलपोत की उपस्थिति सहित दक्षिण चीन सागर में तनाव क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा है। यूरोपीय संघ ने दोहराया कि वह क्षेत्रीय स्थिरता और अंतर्राष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था को खतरे में डालने वाले किसी भी एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध करता है। -
भारत में कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए बांग्लादेश ने सडक मार्ग से भारतीयों के अपने यहां प्रवेश पर कल से दो सप्ताह तक के लिए रोक लगा दी है। विदेश मंत्री डॉ० ए०के० अब्दुल मोमिन ने ढाका में मीडिया को बताया कि यात्रियों का प्रवेश फिलहाल कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है लेकिन व्यापार जारी रहेगा।
कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दोनों देशों के बीच उडानें इस महीने की 14 तारीख से ही स्थगित की जा चुकी हैं।
इस बीच, बांग्लादेश में शनिवार को कोविड के कारण सौ से अधिक लोगों की मौत होने की खबर है। संक्रमण से अभी तक 11 हजार लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में बांग्लादेश में कोविड के दो हजार 922 नए मरीज सामने आए। देश में कोरोना से बचाव के लिए व्यापक टीकाकरण किया जा रहा है। -
ओलिपिक खेलों से केवल तीन महीने पहले जापान ने कोराना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 25 अप्रैल यानी कल से तोक्यो, ओसाका, क्योतो और ह्योगो में आपात स्थिति लगाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि आपात स्थिति 11 मई तक लागू रहेगी। उन्होंने कहा है कि यह कदम अप्रैल महीने के अंत से मई के पहले सप्ताह तक जापान की स्वर्णिम सप्ताह छुटि्टयों के दौरान लोगों को यात्रा करने और संक्रमण फैलाने से रोकने के लिए उठाया गया है।
महामारी शुरू होने के बाद से जापान में यह तीसरी बार आपात स्थिति लगाई जा रही है। इस दौरान बार, डिपर्टमेंट स्टोर, मॉल, थीम पार्क, थिएटर और संग्रहालय बंद रहेंगे। स्कूल खुले रहेंगे लेकिन विश्वविद्यालयों से ऑनलाइन कक्षाएं फिर शुरू करने को कहा गया है।
महामारी शुरू होने के बाद से जापान में 5 लाख 50 हज़ार से अधिक कोराना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 9 हजार 805 लोगों की जान गई है। ब्रिटेन में पाए गए संक्रमण के नए रूप से जापान में कोविड मामलों में वृद्धि हुई है। विशेषज्ञों द्वारा चिंता व्यक्त किए जाने के बीच सरकार और ओलिंपिक खेलों के आयोजक इस वर्ष जुलाई और अगस्त में ही खेलों का आयोजन करने पर जोर दे रहे हैं।
इस बीच 67 साल के इतिहास में पहली बार तोक्यो मोटर प्रदर्शनी को भी रद्द कर दिया गया है।
-
-
भारत और फ्रांस की नौसेना के बीच 19वां द्विपक्षीय अभ्यास वरुण 2021 आज से अरब सागर में शुरू हो रहा है। तीन दिन के इस अभ्यास में उन्नत हवाई सुरक्षा और पनडुब्बी रोधी अभ्यास सहित उच्च स्तर की नौसेना गतिविधियां शामिल होंगी।
- अभ्यास के दौरान दोनों देशों की नौसेना समुद्री क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढावा देने के उद्देश्य से एकीकृत बल के रूप में अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के साथ युद्धाभ्यास कौशल बढाने का प्रयास करेंगी।
- रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय नौसेना की ओर से आईएनएस कोलकाता, आईएनएस तरकश, आईएनएस तलवार और चेतक हेलीकॉप्टर अभ्यास में भाग लेंगे। रियर एडमिरल अजय कोछर भारत का नेतृत्व करेंगे जबकि फ्रांसीसी नौसेना इकाई का नेतृत्व रियर एडमिरल मार्क ऑसेदात करेंगे।
-
-
भारत ने कल हुए आसियान शिखर सम्मेलन में म्यांमा पर बनी सहमति पर आसियान की पहल का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में बताया कि म्यांमा के साथ भारत के राजनयिक संबंधों का उद्देश्य इन प्रयासों को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत म्यांमा के लोगों का मित्र है और वह वहां की मौजूदा स्थिति के समाधान के लिए रचनात्मक और सार्थक भूमिका निभाता रहेगा। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि म्यांमा के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भारत मदद करता रहेगा।
-
अमरीकी सरकार ने भारत में कोविड वैक्सीन निर्माताओं के लिए जरूरी कच्ची सामग्री के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। देश में कोविड संक्रमण में तेज बढोतरी के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया। श्री सुलिवान ने भारत के साथ अमरीका की एकजुटता व्यक्त की। कई अमरीकी सांसदों ने भी भारत में कोविड स्थिति को लेकर चिंता प्रकट की थी। उन्होंने जो बाइडन प्रशासन पर भारत के लिए सहायता, वैक्सीन और अन्य जरूरी कच्ची सामग्री उपलब्ध कराने का दबाव बनाया था। अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा कि अमरीका ने भारत में कोविड शील्ड निर्माण के लिए जरूरी विशेष कच्ची सामग्री के स्रोतों की पहचान कर ली है जिसे जल्द ही भारत को उपलब्ध कराया जाएगा।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा कि अमरीका कोरोना महामारी से निपटने में भारत की मदद के लिये ठीक उसी तरह तत्पर है, जैसे महामारी के शुरूआती दौर में अमरीकी अस्पतालों पर दबाव बढ़़ने पर भारत ने मदद की थी।
अप्रैल की शुरूआत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने अमरीका के राष्ट्रपति से कच्ची सामग्री के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया था। सीरम इंस्टीट्यूट अभी एस्ट्राजेनेका-ऑक्फोर्ड की कोविशील्ड वैक्सीन बना रहा है।