- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज 13 को कैबिनेट मंत्री एवं 3 को राज्य मंत्री का दर्जा दिये है।
जिसमें लोधी समाज की बेटी एवं देश में सबसे कम उम्र की महापौर (भिलाई ) बनने का श्रेय प्राप्त सक्रिय महिला नेत्री नीता लोधी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया हैराज्य मंत्री बनाये जाने पर लोधी सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विपिन जंघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि नीता लोधी जी बचपन से ही मेधावी रहीं हैं, जनसेवा राजनीति हो या सामाजिक गतिविधियों में हमेसा सक्रिय रही है , जनता के बीच उनकी अच्छी पैठ है जनता के सुख दुख में हमेसा साथ खड़े रहती है इस लिए उनकी जनसेवीका के रूप में एक अलग पहचान है काबिलियत और सक्रियता के कारण राज्य मंत्री का दर्जा दे कर सरकार ने समाज को और क्षेत्र की जनता का मान सम्मान बढ़या गया है हमेसा सामाज हित के लिए आगे रही है और लोधी समाज रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित अनेकों कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज को प्रगति का मार्गदर्शन देते रही है वर्तमान में नीता लोधी जी समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष है लोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री महेश लोधी ने बधाई देते हुए कहा है कि लोधेश्वर भगवान आपको खूब तरक्की दे, और छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु देश में समाजिक हित में कार्य कर लोधी समाज का नाम रोशन करे, लोधी क्षत्रिय समाज एवं लोधी सेना छत्तीसगढ़ की ओर से राज्य मंत्री नीता लोधी को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश अध्यक्ष विपिन जंघेल लोधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है -
गरियाबंद - मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने नगर के वार्ड क्रमांक चार और आठ का सघन निरीक्षण किया और वार्ड की समस्या के निराकरण को लेकर त्वरित प्रशासनिक पहल की। इस अवसर उनके साथ नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति वंश गोपाल सिन्हा, विष्णु मरकाम, पार्षद ज्योति साहनी, सीएमओ संध्या वर्मा, इंजी जितेन्द्र जांगड़े, राजस्व निरीक्षक मंजुला मिश्रा सहित पालिका के अधिकारी कर्मचारी और वार्डवासी मौजुद थे।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने अपने टीम के साथ सबसे पहले वार्ड क्रमांक में स्थित नया तालाब का चारो ओर से मुआयना किया और तालाब के सफाई और सौदर्यीकरण को लेकर पालिका प्रशासन और वार्डवासियो से चर्चा की। दो पंचायतो में और नगर पालिका के बीच आने वाले नया तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए उन्होने शासन प्रशासन स्तर पर पहल करने का आश्वासन दिया। मौके पर उन्होने कहा कि तालाब की वस्तुस्थिति का डाटा तैयार कर वे स्वंय अपने टीम के साथ जिला प्रशासन और राज्य शासन से मुलाकात करेंगे ताकि जल्द से जल्द नया तालाब का जीर्णोधार किया जा सके। इस दौरान उन्होने वार्डवासियो की समस्याए भी सुनी तथा वार्डवासियो की मांग पर तत्काल अपने निधि से वार्ड क्रमांक चार में एक हेण्डपम्प लगाने की घोषणा की। नपा अध्यक्ष ने पेयजल समस्या को देखते हुए पालिका प्रशासन को 24 घंटे के भीतर ही हेण्डपम्प लगाने के निर्देश दिए। अन्य समस्याओ के निराकरण के लिए उन्होने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियो ने वार्डवासियो के बीच मच्छरदानी का भी वितरण किया गया।इसके बाद नगर अध्यक्ष मेमन ने वार्ड क्रमांक आठ का निरीक्षण किया, यहां उन्होने व्याप्त गंदगी को देखते हुए पालिका प्रशासन को तत्काल नाली के सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होने पीएचई कार्यालय के समक्ष गली में पाइपलाइन मरम्मत के लिए खोदे गढढे को तत्काल भरने के निर्देश दिए। संबंधित कर्मचारी को लेटलतीफी के लिए फटकार भी लगाई। नपा अध्यक्ष ने कहा खुले नालियो के ढक्कन लगाने के भी निर्देश दिए। हालाकि इस दौरान वार्ड आठ के पार्षद नदारद थे। इसके बाद पालिका की टीम रावनभाठा पहुॅची जहां पीईएचई के जिला कार्यालय के समक्ष सौदर्यीकरण कार्य के लिए जगह चयनित की। नपा अध्यक्ष ने पालिका प्रशासन को तत्काल प्रशासनिक स्तर पर सौंदर्यीकरण कार्य की तैयारी करने के निर्देश।इधर दोनो वार्डो के निरीक्षण के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन एवं उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके पालिका प्रशासन को वार्ड वासियो की समस्याओ के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। नपा अध्यक्ष ने कहा कि वार्डवासी की समस्याओ को अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से सुने और त्वरित कार्यवाही भी करे। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियो और पालिका प्रशासन के बीच जैसे मधुर संबंध है वैसे ही वार्डवासियो के साथ भी स्थापित करे ताकि गरियाबंद नगर पालिका का तेजी से विकास और वार्डवासियो की समस्याओ का त्वरित निराकरण हो। -
महासमुंद - जिला के सरपंच संघ के जनप्रतिनधियों द्वारा अपनी उक्त मांगो को लेकर कलेक्टर महासमुंद के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर सरपंच संघ द्वारा कलेक्टर से मांग किया गया है कि अंचल में ग्राम पंचायत के सरपंच आज वभिन्न प्रकार की समस्याओं से परेशान हैं । जिनका निराकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है । संघ द्वारा कलेक्टर को SOR दर को वर्तमान दर पर नवीनीकरण किया जाना, मूल्यांकन व सत्यापन समय पर सुनिश्चित किया जाना, सरपंचों का जनपद सदस्यों के रूप में 20 % मनोनयन किया जाना,रोजगार गारंटी के मटेरियल का भुगतान समय सीमा में किया जाना तथा गौठान एवं चारागाह के लिए आरक्षित जमीन को प्रस्ताव के पश्चात राजस्व विभाग के द्वारा खाली कराकर पंचायत को उक्त रिक्त कब्जा दिलाये जाने जैसी मांगो की मांग की गई है ।उक्त मांगो को लेकर संघ समस्त पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे । जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत बेल्सोंडा की सरपंच भामीनि चंद्राकर एवं उप सरपंच हुलसी चंद्राकर द्वारा दी गई । -
गरियाबंद : गरियाबंद जिले में तेज तर्रार जोगी कांग्रेश के युवा नेता सन्नी मेमन ने आज अपने सैकडो सर्मथको के साथ राजिम विधानसभा के विधायक अमितेश शुक्ला के समक्ष घर वापसी कर कांग्रेश का हाथ दामन थाम लिया है इससे आज नगर की राजनीति में गर्माहट देखा जा सकता है। युवाओं के बीच खास पैठ रखने वाले नेता जिसने युवा कांग्रेस का विपक्ष कार्यकाल में वर्षो तक दमदारी से नेतृत्व किया था ,जनप्रिय नेता अजित जोगी के कांग्रेस से अलग होने पर , उनका साथ निभाते हुए, जोगी कांग्रेस की कमान सम्हाला था और जोगी जी के जीवित रहते तक पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा से जिम्मेदारी निभाते आ रहे थे , पालिका चुनाव में अपनी बेहतर छबि और रणनीति के चलते नगर में जोगी कांग्रेस से दो पार्षद को जीत दिलवाया था ,जरुरतमंदो के लिए सहयोग के लिए हमेसा तत्पर रहने वाले युवा नेता ने अब अपने समर्थकों के ,, पुनः अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस का दामन थाम लिया है
- *नगर की राजनीति में पुनः हलचल*
अब तक ठोस रणनीति के अभाव के चलते सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस पालिका में कब्जा नही कर पाई पार्टी के कुछ नेताओ का मानना है की सन्नी मेमन के पार्टी में वापसी से नगर की राजनीति में रणनीतिकार की कमी पूरी होगी
- *जोगी कांग्रेस के दो महिला पार्षदो ने किया कांग्रेस प्रवेश*
सन्नी मेमन के नेतृत्व में नगर के दो पार्षद नीतू देवदास ,, पदमा यादव सहित 132 लोगो ने कांग्रेस का दामन थामा है
- *इससे नगर पालिका के राजनीति में फर्क पड़ेगा ?*
अब सन्नी मेमन के साथ दो पार्षदो ने भी कांग्रेश का दामन थाम लिया है बीते कुछ दिनों से नगर पालिका प्रशासन के संबंध में कांग्रेश और बीजेपी पालिका अध्यक्ष का आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा था, अब देखना है कि दो पार्षदो के काँग्रेस प्रवेश करने से नगरपालिका की राजनीति में क्या बदलाव आता है ?
