- Home
- छत्तीसगढ़
-
सुनील यादव
गरियाबंद/राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट को देखते हुए कई जिलों ने लाकडाउन के अंतर्गत विभिन्न प्रतिबंधों में छूट दिया है । आज से राज्य के 9 जिलों में रोजमर्रा की जरूरतों के अनुसार छूट प्रारंभ हो गया है ।वही गरियाबंद जिला में भी प्रतिबंधों में छूट देने की प्रशासनिक तैयारी की जा रही है ।जानकारी के मुताबिक आज इस संबंध में आदेश जारी हो सकता है। इसमें जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राहते दी जाएंगी ,हालांकि मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और रविवार को लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध जारी रहेंगे ।अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया ने बताया कि जिले में संक्रमण दर और कोरोना की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी । इस संबंध में विमर्श किया जा रहा है और संभवत कल आदेश जारी हो सकता है। ज्ञात है कि 31 मई तक जिले को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जा चुका है ।इस आदेश में संशोधन के बाद कुछ कंडिकाओं में ढील दिया जाएगा ।जिले में कल 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। अभी तक कुल 17461मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।वहीं अभी 1236 मरीज सक्रिय है । -
सुनील यादव
गरियाबंद/आठ वर्ष पूर्व 25 मई 2013 को बस्तर के झीरमघाटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विद्याचरण शुक्ल, सांसद महेन्द्र कर्मा,नंदकुमार बघेल सहित वरिष्ठ नेताओं,जवानों तथा आम नागरिकों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था,जिसमें कई लोग शहीद हो गए थे। शहीदों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के मंत्रिमण्डल एवं जिलों के जनप्रतिनिधियों व अधिकरियों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।मुख्यमंत्री ने स्मरण करते हुए शहीद हुए सभी लोगों एवं उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वर्चुअल शोक कार्यक्रम में विधायक मोहन मरकाम,बृहस्पति सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय विनोद वर्मा और राजेश तिवारी,मुख्य सचिव अमिताभ जैन,अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू उपस्थित थे। वहीं गरियाबंद के स्वान वीसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर,कलेक्टर निलेश क्षीरसागर,पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल,अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने वर्चुअल तौर पर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दो मिनट का मौन व्रत रखकर झीरमघाटी काण्ड में अपने प्राणों की आहुति देने वालों के प्रति शोक प्रकट किया। -
सुनील यादव
महासमुंद/जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बेलसोंडा मे लगातार जन जागरूकता टीकाकरण अभियान पर लोगों को जागरूक करनेसरपंच श्रीमती भामिणी पोखन चंद्राकर एवं उप सरपंच श्रीमती हुलसी जितेंद्र चंद्राकर द्वारा गांव के आखिरी व्यक्ति को टीकाकरण अभियान मे सम्मिलित करने के लक्ष्य को लेकर गांव के एक कोने से लेकर दूसरे छोर तक ग्राम पंचायत के समस्त प्रतिनिधि मंडल द्वारा बेल्सोंडा मे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति इस टीकाकरण अभियान मे अछूता न रहे। इस कार्य मे श्रीमती सरपंच द्वारा तहसीलदार श्री चोपड़ा तथा नायब तहसीलदार श्री नेताम को भी आमंत्रित किया गया । ताकि लोगों के बीच प्रशासन द्वारा टीकाकरण अभियान पर लोगों में जो जनजगृक्ता की कमी महसूस हो रही है उनमे मनोबलता प्रकट हो । तहसीलदार एवम् नायब तहसीलदार ने भी लोगो को इस अभियान मे बढ़चढ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए जागरूकता अभियान मे तेजी लाने के लिए अपील किया। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों सहित ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण शामिल रहे । -
सुनील यादव
गरियाबंद/छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत का यह मामला हैजहां मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बिरोड़ार के जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब का निर्माण कर रहे हैं जिसकी सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ।पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सुखनंदन राठौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के मार्ग दर्शन में छुरा थाना प्रभारी संतोष भुआर्य के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान पर ग्राम बिरोडार जंगल में रेड कार्रवाई की गई । जहां से अवैध शराब बनाने वाले अज्ञात लोग पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए थे । जिससे पुलिस टीम द्वारा नदी किनारे आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग की गई । सर्चिंग के दौरान गड्ढों में छिपाए गए लगभग 200 किलो महुवा पास को मौके पर नष्ट किया गया एवं मौके पर बरामद लगभग 100 लीटर महुआ शराब एवं निर्माण में प्रयुक्त बर्तनों को जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य, सउनि श्रवण विश्वकर्मा, प्र.आरक्षक राघवेन्द्र तोमर,आरक्षक रवि सिन्हा,दीप्तनाथ,चूड़ामणिदेवता,सुशील पाठक,नरेंद्रसाहू,पुष्पेन्द्र साहु,सूर्यकांत राय,जयप्रकाश,मोहित चुरेन्द्र,राजेन्द्र गायकवाड़, सैनिक भामेंद्र साहू,महिला सैनिक लकेश्वरी एवम अन्य का सराहनीय योगदान रहा। -
