- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। भूपेश बघेल सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कई जिलों के कलेक्टर बदल दिये गए हैं. वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का भी ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है.
रायपुर जिले के संयुक्त कलेक्टर संदीप अग्रवाल गरियाबंद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाये गए हैं. -
गरियाबंद/ जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय नेताम को गरियाबंद आदिवासी एकीकृत परियोजना का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।विगत दिनों आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय रायपुर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ.प्रेमसाय टेकाम की अनुसंशा पर नियुक्ति हुई है। जिस पर उनके सहयोगियों और आदिवासी समाज के वरिष्ठजनों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। उन्हें बधाई देने वालों में .सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भरत दीवान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष देव करण मरकाम (देवा मरकाम)सर्व समाज के जिला अध्यक्ष पन्नालाल ध्रुवआदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव सर्व समाज के युवा प्रकोष्ठ सह सचिव सुरेश मानिकपुरी भुजिया समाज के जिला अध्यक्ष ग्वाल सिंग सोरी आदि शामिल हैं।
-
गरियाबन्द। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गरियाबंद के परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्ष्ण के लिए जागरूक किया ।जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संजया रात्रे, इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण एक वैश्विक समस्या है इसलिए इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है , प्राकृतिक के अत्यधिक दोहन से समस्याएं पैदा हुई है दिनचर्या में मानव प्रकृति बहुत उपयोगी है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी, गजानन सिन्हा, फहद खान, खरे, रीडर नंदराम लोधी, नाजिर प्रवेश शिंदे, परमानन्द ठाकुर, राधेश्याम खण्डेकर सहित न्यायालयीन स्टाफ उपस्थित थे
-
शिव भिलेपारिया
गरियाबंद । विगत दिनो नगर में व्यप्त विभिन्न जन समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका परिषद सीएमओ को सात सुत्रीय मंगो का ज्ञापन सौपा गया था जिसमे नगर पालिका सी0एम0ओ को 48 घंटा के भीतर कार्यवाही नही होने पर 7 जुन को नगर पालिका परिषद का घेराव किया जाएगा । जिसके लिए आज शनिवार को कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी दण्डा धिकारी को पालिका घेराव की आवेदन के रूप में पूर्व सूचना दी गई, उक्त ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से हफीज खान ब्लॉक अध्यक्ष , दिलीप सिन्हा शहर अध्यक्ष , नादिर कुरैशी , रितिक सिन्हा हरीश ठक्कर हरमेश चावड़ा प्रतिभा पटेल देवा मरकाम , प्रेम सोनवानी , सविता गिरी लता यादव , विमला साहू , ज्योति साहनी, नंदनी त्रिपाठी, शगुफ्ता रिजवी , अमित मिरी , आदि कांग्रेसी मौजुद रहे
देखे विडियो
-
रायपुर राजधानी स्थित राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज महंगाई और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर प्रेस कांन्फ्रेंस की। इस दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि चुनाव के पुर्व बीजेपी ने नारा दिया था 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब की बार मोदी सरकार' अब आज केन्द्र मे मोदी शासन आने के 7 वर्ष बाद भी महंगाई ही राष्ट्रीय आपदा साबित होने जा रही है, अब जनता महंगाई से कराहने लगी है, मोदी सरकार की विफलता की वजह से पूरे देश में हाहाकार है।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि पूरे देश में पेट्रोल डीजल और खाद्य तेल के दामों से लोग परेशान हैं, कोरोना के बाद महंगाई लोगों के लिए दूसरी महामारी साबित हो रही है। यहां मोहन मरकाम ने ऐलान किया कि महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेसी अपने घरों के सामने धरने पर बैठकर विरोध दर्ज कराएंगे।मोहन मरकाम ने कहा कि 5 जून को मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी, सुबह 10 से 12 बजे तक यह प्रदर्शन होगा, कांग्रेसी अपने घर के सामने बैठकर प्रदर्शन करेंगे, महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन होगा।
राजधानी रायपुर में आज पेट्रोल डीजल की महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सड़क पर प्रदर्शन किया, जयस्तंभ चौक में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।
-
गरियाबंद : मैनपुर विकासखंड आश्रित ग्राम गरीबा के दो मासूम बच्चे जन्मजात बीमारी से ग्रसित आर्थिक तंगी और साधनों के अभाव में अब तक इलाज नहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम इलाज करवाने में पूरा सहयोग करने का दिलाया भरोसा मैनपुर आदिवासी विकासखंड मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र में अंतिम छोर पर ओड़िशा सीमा में स्थित ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम गरीबा के दो मासूम बच्चे जन्मजात बीमारी से ग्रसित हैं। आर्थिक तंगी और साधनों के अभाव में अब तक ईलाज नहीं करा पा रहे इन मजदूर परिवार की आँखे किसी मसीहा के इंतजार में अब पथराने लगी है। इन मासूम चेहरों पर दर्द, मायूसी और चिंता की लकीरें भी साफ प्रतीत होती है और इस इंतजार में है कि ईलाज के बाद उनके चेहरे भी दूसरे सामान्य बच्चों की तरह खुशियों से दमक उठे। ग्राम गरीबा निवासी डेढ़ साल के देवनाथ नेताम पिता नरसिंह नेताम के शरीर पर घाव जैसी जन्मजात विकृति है स्थानीय स्तर पर ईलाज करवाने पर भी यह बीमारी ठीक नहीं हो रही है। परिवार में मजदूरी ही आजीविका का साधन है,आर्थिक रूप से तंगी झेल रहे परिवार के पास सरकारी मदद ही एकमात्र सहारा है लेकिन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण शासन की स्वास्थ्यगत योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे। चार पुत्रियों के बाद जन्मे एकमात्र पुत्र के तालु व कटे-फटे होंठ के जन्मजात विकारों के कारण परिवार के मुखिया के माथे पर चिंता और अवसाद की लकीरें दिख रही हैं। इसी प्रकार ग्राम गरीबा के ही आनंद मंडावी के एकवर्षीय पुत्र बीरसिंह मंडावी भी जन्मजात फटे होंठ व तालु की बीमारी से पीड़ित हैं, एकमात्र पुत्र के जन्मजात विकारों से पीड़ित होने वाले मंडावी परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया है, चार पुत्रियों के इंतजार के बाद जन्मे पुत्र के जन्मजात विकार के अलावा उनकी एक सात वर्षीय पुत्री भी जन्म के कुछ ही दिनों बाद आगजनी की शिकार होकर अपना एक हाथ गंवा चुकी हैं जो दिव्यांगों की तरह जीवननिर्वाह कर रही हैं।आनंद मंडावी का परिवार भी मजदूरी करके ही जीवनयापन कर रहे हैं और अपने बच्चे की इस जन्मजात बीमारी का इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है। ग्राम गरीबा निवासी डेढ़ साल के देवनाथ नेताम पिता नरसिंह नेताम के शरीर पर घाव जैसी जन्मजात विकृति इन दोनों गरीब परिवार की सूचना मिलने पर आज क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने घर पहुंच कर उनके स्वास्थ्यगत स्थितियों की जानकारी ली और तत्काल जिले के कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर इन बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने का निवेदन किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि विगत दिनों जिस प्रकार ग्राम झोलाराव की ढाई माह की बच्ची रवीना मरकाम का समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है उसी प्रकार इन मासूम बच्चों के ईलाज की व्यवस्था भी तत्काल सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बीहड वनांचल के इन ग्रामो में आज दौरा किया। