छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 21 फरवरी। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने मंगलवार को भी आवेदन के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों, चॉइस सेंटर्स और अन्य शिविरों में महिलाओं की भीड़ सुबह से शाम तक रही। मंगलवार को ऑनलाइन भी फॉर्म भरे गए। जिले में महतारी वंदन योजना के लिए 19 फरवरी तक लगभग 3.24 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिनका तेजी से सत्यापन का कार्य भी जारी है। अब तक लगभग 2.89 लाख आवेदनों को पोर्टल में अपलोड किया गया है।
मालूम हो कि महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में आवेदनों के सत्यापन के बाद जल्द ही अनंतिम सूची जारी की जाएगी। अंतिम सूची जारी करने के बाद दावा-आपत्ति भी ली जाएगी। दावा आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। पहले चरण में जितने भी आवेदन आएंगे, उनके सत्यापन के बाद प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में मार्च माह की राशि, मार्च में ही अंतरित की जाएगी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रुपए के हिसाब से साल में 12 हजार रुपए अंतरित किए जाएंगे।
विभागीय जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रुपए, साल में 12 हजार रुपए अंतरित किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार जिले में 19 फरवरी तक 3 लाख 24 हजार 670 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में आवेदनों के प्राप्त होने के साथ-साथ सत्यापन की कार्रवाई भी की जा रही है। प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। इस तरह यह प्रक्रिया सतत चलती रहेगी। कलेक्टर प्रभात मलिक ने अब तक भरे हुए समस्त फॉर्म को ऑनलाइन एंट्री के लिए सीएमओ व जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।
ब्लॉक आवेदन अपलोड महासमुंद 80618 57574, बागबाहरा 5700456903, पिथौरा 66752 64195 बसना 60623 54381, सरायपाली 59673 56633 पर किए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 21 फरवरी। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने मंगलवार को भी आवेदन के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों, चॉइस सेंटर्स और अन्य शिविरों में महिलाओं की भीड़ सुबह से शाम तक रही। मंगलवार को ऑनलाइन भी फॉर्म भरे गए। जिले में महतारी वंदन योजना के लिए 19 फरवरी तक लगभग 3.24 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिनका तेजी से सत्यापन का कार्य भी जारी है। अब तक लगभग 2.89 लाख आवेदनों को पोर्टल में अपलोड किया गया है।
मालूम हो कि महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में आवेदनों के सत्यापन के बाद जल्द ही अनंतिम सूची जारी की जाएगी। अंतिम सूची जारी करने के बाद दावा-आपत्ति भी ली जाएगी। दावा आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। पहले चरण में जितने भी आवेदन आएंगे, उनके सत्यापन के बाद प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में मार्च माह की राशि, मार्च में ही अंतरित की जाएगी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रुपए के हिसाब से साल में 12 हजार रुपए अंतरित किए जाएंगे।
विभागीय जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रुपए, साल में 12 हजार रुपए अंतरित किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार जिले में 19 फरवरी तक 3 लाख 24 हजार 670 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में आवेदनों के प्राप्त होने के साथ-साथ सत्यापन की कार्रवाई भी की जा रही है। प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। इस तरह यह प्रक्रिया सतत चलती रहेगी। कलेक्टर प्रभात मलिक ने अब तक भरे हुए समस्त फॉर्म को ऑनलाइन एंट्री के लिए सीएमओ व जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।
ब्लॉक आवेदन अपलोड महासमुंद 80618 57574, बागबाहरा 5700456903, पिथौरा 66752 64195 बसना 60623 54381, सरायपाली 59673 56633 पर किए जा रहे हैं।