छत्तीसगढ़ राज्य समेत सम्पूर्ण भारत में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोविड वेक्सीनेशन किया जा रहा है जिसमें अधिकत्तर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कोरोना महामारी के टीके को लेकर लोगों के मन में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियाँ है इसलिए बहुत लोग टीका नही लगवा रहे हैं , जबकि राज्य शासन ने सभी वर्ग समूह के लिए टीकाकरण को निःशुल्क रखा है और प्रयासरत है कि लोग अपनी सुविधानुसार निकटतम केंद्र में जाकर टीकाकरण करवाए और स्वयं को और पूरे परिवार, समाज को कोरोना से बचाने में सहायक बने, इसी को लेकर गरियाबंद के एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं युवा नेता अहसन मेमन ने एक शार्ट फ़िल्म बनवाया है जिसमें 18 से अधिक उम्र के युवाओं को टीका लगाने के लिए प्रेरित करते हुए दिखाया गया है जिसमें स्वयं के द्वारा भी उसने सभी लोगों को अपील करते हुए दिखाया है और टीके लगवाने की बात कही है, इस वीडियो को यूट्यूब और सोशल साइट प्लेटफॉर्म पर आते ही खूब वायरल हो रहा है और अहसन मेमन के इस अनुकरणीय पहल को गरियाबंद नगर समेत पूरे जिले में लोग प्रशंसा कर रहे हैं ।
-
जिले के चार मेघावी विद्यार्थी हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेघावी विद्यार्थियों से किया रू-ब-रू चर्चाकलेक्टर ने प्रदान किया प्रमाण पत्रगरियाबंद 23 मई 2021/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ‘‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना” के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 के गरियाबंद जिले के चार मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल समारोह में शामिल होकर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मेधावी विद्यार्थियों से रूबरू चर्चा कर उनकी शैक्षणिक एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में नया मुकाम के साथ उपलब्धियां हासिल करें, जिससे समाज के दूसरे बच्चों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। जिले के कमार विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग से वर्ष 2019 में हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले श्री तुलेश्वर नेताम ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि वर्तमान में वह राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम में बीएससी स्नातक की पढ़ाई कर रहा है, स्नातक डिग्री लेने के पश्चात वह राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहता है। इसी प्रकार वर्ष 2020 में हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग से प्रथम स्थान हासिल करने वाली कुमारी तिलेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययरत है। उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार के लिए शिक्षकों की कमी की ओर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही शिक्षकों की व्यवस्था की जायेगी।कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग पश्चात जिले के मेघावी विद्यार्थियों को अपने करकमलों से प्रमाण पत्र प्रदान किया और उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही उच्च शिक्षा हेतु हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले में वर्ष 2019 हाईस्कूल परीक्षा के लिए सम्मानित विद्यार्थियों में कमार विशेष पिछड़ी जनजाति में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी ओम शासकीय हाईस्कूल गायडबरी तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री तुलेश्वर शासकीय आर.एम.एस.ए. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुईहा शामिल है। इसी प्रकार वर्ष 2020 हाईस्कूल परीक्षा में सम्मानित कमार पिछड़ी जनजाति में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी अंजली नेताम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा और हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी तिलेश्वरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ शामिल है। ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना” के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष के प्रावीण्य सूची के छात्रों को 1.50 लाख रुपए (इसमें लेपटॉप की राशि भी शामिल है।) सम्मान राशि तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को पदक वितरण किया जाता है। मेधावी छात्रों को सम्मान राशि सीधे उनके बैंक खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित की जाती है। स्वाॅन विडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में एडीएम श्री जे.आर. चैरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री भोपाल ताण्डेय और सम्मानित मेघावी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
-
जनरल,जूता चप्पल,बर्तन,कपड़ा,इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रानिक, हार्डवेयर,सोना चांदी को सुबह 7 बजे से 2 बजे तक
-
जिले के सभी बैंक 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ सुबह 10 बजे से 2 बजे तक
-
