- Home
- छत्तीसगढ़
-
सुनील यादव
महासमुंद/सरपंच श्रीमती भामिनी पोखन चंद्राकर और उपसरपंच श्रीमती हुलसी जितेंद्र चंद्राकर के द्वारा मिलकर गांव के चहुमुंखी और बहुमुखी विकास तो कर ही रही हैं, साथ ही साथ चुनाव के समय अपने किए गए घोषणाओं पर भी अमल करना इस कोरोना काल मे ये नहीं भूली। अभी कुछ दिन पहले दो सगी बहनों जमुना और गायत्री धीवर की शादी मे सरपंच श्रीमती चंद्राकर ने अपनी घोषणा कन्या विवाह योजना पर अमल करते हुए अपने सक्रिय पंच प्रकाश साहू के हाथो प्रत्येक को 1105/ की राशि गांव की बेटी को टिकावन स्वरूप भेंट किया गया। ठीक इसी प्रकार दिनांक 7/5/2021 को पुनः सरपंच श्रीमति चंद्राकर द्वारा वार्ड नंबर 19 मे मांडवी और स्व. प्रमोद धीवर की दुलारी बेटी कु. संध्या और खुशबू की विवाह मे दोनो बेटियों को अलग अलग 1105/ रुपए पंच प्रकाश साहू एवम् उपसरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र चंद्राकर के द्वारा टीकावन स्वरूप देकर अपनी वादों को बखूबी निर्वहन किया गया । इस संबंध मे दोनो बेटियों की माता श्रीमती मांडवी धीवर ने बताया कि आज तक गांव के किसी भी सरपंच को गांव की गरीब बेटियों की सुधि नहीं थी । लेकिन वर्तमान सरपंच श्रीमति भामिनी चंद्राकर के माध्यम से योजनाओं के फलस्वरूप आज हम गरीब परिवारों को यथासंभव मदद मिलना अत्यंत खुशी का विषय है ।टीकावन में अशोक साहू,शत्रुघ्न साहू और उदयराम साहू उपस्थित थे। विदित है कि ग्राम पंचायत बेल्सोंडा द्वारा मृत व्यक्ति के घर में परिवार को इनके माध्यम से तत्काल सहायता के रूप में 2000/ रुपए नगद तथा 50 किलो चावल भी दिया जाता है जो कि अन्य पंचायतों के लिए अनुकरण करने योग्य है। -
टीकाकरण की नीति स्पष्ट करे प्रदेश सरकार, तत्काल प्रारम्भ हो टीकाकरण - विकास साहूू
सुनील यादवगरियाबंद - राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण रोके जाने का विरोध शुक्रवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने प्रदेशभर में ब्लैक डे मनाया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओ ने अपने प्रोफाइल डीपी, स्टेट्स सहित सोशल मीडिया में हैश टैग “ब्लैक डे ऑफ छत्तीसगढ़“ के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट कर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। भाजयुमो प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख विकास साहू ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर प्रदेश भर के सभी बूथों, मंडलों और जिलों के भाजयुमो कार्यकर्ता टीकाकरण रोके जाने के विरोध में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस कड़ी में अब 8 मई से प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में 18 प्लस युवाओ का टीकाकरण रोके जाने और 45 प्लस के नागरिको के टीकाकरण में उदासीनता व अव्यवस्था के खिलाफ पंचायत सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जनहित में निर्णय की मांग करेंगे।विकास साहू ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 मई 2021 से देश भर में सभी वर्ग के 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वैक्सीन लगाने का आदेश दिया था पंरतु राज्य सरकार ने इसमें राजनीतिकरण करते हुए पहले अंत्योदय कार्डधारियो को वैक्सीन लगाने का फरमान जारी कर दिया। इस वर्ग में कम संख्या होने के कारण यह अभियान प्रदेश में फैल हो गया और कई वैक्सीन के कई डोज बर्बाद हो गए। प्रदेशभर के युवाओ ने शासन के इस नीति का विरोध किया, फिर भी सरकार अड़ी रही। इस मामले में हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार को फटकार लगाई कि टीकाकरण सभी वर्ग का होना चाहिए, बीमारी अमीरी गरीबी देखकर नही आती है। हाईकोर्ट ने सरकार स्पष्ट नीति बनाने के निर्देश दिए लेकिन राज्य सरकार ने टीकाकरण ही निरस्त कर दिया। जो स्पष्ट करता है कि राज्य सरकार 18 प्लस के युवाओ को टीका लगाने कितनी गंभीर है। राज्य सरकार के टीकाकरण निरस्त करने के बाद अब फिर हाईकोर्ट ने भूपेश सरकार को फटकार लगाई और स्पष्ट नीति के साथ टीकाकरण शुरू करने के निर्देश दिए है।भाजयुमो प्र्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख विकास साहू ने हाईकोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए कहा कि राज्य सरकार को हाईकोर्ट के निर्णय को मानते हुए जल्द से जल्द स्पष्ट नीति के साथ 18 प्लस युवाओ के लिए टीकाकरण का शुभारंभ करना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द टीकाकरण अभियान शुरू नही करेगी तब तक भाजयुमो का प्रदर्शन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष डाॅ योगीराज माखन, महामंत्री युगल समदरिया, जिला कोषाध्यक्ष वंश गोपाल सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू, वीरेन्द्र साहू, प्रतीक तिवारी, आनंद ठाकुर, दीपक तिवारी सहित सैकड़ो भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल थे। -
सुनील यादव
महासमुंद/जिले के ग्राम पंचायत बेल्सोंडा के कार्यों से अब शायद कोई भी शख्स अनभिज्ञ नहीं होगा ।क्योंकि यहां की सरपंच श्रीमती भामिनी पोखन चंद्राकर एवम् उपसरपंच श्रीमती हुलसी जितेंद्र चंद्राकर की जोड़ी ने न सिर्फ पंचायती कार्यों में बल्कि शासन प्रशासन की प्रत्येक योजनाओं एवम् स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के क्रियान्वयन में भी सबसे अव्वल तथा अलग तरीके से टीम भावना के साथ संचालित करती है। शासन की सहयोग करने के लिए उसने अपने सभी पंचों के साथ मिलकर पूरे गांव में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का जन जागरण अभियान पखवाड़ा चलाते हुए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं,साथ ही साथ लोगों को निःशुल्क मास्क भी वितरित कर रही हैं।