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 40 किलोमीटर दुर मैनपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ओडिसा सीमा से लगे ग्राम पंचायत कुचेंगा के आश्रित ग्राम गरीबा व आसपास के ग्रामो का आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने दौरा कर जंहा ग्रामीण क्षेत्र की समस्याआें को सुनकर जल्द ही समस्या समाधान करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।वही दुसरी ओर इन बीमार बच्चों के माता पिता को संजय नेताम ने पुरा भरोसा दिलाया है कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसान आदिवासियों की सरकार है, और छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में पुरा प्रदेश के भीतर क्रांतिकारी परिर्वतन लाया है, इन बीमार बच्चों के फोटोग्राफ लेकर इनके समस्याओं के गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, जिला चिकित्सा अधिकारी नेतराम नवरत्न एंव प्रभारी मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एंव मुख्यमंत्री को समस्याआें से अवगत कराकर इन बच्चों के ईलाज करवाने में पुरा सहयोग करने का भरोसा जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने दिलाया है। -
संजय ने कहा पूरी ईमानदारी और लगन से आदिवासियों के जनजीवन के उत्थान के लिए करेंगे कार्य
गरियाबंद -बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय नेताम को गरियाबंद आदिवासी एकिकृत परियोजना का अध्यक्ष मनोनीत मनोनीत किया गया है,जिस पर उनके सहयोगियों व समर्थकों ने उन्हें बधाई प्रेषित किया है, वैसे संजय नेताम वर्तमान में अमलिपदर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हैं,साथ ही गरियाबंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भी हैं। युवाओं के चहिते के रूप में बहुत जल्द राजनीतिक क्षितिज पर अपना नाम कमाने वाले संजय नेताम यूं तो प्रारंभ से ही कांग्रेस के लिए समर्पित रहे हैं,किंतु समय के साथ इनके हौसला व कार्यशैली को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्व बिंद्रानवागढ़ विधानसभा चुनाव के अवसर पर इन्हें बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था, किंतु कुछ हजार वोटों के अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था,दरअसल पहली बार चुनाव लड़ना और एकाएक प्रत्याशी घोषित होने से वे अपनी समुचित तैयारी नहीं कर पाए थे,अपनी हार के बाद वे लगातार बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र का दौरा कर वहां की समस्याओं को लेकर लगातार दौरा करते रहे है और गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क का दायरा विस्तृत कर रहे हैं। इसी दौरान राज्य शासन के द्वारा गरियाबंद एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष पद हेतु नाम अंकित का दौर चला जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के के निर्णय के अनुरूप आज उनको गरियाबंद जिला एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।उनके मनोनयन पर जहां प्रदेश जिला और ब्लाक के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। जिनमे राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अंतर्गत जहां दक्षिण बस्तर परियोजना के लिए विधायक देवती कर्मा को नियुक्त किया गया है तो वहीं गरियाबंद आदिवासी परियोजना के लिए संजय नेताम को राज्य शासन ने अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है उक्त शासन की प्रतिलिपि दोनों अध्यक्षों को प्राप्त हो चुकी है,नियुक्ति पत्र प्राप्त के समय उक्त कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिन्होंने संजय नेताम को बधाई दी है,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू,उपाध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा,सेवादल अमलीपदर के अध्यक्ष मेघराम बघेल,असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी,नजीब बेग,निराकार डोंगरे,नंदकुमार बघेल,जिला कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य नीलधार साहू उपस्थित रहे।
*आदिवासियों की उन्नति और विकास ही मेरा प्रमुख लक्ष्य होगा-सजय नेताम*-
वही उन्होंने इस अवसर पर चर्चा करते हुए इस प्रतिनिधि से कहा कि वह पूरी ताकत से आदिवासियों के विकास के लिए इस परियोजना के माध्यम से जुड़ जाएंगे शासन से अधिक से अधिक राशि लाकर आदिवासी समुदाय के विकास की योजना तैयार कर ।उन्हें लाभान्वित करना उनका प्रमुख उद्देश्य होगा, जिससे आदिवासियों का जनजीवन में व्यापक सुधार आए वे काफी समय से इन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं जिसके चलते क्षेत्रीय समस्याओं का उन्हें पूरी तरह ज्ञान है और इन समस्याओं से निराकरण ही उनका प्रमुख उद्देश्य होगा। -
गरियाबंद । कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन में जन-जागरूकता लाने के लिए गरियाबंद के NSUI के छात्र सुरक्षित राष्ट्र सुरक्षित अभियान के तहत जिले के सभी कॉलोजो के को सेनेटाइज किया जाना है , NSUI के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के शासकीय वीर सुरेंद्र साय कॉलेज में कोरोना वालेंटियर्स की सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं इसी तारतम्य में NSUI कार्यकर्ता रितेश टंडी के नेतृत्व में शासकीय कॉलेज का सेनेटाइज किया ,कोरोना बचाव संबंधी प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के साथ कॉलेज के विद्याथियो तक यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि यदि मास्क नहीं पहनोगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करोगे, तो कोरोना हो सकता है। जन-जागरण अभियान में शहरी और ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों के पढ़ने वाले युवाओं में सावधानियों का संदेश देना, वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित कर जागरूकता का कार्य किया जा रहा है और कॉलेज के छात्र छात्राओं को मास्क वितरण किया जा रहा है साथ ही जो छात्र छात्रएं कॉलेज पहुचने में असमर्थ है उन्हें उनके घर पहुच अंसार शीट उपलब्ध कराया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम में NSUI जिला महासचिव रितेश तांडी, देवाशीष यदु, नारायण सारथी NSUI ब्लॉक् अध्यक्ष द्रविण जगत, सचिन ध्रुव, तोरण मंडावी,भोज सेन,राहुल योगेश उपस्थित थे।NSUI ने हेल्प नम्बर जारी किया है जिसके माध्यम से वे छात्रों तक सुविधाएं पहुचाएंगे
939987872491793 53114 -
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ में कोरोना के दूसरे लहर के बढ़ते संक्रमण ने लॉकडाउन के कारण कुछ दिनों से गरियाबंद जिला समेत लगभग सभी जिलों में संक्रमण दर जरूर कम हुआ है, किन्तु लोगों में कोरोना को लेकर सावधानी और सतर्कता को लेकर सरकार चिंतित है क्योंकि जबतक नागरिकों का शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन नही होगा तब तक कोई कोरोना से मुक्त नही हो सकता इसलिए जिले में वेक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूकता लाने का बीड़ा मितानिन दीदियों ने अपने कंधे ले लिया है क्योंकि गॉंवों में और शहरों में भी टीके को लेकर कई भ्रांतियाँ व्याप्त है चाहे वो 45 वर्ष की आयु से अधिक हो या 18 वर्ष की अधिक आयु का टीकाकरण।