कृषि उपज मंडी सुबह 6 बजे से 2 बजे तक
-
होटल/रेस्टोरेंट में 10 लोगो को विवाह की अनुमति, पहले एस डी एम से अनुमति लेना होगा
गरियाबंद । जिले में कोरोना संक्रमण की कमी को देखते हुए ज़िलाधीश ने लॉकडाउन में जनरल, जुटे चप्पल, बर्तन,कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक,इलेक्ट्रिकल ,सोना चांदी ,हार्डवेयर,दुकान व्यापारियो को सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना संबंधी नियम का पालन करते हुए दुकान खोलने का सशर्त अनुमति दिए है।
-
-
गरियाबंद। आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्ण चंद कोको पाढ़ी, युवा कांग्रेस प्रभारी गरियाबंद श्री प्रवीण कल्ला , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री संदीप सरकार के नेतृत्व में- युवा ब्लाक अध्यक्ष, वैध राज संघ जिला सचिव, कांग्रेस कमेटी जिला सचिव गरियाबंद-यशवंत कुमार यादव, युवा ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम, युवा ग्राम अध्यक्ष धवलपुर चुन्नू यादव, युवा ग्राम सचिव मोहदा उमेश यादव,युवा कांग्रेस कार्यकर्ता- सौरभ यादव, भुपेंद्र निषाद ने ग्राम पंचायत- बेगरपाला के आश्रित ग्राम-टीमनपुर में और ग्राम पंचायत मोहदा के ,, विशेष पिछड़ी जाति - कमार , परिवारों को सुखा -राशन , सब्जी, साबुन,निरमा,तेल, मास्क, इत्यादि का लोगों को ,कोरोना वायरस, से बचने के लिए जैसे टिकाकरण, मास्क का उपयोग,हाथ को सेनेटाइज , सोसल डिस्टेंस का पालन,इत्यादि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और जरूरत मंद परिवार सुखा राशन वितरण किया गया
-
जिला पंचायत अध्यक्ष और कलेक्टर एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
गरियाबंद - नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के प्रयास से नगर पालिका गरियाबंद को आक्सीजनयुक्त एम्बुलेस की सौगात मिली है। यह एम्बुलेस 24 घंटे नगर पालिका वासियों के लिए उपलब्ध रहेगी। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन की उपस्थिति मंे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर, कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके ने पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकारियो ने एम्बुलेश का निरीक्षण कर उसमें दी गई सुविधाओ की जानकारी भी ली। इस अवसर पर सीएमओ संध्या वर्मा, एल्डरमेन हरमेश चावड़ा, रमेश मेश्राम, इंजी अश्वनी वर्मा, राजस्व निरीक्षक मंजुला मिश्रा भी मौजुद थे।ज्ञात हो कि नगर में कोरोना संक्रमण बढ़ने और आपातकालीन स्थिति में मरीजो को अस्पताल तक पहुॅचाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने जिला प्रशासन और राज्य शासन से नगर पालिका क्षेत्र के लिए आक्सीजनयुक्त एम्बुलेश की मांग की थी और लगातार के इसके स्वीकृति के लिए वे शासन प्रशासन स्तर पर जुटे हुए थे। जिला प्रशासन ने भी नपा अध्यक्ष की मांग में सहमति प्रदान प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा था, राज्य शासन से स्वीकृति के बाद एक महिने में अंतराल में ही यह एम्बुलेश नगर पालिका को मिल गई।नई एम्बुलेश के शुभारंभ के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि अब नगर के लोगो को आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस के लिए भटकना नही पड़ेगा। नगर पालिका के हेल्पलाइन नंबर 9327912662 में सम्पर्क कर आपातालीन स्थिति में एम्बुलेस सेवा का लाभ उठा सकते है। यह एम्बुलेस 24 घंटे नगर पालिका परिषद में उपलब्ध रहेगा। एम्बुलेस मिलने पर उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर का आभार व्यक्त करते हुए नगर पालिका और नगरवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त किया हैं।इधर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने कहा कि कोरोना संकटकाल में जिला प्रशासन लगातार जिले के स्वास्थ्य सुविधाओ के विस्तार और सुधार में ध्यार दे रहा है। हाल में ही तीन शव वाहन की खरीरी, 100 आक्सीजनयुक्त बेड और छ नए वेन्टीनेटर बेड भी बढ़ाए गए है। इसके अलावा आक्सीजन सिलेण्डर भी बढ़े है। अब एक आक्सीजनयुक्त एम्बुलेस की सौगात नगर पालिका को मिली है। हमारा प्रयास है कि जिला में तेजी से संक्रमण की रोकथाम हो और जिला कोरेाना मुक्त हो। -
कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना भी की
गरियाबंद - शनिवार को जिले के चेम्बर आॅफ कामर्स के पदाधिकारियो ने कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर से सौजन्य भेंट की और जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। चेम्बर आॅफ कामर्स के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रकाश रोहरा और पूर्व मंत्री लालचंद मेघवानी ने कहा कि कोरोना के पहले लहर और दूसरी लहर में भी जिला प्रशासन के बेहतर प्रयास और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाए गए जरूरी निर्णयो के कारण आज जिले में संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। इसके लिए सभी व्यापारियो की ओर से उन्होने जिला प्रशासन को बधाई भी दी। व्यापारियो ने कहा कि लाकडाउन में भी सभी व्यापारी प्रशासन के आदेश का पालन कर रहे है, प्रशासन ने उन्हे सहुलियत भी दी परंतु प्रशासन से कुछ रियायते भी चाहते हैं। व्यापारियो ने कहा कि जिले में दुकाने खोलने की समय अवधि बढ़ाई जाए, इसके साथ ही सभी प्रकार के व्यापारी दुकाने को खोलने की अनुमति दी जाए ताकि हर वर्ग के व्यापारी आर्थिक नुकसान से पीड़ित ना हो। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेश शीतलानी, रितेश शीतलानी, नरेन्द्र जैन, पवन गुप्ता, अकरम खोखन, हरमेश चावड़ा, प्रतीक सिंह भी मौजुद थे। इस दौरान व्यापारियों ने जिला प्रशासन के सौजन्य से जिले को मिले शव वाहन, आक्सीजन सिलेण्डर, वेन्टीलेटर सहित अन्य सुविधाओ के लिए प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद व्यापारियो ने अपर कलेक्अर जे आर चैरसिया से भी सौजन्य भेंट की। -
