- Home
- ब्रेकिंग न्यूज
- *बल्दी बाई का आज सुबह निधन ।*06 मई 2021 ।ग्राम कुल्हाड़ी घाट की रहने वाली बल्दी बाई का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया । कल ही वह मेकाहारा रायपुर से स्वस्थ होकर लौटी थी। फिलहाल उसका कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव था । इसके पहले 25 अप्रैल को उनका कोविड-19 रिपोर्ट पोसिटिव आया था । स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ एन आर नवरत्न ने बताया कि मेकाहारा रायपुर में उनका कोविड-19 उपचार चल रहा था और नेगेटिव होने के पश्चात कल उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया । गरियाबंद जिला चिकित्सालय में भी उनका प्राथमिक चेकअप कर उन्हें कुल्हाड़ी घाट के लिए रवाना किया गया था । वहां भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चेकअप किया गया,उनकी स्थिति सामान्य थी। लेकिन आज सुबह 8:00 बजे के आसपास उनकी तबीयत खराब हुई और कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हो गई ।
-
गरियाबंद जिले के ज़िलाधीश ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान मोहल्ले और कॉलोनियों के किराना स्टोर खुल सकेंगे. पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. कूरियर व डाक सर्विस चालू, फल और सब्जियां ठेलों में बिकेंगे, लेकिन दुकाने नहीं खुलेंगी. इलेक्ट्रिशन व प्लंबर घर जाकर सेवाएं दे सकेंगे. रिपेयर शॉप भी खुली रहेंगी. आटा चक्की खुली रहेगी. 50% कर्मचारियों के साथ बैंक व पोस्ट ऑफिस कार्यालय खुल सकेंगे. रजिस्ट्री ऑफिस खोलने की अनुमति दी गई है. जहां सरकारी काम चल रहे वहां श्रमिकों को काम करने की अनुमति होगी. कृषि से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी. गरियाबंद ज़िलाधीश ने आदेश जारी किया है. आदेश देखे
-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अंत्योदय कार्डधारी को 18 से 44 वर्ष टीकाकरण में मिलेगी पहले प्राथमिकता
गरियाबंद जिले में तीसरे चरण का टीकाकरण 1 मई, शनिवार से प्रारंभ हो जाएगा । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है । कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने बताया कि आज जिले को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिये वैक्सीन का 4 हजार डोज़ प्राप्त हुए हैं । कलेक्टर क्षीरसागर ने बताया कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में तीसरे चरण की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है । 1 मई के लिए वैक्सीन के 4 हजार डोज़ प्राप्त हो गए हैं । इसके लिए जिले के पांचों विकासखंड में डोज़ दिए जाएंगे । आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देशित किया कि अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवारों को पहले टीकाकरण किया जाए। जिले में लगभग 45 हजार अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवार हैं। जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पहले क्रम में वैक्सीनेशन किया जाएगा । शेष को भी वेक्सीन दिया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र तक के आयु वर्ग के लोगों से अपील की है कि टीकाकरण अवश्य करवाएं एवं समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों को टीकाकरण हेतु सहयोग करें । ज्ञात है कि जिले में 45 वर्षों से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण भी जारी है। शुक्रवार शाम आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ,मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।जिला स्तरीय वीसी कक्ष में कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल , जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा,अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया, पुलिस उप अधीक्षक सुखनंदन राठौर, सीएमएचओ नवरत्न एवं डीपीएम डॉ रीना मौजूद थे । -
बिलासपुर । आज कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए बिलासपुर हाई कोर्ट के मुख्य जज ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी न हो उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बड़े उद्योगपति के साथ मिलजुलकर इस नाजुक परिस्थितियों में ऑक्सीजन की पुर्ति करनी चाहिए एवम गाव हो या शहर सभी जगह ऑक्सीजन की कमी को पूरी की जाए किसी की मृत्यु ऑक्सिजन की कमी से न हो।