इसी जागरूकता के क्रम में जिले से लगे ग्राम कोचवाय में मितानिन दीदियों ने गली भ्रमण एवं परिवारों से मिलकर नारे लगाकर एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना टीका लगाने का अपील किया गया, जिसमें जिन लोगों को कोरोना टीके की पहली डोस लग चुकी है और दूसरी डोस नही लगा है उन्हें दूसरी डोज़ लगाने के लिए अपील किया गया एवं 18 वर्ष से 45 वर्ष के सभी लोगों को टीकाकरण के महाभियान में अस्पताल जाकर पंजीयन करवाकर टीकाकरण कराने को कहा गया और सभी मितानिनों ने जिन लोगों ने टीकाकरण करवा लिए है उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना और सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया, और जिन लोगों ने टीकाकरण नही हुआ है उन्हें भी मास्क सेनिटाइजर का उपयोग नियमित साबुन से हाथ धोना और सामाजिक दूरी रखने को कहा गया और यह भी बताया गया कि भले ही जिले में अनलॉक की प्रक्रिया जारी हो गयी है लेकिन जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलने को कहा गया, उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत कोचवाय के सरपंच नीलाम्बर सोम सचिव चैतराम साहू, संकुल कोचवाय समन्वयक उमा सिन्हा एएनएम शिप्रा दास एवं मितानिन कार्यकर्ता पुष्पा सोनी, लीना ताम्रकार, त्रिवेणी दाऊ, शांति नाग, अश्वनी मोगरे, गीता ठाकुर, जितेन्द्र कुमारी एवं ग्रामीण महिला उपस्थित थे -
सुनील यादव
गरियाबंद/राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए देश के लाखो एनपीएस कार्मिक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं । जिसमे डाक्टर,नर्स, शिक्षक,बैंक कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस कर्मी,सफाई कर्मी,रेलवे कर्मी,कर्मचारी,अधिकारी सभी रात दिन देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, जो कि अत्यन्त सराहनीय है।दूसरी तरफ इस कोरोना संकट में देश सेवा करते करते हम सभी के बीच से कई कार्मिक साथी स्वर्ग सिधार गए हैं जो कि अत्यन्त दुखद है, कोरोना ड्यूटीरत दिवंगत शिक्षकों व कर्मचारियों के आश्रित को 50 लाख बीमा कवर दिया जाए। छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभाग एनपीएस कर्मचारियों ने आज 1 जून को रात 8 बजे 1 दीपक जलाकर राज्य में कोरोना में शहीद हुए अपने कर्मचारी साथियो को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में केंद्र से लेकर राज्य सरकारों के सभी कार्मिको ने भाग लिया। गरियाबन्द जिले में प्रांतीय पदाधिकारीगण यशवंत बघेल,विनोद सिन्हा,गिरीश शर्मा,पूरन साहू के साथ ही परमेश्वर निर्मलकर,जितेंद्र सोनवानी,नन्द कुमार रामटेके,टिकेंद्र यदु, हुमेश्वर सिन्हा,चैनसिंह यादव, छबिलाल कंवर,सदानन्द सर्वांकर,मुकुंद कुटारे,कृष्ण कुमार बया,होरी साहू,जितेश सुखदेवे,लखन ध्रुव,सरस सोम,शिवनारायण तिवारी के साथ ही सैकड़ो साथियों ने दीप जलाकर श्रद्धाजंली अर्पित की। -
–सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 02 नक्सली को किया ढेर–
–मुठभेड़ स्थल से बंदूको सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद–कोण्डागांव :- 31 मई को उत्तर बस्तर कांकेर मैनपुर डिवीजन के सक्रिय रमेश टेकाम सहित लगभग 10 से 12 माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर कोंडागांव जिला मुख्यालय से डीआरजी की पार्टी गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी । 01 जून के प्रातः 12:30 बजे थाना धनोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भण्डारडीह पहाड़ी के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 02 माओवादियों की डेड बॉडी बरामद की गई । पुलिस पार्टी के भारी दबाव को बढ़ते देख माओवादी घने जंगल का सहारा लेकर भाग गए। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से 01 नग एस.एल.आर, 01 नग .303 रायफल, 03 नग 12 बोर रायफल, पिट्ठू , नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, टेंट सामग्री, बर्तन एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई। मुठभेड़ में 01 महिला एवं 01 पुरुष नक्सलियों शव बरामद किया गया, जिनकी शिनाख्ती की जा रही है। आसपास क्षेत्र में माओवादियों उपस्थित होने की संभावना में पुलिस पार्टी द्वारा सर्चिंग की जा रही है।कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुठभेड़ में और भी माओवादियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है । घटना स्थल के आसपास इलाके में लगातार सर्चिंग की जा रही है।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिनों से कोंडागांव और कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना की जानकारी मिलने पर जिला कोंडागांव एवं कांकेर के BSF/ITBP/STF एवं DRG का बल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा था । 01 जून 2021को कोंडागांव DRG को नक्सल विरोधी अभियान में माओवादियों के विरुद्ध महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । -
गांजा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही मे छुरा थाना की मुहिम तेज,
सुनील यादवगरियाबंद/जिले के छुरा क्षेत्र मे हो रहे अवैध रूप से गांजा,हीरा,शराब तथा वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा - निर्देश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर,संतोष महतो एवं अनु.अधिकरी पुलिस संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।छुरा थाना प्रभारी संतोष कुमार भूआर्य ने इस अभियान को और तेज गति देते हुए लगातार तस्करों की धर पकड़ व कार्यवाही के साथ साथ मुजरिमों पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल कीया है ।जिसके परिणाम स्वरूप छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध तस्करी करने वालों पर कार्यवाही देखी जा सकती है।इस मिशन में 1 मई को भी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक नीले रंग के हीरो एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्र.सीजी 04 एम एक्स 7647 में एक व्यक्ति अवैध लाभ कमाने मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु उड़ीसा राज्य की ओर से छुरा होकर रायपुर कीओर जा रहा है । उक्त सूचना को तत्काल पुलिस कप्तान भोजराम पटेल को अवगत कराया गया तथा निर्देशन में थाना प्रभारी छुरा संतोष कुमार भुआर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर गवाहों को तलब कर मुखबिर सूचना पंचनामा तैयार कर मुखबिर सूचना के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद को सूचित कर आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ गांजा को छिपाने व नष्ट करने की अंदेशा पर बिना विलम्ब किये स्टाफ एवं गवाह के ग्राम ख़िरझिटी के पास पहुंचकर नाकेबंदी किया गया । कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति मोटर सायकल में एक थैला रखे हुए आया जिसे रोककर पुछताछ करने पर मोटर सायकल चालक द्वारा अपना नाम राजेन्द्र खूंटे निवासी ग्राम तेंदुवा थाना राखी जिला रायपुर का निवासी होना बताया । जिसका विधिवत तलाशी लिया गया आरोपी के कब्ज़े से 01नग मोबाईल कीमत 1,000 रूपयें तथा मोटर सायकल में रखे थैले में भरे मादक पदार्थ गांजा का तौल कराने पर कुल 4.500 किलो ग्राम जिसकीकिमत 22,500 / रूपये तथा एक नग मोटर सायकल कीमत 30,000 रूपये कुल किमत 53,500 / रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया । आरोपी का कृत्य धारा सदर 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य,सउनि श्रवण विश्वकर्मा,आरक्षक हरिहर साहू, माधव साहू,राजेन्द्र गायकवाड़,पुष्पेन्द्र साहू,जोहन आदित्य की सराहनीय भूमिका रही । -