टीकाकरण कोरोना से लड़ाई का हम सबके लिए अहम जिम्मेदारी,सभी जिम्मेदारी से टिका लगवावें - गफ्फु मेमन
सुनील यादवगरियाबंद/ नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगाने के दौरान उन्होने समस्त गरियाबंद जिले व नगरवासियों से भी वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना से लड़ाई का हम सबके लिए एक अहम जिम्मेदारी है अतः सभी इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्राथमिकता से वैक्सीन लगवावें ।श्री मेमन ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि कोरोना के इस विश्वव्यापी महामारी से लड़ने के लिए देश के वैज्ञानिकों ने दो - दो सफल वैक्सीन बनाई है । और यही वैक्सीन लगाकर देश कोरोना से जंग जितने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने और लड़ने का एक ही विकल्प है और वो है "वैक्सीनेशन" यह पूरी तरह से सुरक्षित और कारगार है। भारत सहित अन्य देशों ने भी भारतीय वैक्सीन को सबसे प्रभावी माना है।उन्होंने कहा कि आज सभी लोगों को जागरूकता के साथ आगे आकर वैक्सीन लगाने की जरूरत है।उन्होंने सभी से अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए वैक्सीन लगाकर देश के वैज्ञानिकों का सम्मान करने और कोरोना मुक्त देश निर्माण में सहभागी बनने भी अपील किया । वे अपने पूरे परिवार सहित जिला अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन का टीका लगवाए । -
जिला अस्पताल में वायरोलॉजी लैब,ऑक्सीजन प्लांट और सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग ।
सुनील यादवगरियाबंद। एल्डरमेन एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर जिला अस्पताल में वायरोलॉजी लैब, ऑक्सीजन प्लांट और सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। गरियाबंद कलेक्टर को सौंपे अपने ज्ञापन में उन्होंने इनकी अत्यंत आवश्यकता बताई है।कांग्रेस नेता हरमेश चावड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में गरियाबंद जिला पिछड़ा हुआ है। कोरोना काल मे RTPCR जांच के लिए भी दूसरे जिलों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। जिससे जांच रिपोर्ट आने में देरी होती है जिसका सीधा असर मरीजो के इलाज पर पड़ता है।उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में कलेक्टर निलेश क्षीरसागर और उनकी प्रशासनिक टीम के प्रयासों से कोरोना मरीजो के आंकड़ो में कमी देखी जा रही है लेकिन तीसरी वेव की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उसकी तैयारियों के लिए अभी से कमर कसने की जरूरत है। इसलिए आगामी दिनों में जिले के कोरोना मरीजो को कोई परेशानी ना हो, उनकी जांच और उपचार सही समय पर हो इसके लिए जिले में RTPCR जांच लैब, ऑक्सीजन प्लांट और सिटी स्कैन मशीन होना बहुत आवश्यक है।चावड़ा ने ये भी बताया कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से भी सम्पर्क किया है। अधिकारियों ने उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है। जिला कलेक्टर ने भी उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए स्वीकृति में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।अधिक जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता ने बताया कि यदि जिला अस्पताल में वायरोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध होती है तो प्रतिदिन 2000 RTPCR जांच संभव हो जाएगी। जिससे जिलेवासियों को कोरोना जांच में बड़ी राहत मिलेगी और जांच के बाद उनका इलाज भी त्वरित गति से किया जा सकेगा। -
गरियाबंद । राज्य शासन द्वारा विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति कमार परिवार के लिए शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाकर उनके विकास हेतु कार्य किया जा रहा है। मामला गरियाबंद तहसील के दर्रीपारा ग्राम का है, जहां ग्राम में ही निवासरत कमार परिवार जिसमे चैतराम कमार,उसकी पत्नी समारी बाई और उनका दो वर्ष का बच्चा जिस मकान में रहते थे वह मकान जल गया था जिसके कारण उक्त कमार परिवार के लिए समस्या उत्पन्न हो गई थी। ऐसे समय मे जिला कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। एस.डी.एम(राजस्व) गरियाबंद श्री भूपेंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में तहसीलदार गरियाबंद श्री ओमप्रकाश वर्मा ने प्रावधानों के अनुसार राहत राशि 14,800(चौदह हजार आठ सौ रुपये) स्वीकृत किया । जिसे आज नायब तहसीलदार गरियाबंद श्री वसीम सिद्दीकी द्वारा परिवार के मुखिया श्री चैतराम कमार को राशि रु 14,800 नगद भुगतान किया गया। श्री चैतराम कमार ने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा जल्द से जल्द उनके द्वारा मकान निर्माण कराने की बात कही।
-