सरपंच द्वारा इस विषय में बताया गया कि यदि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण हो जायेगा तो 18 वर्ष के नीचे आयुवर्ग के जन समुदाय अपने आप सुरक्षित हो जाएंगे ।इसलिए वे अपनी पूरी टीम के साथ प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने गांव को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार करने में पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ जुटी हुई हैं । टीकाकरण जनजागरण का एक ही उद्देश्य है कि लोग इसे देश की सुरक्षा समझकर स्वयमेव आगे आकर अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इस कार्य मे सभी पंच के साथ सभी समर्थको का भी सराहनीय योगदान मिल रहा है।मेरे पंचों मे श्रीमती त्रिवेणी चंद्राकर,ईशा धीवर,हेमा साहू,सावित्री चंद्राकर,सरस्वती साहू,मीनू चंद्राकर, उर्मिला धीवर,विद्या जमुल्कर,बलराम चंद्राकर,प्रकाश साहू,येमन धीवर तथा मितानिनों मे कमला सेन,लक्ष्मी,कुंती,ललिता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दमयंती,सुलोचनी,छल्ला साहू तथा समर्थकों में उदय राम साहू,अशोक साहू,प्रीतम साहू,शत्रुघ्न साहू,हीरालाल साहू,प्रेम साहू,लालू भाई तथा कोतवाल नरेश,धनुष का अतुलनीय योगदान मिल रहा है। -
सुनील यादव
गरियाबंद : जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर इन दिनों राजनीतिक बुलंदियो में है। स्व.नीरज ठाकुर का पूरा परिवार शुरू से ही कांग्रेसी ध्रुवीकरण में रहा है। किसी समय में स्व. नीरज ठाकुर जो कि स्मृति ठाकुर के स्व. पति हैं। पूरे बिन्द्रानवागढ़ का संगठन का भार उठाते रहे है। उन्होने जनपद पंचायत से राजनीति शुरू कर कांग्रेस के संगठन के माध्यम से मैनपुर देवभोग क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है।हर क्षेत्र के कच्ची सड़क को पुल पुलिया सहित सड़को का निर्माण,विद्युतीकरण ये सब स्व.नीरज ठाकुर को क्षेत्र की देन है।जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर जब जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी। तो पूरे क्षेत्र में सर्वाधिक वोट से जीतने वाली प्रत्याशी रही।स्मृति ठाकुर इस चुनाव के पूर्व भी जनपद सदस्य मैनपुर के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उन्हें राजनीति विरासत मेे मिली और विकास के दिशा में अपने पति स्व.नीरज ठाकुर के द्वारा प्रारंभ किये गये कार्यो को पूर्ण कराई और अभी वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में उनकी छबि स्वच्छ के साथ ही भ्रष्टाचार के विरूद्ध कठोर कदम एवं लगातार क्षेत्र के दौरे एवं निर्माण कार्यो की जांच से अधिकारी वर्ग सकते में है। जो अधिकारी उन्हें महिला समझकर उनके आदेशों की अवहेलना कर रहे थे। उन्हें जल्दी ही समझ में आ गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष को जिला पंचायत चलाने का पूर्ण अनुभव हो चुका है। राजनीति एवं जनसेवा के साथ ही अपने घर एवं व्यवसाय को चलाने की निपूर्णता से चंद ही महिनों में स्मृति ठाकुर क्षेत्र में चर्चित महिला के रूप में उभरकर सामने आ गई। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पी.सी.सी.चीफ मोहन मरकाम के माध्यम से संगठन में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपने लोगों को संगठन में बिठाने में सफल हो गई। साथ ही गरियाबंद जिले की महिलाएं लगातार सतत संपर्क में है। गरियाबंद जिले में राजिम एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ममता राठौर की कोरोना मृत्यु उपरांत स्मृति ठाकुर को ही जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष बनाने संगठन के लोगों से मांग की जा रही है। स्व.ममता राठौर ने भी स्मृति ठाकुर के साथ पूरे क्षेत्र का दौरा किया है, और स्मृति ठाकुर को गाॅव-गाॅव ले जाकर राजिम विधानसभा क्षेत्र में परिचय कराया है।‘‘राजनीति कभी स्थिर नही रहता और न ही स्थिरता का नाम राजनीति है।’’
लेकिन बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के परिवेश बदलते नजर आते आ रहे हैं, राजनीतिक परिदृश्य भी बदल रहा है।
गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर का सीधा संपर्क मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव,पी.सी.सी. चीफ मोहन मरकाम से है। इसी वर्ष फरवरी 2021 माह में पी.सी.सी चीफ मोहन मरकाम का दो दिवसीय दौरा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ था।स्मृति ठाकुर के प्रयासों से ही दो दिन का यह सफल दौरा संगठन को और मजबूती दे रहा है।स्थानीय चुनाव के माध्यम से महिला आरक्षण होने से महिला प्रतिभा उभरकर आगे आ चूकी है। अब क्षेत्र के कांग्रेसी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में स्मृति ठाकुर को देखना चाहती है ताकि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अगले चुनाव में बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र का परचम लहराय। अब राजनीति में हर पार्टियाॅ ‘‘नारी शक्ति’’ को आगे ला रही है ।और विधानसभा में भी महिलाओं का कोटा बढ़ा है। हालाकि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र आरक्षित क्षेत्र है जिसमें स्मृति ठाकुर को मौका नही मिल सकता है। इसलिए गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष का भार स्मृति ठाकुर को सौंपे जाने की बात चर्चे मे चल रही है । -
*18+ टीकाकरण अव्यवस्तिथ स्तिथि में सुधार किया जाएं और छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ दोहरा व्यवहार बंद करते हुए राज्य को पर्याप्त टीके मुहैय्या करवाएं जाएं*