गरियाबंद । जिले में न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (पीसीवी) एवं कोविड 19 टीकाकरण की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एडीएम श्री जे.आर. चैरसिया साहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत यूमोकोकल काॅन्जूगेट वैक्सीन (पीसीवी) प्रारंभ करने के संबंध में जानकारी दी गई। न्यूमोकोकल काॅन्जूगेट वैक्सीन की प्रथम डोज 6 सप्ताह (डेढ़ माह) दूसरी डोज 14 सप्ताह (साढ़े तीन माह) व बुस्टर डोज 9 माह में दिया जाना है। उक्त वैक्सिन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएमएचओ डाॅ एनआर नवरत्न ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत नया टीका-न्यूमोकोकल काॅन्जुगेट वैक्सीन जोड़ा गया है। यह न्यूमोकोकल न्यूमोनिया और अन्य न्यूमोकोकल बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करेगा। न्यूोकोकल न्यूमोनिया फेफड़ों का एक संक्रमण है जिसमें बच्चें को संास लेने में कठिनाई, पसलियों का चलना, बुखार, खांसी आदि होती है। यदि गंभीर हो, तो इससे बच्चें की मृत्यु भी हो सकती है। न्यूमोकोकल न्यूमोनिया बीमारी संास के द्वारा (जैसे खांसी या छींकने के कारण ) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। भारत सरकार द्वारा पीसीवी नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्रों में बच्चों को मुफ्त लगाई जाएगी। आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से अगले टीकाकरण सत्र की तारीख और स्थान के बारे में सूचित किया जायेगा। इसके अलावा अगली निर्धारित खुराक के लिए टीकाकरण सत्र में एम. सी. पी. कार्ड साथ में रखे की जानकारी भी दिया जायेगा। टीकाकरण के बाद यदि कोई मामूली प्रतिकूल घटना होती है तो ए.एन.एम. और चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर सकते हैं। इसके अलावा निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या जिला अस्पताल में भी अवश्य दिखाया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे निमोनिया से सुरक्षा हेतु न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन की सभी 03 खुराक अवश्य लेवें।
-
गरियाबंद 01 जून 2021/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला प्रमुख अधिकारियों की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिले में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में 45 प्लस वालों का शत् प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। विकासखण्ड गरियाबंद को छोड़कर शेष विकासखण्डों 23 प्रतिशत हितग्राही शेष है। वर्तमान में जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु पर्याप्त मात्रा में वैक्सिन उपलब्ध है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को कोविड-19 टीकाकरण के शत् प्रतिशत उपलब्धि हेतु वैक्सिनेशन सत्र बढ़ाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लक्ष्य पूर्ण किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ विशेष कार्य योजना बनाते हुए कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शासकीय कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारीयों, कर्मचारियों को, जो 45 प्लस के है और पात्रता रखते है। अनिवार्य रूप से टीका लगवाना है। समीक्षा के दौरान कोविड-19 के संबंध में सीएमएचओ डाॅ नवरत्न ने बताया कि जिले में 01 लाख 67 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। 19 हजार लोग धनात्मक पाये गये थे। वर्तमान में 28 धनात्मक मरीज है। 18 प्लस वालों का 50 हजार ऑनलाइन पंजीयन वैक्सीनेशन हेतु हुआ है। उन्होंने कोविड-19 के लिए जिले में उपलब्ध न्यूमोकोकल काॅन्जूगेट वैक्सिन के संबंध में भी जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को कोरोना डेथ बाॅडी के निपटान हेतु आगामी बारिश को ध्यान में रखते हुए मुक्तिधाम पहुंच मार्ग को व्यवस्थित करा लेने के निर्देश दिये। बैठक में अधिकारियों को मुख्यमंत्री सविचवालय से प्राप्त लंबित प्रकरणों के निराकरण, बाढ़ आपदा प्रबंधन हेतु अनुविभागवार कार्य योजना, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों का आॅनलाइन एन्ट्री, शासन के प्रावधानों के अनुरूप विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में भी निर्देश दिये गये। साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना और मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला के अन्य अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद सीईओ, विकासखण्ड स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए।
- 1 जून से 30 सितम्बर तक होगा पंजीयनकलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक में दिए विस्तृत दिशा-निर्देशकिसानों को प्रति एकड़ 9 एवं 10 हजार मिलेगा आदान सहायता
गरियाबंद 01 जून 2021/ राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का निर्धारित पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन की प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो गई है, पंजीयन की प्रक्रिया अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक चलेगी। योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को 9 हजार एवं 10 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से आदान सहायता ( इनपुट सब्सिडी) दी जायेगी। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला प्रमुख अधिकारियों की समय-सीमा समीक्षा बैठक में योजना के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी और शासन की मंशा के अनुरूप क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने बताया कि फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करना, फसल क्षेत्राच्छादन, उत्पादन में वृद्धि, फसल के कास्त लागत की प्रतिपूर्ति कर कृषकों के शुद्ध आय में वृद्धि करना, कृषकों को कृषि में अधिक निवेश हेतु प्रोत्साहन तथा कृषि को लाभ के व्यवसाय के रूप में पुर्नस्थापित करते हुए जी.डी.पी में कृषि क्षेत्र की सहभागित में वृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आगें बताया कि इस योजना के लिए सभी श्रेणी के भूमि स्वामी, वन पट्टाधिकारी किसान जो धान के साथ खरीफ की फसल मक्का, कोदो कुटकी, सोयाबीन, अरहर, तथा गन्ना उत्पादन करेंगे उन्हें 9 हजार प्रति एकड़ आदान सहायता राशि मिलेगा और यदि उन्होंने गत वर्ष 2020-21 किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था। यदि वह धान के बदलें में सुगन्धित धान, मक्का, कोदो कुटकी, अरहर, सोयाबीन (दलहन/तिलहन) तथा केला, पपीता का रोपण करता है, उसे प्रति एकड़ 10 हजार की आदान सहायता मिलेगा। वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को तीन वर्षों तक आदान सहायता राशि दी जायेगी। इस वर्ष संस्था गत भू धारक जैसे ट्रस्ट की जमीन को खेती करनें वाले ,रेगहा/लिज पर खेती करनें वाले किसान इस योजना के पात्र नहीं होंगे। भुइयां पोर्टल में संधारित गिरदावरी के आकड़े तथा किसान के द्वारा आवदेन में अंकित फसल एवं रकबे में जो भी रकबा कम हो, उक्त फसल व रकबे को आदान सहायता राशि की गणना हेतु मान्य की जायेगी।
