- Home
- देश
-
मशहूर दवा कंपनी फाइजर ने भारत को कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में मदद करने के लिए कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी मानवीय सहायता का ऐलान किया है।
एक वीडियो संदेश में फाइजर के अध्यक्ष और सीईओ अल्बर्ट बोरेला ने कहा कि फाइजर कोविड पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें सहायता देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं उनका इलाज करने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे भारत के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हर मरीज के लिए दवाएं नब्बे दिनों में मुफ्त मुहैया करा रहे हैं।
-
केंद्र ने एक बड़ी राहत देते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन, एपीआई, चिकित्सा ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, क्रायोजेनिक टैंक और कोविड टीके सहित चिकित्सा सामग्री के आयात पर आई-जीएसटी हटाने का फैसला किया है। इनके निशुल्क वितरण के लिये यह छूट 30 जून तक दी गई है।
इससे पहले केंद्र ने इन चिकित्सा सामग्री पर आयात शुल्क और स्वास्थ्य उपकर हटा दिया था।
इस छूट से निशुल्क वितरण के लिए कोविड राहत सामग्री का बिना आई-जीएसटी भुगतान के निशुल्क आयात हो सकेगा। राज्य सरकारों से आयातकों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नोडल प्राधिकरण नियुक्त कराने को कहा गया है।
-
कोरोना महामारी से देश पहले से ही हिला हुआ है, ऐसे में असम में बुधवार सुबह भूकंप ने लोगों को दहला दिया। सुबह करीब पौने आठ बजे भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंट ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केन्द्र सोनितपुर में था। भूकंप के झटकों से प्रभावित इलाकों के लोग डर के कारण घरों से बाहर आ गए। कुछ जगह बिल्डिंगों को हुए नुकसान की खबर है, लेकिन जनहानि की कोई सूचना अब तक नहीं मिली है। भूकंप के झटके मेघालय और पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए हैं।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई है। भूकंप का केन्द्र सोनितपुर में जमीन से करीब 17 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। भूकंप के झटके असम के अलावा मेघालय और पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों के बाद अफरा-तफरी मच गई है। लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस भूकंप को अब तक का सबसे बड़ा भूकंप बताया है। धीरे-धीरे भूकंप से हुए नुकसान की खबरें आने लगी हैंं, हालांकि जनहानि की अब तक कोई सूचना नहीं है।
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा ने ट्विटर पर नुकसान की फोटो शेयर की हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अब भूकंप से हुए नुकसान के वीडियो और फोटो आने लगे हैं। इनमें साफ दिख रहा है कि भूकंप से कुछ बिल्डिंगों को नुकसान हुआ है।
-
केंद्र सरकार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अपने 50 प्रतिशत कोटे से निशुल्क कोविड टीके देना जारी रखेगी। फेसबुक पोस्ट पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि शेष 50 प्रतिशत कोटे में राज्यों को स्वतंत्रता होगी। कई राज्यों ने अपने अनुसार टीकाकरण प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था और अब शेष 50 प्रतिशत कोटे से उन्हें अपने हिसाब से प्राथमिकता वाले समूहों को टीके लगाने की स्वतंत्रता मिलेगी। इस कोटे में निजी क्षेत्र भी आ सकेंगे ताकि संयुक्त प्रयासों से हर वयस्क को जल्द से जल्द टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया सके।
केंद्र सरकार के माध्यम से टीकाकरण पहले की तरह जारी रहेगा और इसका सारा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। सरकारी माध्यम के अलावा निजी क्षेत्र के जरिए भी बड़ी संख्या में लोगों को तेजी से टीका लगाने की सुविधा मिलेगी। निजी क्षेत्र के जरिए टीका लगाने का खर्च उठा सकने वाले लोग इस माध्यम से टीका लगवा सकेंगे। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि राज्यों को अपनी प्राथमिकता और प्रतिबद्धताओं के अनुसार केवल उन लोगों को टीका लगाना होगा जिन्हें केंद्र सरकार के निशुल्क माध्यम या निजी क्षेत्र के माध्यम से टीके नहीं लगे हैं।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि केंद्र सरकार किसी को सीधे तौर पर टीके नहीं देती। टीकों का 50 प्रतिशत कोटा निशुल्क वितरण के लिए हैं और इनका वितरण राज्यों के जरिए ही किया जाएगा। केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाना कि उसे सस्ते दाम पर टीके मिल रहे हैं और राज्यों को नहीं, पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि राज्यों को गारंटी मात्रा में मुफ्त टीकों की आपूर्ति हो रही है तथा वे लोगों की आवश्यकता अनुसार साथ-साथ अन्य माध्यमों से भी टीके खरीद सकते हैं।
-
पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में पांच जिलों के 34 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम साढे छह बजे तक चलेगा।