अन्य मुद्दे जिस पर nsui ने विरोध जताया● स्टॉक की कमी होने पर भी केन्द्र सरकार ने क्यों कि घोषणा।● देश मे 2 निर्माता कम्पनी, राज्य में नही होता वैक्सीन का निर्माण, केंद्र को लेनी होगी टिके भेजने की ज़िम्मेदारी।● समय संकट का हैं एक देश-एक रेट क्यूं नही ? राज्य को 300 व 600 ₹ प्रति डोज़ के हिसाब से भुगतान करना होगा जबकि वही टिका केंद्र स्वयं 150₹ में ले रहा है। यह सरासर बेइमानी है।● राज्य से भेद-भाव क्यूँ - ऑर्डर दिया 50 लाख का प्राप्त हुई सिर्फ सिर्फ 1 लाख 30 हज़ार 40 टीके।● सन् 1978 से शुरू हुए टीकाकरण कार्यक्रम के बाद से आज तक किसी केंद्र सरकार ने किसी टिके का जनता या किसी राज्य सरकार से एक रुपय नहीं लिया, जन्म से 16 साल तक की उमर में 11 मुफ़्त टिके लगते आए हैं। यह पहली केंद्र सरकार है जिसने आपदा में भी अफ़सर खोज़ लिया ।देखे वीडियो
-
पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए अलग वैक्सीनेशन केंद्र बने
कोरोना संक्रमण से मृत पत्रकारों के आश्रित को 5 लाख की सहायता दे सरकार
सुनील यादवगरियाबंद / छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन कोरोनावरियर्स घोषित किया जाए। कोरोनाकाल में अपनी जान की बाजी लगाकर भी लगातार अखबार,टीवी चैनल में काम करने वाले साथी एवं फोटोग्राफर सभी प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई लड़कर दिन रात काम कर रहे हैं ।कोरोना संक्रमण के इस दौर में कई पत्रकारों ने अपनी जान भी गवाईं हैं । यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि जिन पत्रकार साथियों ने कोरोना संक्रमण में अपने प्राणों की आहुति दी है उनके परिवारों को 5 लाख की आर्थिक सहायता उनके आश्रितों को मुहैया कराई जाए।लगातार 1 वर्षों से कोरोना की मार झेल रहे पत्रकारों को कोरोना वारियर्स तत्काल घोषित किया जाए साथ ही पत्रकार एवं उनके परिजनों को अलग से केंद्र बनाकर उनका प्राथमिकता से टीकाकरण भी कराया जाए ।मध्यप्रदेश, उड़ीसा,बिहार के साथ ही तमिलनाडु की सरकार ने भी पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया है अब तक छत्तीसगढ़ सरकार को भी पत्रकारों को कोरोनावारियर्स घोषित कर दिया जाना था क्योंकि मुख्यमंत्री की सलाहकार मंडली में पूर्व के पत्रकार भी शामिल हैं कम से कम उन्हें तो इस बात का दर्द होना था और मुख्यमंत्री को उचित सलाह देकर अब तक पत्रकारों के लिए सरकार की ओर से आदेश जारी हो जाना था ।लेकिन अब कम से कम अन्य प्रदेशों के द्वारा जारी आदेशों का अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में काम करें और तत्काल आदेश जारी करें। -
पत्रकार साथी आज विषय परिस्थितियों में जान जोखिम डाल कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं...
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से प्रीतम सिन्हा छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ ने मांग की है कि अन्य राज्यों मध्यप्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु और बिहार की तरह पत्रकारों को कोरोना योद्धा मान कर सुविधा उपलब्ध कराने चाहिए। कोरोना काल में प्रदेश के मीडिया के पत्रकार साथी गैर अधिमान्य पत्रकार वर्षों से पत्रकारिता कर रहा है लेकिन उनकी अधिमान्यता नहीं हो पाई जिनके रिकॉर्ड जनसंपर्क कार्यालय में मौजूद है व प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा पहचान पत्र बना रखे हैं, साथ ही प्रेस से अधिकृत लेटर भी दे रखा है ऐसे पत्रकार सतत अपनी जान जोखिम में डालकर जनता एवं सरकार को धरातल की स्थितियों से अवगत करा रहे हैं। कार्यों के दौरान मीडिया के पत्रकार साथी कोविड से संक्रमित होकर अपनी जान भी गंवा चुके हैं, पत्रकारों की ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए शासकीय कर्मियों के साथ-साथ अधिमान्य व गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी आर्थिक रूप से सुरक्षा कवच दिया जाए और पत्रकारों को कोरोना योद्धा कल्याण योजना में शामिल किया जाए की मांग का अनुरोध किया गया। वही श्री प्रीतम सिन्हा ने मांग की है कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण काल के चलते पत्रकार साथी पुण्य ईमानदारी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया अपनी कलम के माध्यम से प्रदेश सरकार के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर इसका मुकाबला कर इसे खत्म करने में अपना संपूर्ण योगदान प्रदान कर रहा है इस लड़ाई में पत्रकार साथी स्वयं भी व उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश में कार्यरत पत्रकार साथियों की कोरोना योद्धा मानकर पत्रकार एवं उनके परिजनों के लिए उचित चिकित्सा एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सेल का गठन किया जाए जनसंपर्क विभाग से गैर अधिमान्य पत्रकारों के पहचान पत्र भी प्रदेश में बनाई जाए तथा प्रदेश में प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी के रूप में जिले के पी आर ओ नियुक्त कर कोरोना के इस दौर में प्रदेश में तमाम अधिमान्य वा गैर अधिमान्य पत्रकार की मृत्यु होती है तो उनको कोरोना योद्धा मानकर प्रदेश सरकार अन्य राज्यों मध्यप्रदेश, उड़ीसा,तमिलनाडु और बिहार की तरह पत्रकारों को कोरोना योद्धा मानकर उनके परिजनों को उचित सहायता राशि प्रदान करने की मांग की गई।
-
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और नगर पालिका के अध्यक्ष दीपक कर्मा का गुरुवार तड़के रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने तड़के 3:30 बजे अंतिम सांस ली. दीपक दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और महेंद्र कर्मा के बड़े बेटे थे. उन्हें बचाने के लिए लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया था. दीपक कर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया.
दीपक कर्मा के निधन के बाद बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. जानकारी के मुताबिक, दीपक कर्मा को करीब 15 दिन पहले कोरोना संक्रमण हुआ. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गय था. कुछ दिनों बाद से उनकी हालत गंभीर रहने लगी और फेफड़ों में संक्रमण बढ़ता गया.