आवदेन की प्रकिया’
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने आगें बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अनिवार्य रूप से आवेदन पत्र के साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। किसान समय सीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेज ऋण पुस्तिका, बी1, आधार नम्बर, बैक पासबुक, की छायाप्रति सहित भरे हुए आवेदन को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापन कराना होगा। सत्यापन के बाद किसान अपना आवेदन सम्बंधित सोसायटी में समय सीमा के भीतर जमा करना होगा। साथ ही पावती प्राप्त करेगा। सँयुक्त खातेदारों में किसान का पंजीयन नंबरदार के नाम से किया जाएगा एवं अन्य खातेदार को एक शपथ पत्र भी देना होगा। आधार नंबर सभी प्रक्रियाओं में अनिवार्य किया गया है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का भी गठन किया गया है। जिसका सचिव उपसंचालक कृषि एवं सदस्यों के रूप में प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख शाखा, उप पंजीयक सहकारिता, जिला खाद्य अधिकारी/खाद्य नियंत्रक, लीड बैंक अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी / नोडल बैंक अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और जिला सूचना अधिकारी शामिल है।
’मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की तैयारी
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने वृक्षारोपण को बढ़ाना देने के उद्देश्य से राज्य शासन की नवीनतम योजना मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शासन ने यह योजना 1 जून 2021 से लागू हो गई है। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक, निजी भूमि की उपलब्धता के अनुसार सभी ग्राम पंचायत एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति को पात्रता होगा। इस योजना के तहत केवल गैर वनीय क्षेत्रों में ईमारती,गैर ईमारती, फलदार, बांस, अन्य लघु वनोपज एवं औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि वन भूमि पर वन अधिकार पट्टा एवं राजस्व भूमि पर वृक्षारोपण करनें पर 6 माह के भीतर नजदीकी वन परिक्षेत्र कार्यालय में अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा। इस योजना के अंतर्गत पेड़ो को काटने के लिए राजस्व विभाग के नियमों में संसोधन किया जा रहा है। अब कटाई की अनुमति ना लेकर केवल राजस्व एवं वन विभाग को केवल सूचना देना अनिवार्य होगा। ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध राशि से यदि वृक्षारोपण किया जाएगा एवं 1 साल बाद यदि वह वृक्षारोपण सफल रहा तो 10 हजार प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह संयुक्त वन प्रबंधन समिति को भी 10 हजार प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिन किसानों ने खरीफ फसल 2020 में धान के फसल लिया हो और अब वह धान के बदले अपनें खेतों में वृक्षारोपण करता है तो उन्हें आगामी 3 सालों तक प्रतिवर्ष 10 हजार प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मनरेगा एवं शासन के अन्य योजना के तहत किया गया वृक्षारोपण इस योजना का लाभ नही ले सकता है। इस योजना में सफल वृक्षारोपण अर्थात 80 प्रतिशत रोपित पौधे एक वर्ष के बाद भी जीवित पौधों से है। तब ही वृक्षारोपण को सफल माना जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चैरसिया, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला के अन्य अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद सीईओ, विकासखण्ड स्तर के अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए। -
गरियाबंद 31 मई 2021/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक आवेदकों से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए निर्धारित प्रारूप में 10 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति विकास निगम के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के आवेदकों से कृषि क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर-ट्राली योजना, डेयरी योजना, मछली पालन, बकरी पालन, वर्मी कम्पोस्ट एवं पोल्ट्री व्यवसाय, स्व सहायता समूह जो मछली पालन, पोल्ट्री, मसाला, राइस मिल, दाल मिल, आदि का स्वरोजगार करना चाहते है, के लिए आवेदन मंगाए गये हैं। इसी प्रकार उद्योग क्षेत्र अंतर्गत जैसे फेब्रिकेशन, बेकरी, सीमेंट पोल एवं गमला निर्माण, ब्रिक्स निर्माण के लिए भी लोन दिया जाएगा। इसके अलावा परिवहन सेवा अंतर्गत जैसे गुड्स कैरियर योजना, पैसेंजर व्हीकल्स योजना के तहत लोन का प्रावधान किया गया है। साथ ही सेवा क्षेत्र से किराना व्यवसाय, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर सेंटर, कोचिंग, फोटोकाॅपी, स्टेशनी, कपड़ा व्यवसाय के लिए टर्म लोन योजनांतर्गत ऋण स्वीकृत किए जाएंगे तथा स्वसहायता समूहों को माइक्रो क्रेडिट योजना के तहत कैटरिंग, दोना-पत्तल, मसाला, बेकरी व्यवसाय के लिए, आदिवासी महिला सशक्तिकरण समूह को ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, जनरल स्टोर्स आदि व्यवसाय के लिए लोन प्रदाय किया जाएगा।
उद्योग, परिवहन एवं सेवा सेक्टर में व्यवसाय एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवेदन आमत्रित किए गए है, जिसके तहत कृषि सेक्टर से ट्रैक्टर ट्राॅली योजना, डेयरी योना, मछलीपालन, बकरीपालन, वर्मी कम्पोस्ट एवं पोल्ट्री व्यवसाय (सभी टर्म लोन योजना) हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। इसी सेक्टर से स्व सहायता समूहों के लिए माइक्रो क्रेडिट योजनांतर्गत मछली पालन, पोल्ट्री, मसाला, राइस मिल, दाल मिल आदि के लिए ऋण प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उद्योग सेक्टर से टर्म लोन योजना के तहत फेब्रिकेशन, बेकरी, सीमेंट पोल एवं गमला निर्माण, ब्रिक्स निर्माण के लिए भी लोन दिया जाएगा। इसके अलावा परिवहन सेक्टर से गुड्स कैरियर योजना, पैसेंजर व्हीकल्स योजना के तहत लोन का प्रावधान किया गया है। साथ ही सेवा क्षेत्र से किराना व्यवसाय, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर सेंटर, कोचिंग, फोटोकाॅपी, स्टेशनी, कपड़ा व्यवसाय के लिए टर्म लोन योजनांतर्गत ऋण स्वीकृत किए जाएंगे तथा स्वसहायता समूहों को माइक्रो क्रेडिट योजना के तहत कैटरिंग, दोना-पत्तल, मसाला, बेकरी व्यवसाय के लिए, आदिवासी महिला सशक्तिकरण समूह को ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, जनरल स्टोर्स आदि व्यवसाय के लिए लोन प्रदाय किया जाएगा।