कलेक्टर ने ली प्राचार्यो की बैठक
सुनील यादव
गरियाबंद/ जिले में संचालित होने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की अद्यतन स्थिति के संबंध में आज शिक्षा विभाग और शिक्षण संस्थान के प्राचार्यो की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश,निर्माण कार्य अधोसंरचना (पुस्तकालय एवं लायबे्ररी) तथा शिक्षक भर्ती/कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर चर्चायें हुई। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्यो से स्कूलवार आवश्यक निर्माण कार्यो हेतु उनके प्लाॅनिंग की जानकारी ली। उन्होने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी,जिला मिशन समन्वयक और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्य आपसी समन्वय के साथ स्कूलों में प्रयोगशाला, प्रयोगशाला हेतु उपकरण,पुस्तकालय,खेल सुविधा और माइनर मरम्मत कार्य के साथ स्कूल के डी.पी.आर का प्लाॅनिंग करें। संबंधित क्षेत्र के एस.डी.एम भी स्कूलों की आवश्यकताओं के संबंध में आवश्यक पहल करें। कलेक्टर ने कहा कि इंफ्राॅस्ट्रक्चर के साथ ही साॅफ्टवेयर के पार्ट पर भी ध्यान देना स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों की जिम्मेदारी है। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में योग्य शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर लिया जाये। इसी प्रकार तात्कालिक व्यवस्था के तहत इन स्कूलों के लिए लिपिकों की भर्ती भी प्रतिनियुक्ति पर किया जाये। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के विकासखंड मुख्यालय गरियाबंद,फिंगेश्वर,छुरा,मैनपुर और देवभोग के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए प्राचार्य की नियुक्ति हो गई है। शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित कर लिया गया है, प्रतिनियुक्ति आदेश शेष है। सोसायटी गठन के साथ ही पंजीयन हो गया है। इन स्कूलों का सी.बी.एस.सी का पंजीयन भी हो चुका है। स्कूलों में विद्यार्थियों का प्रवेश हेतु 10 जून 2021 तक आवेदन आमंत्रित है। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के तहत जिले में विकासखंड मुख्यालय गरियाबंद के अलावा आगामी शिक्षा सत्र से फिंगेश्वर,छुरा,मैनपुर और देवभोग में भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर जे.आर.चैरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल ताण्डेय,जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्रकार और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे तथा सभी एस.डी.एम और जनपद सी.ई.ओ आनलाईन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।
-
19 मई 2021।। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा विगत दिनों देश में संचालित चुनिंदा 120 कोविड अस्पताल से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सीधा संवाद कार्यक्रम वीसी के माध्यम से रखा गया था जिसमें गरियाबंद जिले में संचालित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के चिकित्सक डॉ. जय पटेल एवं डॉ. नेमेश साहू को उल्लेखनीय कार्य करने के कारण सम्मिलित किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से मात्र 05 कोविङ अस्पताल (04 मेडिकल कॉलेज रायपुर, अम्बिकापुर, जगदलपुर एवं रायगढ़, 01 डेडिकेटेड कोविडअस्पताल, गरियाबंद) के चिकित्सकों को शामिल किया गया था। गरियाबंद जैसे छोटे व नवीन जिले के कोविड अस्पताल का संवाद में शामिल होना जिले वासियों के लिए हर्ष का विषय है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवरत्न ने बताया कि कलेक्टर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के सहयोग एवं निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर, नवरत्न, सिविल सर्जन डॉ. जी.एल.टण्डन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रीनालक्ष्मी के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल,गरियाबंद की रैकिग शीर्ष पायदान पर ही रही है। यहां कार्यरत् चिकित्सकीय एवं अन्य स्टाफ के समर्पण एवं सेवा भाव के कारण ही यह संभव हो पाया है।
*जिले को मिला 06 नवीन वेन्टीलेटर*
कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रकांत वर्मा के
प्रयासों से जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के बेहतर उपचार व संचालन को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा प्राथमिकता आधार पर 06 उच्च गुणवत्तापूर्ण वेन्टीलेटर प्रदान किये गये हैं। वर्तमान में
डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में केवल 02 ही वेन्टीलेटर संचालित थे। गंभीर मरीजों के बेहतर उपचार हेतु इसका उपयोग जीवनदायिनी साबित हो सकता है। जिला प्रशासन ने शासन स्तर पर निरंतर समन्चय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप उक्त वेन्टीलेटर्स प्रदान किये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि उक्त वेन्टीलेटर्स से डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में अधिक से अधिक गंभीर मरीजों का ईलाज और बेहतर ढंग से किया जा सकेगा तथा जिले के मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जावेगा।*नेत्रहीन दिव्यांग युवती ने लगाया टीका*