-
ग्राम पंचायत डोंगरीगाव का राजस्व विभाग द्वारा कलेक्ट्रेड/सिविल लाइन आवासीय हेतु किसानों की भूमि अधिग्रहण का मामला भी शामिल
गरियाबंद : आदिवासी विकास परिषद ईकाई जिला गरियाबंद के कार्यकर्ताओ ने विभिन्न मांगों के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौपा है इनका आरोप है कई बार अपनी समस्या और मांग को ले कर जिलाप्रशासन के नाम ज्ञापन देने के बाद भी उचित कार्यवाही नही हुआ है ,,, इस लिए अब राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप अपनी पीड़ा और मांग के लिए निवेदन किया गया है
ये है समाज की प्रमुख्य मांगे1. पांचवी अनुसूची का पूर्णता पालन किया जाए वन अधिकार मान्यता विधेयक2006 का पालन करते हुये विचाराधिन है सामुदायिक एवं व्यक्तिगत दावा प्रत्येक ब्लाक में हजारो दावा पत्रा उसे तत्काल पूर्ण किया जाए।2. ग्रा. पं. डोगरीगांव ग्रा. डोगरीगांव के कृषि मूर्ण एंव आश्रित ग्राम केशोडरा कि कृषि भूमि जो 2005 के पूर्व काबिज है। उसे अधिकृत ना करने का मांग किया जाता है।3. गरियाबंद जिला में कृषि महाविद्यालय एंव लॉ महाविद्यालय खोला जाये का मांग किया जाता है। अ.भा.आ.वि.परिषद् मजरकटटा (गरि) मे मंगलभवन स्वीकृत करने कि मांग किया जाये।4. पैरी घुम्मर डार्यवर्सन के बांयी तट नहर कार्य प्रारंभ है जहा पारागांव से आधा कि.मी. आगे नहरा मे लगायी गयी पाईप गहराई में होने के कारण नहर का पानी वर्षा ऋतु में उल्टा यह रहा है एवं पाईप के पास नवनिर्मित नहर बह गयी है। श्री आर आर वैष्णव अनु अधिकारी गरिकहते हैं। लाईनिग कार्यकरने पर पानी आये बढ़ेगा कृपया लाइन को ऊपर करवाने की कृपा करेगे। जिसमे पारागांव सढौली छिन्दौला में सिंचाई हो सके।5. फर्जी जाति प्रमाण पत्र लेकर नौकरी कर रहे आराध्या कमार ग्राम डोगरीगांव को तत्काल हटाया जाए6 प्रा. सोरना माल ग्रा.पं. कोयबा विकासखण्ड व तहसील मैनपुर के किसान आदिवासीयो को बार-बार वन विभाग के द्वारा बेदखल करने की नोटिस चिपकाया जा रहा है। उसे रोक लगाकर वन पट्टा दिया जाये।7. वन अधिकार अधिनियम 2006 क्रमशः संशोधित आज पर्यात आदिवासी परम्परागत वन निवासीयो के द्वारा नियमनुसार प्रथा में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक मान्यता हेतु कक्ष / वन / राजस्व / खसरा रकबा / क्षेत्रफल की मान्यता और निरस्त किए दाया कि सच्चाई से अवगत होकर बेदखल करने की अभियान नियंत्रण की मांग करते है।गरियाबंद जिला को आदिवासी जिला घोषित किया जाये।9. शासन द्वारा स्वीकृत शिक्षक भर्ती व सभी शासकीय भर्ती अभियान मे राज्य के विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजातियों के योग्यता अनुसार अभियार्थियों को विभागीय आदेश के तहत सीधी भर्ती योजना दिया जाये कि कृपा करे। ग्राम10. अनुसूचित क्षेत्र के गौण खनिज को उत्खन्न व उपयोग हेतु पंचायत को अधिकार दिये जाने की कृपा करें।11. बस्तर के तर्ज पर गरियाबंद जिला में भी तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की भर्ती स्थानीय स्तर पर हो ।मीडिया से चर्चा करते हुते सामाजिक नेताओ का कहना है हमारी मांगे जायजा है और शासन प्रशासन को इस पर अमल करना चाहिए ,,,अगर हरि मानगो को अनदेखा किया जाएगा तो आने वाले समय मे समाज के द्वारा जिला में प्रदेशव्यापी रैली और धरना प्रदर्शन किया जा सकता है ,,,?सामाजिक रैली को ले कर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा ठेश वेवस्था किया गया था और यह रैली शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ -
छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने के साथ ही खेती किसानी के काम में तेजी आ रही है. किसान रसायनिक उर्वरकों को समिति/निजी संस्थाओं से खरीद रहे हैं।
गौरतलब है कि पॉस मशीनों से निजी /सहकारी संस्थाओं में बिक्री करने की व्यवस्था लागू है। छ. ग. शासन कृषि विभाग ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं के भौतिक स्टॉक और ई-पॉस मशीन में दर्ज बिक्री विवरण की जांच की जाए। इसमें अंतर मिलने पर विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी।दरअसल, मामला ऑनलाइन पोर्टल पर स्टॉक सत्यापन से संबंधित है। विक्रेता कई बार किसानों को उर्वरक वितरण कर देते हैं, लेकिन बिक्री के समय उन्हें ई-पॉस मशीन की रसीद नहीं देते। ऐसे में स्टॉक कम हो जाता है, लेकिन पोर्टल पर रिकार्ड दर्ज नहीं हो पाता। चूंकि केंद्र सरकार ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज रिजर्व और बिक्री स्टॉक के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराती है। यदि ऑनलाइन विवरण और भौतिक स्टाक में अंतर मिलेगा तो जिले में उर्वरक संकट पैदा हो सकता है। जिससे किसानों को काफी समस्या हो सकती है।अतः उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक विक्रय हेतु pos मशीन का उपयोग करना अनिवार्य है, जिससे उर्वरक की कालाबजारी पर रोक लगाई जा सके।इसी बीच आज दिनांक 23-06-2021 को संयुक्त संचालक कृषि सम्भाग रायपुर के निरीक्षण दल ने गरियाबंद जिले के राजिम नगर पंचायत के 1 सहकारी समिति एवं 2 निजी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया।निजी दुकानों व सहकारी समिति में पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरक विक्रय की जांच की गई। अनियमितता पाए जाने पर जिले के 3 सहकारी समितियों को उप संचालक कृषि के द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है।निरीक्षण के समय श्री गयाराम संयुक्त संचालक कृषि सम्भाग रायपुर श्री आर.के भारद्वाज,श्री उमेश साहू,एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से कृषि विकास अधिकारी श्री खिलेश्वर साहू ,श्री श्री के.के.साहू एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री लीलाधर साहू उपस्थित थे। -