-
गरियाबंद - छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने आज से प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आह्वान पर ‘मोदी टीका दो’ अभियान की शुरुआत की है. गरियाबंद एनएसयूआई के युवा नेता अहसन मेमन ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रही है. वैक्सीन के केंद्र और राज्यों के दामों में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिल रहा है. इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ एनएसयूआई लगातार तीन दिन तक विभिन्न तरीकों से नरेंद्र मोदी को यह सूचना पहुंचाना चाहता हैं, कि राज्य सरकार को वैक्सीन के जो दाम है केंद्र सरकार के दाम पर दिया जाए श्री मेमन कहा कि यह भी सुनिश्चित कराया जाए की और वैक्सीन की उपलब्धता राज्य सरकार को जल्द से जल्द मिले. इस मांग को लेकर आज युवा नेता अहसन मेमन व उनके साथी अपने घर पर एक दिवसीय सत्याग्रह किया है. और उन्होंने बताया के आने वाले समय में हम सोशल मीडिया और बीजेपी के 9 सांसद और 14 विधायक के घर पर जाकर धरना भी देंगे. 5 मई को ‘मोदी टीका दो’ अभियान को लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर रहकर तख्ती लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह किया.
6 मई एनएसयूआई द्वारा सोशल मीडिया पर #speakupforvaccine अभियान चलाया जाएगा. जिसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर मांग की जाएगी. इस में एनएसयूआई के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे. 7 मई को एनएसयूआई भाजपा के 9 सांसद और 14 विधायक के घरों के सामने जाकर पदाधिकारियों द्वारा उनसे इस कठिन समय पर राजनीति ना कर केंद्र सरकार को सूचित करें कि राज्य को एक ही दाम पर वैक्सीन दी जाए. जिस प्रकार केंद्र को 150 में दी जा रही है. राज्यों को उससे दुगने दाम पर वैक्सीन बेची जा रही है. इसको लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी घर के सामने बैठकर उनसे यह माँग करेंगे .एनएसयूआई गरियाबंद के युवा नेता अहसन मेमन के साथ देवाशीष यदु ,अनीश मेमन , घनश्याम यादव , यशवन्त सिन्हा , रितेश तंदी ,वारिस वरसी , सलमान रजा , फ़रदीन खान ने अपने – अपने घर के बाहर एक दिवसीय सत्याग्रह किया. -
सुनील यादव
महासमुंद/पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा उनके निवास में तोड़फोड़,आगजनी एवं उनकी हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर मंडल स्तर पर भारतीय जनता पार्टी महासमुंद महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीमती भामिनी चंद्राकर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर ग्राम पंचायत बेलसोंडा द्वारा अपने अपने निवास के सामने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी अलौकतांत्रिक तरीके से अपने पद का घमंड कर रही हैं। चुनाव में हार जीत लगा रहता है। अपने अपने विचारधारा के हिसाब से पार्टी का समर्थन करते हैं।ममता बनर्जी नंदीग्राम में अपनी हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं इस कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या मारपीट और उनके घरों में आगजनी करवाकर बदला ले रही हैं जिसका विरोध किया जा रहा है ।प्रदर्शन में महासमुंद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीमति भामीनी पोखन चद्रांकर उपाध्यक्ष हुलसी जितेंद्र चद्रांकर.. बुथ. अधयक्ष जितेंद्र चद्रांकर भाजपा कार्यकर्ता प्रकाश साहू.. बलराम चद्रांकर, शामिल थे। -
सुनील यादव
गरियाबंद / कोरोना संकटकाल मे नगरवासियों की सेवा में लगातार तत्पर नगर पालिका परिषद गरियाबंद ने नई पहल करते हुए अब कोरोना संक्रमित आइसोलेट मरीजों को निशुक्ल आक्सीमीटर, थर्मामीटर और भाप मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने कि पहल की जा रही है। जरूररतमंद व्यक्ति नगर पालिका द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर में काल कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रतिदिन मरीजो का आक्सीजन लेबल,फीवर और पल्स की जांच की जाती है ताकि उसकी स्थिति का पता चल सके । इसके अलावा चिकित्सको द्वारा लगातार भाप लेने की सलाह दी जा रही है। कोविड सेंटर और अस्पतालो में तो इसकी व्यवस्था है लेकिन होम आइसोलेशन किए गए मरीजो को इसे लेकर दिक्कत होती है। बाजार में इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है तो कई गरीब परिवार इसे खरीद नही सकते हैं। इसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने गरियाबंद नगर क्षेत्र के लिए इन तीनो जरूरी आवश्यकताओं को पूर्ण करने की पहल की जा रही है।नगर पालिका अध्यक्ष श्री मेमन ने बताया कि कोरोना संकटकाल में नगर पालिका की पूरी टीम लगातार नगरवासियों की सेवा में समर्पित है,लोगो की जरूररतो को पूरा करने और समस्याओ को दूर करने दिन रात काम कर रहे हैं। इस दौरान आम जनता से वे सीधे सम्पर्क में हैं । जिसके चलते आम जनता की समस्याओ से वे रूबरू हैं। वर्तमान में होम आइसोलेशन किए गए मरीजो को आक्सीमीटर,भाप मशीन और थर्मामीटर के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कई मरीजो द्वारा उन्हे इसकी जानकारी दी गई है। आक्सीजन लेबल की जानकारी नही होने के चलते समुचित देखरेख के अभाव में कई मरीजो की स्थिति भी गंभीर हो गई और कुछ लोगो की मौत भी हो चुकी है।इस पर गंभीरता से विचार करते हुए पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने शहरी मरीजो के लिए निशुल्क आक्सीमीटर,थर्मामीटर और भाप मशीन की सुविधा नगर पालिका परिषद की ओर से उपलब्ध कराए जाने पर पहल की जा रही है और जरूरतमंद लोगों से अपील करते हुए आइेसोलेशन अवधि के लिए कोरोना संक्रमित मरीज नगर पालिका के हेल्पलाइन नंबर 9329127662 मे सम्पर्क करने से इस सुविधा का लाभ मुहैय्या कराया जा रहा है।नपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में भाप लेना सबसे अधिक जरूरी और कारगार भी है।उन्होने सभी नगरवासियो से अपील करते हुए कहा है कि रोजाना सुबह शाम दस दस मिनट भाप जरूर लेवें। -