जिले में टीकाकरण कार्य तेजी से जारी है। इस दौरान गरियाबंद की रहने वाली 23 वर्षीय नेत्रहीन दिव्यांग कुमारी मोनिका वैष्णव ने टीका लगाकर हौसला और सजगता का परिचय दिया है । दोनो आंखों से दिव्यांग मोनिका ने कहा कि मैं आंखों से तो नहीं देख सकती लेकिन अपने दिल से यह महसूस करती हूं कि कोरोना कितना भयावह है। मैं समझती हूं कि इसका इलाज टीकाकरण है। उन्होंने टीकाकरण से डरने वाले लोगो से कहा की जब मैं टीका के लिए तैयार हो सकती हूं तो बाकी लोग क्यों नहीं। वह अपने भाई अंकुश के साथ टीका लगाने मंगलवार को जिला चिकित्सालय पहुंची थी।
-
गरियाबंद/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित किया गया जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत अंशुमान शर्मा पिता गिरीश शर्मा शिक्षक ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल किया है। इस वर्ष प्राप्त असाइनमेंट के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
अंशुमान शर्मा मजरकट्टा निवासी कृष्ण कुमार शर्मा के पोते हैं । उनकी इस सफलता पर शाला परिवार शुभचिंतकों एवं अन्य लोगों ने बधाई दी है। -
गरियाबंद जिले में अब सभी दोपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों का शोरूम प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगा।
कलेक्टर ने जारी किया आदेश। -
सुनील यादव
महासमुंद/ग्राम पंचायत बेलसोण्डा की सरपंच भामिनी पोखन चद्रांकर ने अपनी घोषणा पत्र के वादों के अनुसार निरतंर कोरोना काल में भी अमल करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का पूरा निर्वाहन कर रही हैंकोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से आज सारे कारोबार व काम बंद हो चुके हैं। ऐसे में इसका बड़ा असर मजदूर और गरीब तबके पर देखने को मिल रहा है। इन हालातों मे भीग्राम पंचायत बेल्सोंडा की सरपंच भामिनी पोखन चद्रांकर और उप सरपंच हुलसी जितेंद्र चंद्राकर द्वारादो अलग अलग दुखद परिवार में मृत्यु होने पर मृतक परिजनों को तत्काल 50 - 50 कीलो चांवल और दो दो हजार रुपये राहत के रूप मे प्रदान किया गयाजिनकी सराहना ग्रामवासी कर रहे हैं ।
-
सुनील यादव
गरियाबंद/निजी बसों,आटो,जीप और अन्य गाड़ियों पर कार्यरत चालक-परिचालक व हेल्परों को लॉकडाउन अवधि का वेतन दिए जाने की मांग की गई है। कोरोना के चलते गत अप्रैल माह से पूरे प्रदेश में सार्वजनिक आवागमन बंद है।छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी हजारों निजी यात्री बसें,जीप,आटो और अन्य गाड़ियां बंद हैं। इसके कारण इन बसों और अन्य गाड़ियों पर कार्यरत वाहन चालक व स्टाफ बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।
कई वाहन चालक केवल इसी कार्य से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर जीवन यापन करते हैं । आज इस विषम परिस्थितियों में उन्हें किसी तरफ से कोई सहायता प्राप्त नहीं हो रहा है ।जिसके चलते उनके पूरे परिवार की स्तिथि दयनीय दशा में है । इन दिनों में न तो सरकार न ही मोटर मालिकों ने कोई वेतन आदि दिया है। ना ही चालकों को कोई राहत पैकेज मिल रहा है। इससे इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय होकर भूखे मरने की नौबत आ गई है। लॉकडाउन अवधि के बावजूद किसी भी मोटर मालिक ने अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया और ना ही सरकार द्वारा इस दिशा में कोई पहल किया गया है। भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा से इस विषय में वाहन चालक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष ने चर्चा के दौरान बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में रोजाना बेसिस पर कमाने वाले वाहन चालकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि सभी के बारे मे सोचा जाता है कोई न कोई पहल की जाती है पर क्या वाहन चालक इंसान नहीं हैं वाहन चालक हर एक परिस्थिति में अपने मालिक का साथ देकर अपनी जिम्मेदारीयों को पूरा करता है और आज कि इस स्तिथि में उन्हें हि पूछने वाला कोई नहीं है । बस,आटो और टैक्सी और अन्य गाड़ी चालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिसे लेकर भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने लॉकडाउन अवधि में वाहन चालकों को वेतन और अन्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने सरकार तथा जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि ऐसे परिस्थिति में राज्य सरकार को राहत घोषणा करना चाहिए।
-
एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर ?
सरपंच संघ गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री ,गरियाबंद प्रभारी मंत्री एवं डीजीपी के नाम गरियाबंद कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है ।
सुनील यादव
गरियाबंद/ बीते दिनों खाद्य अधिकारी हुलास डडसेना के खिलाफ उन्हीं के विभाग में कार्यरत एक महिला द्वारा थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसको लेकर अभी तक खाद्य अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और वह अभी तक फरार है ।
ऐसे में गरियाबंद पुलिस प्रशासन पर एक बड़ा सवाल उठाया जा रहा है कि जब हर मामले को गरियाबंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर लिया जाता है तो
इस मामले मे अब तक रिजल्ट सामने क्यों नहीं आया है आखिर क्या वजह है कि गरियाबंद पुलिस द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है ?