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा कहती है कि नकली खाद-बीज और दवाइयों पर नकेल कसी जाएगी जिससे किसान भाई की गाढ़ी कमाई धोखेबाज़ नकली कृषि कम्पनियों के हाथों न पहुँचे लेकिन वस्तुस्थिति यहाँ इसके ठीक विपरीत देखने को मिलता है, गरीब किसान जो कड़ी धूप और बरसात में निरंतर अपने पसीने से अपने खेतों के फसल को सींचते है उन्हें कुछ बाहरी नकली कम्पनियाँ या गुणवत्ताहीन खाद-बीज निर्माता कंपनी फसल में लगे कीट की भाँति चट कर जाते है और किसान की झोली हमेशा की तरह खाली पड़ जाती है। और कृषि विभाग के बड़े आला अधिकारियों को शिकायत करने पर उनके कान में जू भी नहीं रेंगते;
पिछले वर्ष के शिकायत पर लचर कृषि विभाग ने नहीं कि कोई कार्यवाही
गरियाबंद कृषि आश्रित आदिवासी बहुल जिला है और यहाँ अधिकांश कम शिक्षित कृषक खेती करते है, जो धीरे धीरे आधुनिक कृषि करने को तत्पर है जिसमें गुणवत्ताहीन खाद बीज रोड़ा डालने का काम कर रही है और शिकायत के 1 वर्ष बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नही की जाती है, दरअसल पिछले वर्ष धान की बायर सीड्स कम्पनी के अराइज़ एजेड 8433 धान किस्म जिसे किसानों को 140 दिनों का धान और भूरा माहू रोग प्रतिरोधक धान बताकर गरियाबंद जिला एवं अन्य जगहों पर बेचा गया ,जिसमें कम्पनी के एरिया मैनेजर एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रचार प्रसार कर बेचा गया एवं धान रोपित हो जाने के 60 दिनों के बाद धान के गुणवत्ताहीन दिखने लगा जिसके बाद किसानों ने बायर कम्पनी को इसकी सूचना दी कोई कार्यवाही नही होने पर सहायक संचालक कृषि विभाग गरियाबंद को लिखित शिकायत किया जिसमें कृषि विस्तार अधिकारी के पंचनामा सहित इस बात की पुष्टि की गई कि धान की गुणवत्ता खराब है लेकिन कृषि विभाग के सुस्त रव्यये से परेशान किसानों ने कलेक्टर गरियाबंद से अपनी गुहार लगाई जिसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र गरियाबंद और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ टीम के सँयुक्त निरीक्षण और पंचनामा के दौरान पाया गया कि यह धान केंद्र और राज्य से विमोचित नही है और केंद्रीय बीज/ प्रजाति अनुसंशित समिति से भी बीज का नोटिफिकेशन नहीं हुआ है और यह मानक विहीन बीज है ऐसा पंचनामा में दर्शित किया गया और किसानों को 37 फीसदी अशुद्धता के तर्ज पर किसानों को कम्पनी द्वारा भरपायी के लिए अनुशंसा किया गया था, किन्तु कृषि विभाग ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि किसी भी किसान को मुवावजा नहीं दिलाया गया और न ही कम्पनी के ऊपर कोई कार्यवाही की गयी।धड़ल्ले से मार्केट में बिक रहा बायर कम्पनी की धान 8433 डीटी
केंद्र और राज्य से किसी भी तरह से नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होने वाली बायर सीड्स 8433 डीटी धड़ल्ले से मार्केट में बिक रही है जिसे देश के जाने माने कृषि विश्वविद्यालय आईजीकेवी और जिले के केवीके ने अमानक घोषित कर रखा है किन्तु गरियाबंद मुख्यालय में ही धान बीज बेरोक टोक बिक रही है और कम्पनी के छलावे में भोले भाले किसान दोबारा आ रहें हैं।कलेक्टर गरियाबंद"जाँच दल से जाँच करायी जाएगी और किसान भाइयों से आग्रह है कि नकली खाद-बीज और दवाइयों को न खरीदें प्रशासन को जानकारी अवश्य दें ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके"देखे वीडियो loading
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूरे होते ही मंत्रियों के जिले के प्रभार भी बदल गए हैं. प्रदेश में तीसरी बार मंत्रियों के जिले का प्रभार बदला गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी. सिंह आदेश जारी किया है. इससे पहले पहली बार 11 जुलाई 2019 और दूसरी बार 23 जून 2020 में मंत्रियों के जिले के प्रभार में फेरबदल किया गया था.
देखे किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
- मंत्री टीएस सिंहदेव को कवर्धा और बेमेतरा जिले का प्रभारी बनाया गया है.
- मंत्री रविंद्र चौबे को रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- मंत्री मो. अकबर को दुर्ग प्रभारी बनाया गया है.
- मंत्री कवासी लखमा को बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर,कोंडागांव नारायणपुर का प्रभार मिला है.
- मंत्री शिव डहरिया को सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर की ज़िम्मेदारी.
- मंत्री गुरु रुद्र कुमार को मुंगेली और सुकमा प्रभारी बनाया गया.
- मंत्री जयसिंह अग्रवाल को बिलासपुर, जांजगीर और जीपीएम का प्रभार दिया गया.
- मंत्री उमेश पटेल को बलौदाबाजार, जशपुर और बालोद का प्रभार मिला है.
- मंत्री अमरजीत भगत को राजनांदगांव और गरियाबंद जिले का प्रभारी बनाया गया.
- मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद और कोरिया का प्रभार दिया गया है.
- मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम को रायगढ़ और कोरबा का प्रभारी बनाया गया.