कार्यपालन अधिकारी श्री भारतेंदू देवांगन ने बताया कि आवेदकों से प्रस्तावित आवेदन प्राप्त होने पर निगम मुख्यालय रायपुर से वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु वास्तविक लक्ष्य प्राप्त होने पर पात्रतानुसार चयन समिति की बैठक के उपरांत चयनित आवेदकों को ऋण वितरण संबंधी आगे की कार्रवाई की जाएगी। आवेदकों की पात्रता एवं शर्तों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य हो एवं जिले का मूल निवासी हो। आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो। आय (वित्तीय वर्ष 2020-21), जाति, निवास प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आवेदक को इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि पूर्व में किसी भी शासकीय योजना में ऋण अथवा अनुदान का लाभ न लिया हो। परिवहन सेक्टर की योजनाओं के आवेदकों के पास वैध काॅमर्शियल ड्राइविंग लायसेंस होना अनिवार्य है। ट्रैक्टर ट्राॅली व्यवसाय के आवेदक के नाम अथवा हक में पांच एकड़ कृषि भूमि होना आवश्यक है तथा उसके पास पूर्व में टैªक्टर ट्राॅली, मालवाहक एवं पैसेंजर वाहन उपलब्ध नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक स्वयं का पासपोर्ट आकार का फोटो, जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र, आधार, मतदाता कार्ड, बैंक खाता, शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड सहित सभी वांछित दस्तावेजों एवं 10 रूपये के स्टांप पर आवेदक का शपथ पत्र के साथ कलेक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय परिसर में स्थित अंत्यावसायी कार्यालय कक्ष क्रमांक 37 में उपस्थित होकर 10 जून तक अपना आवेदन कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
-
गरियाबंद 31 मई 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर आज अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड-19 की चिकित्सा से स्वस्थ हुए व्यक्तियों, होम आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जन सामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं सियान सेवा सदन गरियाबंद के वृद्धजन वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े थे।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री नरेन्द्र देवांगन ने अवगत कराया की इस कार्यक्रम का आयोजन 31 मई से प्रतिदिन दो पालियों में प्रातः 06 से 07 बजे तक एवं शाम 06 से 07 तक वर्चुअल योगाभ्यास का कार्यक्रम निरंतर 1 वर्ष तक चलेगा इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग के फेसबुक एवं यू-ट्यूब चैनल में अपलोड हो जायेगा, जिसे लक्षित हितग्राही एवं जन सामान्य के द्वारा किसी भी समय देखा जा सकता है। द्वितीय चरण अंतर्गत योग प्रशिक्षक जूम एप्प गूगल मिट सिस्को वेबेएक्स आदि ऑनलाइन एप के माध्यम से लाईव योगाभ्यास करायेंगें योग प्रशिक्षको के लिये अलग-अलग योगाभ्यास लिंक आयोग द्वारा तैयार किया गया हैं जिसमें सम्मिलित होने हेतु कार्यक्रम पंजीयन लिंक ीजजचेरूध्ध्वितउेण्हसमध्बज्डचूछटडूडभ्वाजाग्7 में हितग्राहियों को ऑनलाईन पंजीयन करना होगा जिसके पश्चात् हितग्राही योगभ्यास कार्यक्रम में जुड़ सकेगे।
-
फर्म द्वारा मिलिंग क्षमता के अनुरूप उपयोग नहीं करते हुए सिर्फ अनुबंध के विरुद्ध 19% ही धान का उठाव किया गया
निरीक्षण में धान और चावल के स्टॉक में भी अंतर पाया गया
निरीक्षण के दौरान प्राइवेट मिलिंग का कार्य
तीन दिन के भीतर समक्ष उपस्थित होकर जवाब जवाब देने कहा
गरियाबंद 31 मई 2021
कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने राजिम स्थित उसना राइस हेतु अनुमति प्राप्त फर्म राधास्वामी फूड इंडस्ट्रीज राजिम को नोटिस जारी किया है ।उन्होंने जारी नोटिस में कहा है कि मिलिंग क्षमता के अनुरूप उपयोग नहीं करते हुए सिर्फ अनुबंध के विरुद्ध 19% ही धान का उठाव किया गया है। इसी तरह निरीक्षण के पश्चात धान और चावल के स्टॉक में भी अंतर पाया गया ।कलेक्टर उक्त फर्म को नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर समक्ष उपस्थित होकर जवाब जवाब देने कहा है। उन्होंने कहा कि समय सीमा में जवाब प्राप्त न होने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जा सकती है, जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व फर्म का होगा ।
ज्ञात है कि कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर के निर्देश में गत 29 मई को प्रभारी खाद्य अधिकारी अंकिता सोम,के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी देवभोग एवं खाद्य निरीक्षक गरियाबंद द्वारा राजिम के राधास्वामी फूड इंडस्ट्रीज फर्म की जांच की गई थी। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग कार्य हेतु फर्म द्वारा उसना राईसमिल का पंजीयन कराया गया है। राईसमिल की मिलिंग क्षमता 4.00 मे.टन है।फर्म द्वारा दो माह की मिलिंग क्षमता के बराबर 32 हजार क्विंटल की अनुमति लिया गया था ,परन्तु शत-प्रतिशत मिलिंग क्षमता उपयोग नहीं करते हुए सिर्फ अनुबंध के विरुद्ध
19 प्रतिशत धान का उठाव किया गया है। भौतिक सत्यापन में मिल परिसर में 5664 क्विंटल धान
तथा 1950 क्विंटल चावल का स्टॉक पाया गया। फर्म के बी-1 रजिस्टर एवं जांच दिनांक के
आवक को दर्ज किये जाने उपरांत चावल का स्टॉक 1976.30 क्विंटल तथा धान का स्टॉक 5402.61क्विंटल होना पाया गया। इस प्रकार भौतिक सत्यापन में धान के स्टॉक में 262 क्विंटल तथा चावल के स्टॉक में 26 क्विंटल का अंतर पाया गया।
भौतिक सत्यापन में अंतर पाये जाने एवं प्राईवेट मिलिंग का कार्य किये जाने के कारण मिल परिसर में उपलब्ध 5664 क्विंटल धान एवं 1950 क्विंटल चावल को जप्त कर सुपुर्दगी में
दिया गया। जांच के दौरान मिल में प्राईवेट मिलिंग का कार्य चल रहा था। साथ ही आपके द्वारा बताया गया है, कि फर्म द्वारा उसना चावल की फ्री सेलिंग(मुक्त बाजार में विक्रय) का कार्य किया जाता है। जिसके लिये मैं नियमित रूप से उसना मिलिंग का कार्य कर रहा हूं तथा मुझे जानकारी है, कि छ.ग. कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के अनुसार मुझे अन्य धान की मिलिंग के पूर्व कस्टम मिलिंग
आपका उपरोक्त कृत्य शासन के नियम, निर्देशों का पालन न करते हुये मनमाने तरीके से मिल का संचालन किया जाना प्रदर्शित करता है। आपके द्वारा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल
उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 3(3). 4(3) एवं 6(3) का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है। कलेक्टर ने आज जारी नोटिस में कहा है कि क्यों न आपके फर्म के विरूद्ध निम्नानुसार कार्यवाही किया जावे । छ.ग. कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 9 के प्रावधानों के तहत आपके फर्म का विद्युत विच्छेदन कर आपकी मिल को काली सूची में दर्ज किया जावे। कृषि उपज मंडी समिति राजिम द्वारा फर्म को जारी प्रसंस्करण एवं थोक मंडी अनुज्ञप्ति के निलंबन की कार्यवाही संस्थित की जाये। इस संबंध में अपना लिखित जवाब 03 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत
करें। समय सीमा में जवाब प्राप्त न होने पर आपके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।
-
जिले के वरिष्ठ एल आई सी कार्यकर्ता और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे सभी समाज के लोगों के लिए सम्मानित श्री भुखन लाल सिन्हा का निधन रायपुर वी वाय हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गया। वह विगत 20 दिन से कोरोना से संक्रमित थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था वह कुछ दिनों से ऑक्सीजन के कमी के कारण वेंटिलेटर में थे । इलाज के दौरान शनिवार को श्री भुखन लाल सिन्हा का निधन हो गया। नगर में मृत्यु की खबर से सभी स्तब्ध है।