निर्वाचन आयोग ने इस चरण के लिए केन्द्रीय बलों की 653 कंपनियां तैनात की हैं। पांच जिलों में से तीन - मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिणी दिनाजपुर की सीमाएं बंगलादेश से लगती हैं। इन तीनों सीमावर्ती जिलों के लिए अधिक बलों की तैनाती से स्पष्ट है कि निर्वाचन आयोग चुनाव के दौरान घुसपैठ रोकने तथा किसी भी प्रकार की हिंसा पर अंकुश लगाकर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के साथ मतदाता पुष्टि पर्ची मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मौजूदा कोविड संक्रमण को देखते हुए घर में पृथकवास में रखे गए संक्रमित या संदिग्ध संक्रमित लोगों को सक्षम प्राधिकरण के प्रमाण पत्र पर, दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। मतदान केन्द्रों को अनिवार्य रूप से सेनेटाइज किया गया है और मतदाताओं की थर्मल जांच की जा रही है। तापमान निर्धारित सीमा से अधिक पाये जाने पर मतदाता को एक टोकन देकर मतदान के अंतिम घंटे में वोट देने के लिये आने को कहा जाएगा।
सातवें चरण के लिए 37 महिलाओं सहित 268 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। शमशेरगंज और जांगीपुर सीट का चुनाव, उम्मीदवारों की मृत्यु के बाद स्थगित कर दिया गया है।
इस बीच, आठवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रचार अभियान बडे पैमाने पर वर्चुअल माध्यम से चलाया गया। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने बडी रैलियां और जनसभाएं नहीं करने का फैसला किया। पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर चुनाव प्रचार पर ध्यान दे रहे हैं।
-
केन्द्र ने राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल केवल चिकित्सा उद्देश्य से ही किया जाए। देश में चिकित्सा ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए नौ उद्योगों को दी गई छूट भी वापस ले ली गई है।
केन्द्रीय गृह सचिव और राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष अजय भल्ला ने राज्यों के मुख्य सचिवों और केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासकों को इस निर्देश का अनुपालन कराने के लिए लिखा है। श्री भल्ला ने सभी निर्माण ईकाइयों से तरल ऑक्सीजन का उत्पादन अधिकतम करने और इसे तत्काल प्रभाव से चिकित्सा उपयोग के लिए सरकार को उपलब्ध कराने को कहा है। तरल ऑक्सीजन के सभी भंडार भी चिकित्सा उपयोग के लिए सरकार को उपलब्ध कराए जाएंगे। श्री भल्ला ने कहा कि तरल ऑक्सीजन के उपयोग को लेकर किसी भी उद्योग को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
-
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के 99 दिन में ही भारत ने 14 करोड़ 9 लाख से अधिक कोविड टीके लगाकर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 25 लाख 36 हजार से अधिक टीके लगाए गये। भारत रिकॉर्ड समय में सबसे तेज गति से 14 करोड़ से अधिक टीके लगाने वाला पहला देश बन गया है।
देश में स्वास्थ्य संसाधनों के अधिकतम और सर्वश्रेष्ठ उपयोग के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद कुल कोविड टीकाकरण केन्द्रों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। देश में टीकाकरण केन्द्रों की संख्या लगभग 45 हजार से बढ़कर करीब 65 हजार हो गई है। अल्प समय में ही इन केन्द्रों की संख्या 20 हजार से अधिक बढ़ गई।
देश में अब तक 11 करोड़ 85 लाख से अधिक लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है जबकि लगभग 2 करोड़ 22 लाख लोग आवश्यक दोनों टीके लगवा चुके हैं। पहली मई से टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इस चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीके लगाए जाएंगे। इस चरण का पंजीकरण कोविन प्लेटफार्म और आरोग्य सेतु ऐप पर बुधवार से शुरू होगा।
-
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच जिलों में विधानसभा की 34 सीटों के लिए मतदान सवेरे सात बजे से शाम साढे छह बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग ने इस चरण के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 653 कंपनियां तैनात की हैं। बांग्लादेश से लगने वाले तीन सीमावर्ती जिलों - मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण दिनाजपुर में अन्य दो जिलों की तुलना में अधिक संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसका लक्ष्य चुनाव में घुसपैठ की कोशिश रोकना है ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके। पिछले छह चरणों में विधानसभा की कुल 294 सीटों में से 223 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।कोविड महामारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम डेढ हजार मतदाताओं की बजाए एक हजार मतदाताओं के वोट डालने की व्यवस्था की है। कोविड संक्रमित व्यक्तियों, दिव्यांगजनों और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की जाएगी।सातवें चरण के दौरान 37 महिलाओं सहित कुल 268 उम्मीदवार विधानसभा की 34 सीटों के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
इस बीच, विधानसभा के आठवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। निर्वाचन आयोग ने शमशेरगंज और जांगीपुर सीट के लिए 16 मई को मतदान कराने का निर्णय किया है।
ओडीसा में पिपली सीट के उपचुनाव के लिए भी 16 मई को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों की मतगणना 19 मई को कराई जाएगी। -
रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।
आरोपियों में एक डॉक्टर भी शामिल।
आरोपियों के पास से 4 इंजेक्शन और 24 हज़ार नगदी जब्त हुए।
आरोपी 12 से 18 हजार में बेच रहे है रेमडेसिविर इंजेक्शन