- मंत्री अनिला भेडिया को उत्तर बस्तर कांकेर और धमतरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
-
-
पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा स्कुटी की शव यात्रा निकाल किया प्रर्दशन
गरियाबन्द। केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश मे पेट्रोलियम उत्पादों के बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पेट्रोल डीजल के बढ़ते महंगाई को लेकर पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद ढेबर के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर बाद 4 बजे पेट्रोल डीजल के बढ़ते मंहगाई का विरोध स्वरूप स्कूटी का अर्थी निकाल कर केंद्र सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी करते हुए स्कूटी का दाह संस्कार किया। इस बीच पुलिस की जवन भारी सँख्या में तैनात रहे , कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जम कर झूमा झटकी के बीच स्कूटी में पेट्रोल डाल कर आग लगते ही सब दूर भागे, करीब 20 मिनट तक तिरंगा चौक के चारो मार्ग पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी रही जिसके कारण अवागमन जाम रहा। इस धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पुर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आबिद ढेबर, पार्षद रितिक सिन्हा, योगेंद्र चंद्राकर, अवनीश तिवारी, मनीष ध्रुव, भीम निषाद, दुलेश ध्रुव, निरंजन प्रधान, सफीक खान,वेदराम निषाद, रूपेंद्र चंद्राकर, छत्रपाल कुंजाम, भूपेंद्र ध्रुव, सोहन ध्रुव, चंद्रहास कवर, नंदू गोस्वामी, दिनेश ध्रुव, कमल दीवान, अहसन मेमन, विरेंद्र सेन, आकाश यादव, राहुल सोनी राहुल सोनी, लोकेश सिन्हा, छिनू अरबाज, यशवंत , भोला सिन्हा, शुभम ध्रुव, रोमन यादव, चेतन यादव, रूप राज निषाद, जफर, कामदेव निषाद, आबिस दास, लव ध्रुव, ओंकार नागेश, अनिश मेमन, फरदीन खान, सोहेब खान अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देखे विडियो
;
-
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने तहसीलदारों को बड़ा तोहफा दिया है. भूपेश सरकार ने तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रमोशन दिया है. भूपेश सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों का प्रमोशन लिस्ट जारी किया है.
-
शिव भिलेपारिया
गरियाबन्द ।। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के बदहाली के ढाई साल पूर्ण होने व चुनावी घोषणा पत्र में किया गया एक भी वादा आज तक पूरा नहीं करने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तरीय आव्हान पर महिलामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालनी राजपूत के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष राजेश साहू के दिशानिर्देश पर गरियाबंद वार्ड नं 4 शक्ति केंद्र में जिला अध्यक्ष ने में जमीनी स्तर की लड़ाई शुरू कर दी है। इसी तारतम्य में भाजपा जिला महिला मोर्चा प्रदेश की भूपेश सरकार की असफलता और नाकामियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय आव्हान पर महिलामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालनी राजपूत के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अंजू नायक के नेतृत्व में गरियाबन्द वार्ड चार शक्ति केंद्र में घर घर पहुँच आम जनता से मिले और चुनावी वादों के संबंध में नागरिकों से पूछताछ कर उन्हें याद दिलाया कि जनता से झूठा वादा करके कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया है। कार्यकर्ताओं ने जनता को याद दिलाया कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं से वादा किया था कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी करेंगे पर अब तो घर पहुंचा कर शराब परोस रहे हैं, इसी तरह महिला स्व सहायता समूहों के कर्ज माफी के वादे पर अब तक कर्ज माफी नही किया गया है जिस पर महिला नागरिकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का जमकर समर्थन किया। इस दौरान जिला महिला मोर्चा के
कार्यक्रम प्रभारी जिला महामंत्री बिंदु सिन्हा, , जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू ,पूर्व एल्डर मेन रेणुका साहू ,राजिम मंडल अध्यक्ष अनिता यादव ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवकी साहू, मंडल मंत्री तनु साहू, महिलामोर्चा मंडल अध्यक्ष ख़िरमनी हरपाल, मंडल महामंत्री सीमा जांगड़े, मंडल उपाध्यक्ष पुनिता साहू, उपाध्यक्ष सुनीता झारिया, गुलेश्वरी ठाकुर, सरला उइके, जमुना गजबिया सीमा,रोमा दान,शशि पाटिल, रचना प्रेम बाई, बुथ अध्यक्ष विनोद नेताम सहित महिला मोर्चा के सदस्यगण उपस्थित थे ।
-
शिव भिलेपारिया
गरियाबंद। राज्य के सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी अपने दायित्वों का त्याग करें तो आश्चर्य होना स्वाभाविक हैं , सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जुम्मेदारी के लिए पदों से नवाजा जाना एक अलग ही महत्व होता हैं किंतु पद से त्याग पत्र दे जिसका ताजा उदाहरण आज गरियाबन्द नगर के कांग्रेस पार्टी शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा एवं महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष ललिता सिन्हा ने अपने शहर अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया। कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नाम जारी अपने पत्र में शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिन्हा व महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का पत्र जारी कर अपना पारिवारिक कारणों का उल्लेख करते हुए पद से इस्तीफा दिया है।
दिलीप सिन्हा ने कहा - अपने पारिवारिक निजी कारणो के चलते मैंने इस्तीफ़ा दिया है आज भी मै कांग्रेस पार्टी के नितियो में आस्था रखता हूँ
ललिता सिन्हा ने कहा - मै आज भी कांग्रेस में बनि हुई हूँ मैंने केवल अपने पदेन दायित्व से सिर्फ़ उससे ही इस्तीफ़ा दिया है
नगर के राजनितिक जानकारो के अनुसार
नगर पालिका परिषद मे नवनियुक्त एलडरमैन पद का सपथ ग्रहन समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष पद एवं महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष पद से एक साथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नाम से अपने पदो से त्यागपत्र देकर अपनी दायित्वो से छुतकारा पाते हुए समान्य पार्टी कार्यकर्ता के रूप मे पार्टी पर आस्था व्यक्त किया है जो नगर मे चार्चा का विषय बना हैा पर वही नगर के राजनीतिक जानकारों की माने तो पार्टी में लंबे समय से जुड़े कर्मठ जुगारु कार्यकताओ को तवज्जो देने के बजाय आजकल बड़े नेता हाल ही में जुड़े एवम अवसरवादी ,नए कार्यकर्ताओ को बड़े बड़े संगठन के पद पर आसीन कर रहे है और उन्हें तवज्जो देने में लगे है यही कारण है कि गरियाबंद जिले में विगत कुछ दिनों में सैकड़ो कांग्रेश के कार्यकर्ता एवम बड़े पार्टी के पदाधिकारी आलाकमान को अपने पद से त्यागपत्र देते दिख रहे है।नगर की राजनीतिक जानकारों की माने तो अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय मे कांग्रेश पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, बड़े नेताओ , निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को चाहिए कि संगठन से जुड़े कार्यकताओ की समस्याओं को जाने और जल्द से जल्द वर्तालाप करके निराकरण करने का यथासंभव प्रयास किया जाना चाहिएा
-
रायपुर। मामला राजधानी रायपुर का एक कंप्यूटर कारोबारी का है जहां व्यापारी लाखोंकी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ठगों नेचीन के शंघाई शहर से कारोबारी का लेन-देन जिस कंपनी से होता है, उस कंपनी के नाम सेएक ईमेल भेजा और ऑफिशियल एकाउंट बदलजाने की जानकारी दी और उस एकाउंट मेंदेनदारी के 27 लाख रुपए से अधिक की राशिजमा करवा लिया है। बाद में कारोबारी को इसकापता चला। कारोबारी की शिकायत पर गोलबाजारपुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्जकर विवेचना में लिया है। रायपुर के मिलेनियम प्लाजा में कमल किशोर अग्रवाल के कंप्यूटरपार्ट्स का कारोबार है। कमल अपने कारोबार के लिएकंप्यूटर पार्ट्स चाइना के शंघाई की प्रिंटरमाइनिंगलिमिटेड कंपनी से मंगवाते हैं। उन्होंने कंपनी से मालमंगवाया था, लेकिन भुगतान नहीं किया था। इस बीचफरवरी में उनको ब्रिजगेड एट द रेट प्रिंटरमईन डॉट कॉमसे ईमेल आया। और कारोबारी को बताया कि उनकालेन-देन वाला ऑफिशियल एकाउंट बदल गया है। अबसारा भुगतान उसमें करना है। कारोबारी ने उस एकाउंट मेंकंपनी से माल मंगवाने के एवज में 27 लाख 75 हजार340 रुपए जमा कर दिया। बाद में कारोबारी ने दोबारामाल मंगवाने के लिए संपर्क किया, तो कंपनी की ओर सेपूर्व भुगतान के संबंध में पूछा गया इस पर कारोबारी नेईमेल के जरिए मिले एकाउंट नंबर में पैसा जमा कराने कीजानकारी दी। लेकिन कंपनी वालों ने उन्हें बताया कि इसतरह का कोई भी ईमेल उनकी ओर से नहीं भेजा गयाऔर न ही कोई दूसरा एकाउंट बनाया गया है। किसी दूसरेने ईमेल भेजकर कारोबारी से लाखों रुपए की ठगी करली थी। कारोबारी ने इसकी शिकायत गोलबाजार थाने मेंकी। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज करविवेचना में लिया है
नाइजीरियन गिरोह शक के दायरे में
ईमेल भेजकर आमतौर पर नाइजीरियन गिरोह ठगीकरते हैं। इस मामले में भी नाइजीरियन गिरोह परआशंका है। फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामलेकी जांच शुरू कर दी है।
-
- 60,000-60,000 रूपये में शासकीय जमीन को निजी बनाकर बेचा
- पीड़ितो को 6 साल बाद चला पता पुलिस की जांच के बाद सहयोगी सहित पटवारी चढ़ा पुलिस के हत्थे
- आरोपी विक्रेता एवं सहयोगी पटवारी को भेजा गया जेल .