■ 92 वर्षीय बल्दी बाई कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुई
■ मुख्यमंत्री ने बेहतर से बेहतर उपचार करने दिए थे निर्देश
■ मेकाहारा रायपुर में चल रहा था उपचार
■ 25 अप्रेल को उनका कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आया था
मैनपुर । मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुल्हाड़ीघाट की रहने वाली 92 वर्षीय बल्दी बाई करोना को मात देकर आज डिस्चार्ज हो गई। ज्ञात है कि बल्दी बाई का 25 अप्रेल को एंटीजन टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया था ।उन्हें सामान्य सर्दी बुखार का लक्षण दिखाई दे रहा था।बल्दी बाई का कोरोना रिपोट पोसिटिव आने पर जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से उपचार मुहैया कराया गया और तत्काल उन्हें रायपुर स्थित मेकाहारा में भर्ती कराया गया । जहां 10 दिनों के उपचार के पश्चात आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज शाम बल्दी बाई गरियाबंद पहुंची । ज्ञात है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी बल्दी बाई की तबीयत को लेकर चिंता जाहिर की थी और बेहतर से बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए थे । मेकाहारा रायपुर में सफल उपचार के पश्चात बल्दी बाई अब स्वस्थ हो गई है । सीएमएचओ डॉक्टर एनआर नवरत्न ने बताया कि बल्दी बाई कोरोना से मुक्त एवं स्वस्थ होकर वापस आ गई है। यहां जिला चिकित्सालय में सामान्य चेकअप के पश्चात उन्हें गांव कुल्हाड़ी घाट के लिए रवाना किया गया है।उन्होंने कहा कि अभी भी उनका नियमित तौर पर स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा ।डॉ नवरत्न ने बताया कि कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर वे प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य के बारे में रायपुर के डॉक्टर से चर्चा कर जानकारी लेते थे और उनके बेहतर इलाज के लिए प्रयास कर रहे थे । ज्ञात है कि 80 के दशक में ग्राम कुल्हाड़ीघाट में ही बल्दी बाई के घर पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी सपत्नीक आए थे और उनके हाथों से कन्दमूल का स्वाद चखे थे । -
■ जिले में ऑक्सीजनयुक्त बेड सुविधा का विस्तार
■ बेंगलुरु की संस्था ने 34 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दिए
कोविड-19 महामारी के दौरान कोविड धनात्मक मरीजों की संख्या में वृद्धि तथा गंभीर मरीजों में ऑक्सीजन की बढ़ती आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा अहम कदम उठाये गये हैं, जिसके अंतर्गत जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के सभी 50 बिस्तर, कोविड केयर सेन्टर में 30 बिस्तर व जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर में सेन्ट्रल लाइन ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गयी है।इसके अतिरिक्त 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के माध्यम से भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।इसके अलावा सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है । इसी अनुक्रम में बेंगलुरु के स्वस्थ्य डिजिटल हेल्थ फाउण्डेशन द्वारा कोविङ-19 से संक्रमित मरीजों को त्वरित ऑक्सीजन के साथ उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले को 34 ऑक्सीजनकन्सन्ट्रेटर प्रदान किये गये हैं। सीएमएचओ डॉ नवरत्न ने बताया कि उक्त ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के माध्यम से कम ऑक्सीजन आवश्यकता वाले मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी।उक्त ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का प्रयोग मुख्य रूप से कम ऑक्सीजन आवश्यकतावाले मरीजों हेतु कोविड केयर सेन्टरों में किया जावेगा। -
■ पुलिस व राजस्व की टीम ने किया नगर गरियाबंद में चलानी कार्यवाही
गरियाबंद। वर्तमान समय में कोरोना वायरस का संक्रमण दुगुनी रफ्तार से फैल रही है, कोरोना पीड़ित आक्सीजन के लिए मोहताज हो रहें है जिनको राहत पहुंचाने शासन प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर समाज मे फ्रंट लाईन वारियर्स भी अपनी जान जोखिमों में डाल कर कोरोना वायरस के संक्रमण के चैन को तोड़ने में लगे हैं, किन्तु कुछ बेपरवाह लोग कोरोना गाईड लाईन को ताक में रख कर दुकान खोलकर सामन विक्रय करने भीड़ लगा रहर है। मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद अंतर्गत नगर के छुरा रोड स्थित कुछ दुकानदार के द्वारा प्रतिबंधित समय मे दुकान का सटर खोल कर सामान बेचने की सूचना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवति दरियो ने प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में चलानी कार्यवाही की गयी जिसमे निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में उप निरीक्षक चन्दन सिंह मरकाम द्वारा नायाब तहसीलदार गरियाबंद सिद्दीकी के साथ मौका पहुंचकर तस्दीक किया जो सूचना सही पाए जाने पर 7 अलग अलग दुकानों में चलानी कार्यवाही कर 3,600₹ का चालान काटा गया। पुलिस प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से इस विषम परिस्थिति में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए मास्क पहनने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने तथा प्रतिबंधित समय मे दुकान नही खोलने व सामान की बिक्री नहीं करने की अपील की गई। -
नीतीश सिन्हा/गरियाबंद