-
सुनील यादव
गरियाबंद - मोदी सरकार के सात साल पूरा होने पर भाजपा सेवा की संगठन कार्यक्रम के तहत जिले के 131 शक्तिकेन्द्रो में सेवा कार्य करेगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। प्रत्येक शक्ति केन्द्र के एक गांव में भाजपा सेवा कार्य के तहत सुखा राशन, मास्क, सेनिटाईजर सहित अन्य जरूरी चीजे बांटेगी। गुरूवार शाम संपन्न जिला कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक के बाद ये जानकारी जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू ने पत्रकारो से साझा की। जिला अध्यक्ष ने बताया कि मोदी सरकार के सात साल पूरा होने पर भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन के निर्देश पर विस्तृत कार्यक्रम तैयार किए गए है। गुरूवार को पार्टी के पदाधिकारियो के साथ चर्चा कर इसकी कार्ययोजना बनाई गई। तय कार्ययोजना के मुताबिक 31 मई को जिले के सभी शक्तिकेन्द्रो में सेवा कार्यक्रम आयोजित होंगे इसके लिए प्रभारी व अतिथियो की अलग अलग जिम्मेदारी तय कर दी गई है। इसके पहले 29 मई को युवा मोर्चा के नेतृत्व में विशाल रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में सभी मंडल अध्यक्षो को शक्तिकेन्द्र स्तर पर इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। हर शक्ति केन्द्र के चिंहित गांव में भाजपा सेवा कार्य करेगी।जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे संकट के समय में हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। जरूरतमंद लोगो को सहायता पहुचानी चाहिए। सेवा ही संगठन भाजपा का ध्येय हैं और मोदी सरकार के सात साल पूरा होने पर भाजपा सेवा की संगठन के तहत सेवा कार्य करेगी और लोगो में कोरोना महामारी और कोरोना टीकाकरण के लिए लोगो को जागरूक भी करेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप शर्मा, जिला प्रभारी राकेश यादव, महामंत्री अनिल चंद्राकर, पुनीत राम सिन्हा, कोषाध्यक्ष राहुल सेन, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, राधेश्याम सोनवानी, सागर मयाणी, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, संदीप पांडेय, गुरूनारायण तिवारी, कमल सिन्हा, रूद्राक्ष साहू, प्यारेलाल सोनकर, दुलार सिन्हा, मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति अंजु नायक,डाॅ योगीराज माखन, महामंत्री मनीष हरित सहित जिले के सभी मोर्चा के अध्यक्ष व महामंत्री, मंडल के महामंत्री शामिल थे। -
सुनील यादव
गरियाबंद/ गरियाबंद जिले में किडनी मरीजों की संख्या इन दिनों बढ़ते कागार पर हैं किडनी उपचार के चलते लोगों की परेशानियों के साथ उनके अर्थ व्यवस्था भी चरमरा गई हैं फिर भी जिंदगी को बचाने के लिए वे संघर्ष कर रहे हैं ऊपर से डायलिसिस के लिए दौड़ दौड़ कर रायपुर जाना । उनका कहना है कि गरियाबंद जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी यहां इसकी सुविधा का अभाव है जिसके चलते ही लोगों को रायपुर की ओर रुख करना पड़ता है । जिला अस्पताल मे अभी भी इस अंचल में रहने वाले लोगों के स्वस्थ उपचार को लेकर बहुत सी व्यवस्थाओं की कमियां हैं जिसके चलते गरियाबंद जिले के लोगों को उपचार के साधनों की कमी है ।डायलिसिस मशीन खून को साफ करने की कृतिम विधि होती है। जब किसी व्यक्ति का गुर्दा (किडनी) खराब हो जाता है तब इस प्रक्रिया को इलाज के लिए डाक्टरों द्वारा अपनाया जाता है। जिसके लिए राज्य शासन को गरियाबंद जिला अस्पताल को यह सुविधा देने की अत्यंत आवश्यकता है ।इस विषय में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. नवरत्ने से हुई खास चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि डायलिसिस की समस्या को जिला अस्पताल मे लाए जाने की मांग हमने राज्य शासन से 2020 में ही किया हुआ है । क्यों कि गरियाबंद जिले में खासकर सुपेबेड़ा प्रकरण मे किडनी पीड़ित लोगों की परेशानियों को देखते हुए इसकी मांग किया गया है जिसकी गरियाबंद जिला को अत्यंत आवश्यकता है ।उन्होंने आगे कहा कि गरियाबंद जिला अस्पताल मे हमारे यहां अभी बहुत से विशेषज्ञों के पद भी खाली हैं,जिसमे बहुत ही महत्वपूर्ण पद गाइनीकोलॉजिस्ट का पद है जिसके कारण हमारे यहां सीग्रेडियन सेक्शन या इंजेटिक प्रसव नहीं हो पा रहा है और साथ मे उनको कोऑर्डिनेट करने के लिए अनिसिष्योलाजिस्ट भी चाहिए रहता है वो भी हमारे पास नहीं है।इन दोनों की भी हमे अत्यंत आवश्यकता है ।अगर राज्य शासन द्वारा इन सुविधाओं को भी गरियाबंद जिले को दी जाती है तो गरियाबंद जिले के लोगों को स्वास्थ केंद्र द्वारा बहुत सारी उपचार की सुविधाएं व मदद दी जा सकती है ।
-
माईकिंग बन रहा जागरूकता का सशक्त साधन
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माईकिंग के माध्यम से कर रहे है जागरूकसुनील यादवरायपुर/माईकिंग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौसमी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं। कोरोना के अतिरिक्त मौसमी बीमारियों की जानकारियां लोगों को माइकिंग के माध्यम से प्रदान कर रही हैं,जिसे क्षेत्रवासियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है।पर्यवेक्षक रीता चौधरी कहती हैं ‘’आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में नियमित रूप से कोविड-19 के संक्रमण के प्रति जागरूक करने के अतिरिक्त लोगों को लू और आगामी मौसमी बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है ताकि समय पूर्व लोग सतर्क हो और बीमार होने पर नियमित रूप से उपचार करा सकें।‘’आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रतिमा गजभिए ने बताया,”क्षेत्र में माईकिंग एक बेहतर माध्यम है साथ ही इस माध्यम से लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाने के के दौरान शारीरिक दूरी का पालन भी सही तरीके से होता है और लोगों तक अपनी बात भी आसानी पहुंच जाती है ।“गजभिए कहती है “माइकिंग के माध्यम से कोविड-19 के साथ-साथ लू, डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू के बारे लोगों को जागरुक कर रहे है। इस दौरान कोविड-19 से बचाव, एवं मौसमी बीमारियों से बचने को क्या क्या सावधानियॉ रखना है के बारे में बता रहे है। जैसे-लू लगना, आतप ज्वर, ऊष्मा-मूर्छा (हीट स्ट्रोक या सन स्ट्रोक) शरीर की वह रोग अवस्था है जिसमें गर्मी के कारण शरीर का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस (104.0 डिग्री फारेनहाइट) के पास पहुँच जाता है और मन में उलझन की स्थिति रहती है। इसके अन्य लक्षण हैं- लाल, शुष्क त्वचा, सिरदर्द, चक्कर आना हो सकता है ।वहींमलेरिया के बारे में भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है जिसमें लगातार बुखार आता है,ज्यादा पसीना आता है,शरीर में कमजोरी आना और दर्द रहना, सिरदर्दहोना, ज्यादा ठंड लगना मलेरिया के लक्षण है ।“इसके अलावास्वाइन फ्लू प्रभावित व्यक्ति में सामान्य मौसमी सर्दी-जुकाम जैसे ही लक्षण होते हैं, जैसे-नाक से पानी बहना या नाक बंद हो जाना,गले में खराश,सर्दी-खांसी,बुखार,सिरदर्द, शरीर दर्द, थकान, ठंड लगना,पेटदर्द,कभी-कभी दस्त उल्टी आना।लोगों से अपील की जा रही है की इस प्रकार के किसी भी लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर नियमित उपचार कराना चाहिए । उपचार में कोताही या अधूरा उपचार करने पर इस तरह की बीमारियों में जान जाने का खतरा भी बना रहता है । साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते रहना है । वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को आपसी चर्चा कर जागरूक भी करें, समय पर वैक्सीनेशन करवाने से कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है ।‘’