जिला गरियाबंद के आदिवासी ब्लॉक छुरा के तहसील कार्यालय के पीछे स्थित भूमि खसरा नंबर 121 रकबा 0.07 हेक्टेयर को नगर छुरा राजापारा निवासी रमेशर एवं बिशेसर निषाद द्वारा वर्ष 2014 में तत्कालिन हल्का पटवारी नटेश्वर नायडु के साथ मिली भगत कर उक्त शासकीय भूमि को पहले अपने नाम पर नामांतरण कराया गया साथ ही तहसील कार्यालय छुरा से उक्त भूमि के संबंध में ऋण पुस्तिका भी तैयार करा लिया गया था । जिसे रमेशर एवं बिशेसर निषाद द्वारा पीडित प्रदीप पाण्डेय एवं भुपेन्द्र सेन को 60,000-60,000 रूपये में बिक्री पत्रक तैयार कर रजिस्ट्री करा दिया गया था । पीड़ित प्रदीप पाण्डेय एवं भुपेन्द्र सेन द्वारा उक्त भूमि पर मकान निर्माण कार्य प्रारंभ करने से वास्तविकता के संबंध में एवं स्वयं के साथ धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई । जिससे पीड़ितो द्वारा थाना छुरा में इसकी लिखित शिकायत की गई । जांच दौरान शिकायत सही पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 65/2021 धारा 420 , 34 भादवि 0 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी । प्रकरण में आज दिनांक 16.06.2021 को जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर , श्री संतोष महतो के दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व वाली संयुक्त टीम द्वारा आरोपी पटवारी नटेश्वर नायडु एवं भूमि विक्रेता रमेशर निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध कारित करना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है । वहीं एक अन्य विक्रेता बिशेसर निषाद की 02-03 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के निरीक्षक संतोष भुआर्य , सउनि 0 नीलूराम दीवान , आरक्षक रविशंकर नेताम , नरेन्द्र साहू , ललित नेताम , शिवदयाल नागेश , डेकेश्वर सोनी की सराहनीय भूमिका रही । गिरफ्तार आरोपी 01. नटेश्वर नायडु पिता गुरूप्रकाश नायडु उम्र 40 वर्ष साकिन राजापारा छुरा थाना छुरा । 02. रमेशर निषाद पिता सुनहर निषाद उम्र 50 वर्ष साकिन राजापारा छुरा थाना छुरा जिला गरियाबंद छ.ग.
-
गरियाबंद :-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ.प्रेमसाय टेकाम की अनुसंशा पर जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय नेताम को आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय रायपुर के अंतर्गत गरियाबंद एकाकृत आदिवासी परियोजना का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिस पर आज शुक्रवार को उन्होंने परियोजना कार्यालय पहुँचकर सपथ ग्रहण कर पदभार ग्रहण किया जिस पर वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवम सामाजिक कार्यकर्ता ओ ने पहुच कर बधाई दी इस पर मुख्य रूप से भावसिंह साहू जिलाध्यक्ष,तपेश्वर ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, मनोज मिश्रा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद,ओम राठौर वरिष्ठ नेता,हरीश ठक्कर, हफीज खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद,रमेश मेश्राम,अवधेश प्रधान,राजेश साहू, सुरेश मानिकपुरी,सोनू दीक्षित,रहीम खान,हरीश देवांगन, असगर खान, सरोजनी रात्रे, सगुफ्ता मेडम,राजेश्वरी कश्यप,हबीब मेमन महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद,दिलेश्वर देवांगन, सतीश सिन्हा,हरिश्वर पटेल, मेघराम बघेल,निलाधर साहू,नजीब बेग,राहुल निर्मलकर एवं
समाज प्रमुख उपस्थितभारत दीवान अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद,पन्ना लाल ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव समाज छः ग:,अमृत लाल नागेश अध्यक्ष अमात गोंड़ समाज मैनपुर, ग्वाल सिंह सोरी भुंजिया समाज प्रदेश अध्यक्ष,सुखचंद नेताम अध्यक्ष कमार विकास अभिकरण गरियाबंद, धनेश्वरी मरकाम पूर्व अध्यक्ष आदिवासी विकास परियोजना गरियाबंद, लोकेश्वरी नेताम प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग सर्व समाज छत्तीसगढ़, नवतु कमार जिलाध्यक्ष कमार समाज गरियाबंद,बलदेव ठाकुर अध्यक्ष सरपंच संघ मैनपुर,देवा मरकाम जिलाध्यक्ष सर्व समाज युवा प्रकोष्ठ गरियाबंद, प्रेमसाय जगत महासचिव अमात गोंड़ समाज गरियाबंद, कन्हैया ठाकुर,गुजरात कमलेश,मनीष ध्रुव अध्यक्ष सरपंच संघ गरियाबंद, नरेंद्र ध्रुव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ गरियाबंद,डाकेश्वर नेगी,गुंजेश कपिल, आदि उपस्थित थे। -
कक्षा 1 से 10 तक प्रवेश हेतु ऑनलाइन जिन्होंने आवेदन किया है वे बीपीएल प्रमाण पत्र संबंधित सक्षम अधिकारी से प्राप्त कर स्कूल में जमा करें।
गरियाबंद/छ.ग. महतारी दुलार योजना 2021 के अंतर्गत छ.ग. शासन द्वारा कोविड - 19 से मृत व्यक्तियों के अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा के अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत बालक/ बालिका स्कूल स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में आवेदन दिनांक 14/06/2021 तक कार्यालिन समय में जमा करें । इसके पश्चात कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्राचार्य द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में कक्षा 1 से 10 तक प्रवेश हेतु जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किए हैं वे बीपीएल प्रमाण पत्र संबंधित सक्षम अधिकारी से प्राप्त कर स्कूल में जमा करें । अन्यथा प्रमाण पत्र के अभाव में उन्हें बीपीएल वर्ग में नहीं लिया जाएगा ।
-
गरियाबन्द । भाजपा सरकार पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बेहताशा वृद्धि करती जा रही है। इसपर लगाम नहीं लग पा रहा है। आम जनता त्रस्त है। जनता से की जा रही की इस लूट के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल लेकर पैदल मार्च करते हुए नगर स्तिथ पैट्रोल पम्प पहुँच केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों को वापस लेने की मांग करते हुए प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष श्री भावसिंह साहू , मोहम्मद हफीज खान ब्लॉक अध्यक्ष वीरू यादव ओम राठौर नादिर कुरैशी अवध राम यादव चंद्रभूषण चौहान हरीश ठक्कर सफीक खान मुकेश रामटेके बाबा सोनी तपेश्वर ठाकुर घनश्याम , रहीम खान , हरीश देवांगन , असगर खान , राजेश साहू , वीरेंद्र सेन , रमेश मेश्राम , सुरेश मानिक पुरी , भानु सिन्हा , प्रेम सोनवानी , सरोजिनी रात्रे,, प्रकाश लोहानी , ज्योति साहनी , रंजीत साहनी , विमला साहू, देवा मरकाम अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-
सुनील यादव