■ जिले के अधिकांश रबी(धान) की फ़सल कटने को तैयार लेकिन मौसम को किसानों की खुशी रास नही आ रहीगरियाबंद । गरियाबंद जिले में सिंचाई की सुविधा नहीं होने के बावजूद यहाँ के किसान अपनी स्वयं की मेहनत से अपने अपने खेतों में निज़ी नलकूपों के माध्यम से खेती करते है जिसमें सब्जी-भाजी सहित धान की फ़सल सर्वाधिक बोई जाने वाली फसल है, और यहाँ के किसान अपनी मेहनत से धान पैदा कर अपनी आय बढ़ाने और आर्थिक सशक्त होने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी ओर जिन किसानों ने फसल नही बोए हैं वे जँगलो में लघु वनोपज तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य कर रहे हैं, इस भयावह महामारी में किसी भी मध्यम वर्गिय या मजदूर-किसान सभी के पास आर्थिक संकट छाया हुआ है, जिसमें किसान इस बात से खुश नजर आ रहे थे कि उनकी धान की फसल अच्छे से लेकर अपनी स्थिति को सुधार सकेंगे किन्तु प्रकृति को यह बात भी रास नज़र नही आती दिखाई दे रही है क्योंकि यहाँ धान की अधिकांश फसल कटने के लिए तैयार खेतों में खड़ी है और मौसम धूप से बदलकर बादलों के रूप धारण कर बौछार करने को आतुर है जिससे किसानों की धड़कनें और भी तेज हो गयी है क्योंकि ऐसे भी सभी गांवों में कोरोना का संकट रूपी बादल छाया हुआ है, फसल काटने मजदूर की किल्लत है ऐसे में अगर इंद्रदेव भी नाराज होकर बज्र के समान वर्षा करेंगे तो किसान कहीं के नही रह जाएंगे, हो सकता है यह बादल और बरसात किसी के लिए अच्छी हो उनको गर्मी से निजात मिल जाए लेकिन किसानों के खून-पसीने की कमाई ये बारिस ले डूबेगी।किसान लॉकडाउन से परेशान थे क्योंकि उन्हें कृषि संयंत्र में काम आने वाले ट्रैक्टर, हार्वेस्टर एवं अन्य हेतु ईंधन नही मिल रहा था और सब्जियों के लिए कीटनाशक की दवाई दुकान बंद होने से फसल को कीट चौपट कर रहे थे जोकि 4 अप्रैल को जिला कलेक्टर के नए निर्देश शर्तो सहित आने पर थोड़ी आशा की किरण मन में जागी थी कि मजदूर नही मिलने से कम से कम हार्वेस्टर के सहारे वे अपनी कमाई घर ला सकेंगे किन्तु प्रकृति निष्ठुर हो जाएगी ये अंदाजा न था।फ़ोटो संलग्न:- -
ममता बनर्जी नंदीग्राम हार को बर्दास्त नहीं कर पा रही है... प्रीतम सिन्हा
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा उनके निवास में तोड़फोड़, आगजनी एवं उनकी हत्या के विरोध में प्रदेश संगठन के आह्वान पर मंडल स्तर पर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम सिन्हा ने अपने निवास के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी ने अलौकतांत्रिक तरीका से अपने पद का घमंड कर रही हैं। चुनाव में हार जीत लगा रहता है। अपने अपने विचारधारा के हिसाब से पार्टी का समर्थन करते हैं।ममता बनर्जी नंदीग्राम में अपनी हार को बर्खास्त नहीं कर पा रही हैं इस कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या मारपीट और उनके घरों में आगजनी करवाकर बदला ले रही हैं। -
गरियाबंद जिले के ज़िलाधीश ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान मोहल्ले और कॉलोनियों के किराना स्टोर खुल सकेंगे. पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. कूरियर व डाक सर्विस चालू, फल और सब्जियां ठेलों में बिकेंगे, लेकिन दुकाने नहीं खुलेंगी. इलेक्ट्रिशन व प्लंबर घर जाकर सेवाएं दे सकेंगे. रिपेयर शॉप भी खुली रहेंगी. आटा चक्की खुली रहेगी. 50% कर्मचारियों के साथ बैंक व पोस्ट ऑफिस कार्यालय खुल सकेंगे. रजिस्ट्री ऑफिस खोलने की अनुमति दी गई है. जहां सरकारी काम चल रहे वहां श्रमिकों को काम करने की अनुमति होगी. कृषि से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी. गरियाबंद ज़िलाधीश ने आदेश जारी किया है. आदेश देखे
- 04 मई 2021 ।राज्य शासन के निर्देश पर गरियाबंद जिले में भी लॉकडाउन की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान कंटेनमेंट जोन की अवधि 5 मई सुबह तक समाप्त होने वाली थी ,जिसे 15 मई तक बढ़ा दी जाएगी । आदेश देर रात तक जारी हो सकता है। इस दौरान संपूर्ण जिले को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए कुछ सेवाओं में छूट दी जाएगी। रविवार को मेडिकल और पेट्रोल पंप को छोड़कर सख्त lock-down होगा। इस समय कृषि क्षेत्र के दुकाने कीटनाशक, दवाई, रिपेयरिंग, दुकान मोहल्ले में स्थित किराना दुकान को होम डिलीवरी शर्तों के अधीन खोलने की अनुमति दी गई है। प्रोविजन स्टोर्स ,डेली नीड्स होम डिलीवरी करके सेवाएं देंगे। कोरियर सर्विस, इलेक्ट्रिशियन ,प्लंबर पेट्रोल पंप ,आटा चक्की ,पोल्ट्री की दुकानें खुली रहेंगे । जबकि बैंक ,पोस्ट ऑफिस और रजिस्ट्री कार्यालय 50% मानव संसाधन के साथ काम करेंगे। वही श्रमिक आधारित कार्यों खासकर पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, मनरेगा आदि में कार्य जारी रहेगा। इसके अलावा पूर्व में प्रतिबंधित मार्केट, धार्मिक स्थान ,स्कूल, कॉलेज, शराब की दुकानें, पर्यटन ,मंडी पार्क, जिम और किसी प्रकार की समुदायिक भीड़ आयोजित नहीं की जा सकेगी। पेट्रोल पंप सबके लिए खुल सकती है ।इस सम्बंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी का आदेश कुछ देर बाद जारी हो सकता है।
-
■ गरियाबंद जिले में हीरा तस्करों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्यवाही
■ दो हीरा तस्कर आरोपी एक्टिवा से भागते पकड़े गये■ जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाहीगरियाबंद जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। जिससे जिले में लगातार अभियान चलाकर हीरा तस्करों, अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता एवं जुआ/सट्टेबाजो पर नकेल कसी है। गरियाबंद जिले में पहली बार 440 नग हीरा कीमती लगभग 50 लाख रूपये दो आरोपी हीरा तस्करों से जप्त कर कार्यवाही की गई है। पूर्व में 07 प्रकरणों में 672 नग हीरा जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बहुमुल्य हीरा अपने पास रखकर सफेद रंग की होण्डा एक्टिवा में छुरा-फिंगेश्वर मार्ग होते हुए रायपुर की ओर जा रहे है। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी फिंगेश्वर के नेतृत्व में टीम गठित कर नाकाबंदी पाईन्ट लगाने निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी फिंगेश्वर उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर द्वारा बोरिद चैक (फिंगेश्वर) के पास नाकाबंदी पाईन्ट लगाया गया और छुरा की तरफ से आने वाली वाहनों को सघनता से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान होण्डा एक्टिवा में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गये और भागने लगे, जिसे सजगता से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये दोनों व्यक्ति की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 440 नग हीरा मिला। आरोपियों से पुछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 91/2021 धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से प्राप्त 440 नग हीरा, प्रयुक्त दोपहिया वाहन एवं मोबाईल को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिंगेश्वर उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक रणजीत साहू, नेमीचंद पटेल, आरक्षक कृतेश प्रजापति, लक्ष्मीकांत साहू, भूषण निषाद, भोगचंद कश्यप का कार्य सराहनीय रहा।गरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने बताया कि जिले में तस्करों के खिलाफ अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। पूर्व में भी माईनिंग एक्ट, वन्यप्राणी अधिनियम, नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की गई है।थाना फिंगेश्वर - अपराध क्रमांक 91/2021 धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्टगिरफ्तार आरोपी:-(01) सुभाष मंडल पिता गौरंग मंडल उम्र 43 वर्ष साकिन वार्ड नं. 55 टिकरापारा भगत सिंह चैक मिश्र सदन रायपुर थाना टिकरापारा, जिला रायपुर (छ.ग.)(02) उज्जवल चंन्द्राकर पिता पवन चन्द्राकर उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं. 08 एकता चैक दलदल सिवनी मोवा थाना मोवा जिला रायपुर (छ.ग.)देखे वीडियो
video -
रायपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की और बढ़ने की संभावना है, हालाँकि इस पर अंतिम निर्णय आज के कोरोना संक्रमण के ताज़ा आँकड़ों को देखने के बाद एवं राजधानी के व्यापारियों से मीटिंग करने के बाद तय होगा।
सूत्रों के अनुसार चिकित्सा वैज्ञानिकों ने मई में पीक आने की चेतावनी दी है तो उसे देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है क्योंकि राजधानी रायपुर में लॉकडाउन से ही कोरोना का चैन टुटा और आंकडे आधे से भी कम हो गये और अभी भी आंकडा स्थिर बना हुवा है,, कहा जा रहा है कि लॉकडाउन समाप्त कर दिये जाने से पुनः रायपुर के आंकडे – चार हजार के पार जा सकता है,, उम्मीद है कि जिन ज़िलों में संक्रमण की दर प्रभावी रुप से कम हुई होगी वहाँ वहां लॉकडाउन तो रहेगा पर छूट बढ़ सकती है, हालाँकि यह छूट बेहद कड़ी शर्तों के साथ दी जा सकती है ?फिलहाल राज्य के सभी जिलेवासी राजधानी रायपुर को देख रहे है कि पुनः लौकडाउन लगेगा या नही। यदि राजधानी में लौकडाउन लगेगा से संभवत संबधित जिले के कलेक्टर जिले की स्थिति देख कर पुनः लौकडाउन फैसला ले सकते है। - करोना कालके इस संकट में कोरोना पीडित मरीजों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा में जरूरी विस्तार किया गया है । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले को दो नए एंबुलेंस और मिले हैं ।साथ ही सांस लेने की दिक्कत से जूझ रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड की सुविधा का विस्तार किया गया । जिले में अब 90 आक्सीजनयुक्त बेड हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन आर नवरत्न ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल से जिले को दो नए एंबुलेंस प्राप्त हुए हैं जिससे मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा । इसी तरह ऑक्सीजन बेड की संख्या को भी विस्तारित किया गया है ।अब डेडिकेटेड हॉस्पिटल ,लाइवलीहुड कॉलेज में 50 बिस्तर आक्सीजन युक्त हो गए हैं, वही कोविड केयर सेंटर पॉलिटेक्निक में 30 बिस्तर को सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन से जोड़ा गया है । जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर को ऑक्सीजन युक्त बनाया गया है । डॉक्टर नवरत्न ने बताया कि जिले में अब मरीजों को कोविड-19 से संबंधित लगभग सभी सुविधा मिलेगी । अभी 5 वेंटिलेटर के लिए भी प्रयास जारी है ।उन्होंने बताया कि 5 आईसीयू बेड की भी सुविधा का विस्तार किया जाएगा।ज्ञात है कि जिले में रविवार को 364 करोना पॉजिटिव मरीज मिले थे । अभी तक कुल 76 प्रतिशत अर्थात 11 हजार 322 मरीज रिकवर हो चुके हैं ,जबकि वर्तमान में 3528 एक्टिव केस हैं ,जिनका होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ।
- गरियाबंद । गरियाबंद जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के कलेक्टर एवं दंडाधिकारी नीलेश क्षीरसागर ने 13 अप्रैल से संपूर्ण जिले में लॉकडाउन की घोषणा किया था जो 5 मई सुबह 6 बजे तक निर्धारित किया है, जिसमें कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है कि लॉक डाउन की अवधि में शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन/मेडिकल उपयोग हेतु प्रयुक्त/इमरजेंसी सेवा/अस्पताल/एम्बुलेंस/एलपीजी/बस स्टैंड से संचालित बस-टैक्सी/विधिमान्य एडमिट कार्ड-काल लेटर पर विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक/दुग्ध वाहन/प्रेस वाहन/मीडियाकर्मी/न्यूज़ पेपर हॉकर प्रयुक्त वाहनों सहित राज्य में नही रुकते हुए सीधे अन्य राज्य जाने वाले को पीओएल दिया जाए, अर्थात अग्र लिखित वाहनों के सिवाय पेट्रोल पंप के संचालनकर्ताओं को अन्य किसी भी वाहन को डीज़ल या पेट्रोल नही देने का सख़्त हिदायत दिया गया है, किन्तु जिले में सामान्य लोगों को मोटरसाइकिल, चारपहिया वाहन चलाते हुए धड़ल्ले से देखा जा रहा है इसमें यह प्रश्न भी लोगों के मन उठता है कि प्रशासन के आदेश के खिलाफ कैसे बिना पासधारी वाहन मालिकों को पेट्रोल या डीज़ल मिल रहा है ऐसे में लॉकडाउन का पालन कैसे होगा और कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जाएगा क्योंकि संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड से ही फैल रहा है, शासन के नियमों को ताक में रखकर काम करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है तभी लॉकडाउन सफल हो पाएगा, इसी क्रम में मैनपुर के एक निज़ी पेट्रोल पंप "माँ अम्बे पेट्रोलियम" को कलेक्टर के निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरज साहू के मार्गदर्शन पर सहायक खाद्य अधिकारी रविशंकर कोमर्रा और खाद्य निरीक्षक रितु मौर्य ने शनिवार को छ.ग. मोटर स्प्रिट तथा हाई स्पीड डीजल आयल(अनुज्ञापन तथा नियंत्रण आदेश 1980) के अनुज्ञप्ति शर्त 7 एवं 8 के स्पष्ट उल्लंघन एवं कोरोना गाइडलाइंस के पालन के उल्लंघन के कारण पेट्रोल पंप को पंचनामा तैयार कर आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है।फ़ोटो संलग्न:-