जिसको लेकर अब सरपंच संघ ने मोर्चा संभाला है सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने बताया कि खाद्य विभाग में कार्यरत महिला की शिकायत के बाद खाद्य अधिकारी हुलास डड़सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो कर ली गई,मगर अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।
खाद्य अधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सरपंच संघ गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री गरियाबंद प्रभारी मंत्री एवं डीजीपी के नाम गरियाबंद कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है ।
इस आवेदन के माध्यम से उन्होंने फरार चल रहे खाद्य अधिकारी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने बताया कि गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आस्वस्त किया है कि तीन से चार दिन में आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी ।"सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने बताया कि गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आस्वस्त किया है कि तीन से चार दिन में आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी"
शिकायत करने सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष ध्रुव,सरपंच संघ उपाध्यक्ष एवम सरपंच भूपेंद्र ध्रुव मजरकटा,दिनेश ध्रुव सरपंच संघ सचिव एवं सरपंच पाथरमोंहदा,जानकी ध्रुव सरपंच आमदी,
झरनी ध्रुव सरपंच कोकङी एवम अन्य सरपंच गण उपस्थित रहे
-
भिलाई - हम बढ़ेंगे देश बढ़ेगा इसी तारतम्य को ध्यान में रखते हुए के संगठित पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के संरक्षक हसमत आलम जी के निर्देशन पर एवं उप संपादक उमाशंकर दिवाकर एवं छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता विजय श्रीवास्तव एवं 90 विधानसभा क्षेत्र के सभी निष्पक्ष निर्भीक जुझारू कर्मठ पत्रकारों के संयुक्त तत्वावधान में वर्चुअल जूम मीटिंग के माध्यम से एक संदेश देश के नाम पर हम बढ़ेंगे देश बढ़ेगा के कांसेप्ट पर लगातार कार्य करने का फैसला कर आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाया जिसमें कोरोना संक्रमण का कहर व राहत से जुड़ी सभी खबरों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रत्येक संवाददाता लोगों को शासन प्रशासन की हर एक संदेश को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करवाया और हमारे गांव से लेकर प्रदेश की जनता और सरकार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों को आम नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास हमारे संवाददाताओं ने किया साथ कुछ हमारे संवाददाता ने यह निर्णय लिया की अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर अपने आस पास की जरूरत मंद लोगों को उनकी जरूरत की सामग्री एक सहयोग के स्वरूप देने की घोषणा किया गया जिनका समर्थन हमारे सभी संवाददाताओं ने किया । हमारे संगठन प्रमुख एवं संरक्षक ने सभी साथियों को कोरोना वायरस संक्रमण काल के मुश्किल समय पर लगातार जमीनी धरातल पर कमर कस कर शासन प्रशासन तथा क्षेत्र के कई सामाजिक संगठनों के संग कोरोना का चैन तोड़ने एक अभियान बनाकर नागरिकों को जागरूक करने तथा कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने वाले गौरव चंद्राकर ,विनोद बघेल,संत कुमार धर्य, महेंद्र श्रीवास्तव,शमशाद अली तमन्ना,गंगा मल्होत्रा, जितेंद्र राजपूत,जगदिश घृतलहरे ,सुरज कलार, मिंटु सिकदार, विकास सिकदार, राजा खान ,सुधीर चौहान, नितेश सिन्हा , अवधेश टंडन, राजेश विश्वकर्मा,एस .कुमार थानेश्वर बंजारे,आर के गुप्ता,खिलेश्वर कुमार,लतिफ मोहम्मद,टोपू चंद गोयल, पुष्पराज मराठा,दुर्गम दास, ललित रात्रे, योगेंद्र साहू, प्रयास कैवर्त , रंजीत तेंदुलकर, देव भारद्वाज, राहुल बारले, संजय कुमार गुप्ता, आर के चौहान, संजय भदोरिया, धीरू शुक्ला,फलित जांगड़े, रमेश टंडन, संदीप,इस तरह हमारे सभी संवाददाताओं के घर परिवार की सलामती तथा बेहतर स्वास्थ्य के और दीर्घायु जीवन के लिए ईश्वर से कामना हमारे संगठन प्रमुख ने की ।
वहीं मानव सेवा ही प्रभु सेवा है हम सब को मिलकर जरूरत मंद लोगों की सहायता करने आगे आने अपील की मीटिंग के माध्यम से देश के किसान, देश की सिपाही ,स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी तथा पत्रकारों एवं सामाजिक संगठनों की भूमिका देश की जनता समस्याओं को निजात दिलाने हमेशा समर्पित रह कर काम करने वाले को हमारे संगठित पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ की ओर से उन सभी लोगों को जो फ्रंर्टलाईन में कोरोना वायरस की संक्रमण की चैन तोड़ने में लगे सभी कोरोना फाइटरों को दिन दुनी रात चौगुनी उन्नति तरक्की एवं बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना ईश्वर की । -
रायपुर। राज्य सरकार ने शराब प्रेमियो की दिक्कतों को देखते हुए शराब बिक्री की ऑनलाईन डिलीवरी व्यवस्था के अंतर्गत होम डिलीवरी तथा मदिरा दुकान से पिक-अप, दोनों ही विकल्पों की सुविधा प्रदान किए जाने की अनुमति प्रदान करते हुये ऐसे मदिरा उपभोक्ता जो मदिरा दुकान से पिक-अप का विकल्प चयन करते हैं, उक्त उपभोक्ताओं को ऑनलाईन अग्रिम भुगतान उपरांत, कोविड-9 प्रोटोकाल का पालन किए जाने की शर्त पर फुटकर मदिरा दुकानों से मदिरा का प्रदाय किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है.