गरियाबंद/ क्वारेटाइन अवधि से बाहर आने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने गत दिनों कांग्रेस द्वारा किए गए आंदोलन को बेबुनियाद बताते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि क्षेत्र के विधायक की निष्क्रियता छुपाने के लिए कांग्रेसियों ने मेरे विरुद्ध झूठा आरोप लगाकार प्रदर्शन किया। श्री मेमन ने कहा कि ढाई वर्ष में भी इस क्षेत्र के विधायक का गरियाबंद नगर के विकास में कोई योगदान नही रहा है और श्री शुक्ल ने केवल राजिम तक कि राजनीति कर अपने आप को अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सराहा है । इसके बाद भी मैं शासन स्तर पर लगातार प्रयास कर नगर के विकास के लिए समर्पित रहा हूं, और आगे भी समर्पित भाव से अपने नगर की जनता की सेवा में कार्य करता रहूंगा । उन्होंने कहा कि जनता के बीच मेरी बढ़ती छबि और नगर के विकास कार्य को कांग्रेस सहन नहीं कर पा रही है शायद यही कारण है कि विधायक के इशारे पर कांग्रेसियों ने पालिका घेराव का झूठा प्रपंच रचा। किंतु उस आंदोलन मे स्थानीय लोग शामिल नहीं हुए इसकी उन्हें खुशी भी है । नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन गुरूवार शाम पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने कांग्रेस के द्वारा जिन सात बिन्दुओ को लेकर घेराव किया था उसे लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिना होमवर्क के आंदोलन किया । जो मांगे शासन स्तर पर लंबित हैं उसे ही लेकर घेराव कर दिया। उन्होने बताया कि नाली निर्माण और खुली नाली में ढक्कन लगाने के लिए शासन से राशि की मांग की गई है। नेशनल हाईव से भी सड़क हस्तातरण के लिए मांग की गई है। ये मांगे तो शासन स्तर की है कांग्रेस का प्रदर्शन अपने ही सरकार के विरूध्द था। वाटर एटीएम शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए बंद रखा गया था। इसके अलावा मटन मार्केट का विस्थापन डोगरीगांव पंचायत से चर्चा कर संभव है, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि
बिना व्यवस्था के किसी भी गरीब को नही हटाया जाएगा बाजार से किसी भी व्यवसायी को बिना व्यवस्थापन व्यवस्था के नही हटाया जाएगा,राजस्व प्रशासन को बाजार सीमांकन हेतु लिखा गया है,उसके बाद ही नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होगा,नगर के विकास के लिए करोडो़ के विकास कार्यो की मांग उन्होने मुख्यमंत्री से की है। मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है। लेकिन क्षेत्र के विधायक ही नगर का विकास नही चाहते है,विधानसभा के एक निकाय को तो उन्होने राशि दी लेकिन गरियाबंद नगर को नही दी। उल्टा आंदोलन कराकर विकास में रोड़ा डाल रहे हैं। उन्होने आरोप लगाया कि विधायक को मंत्रीमंडल में स्थान नही मिला इसके लिए भूपेश सरकार को बदनाम करने अपने ही शासन के विरूध्द कांग्रेसियो से प्रदर्शन कराया। नपा अध्यक्ष ने कहा कि विधायक जी को गरियाबदं की जनता ने भी वोट दिया है, उन्हे तो इन कांग्रेसियो के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर नगर के विकास के लिए लंबित मांगे और राशि को स्वीकृत कराने का प्रयास करना चाहिए।
-
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले में 357 करोड़ 23 लाख रूपये के 516 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया
- विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया लोकार्पण व भूमिपूजन
- लोगों के जीवन में बेहतरी का प्रयास हमारा लक्ष्य - मुख्यमंत्री श्री बघेल
- कोरोना संक्रमण काल में भी विकास का सिलसिला नहीं थमा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को जिले में 357 करोड़ 23 लाख रूपये लागत के 516 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया। इन कार्यो में 176 करोड़ 94 लाख रूपये लागत के 211 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 180 करोड़ 29 लाख रूपये के 305 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। रायपुर निवास कार्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण, गृह, जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मो. अकबर, शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया मौजूद थे। गरियाबंद के आॅक्सन हाॅल में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, विधायक राजिम विधानसभा क्षेत्र श्री अमितेश शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद श्री अब्दुल गफ्फार मेमन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम ,फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू एवं श्री भावसिंह साहू मौजूद थे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मुहिम को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। जिसका नतीजा यह है कि राज्य मंे पिछले 3 दिन में 1265 करोड़ रुपए का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया है। उन्होंने राज्य की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सरकार लोगों के उम्मीदों के अनुरूप कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं शहरी क्षेत्रों में भी जन सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जा रहा है। सुराजी गांव योजना के तहत श्री बघेल ने कहा की नरवा, गरवा, बाड़ी और गौठानों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की पहल की गई है। उन्होंने बताया कि गरियाबंद में 121 गौठान का कार्य पूर्ण हो चुका है। श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव में कुपोषण को रोकने,रोजगार बढ़ाने, महिला सशक्तिकरण, कम्युनिटी फार्मिंग और विभिन्न आयजनित गतिविधियों को इस योजना के माध्यम से भी किया जा रहा है। इससे महिलाओं में एक आत्मविश्वास दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी उत्पादन का कार्य जारी रहा। श्री बघेल ने यह भी कहा कि पहले नमक और तेल का भी खर्च निकलना मुश्किल था लेकिन अब 52 प्रकार के वनोपज को समर्थन मूल्य के दायरे में लाया गया है। महिला समूह वनोपज का प्रसंस्करण कर रही है, सीताफल का आइसक्रीम बना रही है और काजू का भी मूल्य संवर्धन किया जा रहा है जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता का प्रति मानक बोरा 4000 रुपये कर दिया गया है। अब वंचित लोगों को वन पट्टा दिया जा रहा है और वास्तविक लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अनेक योजनाओं के माध्यम से विकास ने गति पकड़ी है। श्री बघेल ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना को भी किसानों के आमदनी में इजाफा करने वाला योजना बताया। उन्होंने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे इसलिए एंबुलेंस क्लिनिक, हाट बाजार योजना लागू किया गया। श्री बघेल ने इस अवसर पर जिले की जनता को बधाई दी है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया गया है। उनके कुशल निर्देश पर गंभीरता से कार्य किया गया जिससे स्थिति सामान्य होने लगी है। उन्होंने गरियाबंद जिला अस्पताल भवन के लिए राशि तथा शासकीय नर्सिंग कॉलेज की आवश्यकता और कोटरी नाला जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री से राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि जिले को डीएमएफ मद से ढाई करोड़ रुपए की आवश्यकता है जिससे और विकास कार्य किया जा सके। उन्होंने ईश्रेणी पंजीयन के संबंध में ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चैबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने अपने विचार व्यक्त किए।