-
रायपुर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज महासमुंद और कांकेर में नवनिर्मित वायरोलॉजी लैब का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया. मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान छत्तीसगढ़ में एम्स में केवल 1 वायरोलॉजी लैब थी, फिर हमारे विभाग द्वारा एक के बाद एक 6 पुराने मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब और उसी क्रम में चार और वायरोलॉजी लैब स्वीकृत हुए. इसके साथ ही एक वायरोलॉजी लैब इस श्रृंखला में कोरिया जिले के बैकुंठपुर में स्वीकृत है जिसे जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच में आरटी-पीसीआर जांच उच्च कोटी की जांच मानी जाती है आप को बता दे कि वायरस को जल्दी से डिटेक्ट करने के लिए बहुत उपयोगी है और यह लैब्स जांच की सीमा बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे.बता दे कि सिविल लाइन्स स्थित चिप्स भवन से सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा करते हुए लैब के निर्माण में समर्पित रहे विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.आगे इन जिलों में लैब प्रस्तावित स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बताया कि इन लैब्स के साथ ही पांच और लैब भी स्वीकृत किए गए हैं. जिसमें जशपुर, 1 चांपा-जांजगीर, 1 बलौदा बाजार, 1 दुर्ग और 1 दंतेवाड़ा में हैं, जिनका कार्य प्रगति पर है. सीके साथ ही 1-1 वायरोलॉजी लैब मुंगेली और बालोद में निर्मित कर कुल 18 वायरोलॉजी लैब स्थापित कर सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इन वायरोलॉजी लैब में आने वाले दिनों में हम 1000 टेस्ट प्रतिदिन कर सकेंगे. इस वर्चुअल बैठक में एसीएस रेणु पिल्लई, एम्स डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. नितिन, प्रोफेसर चिकित्सा शिक्षा आर के सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे. इन जिलों में पहले से है लैब प्रदेश में आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरबा,कोरिया, जशपुर, जांजगीर, दुर्ग, दंतेवाड़ा और बलौदाबाजार में भी वायरोलॉजी लैब की स्थापना का काम प्रारंभ किया जा चुका है. वर्तमान में एम्स रायपुर सहित प्रदेश के छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों रायपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए आरटीपीसीआर जांच की जा रही है.
-
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बदस्तूर जारी है। छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 14994 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 118958 हो गए हैं।
आज राज्य में 14994 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 12804 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज /रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 601161 है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1310, राजनांदगांव 765, बालोद 361, बेमेतरा 478, कबीरधाम 554, रायपुर 1118, धमतरी 361, बलौदाबाजार 813, महासमुंद 557, गरियाबंद 485, बिलासपुर 1081, रायगढ़ 879, कोरबा 1236, जांजगीर-चांपा 1077, मुंगेली 553, जीपीएम 271, सरगुजा 530, कोरिया 511, सूरजपुर 397, बलरामपुर 347, जशपुर 452, बस्तर 202, कोंडागांव 189, दंतेवाड़ा 58, सुकमा 44, कांकेर 479, नारायणपुर 42, बीजापुर 41, अन्य राज्य 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। -
आज दोपहर 12 बजे से लगेगी 18 वर्ष से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के युवाओं को वेक्सीन
अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड, फोटो आईडी, वोटर आईडी, जन्मप्रमाण पत्र, व मोबाईल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र मे जाना होगा*
01 मई ,गरियाबंद ।। जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी लोगों का वैक्सीनेशन आज दोपहर 12 बजे से दोनो विधानसभा क्षेत्रों के शासकीय चिकित्सालयों ,जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सर्वप्रथम अति गरीब वर्ग अंत्योदय कार्ड धारियों को प्राथमिकता में वैक्सीन लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने बताया कि जिले में कुल 4 हजार डोज़ सभी विकासखण्डों के लिए 800 के मान से वैक्सीन प्रथम चरण में प्राप्त हुए हैं। वैक्सीनेशन हेतु अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड, फोटो आईडी, वोटर आईडी, जन्मप्रमाण पत्र, व मोबाईल नंबर को लेकर टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित अनिवार्य होगा। जिनको किसी भी तरह का कोई लक्षण जैसे सर्दी खांसी, बुखार व अन्य होगा उन्हें वैक्सीन नही दी जावेगी।
ज्ञात है कि कल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे । कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने बताया कि निर्देशानुसार आज दोपहर 12 बजे से वेक्सीन हेतु जिले में तैयारी की गई है ।उन्होंने कहा कि 18 से 44 उम्र वर्ग के ऐसे परिवार के सदस्यों को जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड है उन्हें प्राथमिकता के तौर पर पहले वैक्सीन लगाया जाएगा शेष को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाने की तैयारी है । उन्होंने टीकाकरण केंद्रों में आवश्यक पहचान पत्र के साथ राशन कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर आने की अपील की है ।