-
लोकतंत्र रक्षा मंच ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पश्चित बंगाल में एक विशेष समुह पर हो रहे हिंसक वारदात व हत्याओ पर कार्यवाही करने की मांगसुनील यादवगरियाबंद - पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद वहां के निवासियों के एक विशेष समूहों पर लगातार हो रही हिंसक वारदात व हत्याओं पर संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही करने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गुरूवार को राष्ट्रीय लोकतंत्र रक्षा मंच के आह्वान पर जिले के प्रबद्ध नागरिकगण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौपंने के बाद लोकतंत्र रक्षा मंच के जिला संयोजक गिरीशदत्त उपासने ने बताया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद लगातार हिंसा की स्थिति बनी हुई है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेन्द्र अधिकारी के गाड़ी में हमले के साथ शुरू की गई हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। कई राजनीतिक कार्यकर्ताओ की हत्या कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओ के घरो व दुकानो में तोड़फोड़ और आगजनी की गई, कार्यकर्ता के घरो को छोड़वा दिया गया, विपक्षी दलो के कार्यालयो में तोड़फोड़ की गई। ऐसी हिंसात्मक घटनाए आज भी सामने आ रही है, इन सभी घटनाओं के लिए पश्चिम बंगाल राज्य के सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं पर आरोप लगाए गए हैं। उक्त घटनाओं से ना सिर्फ भारत की लोकतांत्रित छबि को नुकसान पहुॅच रहा है बल्कि मानवता भी शर्मसार हो रही है। हालात इतने खराब है कि चुनाव में अपने विचार व इच्छा से मत देने की वजह से महिलाओं एवं युवतियों के साथ भी दुव्र्यवहार की घटना सामने आ रही है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी महिलाओं के साथ हुए घटनाओं पर संज्ञान लिया है जिसमें कुछ युवतियों के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ की बातें रिपोर्ट के माध्यम से सामने आई है। इस प्रकार की दुखद और असामाजिक लोकतांत्रिक घटना और प्लांट प्रक्रिया भी फिर से देखने को मिल रही है।90 के दशक में जम्मू एवं कश्मीर में हिंसा से बचाने के लिए बड़े स्तर पर पलायन हुआ था,यही घटना अब बंगाल में हो रही है। चुनाव नतीजो के बाद एक वर्ग,एक विचारधारा,एक संगठन,एक समुदाय से जुड़े लोगो को निशाना बनाया जा रहा है,उससे भयभीत होकर ग्रामीण अपना घर,मातृभूमि छोड़कर आसाम के सीमावर्ती क्षेत्र के शिविर में रहने को मजबुर है। पश्चिम बंगाल में हिंसा के माध्यम से सत्ता का दुप्रयोग कर लोकतंत्र को खत्म करने कार्य जारी है जिसे देखते हुए राष्ट्रपति से पीड़ितो को न्याय और सुरक्षा देने और हिंसा करने वाले लोगो के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है ताकि संवैधानिक व्यवस्थाओं,संविधान एवं लोकतांत्रिक गणराज्य पर विश्वास पूर्णता स्थापित हो सके।
-
गरियाबंद ब्रेकिंग
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा पहल करते हुए बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा गया
गरियाबंद 27 माई 2021// पतंजलि योगपीठ के पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार स्थित वैदिक कन्या गुरुकुलम में गरियाबंद जिले के चार बच्चों को सकुशल उनके पालकों के सुपुर्द कर दिया गया हैं ।अभी अभी बच्चों के पालक श्री कौशल कुमार सिन्हा और ललित राम सिन्हा ने बताया कि गुरुकुलम प्रबंधन द्वारा बातचीत के पश्चात उन्हें सकुशल पालकों के सुपुर्द किया गया है । ज्ञात है कि जैसे ही यह खबर मिली कि हरिद्वार स्थित वैदिक गुरुकुलम में गरियाबंद जिले के ग्राम धौराकोट और छैलडोंगरी के रहने वाले 4 बच्चों को वापस गृह ग्राम भेजने के लिए इनकार किया जा रहा है और कुछ राशि की मांग की जा रही है ।तत्काल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने उत्तराखंड के उनके बैचमेट श्री आशीष श्रीवास्तव के माध्यम से हरिद्वार के कलेक्टर से चर्चा कर जानकारी दी गई और तत्काल ही वैदिक गुरुकुलम के प्रबंधन से बातचीत कर उन्हें बालकों के सुपुर्द किया गया । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल द्वारा भी अपने बैचमेट तृप्ति भट्ट के माध्यम से चर्चा कर हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक से आवश्यक कार्रवाई के लिए चर्चा की गई । देवभोग ब्लाक के ग्राम धौराकोट के रहने वाले श्री कौशल कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी रात्रि 10:40 बजे चारों बच्चों को पालकों के सुपुर्द किये गए हैं और वे अब पूरी तरह सुरक्षित है। जिला प्रशासन की पहल से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं और सुबह ही अपने ग्राम के लिए रवाना होंगे। श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सवेंदनशील प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।साथ ही जिला प्रशासन के कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराज पटेल को भी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।।
-
- लाकडाउन का फायदा उठाकर नशे का कारोबार करने वाले चढ़े पुलिस के गिरफ्त में*
- एक गांजा तस्कर को कोतवाली पुलिस गरियाबंद ने किया 2.5 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार*
- अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध सिटी कोतवाली गरियाबंद की बड़ी कार्यवाही।*
गरियाबंद। जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाये जा रहें हैं जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही हो रही है।
इसी कड़ी में सिटी कोतवाली गरियाबंद को एक और सफलता मिली दिनाँक 27.05.2021 को ग्राम भ्रमण दौरान विस्वस्थ मुखबिर से सूचना मिला कि 01व्यक्ति कोचवाय पुल में लाल पिला रंग के थैला में मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राहक तलाश करते हुए बैठा है की सूचना मिलने पर तत्काल पेट्रिलिंग पार्टी के साथ नाकाबंदी करने ग्राम कोचवाय पुल पहुंच कर मुखबिर के बताए हुलिए की व्यक्ति से पुछताछ किये जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर तलाशी कार्यवाही किया गया। लाल पिला रंग के थैला में सफेद रंग के टेप से बंधे 01 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला जिस पर थाना सिटी कोतवाली गरियबांद में अपराध क्रमांक 155/2021 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजी गयी है।
उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली गरियाबंद थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो, उप निरी० चन्दन सिंह मरकाम, सउनि राजेशचंद मिश्रा, प्रहलाद ठाकुर, प्र0आर0 डिगेश्वर साहू, कूबेर बंजारे, आरक्षक, मुरारी यादव, अवध पटेल, केवल नेताम, सोमनाथ दीवान, लैनदास रत्नाकर, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:-
*घना राम साहू, पिता मंगलराम साहू उम्र 52 साल निवासी ग्राम दर्रीपारा कोचवाय, थाना व जिला गरियाबंद ।*