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिन कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया ,उनमें जल संसाधन विभाग के 03 कार्य, लोक निर्माण विभाग (भ/स) के 13 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 05 कार्य छ.ग. गृह निर्माण मंडल के 01 कार्य, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण संभाग के 02 कार्य, नगर पालिका परिषद गरियाबंद के 01 कार्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के 10 कार्य एवं जिला पंचायत (मनरेगा) के 176 लोकार्पित कार्य शामिल है। वहीं भूमिपूजन कार्य में परियोजना क्रियान्वयन इकाई (प्र.मं.ग्रा.स.यो.) के 25 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु के 01 कार्य, जल संसाधन विभाग के 02 कार्य, लोक निर्माण विभाग (भवन/सड़क) के 19 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 10 कार्य, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के 02 कार्य, जिला पंचायत (मनरेगा) के 30 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 216 कार्य शामिल है।इस अवसर पर गरियाबंद के ऑक्सन हाॅल में मंचासीन विशिष्ट अतिथि महासमुन्द सांसद श्री चुन्नीलाल साहू ने कहा कि जिले में कमारों की 16 हजार के करीब आबादी है जिन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने छुरा और फिंगेश्वर ब्लाॅक में सिंचाई की वृद्धि के लिए भी सुझाव रखें। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल ने मुख्यमंत्री भी भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने गांव, गरीब, जनता का पूरा ध्यान रखा है। गोधन न्याय योजना से न केवल गौ माता का संरक्षण हो रहा है, बल्कि हमारी संस्कृति का भी मान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के सपनों को पूरा करने का काम कर रहे है। अपनी इस विकासीय योजनाओं के माध्यम से सबकी चिंता को दूर करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने आज 357 करोड़ रूपये के लोकार्पण और भूमिपूजन के लिए बधाई दी। जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराना चुनौती थी,जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की संक्रमण दर ही जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में नियंत्रण में है। कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि गरियाबंद जिले में मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप किसानों के कर्जमाफी के तौर पर 46290 किसानों को राशि रूपये 152 करोड़ की ऋण माफी की गई। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत कुल 14215 कुपोषित बच्चों में से 5173 बच्चों को सुपोषित किया गया तथा शेष 9042 बच्चों को आगामी 6 माह में सुपोषित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना काल में भी ग्रामीण परिवारों को सतत रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक पंचायत में 5-5 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे ग्रामीणों में रोजगार एवं मजदूरी भुगतान का कार्य निरंतर प्रगतिरत है। जिले के पांचों विकासखंड मुख्यालयों पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल का निर्माण एवं प्रवेश की प्रकिया प्रगतिरत है। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन योजना के अंतर्गत कुल 54.85 करोड़ के कार्यो से 128 ग्रामों के कुल 35500 परिवार लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री अब्दुल गफ्फार मेमन और जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.आर.चौरसिया एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं हितग्राही मौजूद थे। -
रायपुर 10 जून 2021।राज्य सरकार ने 17 नगरिय निकाय प्रशासन के एल्डरमैनों को बदल दिए है । दो अलग-अलग आदेशों में नियुक्त हुए 17 एल्डरमैनों को हटाकर सरकार ने 17 नयी नियुक्तियां की है। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एल्डरमैन को कार्यकाल पूरा किये बगैर ही हटा दिया गया हो. पहली बार इस तरह की संशोधित लिस्ट जारी की गयी है। इससे पहले राज्य सरकार ने इससे पहले 25 अक्टूबर 2019 और 17 सितंबर को प्रदेश के अलग-अलग निकायों में एल्डरमैन की लिस्ट जारी की थी, उनमें कुछ पूर्व में घोषित नामों की जगह पर नये नामों का ऐलान किया गया है।
-
बिलासपुर/साई कृष्णा फिल्मों कि पहली म्यूजिकल प्रस्तुति दिल होंगे मोर सराबोर का मोशन टीज़र रिलीज हो चुका है । इसमें आपको फ़िल्म ग़ालिब ,सीरियल कोपा और जी सिने स्टार फेम विशाल दुबे ,और मिस इंडिया ग्लोबल फेम् अनुकृति पाण्डेय नजर आयेंगी व इसके साथ हि ये पहला अवसर होगा जब इन दोनों कलाकारों को छत्तीसगढ़िया अंदाज में देखेंगे, इसके प्रोड्यूसर उदय कृष्णा कोप्रोड्यूसर विनय कृष्णा स्टोरी डायरेक्टर शांतनु पाटनवार ,गायक ऋषभ सिंह,श्रद्धा मंडल,संगीत डॉ रवि पटेल,कंपोजर ऋषभ सिंह,रवि पैकरा है । यह वीडियो आपको बहुत जल्द साई कृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन के यु ट्यूब चैनलपर देखने को मिलेगा ।
साई कृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हि छतीसगढ़ी फ़िल्म कुरुक्षेत्र का निर्माण हो रहा है । -
मानसून के दस्तक देने से पहले गरियाबंद जिले एवं नगर में बिजली विभाग द्वारा अपनी तैयारी को लेकर सतर्क है ताकि मानसून में बारिश के दौरान बिजली की सरप्लस आपूर्ति हो और बिजली बाधा उत्पन्न न हो, इसलिए कार्यपालन अभियंता दफ्तर से मानसून रख रखाव हेतु बिजली बंद की सूचना दी गयी है जिसमें 11 के वी लाइन सुधार हेतु विभिन्न तिथियों में सुबह 9 बजे से 12 बजे दोपहर तक बिजली संचार बाधित रखा जाएगा जिसमें दिनाँक 10 जून को गरियाबंद टाउन 1 के मेन रोड , पैरी कालोनी, तहसील कार्यालय, छुरा रोड, बाजार वार्ड, सुभाष चौक, कृषि विज्ञान केंद्र, सिविल लाइन, फारेस्ट कालोनी प्रभावित रहेंगे, 11 जून को गरियाबंद टाउन 2 के भूतेश्वर रोड, गाँधी मैदान, नया तालाब वार्ड 1, 2, 3, 4 ग्राम आमदी पारागांव 12 जून को कलेक्ट्रेट सर्किट हाउस के वार्ड 7 और 8 डाकबंगला, रावनभाठा, पुलिस लाइन फेस 1 फेस 2 , गुरुकुल कॉलेज, पी एच ई ऑफिस, सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, एवं जनपद पंचायत, आर के राइस मील शम्मी एग्रोटेक, देशी एवं विदेशी मंदिरा दुकान