देखे आदेश
-
गरियाबंद नगर के एनएसयूआई के युवा नेता अहसन मेमन जो कोरोना काल में बार-बार लोगों की सहायता करके अपना दिल जीत रहें है और ऐसे मुश्किल समय में वे अपनी खुद की परवाह न करते हुए लोगों तक जरूरी सामान हो, खाने पीने के सामान, या किसी मरीज़ को ऑक्सीजन सिलैंडर की जरूरत को पूरा करना हो वे अपने निजी कार्य को भी दरकिनार करके सभी की मदद कर मानवता की इक नई मिसाल पेश कर रहे हैं, इसी क्रम में 17 मई को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने घर में जन्मदिन नहीं मनाते हुए उन्होंने कोरोना काल में ऐसे बच्चों के साथ जनदिन मनाना मुनासिब समझा जो महीनों से खिलौनों और पुस्तकों और खाने पीने के चॉकलेट बिस्किट लॉकडाउन के कारण और अभी कहीं भी किसी को उनके परिवार जन को रोजगार नहीं मिल पाने से ये सब चीजें उपलब्ध कराने में उनके घर वाले कही न कही सक्षम साबित नहीं थे, इस कारण वे नगर के नजदीक ग्राम बेहराबुड़ा में जाकर ऐसे बच्चों के साथ अहसन मेमन ने बच्चों को ये सारे सामान भेंट देकर और बच्चों के साथ खुद समय बीताकर उनके माता पिता से दुआ ली और भविष्य में जो भी मदद उनके द्वारा हो सके उसके लिए उन्होंने सबको आश्वासन दिया।
-
गरियाबंद 18 मई 2021/ जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिले में नगरीय निकायों को 500 नग आॅक्सीमीटर सौंपा गया। कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज कलेक्टर कक्ष में अपने करकमलों से नगरीय निकायों के सी.एम.ओ को आॅक्सीमीटर प्रदान किया। नगर पालिका परिषद गरियाबंद को 200 नग, नगर पंचायत राजिम को 100 नग, नगर पंचायत छुरा को 100 तथा नगर पंचायत फिंगेश्वर को 100 नग आॅक्सीमीटर वितरण हेतु प्रदान की गई।
-
गरियाबंद 18 मई 2021 / गरियाबंद जिले में कोरोना के खिलाफ जंग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं हर मोर्चे पर डटी हुई है। घर-घर जाकर पूरक पोषण आहार प्रदाय करने के साथ लोगो को कोरोना संक्रमण व नियंत्रण के प्रति जागरूक और टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही है। कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन मंे जिले में पूरक पोषण आहार कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आंगनबाड़ी केन्द्रों में दी जाने वाली सेवाएं निरंतर जारी रखी गई है। इन सेवाओं में प्राथमिकता के आधार पर सभी पात्र हितग्राहियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 द्वारा निर्धारित प्रोटीन एवं कैलोरी मानकयुक्त पूरक पोषण आहार (रेडी टू ईट) घर-घर पहुंचकर प्रदाय किया जा रहा है। विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रखे जाने की अवधि तक आंगनबाड़ी केन्द्र आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों, जिन्हे सामान्य परिस्थितियों में स्थानीय स्व सहायता समूहों के माध्यम से गर्म पका भोजन दिये जाने के स्थान पर गुणवत्तायुक्त रेडी टू ईट पोषण आहार प्रति हितग्राही प्रति दिवस निर्धारित मापदण्ड के अनुसार साप्ताहिक रूप से प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार गर्भवती माताओं को भी गर्म भोजन के स्थान पर सामान्य परिस्थितियों में प्रदाय किये जाने वाले रेडी टू ईट पोषण आहार के साथ अतिरिक्त रेडी टू ईट पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा बच्चों और गर्भवती धात्री महिलाओं को 15 दिवस के अंतराल में माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को पूरक पोषण आहार घर-घर जाकर प्रदाय किया जा रहा है। उनके द्वारा 6 माह से 6 वर्ष के दर्ज सभी 58571 सामान्य व मध्यम कुपोषित बच्चों को प्रति सप्ताह 6 दिन के मान से 750 ग्राम व दर्ज सभी 934 गंभीर कुपोषित बच्चों को 1200 ग्राम का रेडी टू ईट का पैकेट, 5190 गर्भवती व 5622 शिशुवती माताओं को प्रति सप्ताह 6 दिन के मान से 900 ग्राम का रेडी टू ईट का पैकेट प्रदाय किया जा रहा है।
जिले में संचालित पूरक पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारियों व पर्यवेक्षकों द्वारा माॅनिटरिंग की जा रही है। माॅनिटरिंग कार्य के साथ ही साथ परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक भी अंागनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के कदम में कदम मिलाते हुए घर-घर जाकर पूरक पोषण आहार प्रदाय कर रेडी टू ईट की उपयोगिता पर जानकारी प्रदाय कर रहे है। इसके अलावा आम नागरिकांे को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक व टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हंै।