14 जून को केशोडार कोविड हॉस्पिटल के डोंगरीगांव , कोविड हॉस्पिटल, एवं ग्रामीण वितरण केंद्र के ग्राम में बिजली बाधित रखने की सूचना प्रसारित की गई है। -
गरियाबंद 09 जून 2021/ मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला एवं विकासखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। काम्बेट दल प्रभारी डाॅ. जय पटेल को नियुक्त किया गया है। इसी तरह सभी नियंत्रण कक्षों में नियंत्रण कक्ष प्रभारी की नियुक्ति की गई है। सीएमएचओ डाॅ एन.आर. नवरत्न ने बताया कि पूर्व में हुए सभी महामारी संभावित एवं पहुंचविहीन ग्रामों की सूची बनाकर वहां पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है तथा जल जनित रोगों से बचाव हेतु प्रत्येक ग्राम/बसाहट के पेयजल स्रोतों की पहचान कर नियमित रूप से जल शुद्धिकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं खराब हैंडपंपों की जानकारी पी.एच.ई. विभाग को देकर मरम्मत कराने को कहा गया है। किसी भी प्रकार की बीमारी या आउटब्रेक की सूचना अविलंब देने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है जिसके लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मोबाईल नंबर मितानिन स्तर तक प्रदर्शित करने हेतु निर्देश दिया गया है तथा जरूरत पड़ने पर जानकारी देने हेतु पुलिस एवं वन विभाग के पास उपलब्घ वायरलेस सुविधा का उपयोग करने के निर्देश दिए गये है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रो एवं मितानिन स्तर तक आवश्यक दवाइयों का भंडारण करने एवं साफ सफाई हेतु जागरूकता फैलाने के लिए निर्देश दिया गया। किसी भी प्रकार के सर्पदंश एवं एनिमल बाईट के प्रकरण होने पर के झाड़फंूक में ना पड़कर अविलंब चिकित्सालय भेजने हेतु निर्देश दिया गया जिसके लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है।
- विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा लोकार्पण व भूमिपूजन
गरियाबंद 09 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गुरूवार 10 जून को जिले में 357 करोड़ 23 लाख रूपये लागत के 516 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इन कार्यो में 176 करोड़ 94 लाख रूपये लागत के 211 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 180 करोड़ 29 लाख रूपये के 305 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण, गृह, जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। गुरूवार को दोपहर 01 बजे गरियाबंद के आॅक्सन हाॅल में आयोजित इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, विधायक राजिम विधानसभा क्षेत्र श्री अमितेश शुक्ल, विधायक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र श्री डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद श्री अब्दुल गफ्फार मेमन होंगे। कार्यक्रम कोविड-19 के गाईडलाइन के अनुसार आयोजित होगा।कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जल संसाधन विभाग के 03 कार्य, लोक निर्माण विभाग (भ/स) के 13 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 05 कार्य छ.ग. गृह निर्माण मंडल के 01 कार्य, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण संभाग के 02 कार्य, नगर पालिका परिषद गरियाबंद के 01 कार्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के 10 कार्य एवं जिला पंचायत (मनरेगा) के 176 कार्यो को लोकार्पित किया जायेगा, वहीं परियोजना क्रियान्वयन इकाई (प्र.मं.ग्रा.स.यो.) के 25 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु के 01 कार्य, जल संसाधन विभाग के 02 कार्य, लोक निर्माण विभाग (भवन/सड़क) के 19 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 10 कार्य, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के 02 कार्य, जिला पंचायत (मनरेगा) के 30 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 216 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
- महासमुंद के आरोपी द्वारा नौकरी के नाम पर 6,60,000 रूपये की ठगी।ठगी करने वाले दो आरोपी शाबास खान एवं मनोज साहू को पकड़कर भेजा गया जेल।थाना छुरा के आदिवासी अंचल ग्राम मेड़कीडबरी, कोड़ामाल का मामला।गरियाबंद । जिला गरियाबंद के आदिवासी ब्लॉक छुरा के सुदुर ग्राम मेड़कीडबरी एवं कोड़ामाल के भोले भाले आदिवासी नवयुवको को आरोपियों द्वारा स्वयं को मंत्रालय में बाबू के पद पर पदस्थ होना बताकर एवं वन रक्षक, तहसील में चपरासी, स्कूल में चपरासी तथा पुलिस विभाग में वन स्टार के पद पर ऑफलाईन भर्ती निकली है जिसमें नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी किये जाने संबंधी शिकायत आवेदन पत्र थाना छुरा में प्राप्त हुआ था। शिकायत आवेदन जांच पर ग्राम कोड़ामाल के भागवत ध्रुव को वनरक्षक के पद पर धमतरी में 4,00,000 रूपये में भर्ती कराने का झांसा देकर आरोपी सबास खान निवासी महासमुंद तथा मनोज साहू निवासी सेम्हरतरा राजिम के द्वारा दिनांक 13.04.2021 से 08.05.2021 तक कुल 3,60,000 रूपये एंडवांश में लिये थे तथा दिनांक 05.06.2021 या 16.06.2021 को आदेश मिल जायेगा कहकर शेष 40,000 रूपये नौकरी लगने के बाद मांग किये थे। इसी तरह आरोपियों द्वारा ग्राम मेड़कीडबरी के राजकुमार यादव को वनरक्षक की नौकरी के लिए 1,00,000, भुखन ध्रुव को तहसील आफिस में चपराशी के लिए 1,00,000 रूपये तथा केशव यादव को स्कूल में चपराशी की नौकरी के लिए 1,00,000 रूपये एडवांश के तौर पर लेकर कुल 6,60,000 रूपये की ठगी किया गया था। जो शिकायत जांच पर सही पाया गया।जिसकी जानकारी थाना प्रभारी छुरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो कें दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में आरोपियो के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। जिसमें एक टीम ग्राम सेम्हरतरा राजिम तथा एक टीम महासमुंद के लिए रवाना की गई थी। जहां दोनो आरोपियों के निवास स्थान से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध कारित करना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के निरीक्षक संतोष भुआर्य, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा आरक्षक प्र आर- अंगद राव, आर . 300 अजीत निर्मलकर, आर. 299 विरेन्द्र सिन्हा, आर. 341 पुरवेंद्र कंवर, जयप्रकाश मिश्रा, लवकुमार ध्रुव, पुष्पेन्द्र साहू, डेकेश्वर सोनी की सराहनीय भूमिका रही।-ः गिरफ्तार आरोपी:-01. शबास खान पिता बाज खान उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड क्र0 06 नयापारा महासमुंद थाना व जिला महासमुंद छ0ग002. मनोज साहू पिता फीरू साहू उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम सेम्हरतरा थाना राजिम जिला गरियाबंद छ0ग0।